नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपको एक कॉमन प्रॉब्लम Youtube update na ho to kya karen के बारे में विस्तार से बतायंगे।
यूट्यूब दुनियभर में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले सोशल मीडिया एप्प में से एक है।
सभी का अपना Purpose होता है इस एप्प को उपयोग करने के लिए।
जैसे कोई Education के लिए इस एप्प का उपयोग करता है।
कोई एंटरटेनमेंट के लिए और कोई Knowledge शेयर करके पैसे कमाने के लिए इस एप्प का उपयोग करते है।
कभी कभी यूट्यूब पर आपको बहुत सारी Common Problem को फेस करना पड़ता है।
जैसे यूट्यूब आपके फ़ोन में चल नहीं रहा है। यूट्यूब एप्प आपके फ़ोन में अपडेट नहीं हो रही है इत्यादि।
अगर आप भी इन्ही समस्या को झेल रहे है तो आज हम आपके साथ कुछ उच्च गुणवत्ता के Solution लेकर आयंगे।
जो आपको इन समस्याओं से समाधान दिलवाने में पूरी मदद करेंगे। हम आपको हर तरिके से और हर एंगल से Solution प्रदान करने की कोशिश करेंगे।
चलिए अब हम आपके यूट्यूब अपडेट नहीं होने की समस्या को solve करने की कोशिश करते है।
यूट्यूब अपडेट कैसे करे –
सबसे पहले हम आपको बतायंगे की आप कैसे अपने फ़ोन में यूट्यूब को अपडेट कर सकते है।
क्योकि कई बार हम गलत प्रोसेस को Apply करते रहते है जिसकी वजह से भी यूट्यूब अपडेट नहीं होता है।
यूट्यूब को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर या एप्प स्टोर पर जाना है और वहाँ पर चेक करना है की यूट्यूब का अपडेट आया है या नहीं।
अगर आया है तो उसके ऊपर क्लिक कर देना है। अब आपका अपडेट स्टार्ट हो जायगा।
जब अपडेट पूरा हो जाये तब उसको इनस्टॉल कर लेना है। आपका यूट्यूब अपडेट हो जायगा।
यूट्यूब अपडेट नहीं हो तो क्या करे –
1) इंटरनेट कनेक्शन चेक करे –
सबसे पहली और मोस्ट कॉमन प्रॉब्लम होती है इंटरनेट। अगर आपका इंटरनेट खत्म हो गया है।
या धीमी इंटरनेट स्पीड आ रहा है या आपके फ़ोन में इंटरनेट शो कर रहा है but आगे से नेट आ ही नहीं रहा है।
अगर ऐसा केस है तो आपके फ़ोन में कभी भी यूट्यूब अपडेट नहीं होगा। इसलिए पहले नेट के कनेक्शन को दुरस्त करे उसके बाद ही यूट्यूब अपडेट करे।
2) यूट्यूब को रीस्टार्ट करे –
अगर आपने यूट्यूब को अपडेट पर लगाया है पर वह अपडेट नहीं हो रहा है तो एक काम आप यह भी कर सकते है।
आप यूट्यूब एप्प को close करे फिर reopen करे। इससे भी यह प्रॉब्लम हल हो सकती है।
अगर अब आप अपडेट पर लगायेंगे तो एप्प के अपडेट होने चान्सेस काफी ज्यादा हो जाते है।
3) फ़ोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करे –
अगर हमारे फ़ोन का सॉफ्टवेयर पुराने वर्शन का होगा तो भी आपका यूट्यूब ना तो अपडेट होगा ना ही आपके फ़ोन में यूट्यूब चलेगा।
इसलिए आपको अपने फ़ोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर लेना है। अगर आपके फ़ोन में सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं हो सकता है।
तो उस केस में या तो आप नया फ़ोन यूज़ करे नहीं तो आप क्रोम ब्राउज़र में यूट्यूब को चला सकते है।
4) यूट्यूब एप्प का Cache और Data क्लियर करे –
दोस्तों , कभी कभी Cache और डाटा की वजह से भी एप्प अपडेट नहीं होती है।
ऐसे केस में आपको यूट्यूब की कैश और डाटा को क्लियर करना होता है। कैश और डाटा क्लियर करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना है।
अब आपको एप्प को ओपन करना है। एप्प में आपको यूट्यूब को ढूंढ कर ओपन करना है।
यहाँ आपको क्लियर कैश या डाटा का ऑप्शन दिखाई देगा।
इसके ऊपर क्लिक करके आपको क्लियर कर देना है। अब यूट्यूब को अपडेट करना है। आपका यूट्यूब अपडेट हो जायगा।
5) डिवाइस रीस्टार्ट करे –
दोस्तों , अगर आप काफी समय से यूट्यूब को अपडेट पर लगा रहे है पर वो अपडेट हो ही नहीं रहा है।
तब यह हो सकता है की फ़ोन के अंदर कोई छोटा मोटा गलीच आ गया हो। इस समस्या से टैकल करने के लिए आप फ़ोन को रिबूट या रीस्टार्ट कर सकते है।
इससे आपके फ़ोन की छोटी मोटी समस्या अपने आप ही सही हो जाती है।
इसको Try करे उसके बाद अपने यूट्यूब को अपडेट पर लगाए। यूट्यूब अपडेट हो जायगा।
यूट्यूब अपडेट से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) YouTube App क्यों Crash हो रहा है?
Ans – अगर आपके एप्प में गलीच आ रहा है या वो अपडेट मांग रहा है तभी वो क्रैश करता है। इसलिए एप्प अपडेट कर ले।
Q2) यूट्यूब की वीडियो क्वालिटी कैसे सेट करे ?
Ans – जब आप वीडियो प्ले करते है तब आपको वीडियो के ऊपर सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा।
उस पर क्लिक करे अब आपको क्वालिटी का ऑप्शन दिखाई। यहाँ से आप वीडियो क्वालिटी सेट कर सकते है।
Q3) मेरे फ़ोन में यूट्यूब बफर क्यों कर रहा है ?
Ans – अगर आपके इंटरनेट की स्पीड धीमी होगी तो वीडियो बफर करेगी।
Final Words on youtube update na ho to kya karen –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट youtube update na ho to kya karen बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपको 5 तरिके बतायंगे जिसके माध्यम से आप अपने यूट्यूब एप्प को अपडेट कर सकते है।
आपको केवल इन मेथड को अप्लाई करना है और आपके फ़ोन में यूट्यूब अपडेट हो जायगा।
अगर फिर भी नहीं हो तो आपको फ़ोन बदलने की जरूरत है क्योकि यूट्यूब का लेटेस्ट वर्शन आपके फ़ोन को सपोर्ट नहीं कर पा रहा है।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।
Also Read –