YouTube Me Comment Pin Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको YouTube Me Comment Pin Kaise Kare के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों , यूट्यूब आज के समय का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। आप इस प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी वीडियो को शेयर कर सकते हो या दुसरो की वीडियो देख सकते हो।

यूट्यूब आपको वीडियो शेयर करने साथ साथ बहुत सारे फीचर भी देता है जिसके माध्यम से आप आप अपने विचार और फीलिंग को Fellow Creator तक express कर सकते है।

जैसे आपको लाइक , Dislike बटन दिया जाता है जिससे आप अपनी फीलिंग क्रिएटर को शेयर कर सकते है।

इसके आलावा आपको वीडियो के बॉटम में कमेंट करने का ऑप्शन भी दिया जाता है। जहाँ आप अपने विचार वीडियो क्रिएटर के साथ Publicly साँझा कर सकते है।

वीडियो क्रिएटर को भी यूट्यूब एक बहुत ही जबरदस्त फीचर देता है। इस Feature के माध्यम से Creator अपने खुद के Comment को या किसी अन्य व्यक्ति के Comment को पिन कर सकता है।

पिन कमेंट का अर्थ होता है आपका कमेंट सभी कमेंट में सबसे ऊपर दिखाई देगा। जिससे आपके कमेंट की विजिबिलिटी सभी Viewers तक बढ़ जाती है।

अब Question आता है हम किसी तरिके से Comments को Pin कर सकते है। तो दोस्तों , आपको इसकी बिलकुल भी चिंता नहीं करनी है।

आज की पोस्ट में हम कमेंट को पिन कैसे कर सकते है उसके बारे में डिटेल में सीखेंगे।

क्या Pin Comment यूट्यूब SEO का भाग है –

दोस्तों , यह Question बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण और Interesting है और इसका Answer आपको जरूर से जानना चाहिए।

बहुत सारे Youtube Seo के टूल है जैसे VidIQ , Tubebuddy Etc .

अगर आप इन टूल के Seo Checklist को देखते है तो यहाँ पर पिन कमेंट को seo का एक महत्वपूर्ण भाग बताया गया है।

परन्तु अगर हम यूट्यूब की ऑफिसियल videos या आर्टिकल को Read करते है तो वहाँ पर इसके बारे में खास उल्लेख नहीं है।

इसलिए अगर हम SEO Tools की बात माने तो Pin Comment seo का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भाग है।

Also Read – 

Mobile Se Comment को Pin कैसे करे –

दोस्तों , में आपको यहाँ पर खुदका और दुसरो का Comment कैसे pin करते है दोनों की जानकारी देने वाला हूँ।

अगर आप खुद का Comment pin करना चाहते है तो उसके लिए सबसे लिए सबसे पहले आपको अपनी वीडियो को Public से Unlist कर देना है।

ऐसा आपको तब करना है जब आपका चैनल monetize हो। जब आप अपनी Video को Unlist कर दे।

उसके बाद आपको अपनी वीडियो को ओपन कर लेना है। बॉटम में आपको Comment का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको यहाँ पर अपना Comment लिखना है।

जैसे ही आप यहाँ पर अपना कमेंट लिख ले उसके बाद आपको Comment के आगे 3 Dot का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है , अब आपके सामने एक New पेज आएगा।

यहाँ पर आपको pin लिखा दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे आपका Comment वीडियो में पिन हो जायगा।

सब्सक्राइबर का कमेंट कैसे पिन करे –

दोस्तों , मैंने आपको ऊपर खुद का कमेंट कैसे पिन करते है वह बताया है।

अब आप सब्सक्राइबर का कमेंट कैसे पिन कर सकते है वह में आपको बताऊंगा।

दोस्तों , जब भी कोई व्यक्ति आपकी वीडियो में कमेंट लिखेगा उसका नोटिफिकेशन आपकी यूट्यूब एप्प में आ जायगा।

जैसे ही आपके पास नोटिफिकेशन आता है उसको आपको ओपन कर लेना है।

जैसे ही आप Comment के नोटिफिकेशन को ओपन करते है आप Comment Page पर चले जाते है।

यहाँ पर आपको वीडियो के ऊपर किये गए सारे Comments दिखाई देते है।

अब आपको जिस भी Comment को पिन करना है उसके सामने वाले 3 डॉट के ऊपर क्लिक कर देना है।

