नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे हिंदी की नई जानकारी में स्वागत है आज हम आपको Google Adsense Pin Verification Kaise Kare के बारे में बतायंगे।
दोस्तों , जब आप एक यूट्यूब चैनल या वेबसाइट शुरू करते है तब आपका एक ही Aim होता है चैनल या वेबसाइट को Adsense से मोनेटाइज करने का।
जब आप मोनेटाइज कर लेते है तब आपको गूगल Adsense से पैसे रिसीव करने से पहले कुछ वेरिफिकेशन करना होता है।
तभी आपको बैंक खाता जोड़ने का ऑप्शन मिलता है और आप पैसे अपने बैंक खाते में Receive कर पाते है।
जब आपके Google Adsense में $1 कम्पलीट होता है तब आपको U.S टैक्स की Information भरने का ऑप्शन मिलता है।
जब आपके खाते में $10 पुरे होते है तब आपको Identity Verification और Address Verification करवाना होता है।
इसके बाद ही आप अपने गूगल एडसेंस खाते में बैंक अकाउंट को जोड़ पाते है।
Identity Verification और Address Verification करवाना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।
अगर आप यह समय रहते नहीं करते है तो आपके चैनल और वेबसाइट पर Ads आनी बंद हो जाती है और आप पैसे नहीं कमा पाते है।
इसलिए आज की पोस्ट में हम आपको डिटेल गाइड देने वाले है की आप कैसे पिन वेरिफिकेशन कर सकते है।
गूगल एडसेंस पिन वेरिफिकेशन क्या होता है –
गूगल एडसेंस पिन वेरिफिकेशन का अर्थ है जिस भी व्यक्ति के नाम से खाता खुला है उसके नाम और घर के Address को वेरीफाई ।
जिससे खाताधारक के द्वारा डाली गयी information की सत्यता की पुस्टि की जा सके।
गूगल खाताधारक के घर पर एक 6 अंको की पिन भेजता है जिसको आपको अपने खाते में डालकर वेरीफाई करना होता है।
तभी आपका अकाउंट Valid माना जाता है और आपको बैंक खाता जोड़ने का ऑप्शन मिलता है।
Also Read –
- Youtube shorts Videos Viral Kaise kare
- भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं
- Youtube se paise kaise kamaye
- यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से 2023
- Youtube ka CEO Kon Hai
- youtube par video upload kaise kare
पिन वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कैसे करे –
दोस्तों , जब आपके Adsense खाते में $10 या इससे अधिक का बैलेंस हो जाता है।
तब गूगल आपको Identity Verification का Notification Send करता है यह नोटिफिकेशन आपको खाते में टॉप में दिखाई देता है।
यहाँ पर आपको Action का एक ऑप्शन दिखाई देता है आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
यहाँ पर आप Pan Card, Passport, Driving License या Voter id से अपनी Identity Verification कर सकते है।
जैसे ही आपकी Identity Verification कम्पलीट हो जायगी वैसे ही गूगल Automatically आपके द्वारा भरे गए घर के Address पर 6 अंको का letter भेज देगा।
आपको किसी भी प्रकार के एक्शन को करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
Google Adsense Pin Verification कैसे करे –
दोस्तों , जैसे ही गूगल आपको पिन भेज देता है कुछ दिनों के बाद आपको वह पिन आपके के द्वारा डाले गए Address पर प्राप्त हो जाती है।
अब आपको यह पिन अपने Adsense में डालकर वेरीफाई करनी है।
वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन या लैपटॉप में अपने Adsense अकाउंट को ओपन कर लेना है।
अब आपको यहाँ Verify Your Billing Address का ऑप्शन दिखाई देगा।
यहाँ पर आपको वेरीफाई का ऑप्शन नज़र आएगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने Address Verification का ऑप्शन आएगा और इसके नीचे आपको एक बॉक्स दिखाई देगा।
आपको इस बॉक्स के अंदर 6 डिजिट की पिन को डालना है और सबमिट के ऊपर क्लिक करना है।
