इंस्टाग्राम की स्थापना कब हुई

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ इंस्टाग्राम की स्थापना कब हुई के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

दोस्तों , इंस्टाग्राम आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाली सोशल मीडिया एप्प है।

सोशल मीडिया की दुनिया में इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाली एप्प में से एक है।

इंस्टाग्राम को नेता से लेकर अभिनेता , खिलाडी और Infulencer से लेकर आम आदमी भी रूचि के साथ Use करता है।

इंस्टाग्राम का उपयोग फोटो शेयरिंग , वीडियो शेयरिंग , स्टोरी रील इत्यादि के लिए किया जाता है।

खिलाडी अपनी पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए , नेता लोगो के बीच में लोकप्रिय होने के लिए और अभिनेता अपनी मूवी या ब्रांड promotion के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग करते है।

पर क्या आपको इंस्टाग्राम के इतिहास के बारे में पता है की इंस्टाग्राम की स्थापना कब हुई , यह किस देश की कंपनी है।

क्या आपको यह पता है की इंस्टाग्राम हमारे भारत देश में कब आया था।

अगर आपको इन दिलचस्प बातो के बारे में ज्ञान नहीं है तो आज की पोस्ट में हम आपके साथ सारी जानकारी डिटेल में शेयर करने वाले है।

चलिए अब हम आजकी मज़ेदार पोस्ट शुरू करते है।

Instagram Kya Hai –

इंस्टाग्राम दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले सोशल मीडिया एप्प में से एक है।

इंस्टाग्राम के माध्यम से आप वीडियो , फोटो और स्टोरी को काफी आसानी से शेयर कर सकते है।

इंस्टाग्राम आज के समय की इतनी ज्यादा पॉपुलर एप्प है की अगर आपके इंस्टाग्राम के ऊपर तगड़ी इंगगमेंट आती है।

तो आप इंस्टाग्राम के माध्यम अच्छा खासा धन भी कमा सकते है।

Also Read

इंस्टाग्राम की स्थापना कब हुई –

Instagram एक मोबाइल और कंप्यूटर आधारित फोटो साझा करने वाली एप्प है।

जिसके माध्यम से आप अपनी फोटो और वीडियो को निजी और पब्लिक तोर पर साझा कर सकते है।

इंस्टाग्राम की स्थापना 6 अक्टूबर 2010 को केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रेगर के द्वारा की गई थी।

केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रेगर इंस्टाग्राम के मालिक और संस्थापक है। इंस्टाग्राम एक निशुल्क मोबाइल एप्प है जिसको शुरुवात में Ios में लॉन्च किया गया था।

2 वर्ष के बाद इसको Andriod Device के लिए भी Playstore में लांच कर दिया गया था।

वर्ष 2012 में इंस्टाग्राम को कंप्यूटर और विंडो के लिए भी लांच कर दिया गया था।

इंस्टाग्राम भारत में कब आया था –

वर्ष 2010 में लांच होने के बाद इंस्टाग्राम को भारत में आने में करीब 2 वर्ष लग गए थे।

अप्रैल 2012 को इंस्टाग्राम को भारत में लांच कर दिया गया था। इसका andriod version 2012 में आया था।

विंडो में इंस्टाग्राम को वर्ष 2016 में भारत में लाया गया था।

इंस्टाग्राम किस देश का है –

इंस्टाग्राम की स्थापना वर्ष 2010 में यूनाइटेड स्टेट्स में अमेरिकी नागरिक केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर के द्वारा की गयी थी।

इसके बाद इंस्टाग्राम को अमेरिकी कंपनी मेटा द्वारा खरीद लिया गया था। मेटा के मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग है वह भी एक अमेरिकी नागरिक है।

इसलिए हम कह सकते है की इंस्टाग्राम एक अमेरिकी कंपनी है। अपितु इसके ऑफिस headquarter पुरे विश्व में फैले हुए है।

Instagram Amazing Facts –

अब हम आपके साथ इंस्टाग्राम के कुछ अमेजिंग फैक्ट्स शेयर करते है।

1 ) इंस्टाग्राम को वर्ष 2010 में केविन सिस्ट्रोम के द्वारा बनाया गया था।

2 ) इंस्टाग्राम को सबसे पहले बर्बन के नाम से जाना जाता था।

3 ) इंस्टाग्राम के ऊपर सबसे ज्यादा पसंद की गयी फोटो leo messi की है वह एक फुटबॉलर है।

4 ) इंस्टाग्राम के ऊपर फोटो और वीडियो दोनों को शेयर किया जा सकता है।

5 ) इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स इंस्टाग्राम खुद के है और Individual में Christiano Ronaldo के है।

6 ) इंस्टाग्राम पर प्रति दिन 10 करोड़ से ज्यादा फोटो और वीडियो शेयर की जाती है।

7 ) इंस्टाग्राम का मालिक मेटा कंपनी है।

Question And Answer Related to Instagram –

Q1) इंस्टाग्राम के फाउंडर कौन है?

Ans – इंस्टाग्राम के संस्थापक केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर है।

Q2) इंस्टाग्राम 2023 का मालिक कौन है?

Ans – इंस्टाग्राम 2023 के मालिक मेटा कंपनी है।

Q3) इंस्टाग्राम भारत में कब बैन होगा?

Ans – इंस्टाग्राम भारत में ban नहीं होगा यह अपवाह झूठी है।

Q4) इंस्टाग्राम का पहले क्या नाम था?

Ans – Instagram का पहला नाम barban था।

Final Words on इंस्टाग्राम की स्थापना कब हुई –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट इंस्टाग्राम की स्थापना कब हुई बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके साथ कुछ फैक्ट्स शेयर किए है और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझी की है।

जो आपको इंस्टाग्राम से जुड़े सभी रोचक और जरुरी information देने में मदद करती है।

अगर आप आजकी पोस्ट को अच्छे से पढ़ते है तो आपको इंस्टाग्राम से जुड़े बहुत सारे महत्वपूर्ण facts के बारे में पता लग जाता है।

आशा है आजकी पोस्ट आपके लिए लाभदायक और ज्ञानवर्धक रही होगी।

Leave a Reply