गूगल से पैसे कैसे कमाए घर बैठे जानिए

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज में आपको गूगल से पैसे कैसे कमाए के बारे जानकारी प्रदान करूँगा।

दोस्तों , आपने गूगल का नाम तो सुना ही होगा। यह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी और सर्च इंजन है।

क्या आपको पता है आपको गूगल के ऊपर बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाते है जिसके की मदद से आप अपने घर के अंदर बैठकर पैसे कमा सकते है।

गूगल की खुद के बहुत सारी सर्विस है जिसका उपयोग आप कर सकते हो और उसकी मदद से आप ऑनलाइन Earning कर सकते हो।

जैसे अगर में आपको Example दू तो ब्लॉगर गूगल का एक प्रोडक्ट है जिसके ऊपर आप फ्री में अपना एक ब्लॉग बना सकते है।

अगर आपका ब्लॉग Unique होगा और उसके अंदर Quality Content है तो आप गूगल Adsense के लिए apply कर सकते हो।

अगर आपका ब्लॉग गूगल एडसेंस की Guideline और Policy को फॉलो करेगा तो आपको इसका अप्रूवल मिल जायगा।

जिससे आप Advertisement Revenue की मदद से पैसे कमा सकते हो।

इसी प्रकार यूट्यूब भी गूगल का प्रोडक्ट है जिसके अंदर आपको यूट्यूब की Monetization Criteria को पूरा करना है।

इसके बाद भी आप यूट्यूब monetization की मदद से ऑनलाइन earning कर सकते हो।

में आपको बहुत सारे तरीके बताऊंगा जिसको फॉलो करके आप गूगल से पैसे कैसे कमाए सीख पायंगे।

क्या गूगल से पैसे कमाए जा सकते है –

जी हाँ ,आप गूगल की मदद से पैसे कमा सकते है। गूगल के खुद के बहुत सारे प्रोडक्ट है जिनका उपयोग करके आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।

आप गूगल के Youtube , Blogger , Adsense , Admob के माध्यम से बहुत सारा रूपए कमा सकते है।

इंटरनेट की दुनिया में गूगल ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे best और Legit माना जाता है।

आप इसकी मदद से बहुत सारा पैसा कमा सकते है पर शर्ते है आपको कड़ी मेहनत और लगन से काम करना होगा।

अब में आपको सारे Possible तरीके बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप गूगल घर बैठे पैसा कमा सकते हो।

Google Se Paise Kaise Kamaye

Google Se Paise Kaise Kamaye –

1 ) Affiliate Marketing –

दोस्तों , एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है। आपको केवल Right Strategy से काम करना है।

आपको बहुत सारे तरिके मिल जायँगे जिसकी मदद से आप एफिलिएट मार्केटिंग से Earning कर सकते है।

में आपको कुछ Right Strategy बताता हूँ जिसमे आप गूगल की मदद से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।

1 ) Affiliate Website –

पहले तरिके में आपको Blogger या WordPress की मदद से एक Affiliate Website Create कर लेनी है।

आपको अपनी वेबसाइट के ऊपर Regular Content Publish करते रहना है। जैसे ही आपकी वेबसाइट की Authority Google के ऊपर बढ़ने लग जायगी।

वैसे ही आपकी वेबसाइट के ऊपर गूगल से Targeted Audience आने लग जायगी।

धीरे धीरे आपकी वेबसाइट पर Sale आने लग जायगी और आपकी इसकी earning होनी लग जायगी।

2 ) Google पर कैंपेन चला कर –

दोस्तों , अगर आपके patience नहीं है Means आप Organic ट्रैफिक का इंतज़ार नहीं कर सकते है तो आप गूगल के ऊपर Ads Campaign चला सकते है।

Ads Campaign चलाने के लिए आपके पास कुछ पैसे होने चाहिए जिसको आप कैंपेन पर खर्च कर सकते है।