आपको यहाँ Address Verification के सामने कम्पलीट लिखा दिखाई देगा।
इसका अर्थ है आपका Address वेरिफिकेशन हो चुका है।
Pin Verification का लेटर प्राप्त नहीं हो तब क्या करे –
दोस्तों, जब गूगल आपके घर के Address पर पिन को भेजता है तब वह पिन कुछ दिनों में आपके Address पर आ जाती है।
परन्तु किसी कारणवश अगर पिन आपके Address पर नहीं आ पाती है तब आपको कम से कम 3 Weeks का Wait करना है।
अगर 3 हफ्तों में भी पिन आपके Address पर नहीं आती है तो आप अपने खाते से Again पिन को Resend कर सकते है।
परन्तु Resend करने की कुछ लिमिटेशन है जैसे आप केवल 3 बार पिन को Resend करवा सकते है।
अगर 3 बार में पिन आपके Address पर नहीं आती है तो आप एक बार ईमेल से भी वेरीफाई करवा सकते है।
जब आप अपनी Pin को Again Resend करते है तब आपको Address Change करने का ऑप्शन भी मिलता है।
आप अच्छे से अपने Address को Explain करके लिखे ताकि आपको पिन आपके एड्रेस पर मिल जाए।
गूगल एडसेंस का पिन कितने दिनों में प्राप्त हो जाता है –
दोस्तों , अगर आप शहरी इलाके में रहते है तो मेरा एक्सपीरियंस के अनुसार आपको 10 से 12 दिनों में पिन मिल जाती है।
ग्रामीण इलाको में पिन को Receive करने के लिए कुछ समय अधिक लगता है ग्रामीण इलाको में आपको 2 से 3 हफ्तों में पिन Receive हो जाती है।
यह सब कुछ आपके इलाके की Postal Service पर Depend करता है वह कितनी Fast सर्विस प्रोवाइड करती है।
जितनी अच्छी आपके इलाके की सर्विस होगी उतनी फ़ास्ट आपको पिन मिल जाती है।
पिन वेरिफिकेशन के बाद क्या करे –
दोस्तों , जैसे ही आप अपने खाते में पिन को वेरीफाई कर देते है।
उसके कुछ दिनों के बाद आपके खाते में बैंक अकाउंट जोड़ने का ऑप्शन आ जाता है।
आपको अपने Adsense अकाउंट में अपने बैंक अकाउंट को जोड़ देना है।
जैसे ही आपका $100 का Threshold पूरा हो जाता है।
वैसे ही Adsense आपके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देता है।
पिन वेरिफिकेशन से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) वेरीफाई पिन क्या होता है?
Ans – यह एक 6 अंको का पिन होता है जो खाताधारक को Address Verification के लिए भेजा जाता है।
Q2) कितने डॉलर कम्पलीट होने पर Address Verification होता है ?
Ans – जब आपके खाते में $10 पुरे हो जाते है तब उसके बाद आपको Address Verify के लिए कहाँ जाता है।
Q3) Address Verify नहीं करने पर क्या होता है ?
Ans – अगर आप दिए गयी अवधि तक अपने खाते में Address Verification नहीं करते है तो गूगल आपके चैनल और वेबसाइट पर Ads दिखाना बंद कर देता है।
Q4) Google Adsense में Verification Check क्या होता है ?
Ans – दोस्तों , आपको एडसेंसे में 2 चीज़ो को Verify करना होता है पहला Identity और दूसरा Address इसको ही वेरिफीकशन Check कहते है।
Q5) गूगल एडसेंस पिन कितने दिन में आता है?
Ans – Google Adsense Pin को घर तक आने में करीब 2 से 4 हफ्ते लग जाते है।
Q6) एडसेंस पिन के लिए हम कितनी बार रिक्वेस्ट कर सकते हैं?
Ans – आप Google Adsense मे 3 बार पिन को request कर सकते है।
Final words on Google Adsense Pin Verification Kaise Kare –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Google Adsense Pin Verification Kaise Kare बहुत अधिक पसंद आयी होगी।
आज मैंने आपको डिटेल गाइड देने की कोशिश की है ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपने चैनल या वेबसाइट का Address Verification कर पाए।
मैंने आपको वेरिफिकेशन करने के Methods और अगर आप समय से वेरिफिकेशन नहीं करते है तब क्या हो सकता है वह भी बता दिया है।
आशा है आपको आज की पोस्ट से कुछ नया और रुचिपूर्ण सीखने को मिला होगा।