Ek Gmail Se Kitne Youtube Channel Bana Sakte Hai

नमस्कार दोस्तों , आपका मेरे ब्लॉग के ऊपर अभिनन्दन है। आज में आपको बताऊंगा की आप Ek Gmail se Kitne Youtube Channel Bana Sakte Hai.

दोस्तों , एक new Youtuber के दिमाग में बहुत सारे Question होते है।

वह सभी सवाल के जवाब ढूंढ़ने के लिए बहुत सारे आर्टिकल्स और videos को देखता है।

काफी बार उसको सवाल के जवाब मिल जाते है और वह संतुष्ट हो जाता है।

परन्तु कभी कभी उसको जवाब नहीं मिलता है और वह परेशान हो जाते है।

दोस्तों , इसी बात को ध्यान में रखते हुए में ऐसे Question को Pick करता हूँ जो की सभी Common youtuber के दिमाग में आता होगा।

दोस्तों , इन्ही सवाल में से एक सवाल है की हम एक एक ईमेल id से कितने youtube चैनल बना सकते है।

क्या Multiple चैनल Create करने से हमारे Youtube चैनल के ऊपर कोई Negative प्रभाव तो नहीं पड़ेगा।

क्या Multiple चैनल Create करने से Views घट जाते है और क्या दोनों चैनल के subscriber और watch time एक साथ जोड़े जायँगे या अलग अलग।

यह कुछ common Question है जो सभी new youtuber के दिमाग में आते है।

दोस्तों , आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि में इन सभी Questions के उत्तर आपको विस्तार से दूंगा ताकि आपका doubt पूरी तरह से खत्म हो जाये।

तो चलिए दोस्तों , आज की पोस्ट शुरू करते है।

Ek Email Se Multiple Youtube Channel kaise Banaye –

सबसे पहले हम यूट्यूब के ऊपर Multiple चैनल कैसे बना सकते है उसके बारे में जान लेते है।

ताकि हमको यह जानने में आसानी हो जाए की आप एक Gmail से कितने यूट्यूब चैनल बना सकते है।

1 ) सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में यूट्यूब को Open करना है।

2 ) यूट्यूब open होने के बाद आपको उस Email से login करना है जिस पर दूसरा चैनल बनाना चाहते है।

3 ) दोस्तों , याद रहे इस Email id पर पहले एक चैनल होना चाहिए तभी आप दूसरा चैनल यहाँ से Create कर पायंगे।

4 ) में मान कर चल रहा हूँ आपके पास लॉगिन Email से एक चैनल पहले ही Create है।

5 ) अब आपको यूट्यूब के Homepage पर Right Side की टॉप पर Profile का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

6 ) अब आपके सामने एक New Page आएगा आपको यहाँ Settings का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

7) Settings में आपको अकाउंट का ऑप्शन Choose करना है। अकाउंट के पेज पर आपको Add or Manage Your Channel का ऑप्शन दिखाई देगा।

8 ) आपको इसके ऊपर क्लिक करना है , आपके सामने Create a चैनल का ऑप्शन दिखाई देने लग जायगा।

9 ) अब आपको Create a Channel पर क्लिक करना है। आपके सामने new Page आ जायगा।

10 ) यहाँ पर आपको चैनल नाम का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको यहाँ पर अपना चैनल नाम रखना है।

11 ) इसके बाद आपको i understand के बटन पर क्लिक करना है और Create पर क्लिक कर देना है।

आपका Same Gmail से दूसरा यूट्यूब चैनल बन चूका है।

Multiple youtube channel kaise banaye

यूट्यूब पर Multiple चैनल मैनेज कैसे करे –

दोस्तों , आपने ऊपर बताए गए स्टेप्स से Multiple यूट्यूब चैनल तो बना लिए होँगे पर आपको इनको Manage कैसे करोगे।

अब आपके दिमाग में यह question आ रहा होगा। Don’t worry में आपके इस Question का Answer भी देना वाला हूँ।

दोस्तों , अगर आपको एक चैनल से दूसरे Channel में switch करना है तो आपको अपने मोबाइल फ़ोन में यूट्यूब ओपन करना है।

अब आपको टॉप में अपनी प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा , इसके ऊपर क्लिक करे।

अब आपके सामने एक new Page Open होगा। यहाँ पर आपको आपके चैनल का नाम दिखाई दे रहा होगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है। अब आपके सामने आपका दूसरा यूट्यूब चैनल दिखाई देने लग जायगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है ,आप दूसरे अकाउंट में Switch कर जायँगे।

अगर आप यह method Follow नहीं करना चाहते है तो आपको अपनी प्रोफाइल पर दुबारा क्लिक करना है।

आपको यहाँ पर Your Channel के ऑप्शन को select कर लेना है।  अब आपको टॉप menu में चैनल का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको चैनल के ऊपर क्लिक करना है , आपका Same Email वाला दूसरा चैनल यहाँ पर दिखाई देने लग जायगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है। आप दूसरे चैनल पर move हो जायँगे।

दोस्तों , इस प्रकार आप एक फ़ोन में दोनों यूट्यूब चैनल को मैनेज कर सकते है।

Ek Email Id se Kitne Youtube Channel Bana Sakte Hain –

दोस्तों, अब में आपको आज के मुख्य Question का उत्तर देने वाला हूँ।

दोस्तों हमारा सवाल था , हम एक जीमेल से कितने यूट्यूब चैनल बना सकते है।

दोस्तों , यूट्यूब आपको एक जीमेल id से 50 यूट्यूब चैनल बनाने की अनुमति देता है।

अगर आप अन्य ईमेल का उपयोग नहीं करना चाहते है तो आप अपने एक ईमेल से 50 चैनल बना सकते है।