आप अपनी एफिलिएट वेबसाइट की किसी भी पोस्ट पर कैंपेन चला सकते है।

परन्तु कैंपेन आपका सटीक होना चाहिए ताकि आपको Targeted Audience मिले।

जिससे आपको कम पैसे ज्यादा Revenue Generate हो सके।

Also Read –

2) Blogger –

दोस्तों , ब्लॉगर गूगल का एक प्लेटफार्म है जिसके ऊपर आप अपना ब्लॉग बना सकते है।

ब्लॉग बनाकर आप उसको विभिन Ads Network से जोड़ सकते है और Ads Revenue के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

अगर आप अपने ब्लॉग को Ads से Monetize नहीं करना चाहते है तो आप उसको एफिलिएट मार्केटिंग से Monetize करके पैसे कमा सकते है।

ब्लॉगर से Earning करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1 ) ब्लॉगर के ऊपर अपना अकाउंट Create करे और उसके ऊपर अपना एक ब्लॉग Create करे।

2 ) ब्लॉग Create करने के लिए आपको Domain की जरूरत होगी। अगर आपके पास बजट है तो आप कस्टम domain का उपयोग कर सकते है नहीं तो आप ब्लॉगर के फ्री domain का use कर सकते है।

3 ) जब आप अपने ब्लॉग को क्रिएट कर ले उसके बाद आपको इसके ऊपर रेगुलर Content को पब्लिश करना है।

4 ) आपको अपनी पोस्ट का Onpage seo और  Offpage seo करना है।

5 ) अगर आप ऊपर दिए गए Steps को Follow करते है तो कुछ दिनों में आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने लग जायगा।

6 ) इसके बाद आप अपने ब्लॉग के ऊपर Ads या एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कमा पायंगे।

3) YouTube –

दोस्तों , गूगल से पैसे कमाने का तीसरा तरीका है यूट्यूब। Youtube गूगल का एक प्रोडक्ट है।

आप यूट्यूब के ऊपर यूट्यूब Monetization के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ Steps को फॉलो करना होगा।

1 ) सबसे पहले आपको यूट्यूब के ऊपर एक चैनल को Create करना है।

2 ) चैनल बनाते समय आपको एक Niche को ध्यान में रखना है जिसके around आप वीडियो को अपलोड करेंगे।

3 ) अब आपको अपने चैनल पर Consistently Videos को अपलोड करना है।

4) अगर आप Consistent रहेंगे तो आपके चैनल की Growth होने लग जायगी।

5 ) आपके चैनल के Views और सब्सक्राइबर बढ़ने लग जायँगे।

6) जब आपके चैनल के ऊपर 1000 Subscriber और 4000 घंटे का watchtime पूरा हो जाए।

7 ) तब आपको अपने चैनल को यूट्यूब से Monetize करवा लेना है और यूट्यूब मोनतीज़ेशन की मदद से पैसे कमाने शुरू कर देने है।

4) Google Adsense –

दोस्तों , गूगल से पैसे कमाने का अगला तरीका है गूगल एडसेंस।

Google Adsense एक प्लेटफार्म है जो Publisher की वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के ऊपर Ads दिखाता है।

उस Ads से जो गूगल को कमाई होती है उसका कुछ हिस्सा Publisher को दिया जाता है।

गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपके पास वेबसाइट या यूट्यूब चैनल होना बहुत ज्यादा जरुरी है।

अगर आपके पास वेबसाइट है तो आपको अपनी website को गूगल एडसेंस की पॉलिसी के अनुसार Optimise करना है।

इसी के बाद ही आपको इसका अप्रूवल मिलेगा और इसके बाद ही आप इनकी ads को अपने वेबसाइट पर दिखाकर पैसे कमा पायंगे।

5) Google AdMob –

दोस्तों , जैसे आप गूगल Adsense की मदद से अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के ऊपर ads दिखाकर पैसे कमा सकते है।

उसी प्रकार गूगल Admob के माध्यम से आप अपनी Android App को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है।

कहने का मतलब यह है अगर आप एक Android App बनाते है तो उसको आप गूगल एडमॉब के माध्यम से monetize करके पैसे कमा सकते है।