जैसे ही आप 3 डॉट के ऊपर क्लिक करते है , आपके सामने pin करने का ऑप्शन आता है।

आपको पिन के ऊपर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप पिन के ऊपर क्लिक करोगे आपका कमेंट पिन हो जायगा।

कंप्यूटर में यूट्यूब वीडियो का कमेंट कैसे पिन करे –

दोस्तों , कंप्यूटर के अंदर भी आपको मोबाइल की तरफ ही सारे स्टेप्स को फॉलो करना है।

अगर आप सारे Steps को फॉलो करते है तो डेफिनाटेली आप अपने कमेंट को वीडियो में पिन कर पायंगे।

जैसे सबसे पहले आपको अपनी वीडियो को Unlist करके ओपन करना है।

अब आपको यहाँ पर कमेंट लिखने का ऑप्शन मिलेगा।

आपको यहाँ पर अपना कमेंट लिखना है और कमेंट के आगे वाले 3 डॉट के ऊपर क्लिक कर देना है।

अब आपको यहाँ पर पिन का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको पिन के ऊपर क्लिक करके अपना Comment पिन कर देना है।

Comment Pin करने के फायदे –

1 ) Comment को पिन करके आप अपने Subscriber को महत्वपूर्ण नोटिस के बारे में जानकारी दे सकते हो।

2 ) आप कमेंट में अपनी वीडियो या playlist के लिंक को पिन कर सकते हो। इससे आपका ट्रैफिक बढ़ता है।

3 ) आप अपने सोशल Media के लिंक को पिन करके अपने Followers को Increase कर सकते हो।

4 ) आप कमेंट में अपने Affiliate या Cpa लिंक को पिन करके Money Make कर सकते हो।

5 ) Comment को पिन करके आप अपनी वीडियो की Engagement को Increase कर सकते हो।

6) Comment Pin के माध्यम से आप अपने Product और service को अपनी ऑडियंस के सामने प्रमोट कर सकते हो।

Pin Comment से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) क्या हम Comment को Pin करके अपने Views को बढ़ा सकते है ?

Ans – जी हाँ , आप अपनी Video या Playlist की लिंक को पिन करके views बढ़ा सकते है।

Q2) क्या Comment यूट्यूब Engagement का भाग है ?

Ans – जी हाँ , ऐसा माना जाता है अगर आपकी वीडियो पर लाइक्स और Comments अच्छे आते है तो आपकी वीडियो की Engagement Increase बढ़ती है जिससे आपके व्यूज भी बढ़ते है।

Q3) क्या हम यूट्यूब में Comments को Moderate कर सकते है ?

Ans – जी हाँ , यूट्यूब आपको Settings में Comment Moderation का ऑप्शन प्रोवाइड करता है जिससे आप अपने कमैंट्स की Strictness को घटा या बढ़ा सकते है।

Q4) क्या हम पिन कमेंट के माध्यम से ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है ?

Ans – जी हां , आप पिन कमेंट के माध्यम से अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते है और ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते है।

Q5) यूट्यूब कमेंट में क्या लिखे ?

Ans – दोस्तों , आप कमेंट में वीडियो को Appreciate कर सकते है या फिर वीडियो में कुछ इम्प्रूवमेंट के लिए suggestion दे सकते है।

Q6) यूट्यूब पर कमेंट कौन पिन कर सकता है?

Ans – अगर आपके पास यूट्यूब चैनल है और आपने चैनल में वीडियो को अपलोड कर रखा है तो आप अपनी वीडियो में कमेंट पिन कर सकते है।

YouTube Me Comment Pin Kaise Kare Final Conclusion –

दोस्तों , उम्मीद है आपको आज की पोस्ट YouTube Me Comment Pin Kaise Kare बहुत ही ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने पिन कमेंट के बारे डिटेल में सीखा है और हमारी पूरी कोशिश यही रही है की आपको सटीक और उत्तम जानकारी दी जाए।

हमने काफी ज्यादा इस टॉपिक के बारे में रिसर्च की है तब उसके बाद आपके सामने यह जानदार कंटेंट लेकर आए है।

आशा है यह शानदार और जानदार कंटेंट आपके दिल से होकर गुजरा होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

Leave a Reply