Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 

हेलो दोस्तों , आज में आपको Affiliate Marketing क्या है और Affiliate marketing Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी दूंगा।

दोस्तों , आपने Affiliate Marketing का नाम तो सुना होगा। आपने यह भी सुना होगा की बहुत सारे लोग Affiliate Marketing करके लाखों रूपए कमा रहे है।

यह Lines सुनने के बाद आपके मन में यह question जरूर आया होगा की आखिर एफिलिएट मार्केटिंग है क्या जिससे लोग इतना सारा रूपए कमा लेते है।

दोस्तों , आपके इन Question का उत्तर में आपको आज के आर्टिकल में देना वाला हूँ।

आज में आपको एफिलिएट मार्केटिंग होता क्या है और यह कैसे काम करता है सब कुछ Detail में समझाऊंगा।

आज के पोस्ट से आपको इतनी ज्यादा Information मिल जायगी जिससे आप यह Term समझने के साथ इसको Practically Apply भी कर पायंगे।

दोस्तों , एफिलिएट के बारे में जानने से पहले में आपको बता दूँ की यह एक Online Term है।

Online का अर्थ है आपको यह काम ऑनलाइन करना होगा मतलब internet , Phone या laptop की मदद से आप यह काम कर सकते है।

इस काम को करने के लिए आपको ना तो किसी office में जाना है ना ही कहीं बहार जाना है।

आप यह काम घर बैठ कर अपने फ़ोन या लैपटॉप से कर सकते है।

चलिए अब हम Affiliate Marketing के बारे में सीखते है।

Affiliate Marketing क्या है –

दोस्तों, Affiliate Marketing एक Online Term है जिसके अंदर हम किसी भी Affiliate Program के Product को Sale करके Commission कमा सकते है।

Simple Words में कहाँ जाएं तो बहुत सारी Company और Product Owner अपने Product की Sale को Increase करना चाहते है।

इसलिए वह किसी Affiliate Program को ज्वाइन करते है या खुद Program बनाते  है।

जिसके अंदर वह Affiliate Marketer को Invite करते है और उनको उनके Product Sale करने के लिए offer देते है।

Offer के रूप Commission या perks दिए जाते है ताकि Affiliate Marketer Product को Sale करे।

यह पूरी Cycle को Affiliate Marketing कहाँ जाता है।

इस Cycle में Product Owner की Sale Increase होती है और Affiliate Marketer Product Sale करके पैसे कमाते है।

Affiliate Marketing Program क्या है –

Affiliate Program एक Online Platform होता है जिसके अंदर Advertiser और Affiliate Marketer होते है।

Advertiser अपने Product को Affiliate Program में submit करता है और Affiliate Marketer उस Product को Special link से जिसको हम Affiliate लिंक बोलते है उससे प्रमोट करता है।

जब कोई व्यक्ति उस स्पेशल लिंक पर क्लिक करता है वह Advertiser की वेबसाइट पर चला जाता है और अगर वह Product Purchase करता है तो एफिलिएट Program Advertiser को Sale का हिस्सा और Affiliate Marketer को Commission चुकता है।

साधारण शब्दों में कहाँ जाए तो Affiliate Program Advertiser और Affiliate Marketer को मिलाने वाला एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है।

Also Read –

Affiliate Marketing कैसे काम करता है –

दोस्तों , Affiliate Marketing बहुत ही Simple Process पर काम करती है।

Affiliate Marketing को करने के लिए आपको 3 Simple Steps को Follow करना होगा।

1 ) Join Affiliate Program and Generate Affiliate link

2) Link को Targeted Audience के आगे Promote करो।

3) Promotion करने के बाद जब आपका Product sale हो जायगा तब आपको Commission मिल जायगा।

यह 3 Steps पर पूरी Affiliate Marketing आधारित है।

में आपको Example से पूरा Process समझता हूँ।

दोस्तों , Suppose करो मैंने Amazon का Affiliate Program join किया है।

Program ज्वाइन करने के बाद मैंने वहाँ से एक फ़ोन का Affiliate लिंक Generate कर लिया है।

वह Affiliate link में अपने Youtube Channel के description पर Place कर देता हूँ।

अब Youtube पर जितने भी मेरे Subscriber होँगे जब वह मेरा Description Check करेंगे उनको वहाँ पर Affiliate लिंक दिखाई देगा।

जैसे ही वह उस लिंक के ऊपर क्लिक करेंगे तो वह सीधे Amazon की website पर चले जायँगे।

अगर उनको वह फ़ोन पसंद आता है और वह उसको Purchase कर लेते है तो मुझे Commission Rate के आधार पर Commission Pay कर दिया जायगा।