गूगल एडमॉब से पैसे कमाने के लिए आपके पास 2 चीज़ो का होना बहुत ज्यादा जरुरी है।

पहला आपके पास एक एप्प होनी चाहिए जो गूगल Playstore पर Register होना चाहिए।

दूसरा आपके पास एडमॉब का अकाउंट होना चाहिए। आप इन दोनों की मदद से पैसे कमा सकते है।

6) Google Playstore –

दोस्तों , क्या आपको पता है आप गूगल प्लेस्टोर की मदद से भी बहुत सारे रूपए कमा सकते है।

अब आपके दिमाग में Question आ रहा होगा की कैसे कमा सकते है।

दोस्तों , गूगल Playstore के ऊपर आपको बहुत सारी एप्प दिखाई देती है। क्या आपको पता है यह एप्प्स कौन बनाता है।

दोस्तों , यह Apps आप और हम जैसे भाई ही बनाते है। आपको करना क्या है आपको यूट्यूब की मदद से एप्प कैसे Create करते है वह सीख लेना है।

अब आपको एक Unique Concept Find करना है और उसके ऊपर एक एप्प को बना लेना है।

एप्प बनाने के बाद आपको उसको गूगल प्लेस्टोर के ऊपर Register करवाना है।

अब आपको अपनी एप्प को प्रमोट करना है ताकि आपकी एप्प के installs बढ़े।

दोस्तों , जैसे ही लोग आपकी एप्प को इनस्टॉल करने लग जायँगे तब आप विभिन तरिके से इससे पैसे कमाने लग जायँगे।

जैसे –

1 ) आप इसके ऊपर एडमॉब की ads दिखाकर पैसे कमा सकते है।

2 ) जैसे ही आपकी एप्प थोड़ी famous होने लग जाए तब आप इसके install करने पर कुछ चार्ज रखकर भी रूपए कमा सकते है।

7) Google Ads –

दोस्तों , गूगल ads एक प्लेटफार्म है जिसके ऊपर आप अपनी वेबसाइट , यूट्यूब चैनल और प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते है।

परन्तु यह सभी चीज़े प्रमोट करने के लिए आपको पहले कुछ पैसे Invest करने होँगे।

अब आपके दिमाग में यह question आ रहा होगा की अगर हमे पैसे खर्च करने है तो हमे Earning कैसे होगी।

दोस्तों , इसका भी एक तरीका है आप गूगल Ads के ऊपर अपने खुद के प्रमोट को प्रमोट कर सकते हो।

इसका अर्थ यह हुआ की अगर लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदते है तो आपको यहाँ से Earning हो सकती है।

Suppose करो आपने 100 रूपए गूगल ads पर खर्च किया है और आपको 300 रूपए की Sale हो जाती है तो आपको सीधे से 200 की कमाई हो जायगी।

अगर आप खुद का प्रोडक्ट नहीं प्रमोट करना चाहते है तो आप एफिलिएट प्रोडक्ट को भी प्रमोट कर सकते है।

8) Google Opinion Rewards –

दोस्तों , गूगल का अन्य प्रोडक्ट है गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड।  यह एक एप्प है जिसके ऊपर आपको कुछ सर्वे पुरे करने होते है।

जैसे ही आप सर्वे को पूरा करते है तब आपको कुछ रिवॉर्ड दिया जाता है।

आप यह रिवॉर्ड अपने बैंक खाते में नहीं निकाल सकते है परन्तु आप यह रिवॉर्ड गूगल Playstore में निकाल सकते है।

आप गूगल प्लेस्टोर के ऊपर books , Apps को Purchase करने के लिए यह रिवॉर्ड use कर सकते है।

9) Google Task Mate –

दोस्तों, गूगल टास्क मेट एक गूगल की एप्प है जिसके अंदर आपको कुछ छोटी मोटी टास्क पूरी करनी होती है।

जैसे ही आप यह टास्क पूरी कर देते है तब आपको कुछ पैसे रिवॉर्ड के रूप में दे दिए जाते है।