इन चैनल को मैनेज करने के लिए यूट्यूब ने मैनेज का ऑप्शन भी दिया है ,जहाँ से आप अपने चैनल को मैनेज कर सकते है।

Also,Read – Website Me SSL Certificate Kaise Enable kare

मोबाइल से Multiple Youtube Channel कैसे बनाए –

दोस्तों , अगर आपके पास डेस्कटॉप नहीं है तो आप मोबाइल के मदद से भी Multiple Youtube चैनल बना सकते है।

मोबाइल से Multiple Youtube Channel Create करने के लिए आपको Chrome Browser का उपयोग करना है।

आपको अपने Smartphone में Chrome Browser को Open कर लेना है। इसके बाद आपको अपने Youtube Studio को ओपन करना है।

यूट्यूब स्टूडियो में आपको Settings के ऑप्शन पर क्लिक करके अकाउंट ऑप्शन को ओपन कर लेना है।

Account में आपको Add or Manage Your Channel का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसको Open करना है।

यहाँ पर आपको Create a Channel का ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ से आप अपना दूसरा चैनल Create कर सकते है।

एक Gmail से Multiple चैनल के क्या लाभ है –

दोस्तों , एक ईमेल से Multiple चैनल बनाने से आपको बहुत सारे लाभ मिल सकते है।

दोस्तों , सबसे पहला फायदा यह है आपको इनको मैनेज करना काफी आसान रहता है।

आपको बार बार अपनी email में लॉगिन और logout की समस्या को नहीं झेलना होता है।

दूसरा सबसे बड़ा बेनिफिट यह है Suppose करो आपके एक चैनल पर एक वीडियो viral हो जाती है उस पर अच्छे खासे views आ जाते है।

दोस्तों , Most Probably यह होगा उस वीडियो का कुछ ट्रैफिक आपके चैनल फीचर के माध्यम से दूसरे चैनल पर चला जाये।

जिससे आपके दूसरे चैनल पर भी सब्सक्राइबर और Views बढ़ने लगते है।

एक Gmail से Multiple चैनल के क्या हानि है –

दोस्तों , एक जीमेल पर दो चैनल होने की सबसे बड़ी हानि यह है।

अगर आप अपनी email id के password भूल जाते है या उसको खो देते है।

तो आपके दोनों चैनल एक साथ चले जायँगे जिससे आपको काफी नुकसान हो सकता है।

Also,Read – Chote jio phone me Whatsapp Delete kaise kare

Multiple Youtube Channel से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) ईमेल आईडी भूल जाए तो क्या करें?

Ans-  दोस्तों , Email id भूल जाने पर आप अपने Browser में जाये और gmail sign in के ऑप्शन को ओपन करे।

यहाँ पर आपको Forget Email का option दिखाई देगा, आप यहाँ से अपने Email को Recover कर ले।

Q2 ) यूट्यूब में साइन इन कैसे करें?

Ans – दोस्तों , यूट्यूब पर sign in करने के लिए आपको अपने Gmail की id और पासवर्ड फील करना है।

Q 3) अगर पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें?

Ans- दोस्तों , अगर आप अपने Gmail के पासवर्ड भूल जाते है तो आप Forget Password से अपना new Password बना सकते है।

Q4) Can you have two YouTube accounts on one Gmail?

Ans – हां, आप एक Gmail id से Multiple Youtube Channel को जोड़ सकते है।

Q5) Can one person have 2 YouTube accounts?

Ans – हाँ, एक व्यक्ति एक से अधिक Youtube Account है इसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।

Q6) Multiple यूट्यूब चैनल बनाने के क्या लाभ है ?

Ans – Multiple यूट्यूब चैनल बनाने के बहुत सारे लाभ है जिसको हमने ऊपर Explain किया है।

Q7) क्या मेरे 2 यूट्यूब अकाउंट हो सकते हैं?

Ans – जी हां , आप यूट्यूब के ऊपर 2 खाते खोल सकते है यूट्यूब ने ऐसा कुछ नहीं कहाँ है की आपके पास केवल एक खाता ही होना चाहिए।

Q8) क्या मैं 2 यूट्यूब चैनल बना सकता हूं?

Ans – जी हां , आप यूट्यूब के 2,3 या इससे भी ज्यादा चैनल को Create कर सकते है।

Q9) क्या मेरे 2 यूट्यूब चैनल हो सकते हैं?

Ans – जी हां , आप यूट्यूब पर एक ,दो या इससे भी अधिक चैनल बना सकते है।

Final word on Ek Gmail se Kitne Youtube Channel Bana Sakte Hai-

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Ek Gmail se Kitne Youtube Channel Bana Sakte Hai बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने सीखा आप कैसे Ek Gmail से आप कैसे Multiple Youtube चैनल बना कर मैनेज कर सकते है।

Multiple चैनल बनाने के क्या फायदे और नुकसान है और हमारी आज की मुख्य query आप कितने यूट्यूब चैनल बना सकते है।

यह सभी Question के उत्तर हमने आज के आर्टिकल में जाने है। आशा है आपको आज की पोस्ट बहुत से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Also,Read –

4 thoughts on “Ek Gmail Se Kitne Youtube Channel Bana Sakte Hai”

Leave a Reply