YouTube App update kaise kare

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपको बतायंगे youtube app update kaise kare केवल 2 मिनट में।

दोस्तों , यूट्यूब आज के समय में सभी व्यक्ति के फ़ोन में इनस्टॉल होता है। सभी व्यक्ति  यूट्यूब का उपयोग करते है।

Purpose चाहे कुछ भी हो , चाहे आप एंटरटेनमेंट के लिए , एजुकेशन के लिए , वीडियो अपलोड करने के लिए यूट्यूब का use करते है।

यूट्यूब दिन प्रतिदिन अपने आपको अपग्रेड करता रहता है। कहने का अर्थ यह है की यूट्यूब अपनी एप्प में नए नए फीचर को जोड़ता रहता है।

अगर आप यूट्यूब की वेबसाइट को use करते है तो फीचर अपने आप वेबसाइट पर दिखना शुरू हो जाता है।

परन्तु अगर आप यूट्यूब एप्प का उपयोग करते है तो आपको App को अपडेट करना पड़ता है तभी फीचर आपकी एप्प में जुड़ता है।

अब Question आता है की आप कैसे यूट्यूब एप्प को update कर सकते है।

में आपको सभी संभव तरिके बताऊंगा जिसका उपयोग करके आप यूट्यूब एप्प को अपडेट कर सकते है।

हम गूगल प्लेस्टोर , एप्प स्टोर से एप्प को अपडेट करेंगे। अगर आपके पास जिओ का फ़ोन है तो उसको भी हम अपडेट करना सीखेंगे।

चलिए अब हम यूट्यूब को अपडेट करना सीखते है।

यूट्यूब अपडेट कैसे करे –

में आपको दो तरिके बताऊंगा जिसका उपयोग करके हम यूट्यूब एप्प को अपडेट कर सकते है।

सबसे पहले हम गूगल प्लेस्टोर के माध्यम से यूट्यूब एप्प को अपडेट करेंगे। एप्प अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर के ऊपर जाना है।

अब आपको सर्च के ऊपर क्लिक करना है और सर्च में आपको लिख देना है यूट्यूब।

आपके सामने मुख्य वेबसाइट आ जायगी, आपको यूट्यूब के ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने यूट्यूब की एप्प ओपन हो जायगी। अगर एप्प में अपडेट आया होगा  तो आपको दिखाई दे जायगा।

आपको अपडेट पर क्लिक करना है और यूट्यूब अप्प अपडेट हो जायगी।

दूसरे तरिके हम एप्प स्टोर का उपयोग कर सकते है। आपको एप्प स्टोर को ओपन कर लेना है।

सर्च में आपको यूट्यूब टाइप करके एप्प को ओपन कर लेना है। अब आपको अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा।

अपडेट पर क्लिक करके एप्प को अपडेट कर लेना है।

यूट्यूब स्टूडियो कैसे अपडेट करें –

आप यूट्यूब की तरह यूट्यूब स्टूडियो को भी अपडेट कर सकते है। यूट्यूब स्टूडियो को अपडेट करने के आपको गूगल प्लेस्टोर के ऊपर जाना है।

आपको सर्च के ऊपर क्लिक करके टाइप कर देना यूट्यूब स्टूडियो। आपके सामने Main App आ जायगी।

आपको App पर क्लिक करके अपडेट पर क्लिक कर देना है। कुछ ही सेकण्ड्स में यूट्यूब स्टूडियो अपडेट हो जायगा।

आप Same प्रोसेस को एप्प स्टोर के ऊपर भी अप्लाई करके एप्प अपडेट कर सकते है।

जिओ फ़ोन में यूट्यूब कैसे अपडेट करें –

जिओ फ़ोन में यूट्यूब को अपडेट करने के लिए आप आप दो तरिके को follow कर सकते है।

सबसे पहले आप जिओ फ़ोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सकते है।

सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए आपको सेटिंग्स में सॉफ्टवेयर को फाइंड करके उसको अपडेट कर देना है।

आपके फ़ोन की सभी App अपने आप अपडेट हो जायगी।

दूसरे तरिके में आप Jio store का उपयोग करके अपनी App को अपडेट कर सकते है।

सबसे पहले जिओ स्टोर पर जाए यहाँ पर आपको Entertainment के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपको यहाँ यूट्यूब को फाइंड करना है। अगर एप्प में अपडेट आया होगा तो आपको दिख जायगा।

आपको उसके ऊपर क्लिक करके App को अपडेट कर देना है।

यूट्यूब अपडेट करने के फायदे –

1 ) यूट्यूब एप्प को Update करने से आपकी App में नए फीचर जुड़ जाते है। बग्स फिक्स हो जाते है और एप्प को use करना और भी आसान हो जाता है।

2 ) एप्प अपडेट करने से आपकी वीडियो वॉच करने के एक्सपीरियंस में भी सुधार होता है।

3 ) Youtube App अपडेट करना हमेशा ही यूट्यूब को चलाने में सुलभ करता है। जैसे वीडियो Recommendation इम्प्रूव होती है। Notifications में सुधार होता है।

4 ) यूट्यूब एप्प को अपडेट करने से App को चलाने में और भी सुगमता आती है।

5 ) App अपडेट एप्लीकेशन को लाइट करता है जो चलाने में आसान रहती है और नेट भी कम खर्च होता है।

यूट्यूब अपडेट से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) यूट्यूब अपडेट करने के लिए क्या चाहिए ?

Ans – Youtube Update करने के लिए आपको यूट्यूब एप्प , इंटरनेट और गूगल प्लेस्टोर की जरूरत पड़ती है।

Q2) यूट्यूब अपडेट मांग रहा है तो क्या करें?

Ans – आपको एप्प स्टोर या प्लेस्टोर से एप्प को अपडेट कर लेना है।

Q3) क्या मैं अपना यूट्यूब अपडेट कर सकता हूं?

Ans – जी हां , अगर आप स्मार्टफोन का उपयोग करते है तो आप एप्प अपडेट कर सकते है।

Q4) यूट्यूब अपडेट ना हो तो क्या करे ?

Ans – आपको अपना इंटरनेट कनेक्शन चेक करना है नहीं तो आपको अपने डिवाइस का सॉफ्टवेयर अपडेट कर देना है।

Q5) यूट्यूब अपडेट क्यों नहीं हो रहा है?

Ans – आपका फ़ोन अपडेट को सपोर्ट नहीं कर रहा है इसलिए अपडेट नहीं हो पा रहा है।

Final Words on youtube app update kaise kare –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट youtube app update kaise kare बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

आज हमने आपको बहुत सारे तरिके बताए है जिसको फॉलो करके आप यूट्यूब एप्लीकेशन को कुछ ही सेकण्ड्स में अपडेट कर सकते है।

आप आज के मेथड के माध्यम से यूट्यूब , यूट्यूब स्टूडियो व जिओ फ़ोन के अंदर भी यूट्यूब को अपडेट कर पायंगे।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ ज्ञानवर्धक जानकारी मिली होगी।

Also Read – 

Leave a Reply