आपको इस एप्प के अंदर Surveys कम्पलीट करने का , फोटो अपलोड करने का व् अन्य टास्क पुरे करने के लिए कहाँ जा सकता है।

आप यह छोटी छोटी टास्क रोजाना पूरा कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है।

गूगल टास्क मेट अभी Beta Version में है इसी वजह से इसका उपयोग सभी लोगो को नहीं दिया गया है।

कुछ दिनों के बाद यह एप्प सभी के लिए उपलब्ध हो जायगी और आप इससे पैसे कमा पायंगे।

10) Google Pay –

दोस्तों , गूगल पे भी गूगल का ही प्रोडक्ट है। आप इसके माध्यम से अपने Bills , रिचार्ज pay कर सकते है।

अब आपके दिमाग में question आ रहा होगा की आप कैसे गूगल पै पैसे कमा सकते है

दोस्तों , गूगल पे के अंदर आपको Money Transfer करने और रिचार्ज करने पर रिवार्ड्स दिए जाते है।

आप इसके माध्यम से पैसे कमा सकते है और दूसरा गूगल पे पर आपको Refer का ऑप्शन मिलता है।

जिसके माध्यम से आप यह एप्प लोगो को Refer कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

11) Google Maps –

दोस्तों , क्या आपको पता है आप गूगल मैप्स के माध्यम से भी पैसे कमा सकते है।

जी हाँ , आपको केवल क्या करना है आपको local दुकानदार , Restaurants और Small Business को कांटेक्ट करना है।

आपको उनको गूगल maps के ऊपर उनकी shop और बिज़नेस को show करने के फायदे बताने है।

इससे वह लोग अपने बिज़नेस को गूगल maps के ऊपर शो करवाना चाहेंगे।

तब आप उनसे छोटी फीस चार्ज करके उनके बिज़नेस को गूगल maps के ऊपर लिस्ट करना शुरु कर देना है।

इससे आप कम मेहनत में ज्यादा रूपए कमा पायंगे।

गूगल से पैसे कैसे कमाए से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) गूगल घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?

Ans – आप यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग के माध्यम से घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हो।

Q2) गूगल से आप कितना पैसा कमा सकते हो ?

Ans – दोस्तों, यह आपकी Consistency और Dedication के ऊपर निर्धारित करता है।

Q3) रोज पैसे कैसे कमाए ?

Ans – दोस्तों , आप ऑनलाइन काम करके रोजाना पैसे कमा सकते है।

Q4) क्या मैं गूगल से पैसे कमा सकता हूं?

Ans – जी हाँ , आप गूगल से ऊपर बताए गए तरीको को फॉलो करके बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

Q5) महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?

Ans – महिलाए घर पर बैठकर एफिलिएट मार्केटिंग , ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब के माध्यम से धन कमा सकती है।

Q6) 2024 में गूगल से इनकम कैसे करे?

Ans – आप गूगल Adsense या यूट्यूब के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

Q7) क्या गूगल फ्री पैसे देता है?

Ans – नहीं , अगर आप गूगल पर काम करते है जैसे ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब। अगर आपके कटेंट पर व्यूज आते है तब आपको ads के अनुसार धन दिया जाता है।

गूगल से पैसे कैसे कमाए से आपने क्या सीखा –

दोस्तों , आज मैंने आपको दुनिया की सबसे बड़े सर्च इंजन के सारे Possible ways को बताया है जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते है।

आपको यह गाइड पुरे इंटरनेट के ऊपर इतनी डिटेल में नहीं मिलेगी। अगर आप यह गाइड अच्छे से Read करते हो और इसको अप्लाई करते हो तो कुछ दिनों में आप गूगल से ऑनलाइन earning शुरू कर दोगे।

दोस्तों , आज के समय में सभी लोगो की पहली प्राथमिकता ऑनलाइन पैसा है और मुझे लगता है यह गाइड आपको यह Aim Achieve करने में मदद करेगी।

आशा है आपको आजकी पोस्ट गूगल से पैसे कैसे कमाए बहुत पसंद आएगी होगी।

Leave a Reply