दोस्तों,  I hope अब आपको समझ आ गया होगा की Affiliate Marketing कैसे काम करता है।

Affiliate Marketing कैसे काम करता है

Best Affiliate Marketing Network कौन से है –

दोस्तों , अगर हम Affiliate Network की बात करे तो Internet के ऊपर आपको बहुत सारे Affiliate Network मिल जायँगे।

परन्तु में आपके साथ मेरे टॉप 6 Affiliate Network के बारे शेयर करूँगा।

1 ) Amazon Affiliate Program –

दोस्तों , यह India का सबसे पॉपुलर और जाना माना एफिलिएट प्रोग्राम है। आप इस Affiliate Network को ज्वाइन कर सकते है।

आपको यहाँ पर Home , Electronic और बहुत सारे Product मिल जाते है जिसको आप प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

2 ) Flipkart Affiliate Program –

अमेज़न की तरह फ्लिपकार्ट भी एक जाना माना एफिलिएट प्रोग्राम है।  आप यह Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है।

यहाँ पर आपको सभी प्रकार के Product मिलते है जिसको आप प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

3 ) Hostinger Affiliate Program –

दोस्तों , यह एक होस्टिंग का एफिलिएट प्रोग्राम है।  इस प्रकार के प्रोग्राम की सबसे खास बात यह होती है की इनका commission high होता है।

आप इस Affiliate Program को प्रमोट करके और कम Sale करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

4 ) Bluehost Affiliate Program –

यह भी Hostinger की तरह एक Hosting का प्रोग्राम है। आप इसको प्रमोट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

5 ) Commission Junction Affiliate Program –

Commission Junction एक Marketplace है जहाँ से आप बहुत सारे Affiliate Program को एक Place से ज्वाइन कर सकते है।

आपको यहाँ पर बहुत सारे Affiliate Program मिलते है जिनको आप ज्वाइन कर सकते है।

6) Tubebuddy Affiliate Program –

दोस्तों , Tubebuddy एक बहुत ही अच्छा एफिलिएट प्रोग्राम है इसके माध्यम से आप लाइफटाइम तक Recurring Commission Earn सकते है।

Tubebuddy actually में एक Software है जो आपको आपके यूट्यूब चैनल को ग्रो करने में मदद करता है।

Affiliate marketing Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों, Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए हमे सबसे पहले एक एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा।

Suppose हम Amazon के Affiliate Program को ज्वाइन कर लेते है।

Affiliate Program ज्वाइन करने के बाद आपको यह Choose करना होगा की आप किस Product को प्रमोट करना चाहते है।

दोस्तों , में आपको सलाह दूंगा आप अपने ट्रैफिक source के अनुसार ही Product choose करे।

जैसे आपका Instagram का Account yoga niche पर Optimise है तो आप अमेज़न से Yoga के Product को select करे।

Product sale करने के बाद आप उसका Affiliate link Create कर ले।

अब आपको वह Product Right Place पर प्रमोट करना है जैसे वेबसाइट  या सोशल मीडिया।

जब आप वह Product प्रमोट करेंगे और आपके लिंक से कोई व्यक्ति वह प्रोडक्ट purchase कर लेगा तो Affiliate Program आपको Commission pay करेगा।

जितना आपकी sale होगी उतना पैसा आप एफिलिएट मार्केटिंग से कमा पायंगे।

So, Friends आप इस तरिके से Affiliate Marketing से पैसे कमा पायंगे।

Affiliate Product को प्रमोट कैसे करे –

दोस्तों , में आपको 5 तरिके बताने वाला हूँ जिसकी माध्यम से आप अपने Affiliate Product को प्रमोट कर पायंगे।

1 ) Affiliate Website बनाएं –

दोस्तों , यह सबसे Best और Long Term तक चलने वाला तरीका है। इस तरिके में आपको एक Affiliate website Create करनी है।

Affiliate Website बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Niche Decide करनी है।

आपको वह Niche Choose करनी है जिसमे कम Competition हो ताकि आपके पोस्ट Rank होने लग जाएं।

Niche Select करने के बाद आप Blogger या wordpress की मदद से Website Create करे।

website बनाने के बाद आपको अपने Product से संबंधित अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने है और बीच बीच में Affiliate लिंक देना है।

इस प्रकार आप एफिलिएट वेबसाइट की मदद से अपने Product को प्रमोट कर पायंगे।

2 ) Facebook Page के माध्यम से –

दोस्तों, आप Facebook Page के माध्यम से भी Affiliate Marketing कर सकते है।

Facebook Page से एफिलिएट करने के लिए आपको सबसे पहले एक पेज बनना है।

इसके बाद आपको अपने Page पर Target Audience को जोड़ना है। जब आपके पेज पर बहुत सारी Audience जुड़ जाती है।

तब आप उनको अपने Product Images और पोस्ट के माध्यम से प्रमोट कर सकते है।

3 ) Instagram Page के माध्यम से –

दोस्तों, Instagram के Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आपको Instagram पेज बनाना होगा।

