यूट्यूब कितने व्यूज पर कितना पैसा देता है

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपको बतायंगे यूट्यूब कितने व्यूज पर कितना पैसा देता है ।

दोस्तों , आज के समय में आपको हर घर में एक यूटूबेर मिल जायगा। सभी का केवल एक लक्ष्य है की हमे यूट्यूब पर काम करना है।

यूट्यूब पर काम करके हमे पैसे कमाने है। अगर हम आज के समय की बात करे तो यूट्यूब धन कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया है।

आप यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करते है और यूट्यूब द्वारा बताए गए क्राइटेरिया को पूरा करते है।

उसके बाद आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है और आप यूट्यूब पर चलने वाली ads के माध्यम से धन कमाते है।

दोस्तों , आपने कभी सोचा है की यूट्यूब किस तरिके से आपको धन देता है। मतलब कितने व्यू आयंगे तब आप 1000 रूपए कमायेंगे।

10000 रूपए कमाने के लिए आपकी वीडियो पर कितने व्यूज आने चाहिए इत्यादि।

में जनता हूँ आपने नहीं सोचा होगा। अगर आपने नहीं सोचा है तो में आपका यह कार्य करने वाला हूँ।

में आपको सब कुछ बताऊंगा की यूट्यूब कितने व्यू पर आपको कितने पैसे देगा।

में आपके साथ एक बात और क्लियर कर दूँ की Category के अनुसार आपकी कमाई होती है।

जैसे अगर आपका कॉमेडी का चैनल है तो कम कमाई होगी और फाइनेंस से जुड़ा चैनल है तो ज्यादा कमाई होगी।

चलिए अब कैलकुलेशन शुरू करते है।

यूट्यूब से कमाई कैसे होती है –

दोस्तों , यूट्यूब से धन कमाने के लिए आपको एक पूरा प्रोसेस फॉलो करना पड़ेगा।

सबसे पहले आपको यूट्यूब पर चैनल बनाकर ओरिजिनल कंटेंट पोस्ट करना है। अब आपको यूट्यूब द्वारा निर्धारित क्राइटेरिया को पूरा करना है।

जैसे यूट्यूब बोलता है अगर आप 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे का वाच टाइम या 3 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज पुरे करते है।

तो आपको मेम्बरशिप , सुपर और शॉपिंग का फीचर मिल जाता है।

अगर आप 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम या 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज पुरे करते है।

तो आपको Watch page ad और शॉर्ट्स फीड अड़ के फीचर मिल जाते है।

परन्तु क्राइटेरिया पूरा करने के बाद भी आपको Monetization के लिए अप्लाई करना पड़ता है।

जब आपका Monetization Enable हो जाता है तब आप यूट्यूब से धन कमा पाते है।

यूट्यूब कितने व्यूज का कितना पैसा देता है –

दोस्तों , जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है की आपकी कमाई आपकी Category पर निर्भर करती है।

अगर आपकी Category फाइनेंस से जुडी है तो उसमे आपको 1000 व्यूज के 1 से 2 डॉलर तक मिल जाते है।

दूसरे केस में अगर आपकी केटेगरी कॉमेडी , एंटरटेनमेंट से जुडी है तो आपको 1000 व्यूज के 0.10 से लेकर 0.50 डॉलर तक मिल जाते है।

में आपको अपने चैनल के Example से बताऊंगा। मेरे चैनल की category फाइनेंस से जुडी है।

इससे आपको अच्छा आईडिया लग जायगा।

1) 500 व्यूज पर मैंने कितना कमाया –

दोस्तों , मेरी एक वीडियो पर अभी तक की डेट में 562 व्यूज आए है।

इस वीडियो में मैंने अभी तक $0.28 की कमाई की है। इस वीडियो का आरपीएम $0.50 है।

इस वीडियो का सी.पी.एम. $1.02 है। इसी से आप अंदाज़ा लगा सकते है की 500 व्यूज में कितना कमा सकते है।

2) 1000 व्यूज पर मैंने कितना कमाया –

दोस्तों , मेरी एक वीडियो पर अभी तक की डेट में 1014 व्यूज आए है।

इस वीडियो  से मैंने अभी तक $0.95 की कमाई की है। इस वीडियो का आरपीएम $0.93 है।

इस वीडियो का सी.पी.एम. $2.14 है। इससे भी आपको यह अंदाज़ा लग गया होगा की आप 1000 व्यूज में कितना कमा सकते है।

3) 5000 व्यूज पर मैंने कितना कमाया –

दोस्तों , मेरी एक वीडियो जिसको मुझे पब्लिश किये हुआ एक साल से ज्यादा हो गया है।

उस वीडियो पर अभी तक 5319 व्यूज आ चुके है। उस वीडियो से मैंने $8 की कमाई की है।

अगर हम इसके rpm की बात करे तो आरपीएम इसका $1.52 है और इस वीडियो सीपीएम करीब $2.99 है।

इससे आपको अंदाज़ा लग गया होगा की आप 5000 व्यू में कितना कमा सकते है।

4) 10,000 व्यूज पर मैंने कितना कमाया –

दोस्तों , मेरी एक वीडियो पर रिसेंटली 10k व्यूज पुरे हुए है इसको पब्लिश किये हमे 1 साल से ज्यादा का समय हो चूका है

उस वीडियो पर अभी तक 10,005 व्यूज आ चुके है। उस वीडियो से मैंने $13 की कमाई की है।

अगर हम इसके rpm की बात करे तो आरपीएम इसका $1.30 है और इस वीडियो सीपीएम करीब $2.14 है।

इससे आपको अंदाज़ा लग गया होगा की आप 10K व्यू में कितना कमा सकते है।

यूट्यूब कमाई से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) यूट्यूब पर 1k व्यू क्या है?

Ans – यूट्यूब पर 1k व्यू का अर्थ है आपकी वीडियो को 1000 बार देखा गया है।

Q2) शॉर्ट वीडियो पर कितने पैसे मिलते हैं?

Ans – शॉर्ट्स वीडियो की कमाई लॉन्ग वीडियो की तुलना में बहुत कम है। एवरेज आपको 1000 व्यू के 0.01 डॉलर मिलता है।

Q3) यूट्यूब पैसे कैसे देता है?

Ans – यूट्यूब गूगल AdSense के माध्यम से आपको कमाई बैंक खाते में भेजता है।

Final Words on यूट्यूब कितने व्यूज पर कितना पैसा देता है-

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट यूट्यूब कितने व्यूज पर कितना पैसा देता है बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपको अपने चैनल की केस स्टडी के माध्यम से पूरा ज्ञान देने की कोशिश की है की आप कितने व्यू पर कितना कमा सकते है।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से यह ज्ञान मिल गया होगा की आप यूट्यूब से कितना धन कमा सकते है।

अगर आप यूट्यूब से लाखो कमाना चाहते है तो आपकी वीडियो पर मिलियन में व्यूज आने चाहिए तभी आप इतना कमा सकते है।

Also Read

Leave a Reply