पेज बनाते समय आपको उसका प्रोफाइल अच्छे से Optimise करना है ताकि user जब आपकी प्रोफाइल देखे तो उसको वह Professional दिखाई दे।

आपको अपने Bio में अपना एफिलिएट लिंक देना है और अपने Instagram को ग्रो करने की कोशिश करनी है।

जितनी जल्दी आपका Instagram Account ग्रो होगा। उतने अच्छे से आप एफिलिएट Product को प्रमोट कर पायंगे।

4) Youtube के माध्यम से –

दोस्तों , Youtube एक बहुत ही ज्यादा Powerful तरीका है अपने Product Promote करने का।

आप अपने Product से संबधित एक वीडियो बनाएं और product का लिंक description में दे दे।

जिसको भी वह प्रोडक्ट खरीदना होगा वह आपके डिस्क्रिप्शन के लिंक से खरीद लेगा।

5) Paid Traffic के माध्यम से –

दोस्तों , Paid Traffic का अर्थ है आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को Google Ads , Bing Ads या Facebook Ads के ऊपर प्रमोट कर सकते है।

परन्तु इनके ऊपर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने से पहले आपको अपना Budget Decide करना होगा।

अगर आपके पास बजट है तभी आप इनके ऊपर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करे।

आप डायरेक्ट अपने प्रोडक्ट को यहाँ पर नहीं प्रमोट कर सकते है। प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए आपको लैंडिंग pages या वेबसाइट की जरुरत होगी।

आप इनके माध्यम से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है।

6) Pinterest के माध्यम से –

Pinterest एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है जिसके ऊपर आप अपने एफिलिएट Products को प्रमोट कर सकते है।

पिनटेरेस्ट के ऊपर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको Pinterest में Business Account बनाना है।

इसके बाद आप अपने Products के अनुसार पिंटेरेस्ट पर Pins और Idea Pin Create कर सकते है।

अगर आप रेगुलर पिनटेरेस्ट पर Pins बनाते है तो आपकी Pins रैंक होने लगती है।

आपके Pins पर ट्रैफिक आने लगता है और आप Sale निकाल कर पैसे कमाने लगते है।

Affiliate Marketing से कितना Commission मिल सकता है –

दोस्तों, इस Question का उत्तर यह है की यह Affiliate Program पर depend करता है।

जैसे में आपको Example से समझता हूँ।  अगर आप amazon का एफिलिएट ज्वाइन करते है तो आपको commission 2 से 10 % के बीच में मिलता है।

अब आपको earning कितनी होगी यह depend करता है product का price क्या है और आपको commission कितना मिल रहा है।

इसके विपरीत अगर हम किसी होस्टिंग को प्रमोट करते है तो वहाँ पर कमीशन और Earning ज्यादा होती है।

Affiliate Marketing से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1 ) आप Affiliate Marketing से कितना Commission कमा सकते है ?

Ans – दोस्तों , आप जितना ज्यादा Sale कर सकते है आप उतना ज्यादा कमीशन कमा सकते है।

Q2) Affiliate Marketing का हिंदी अर्थ क्या है ?

Ans – एफिलिएट मार्केटिंग का हिंदी अर्थ है सहबद्ध विपणन।

Q3 ) अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

Ans – Amazon Affiliate Marketing एक प्रोग्राम है जिसके माध्यम से आप अमेज़न के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

Q4) एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने में कितना समय लगता है?

Ans – अगर आप बेसिक स्किल्स को सीख लेते है तो आप कुछ ही महीनो में पैसे कमाने लग जाते है।

Q5) एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें?

Ans – एक एफिलिएट प्रोडक्ट को Choose करके उसको ट्रैफिक सोर्स पर प्रमोट करना शुरू करे।

Q6) एफिलिएट मार्केटिंग में एक शुरुआत करने वाला कितना कमा सकता है?

Ans – यह उसकी मेहनत और efforts पर depend करता है की वह महीने के कितने रूपए कमा सकते है।

Affiliate marketing Se Paise Kaise Kamaye से आपने क्या सीखा –

आज के समय की बात करे तो Affiliate Marketing online पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। आप घर बैठकर यह काम कर सकते है और आपको इसका Pay भी काफी अच्छा मिलता है।

अगर आप एक Housewife है या Student है या आप एक ऑफ़िस में काम करने वाले है। अगर आप पार्ट टाइम में काम करने की सोच रहे है तो आप एफिलिएट शुरू कर सकते है।

इससे आप पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों में अच्छे पैसे कमा सकते है।

आशा है आपको आज की पोस्ट Affiliate marketing Se Paise Kaise Kamaye पसंद आयी होगी।

Leave a Reply