यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से 2024

नमस्कार दोस्तों , आज हम यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से के बारे में जानेंगे।

दोस्तों , 2024 में अगर आप एक New Youtube Channel Plan कर रहे है तो आज की पोस्ट जरूर पढ़े।

क्योकि आज हम आपको मोबाइल फ़ोन से आप कैसे कैसे एक प्रोफेशनल चैनल बना सकते है उसके बारे में जानकारी देंगे।

आपके पास कंप्यूटर , लैपटॉप कुछ भी नहीं है केवल एक स्मार्टफोन है। आप उस स्मार्टफोन से कैसे एक वायरल चैनल बना सकते है उसकी पूरी जानकारी हम आपको देने की कोशिश करेंगे।

दोस्तों , अगर आपके पास किसी भी चीज़ का हुनर है जैसे – Cooking , Teaching , Acting इत्यादि।

आप अपने इस हुनर को यूट्यूब के माध्यम से लोगो के सामने ला सकते हो। इससे आपको 2 Benefit होँगे पहला आपकी Popularity मिलेगी।

दूसरा आप यूट्यूब Monetization के माध्यम से पैसे भी कमा पाओगे।

यही कुछ कारण है जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोगो का रुझान यूट्यूब की तरफ गया है।

अगर आप भी यूट्यूब के ऊपर Videos को अपलोड करके पैसे कमाना चाहते है तो यह पोस्ट पूरी पढ़ना।

क्योकि इस पोस्ट में आपको एक Successful यूट्यूब चैनल कैसे शुरू करते है उसके बारे में जानकारी प्रदान करूँगा।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाए –

दोस्तों , मोबाइल फ़ोन से यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको सबसे पहले Gmail पर अपनी Id बना लेना है।

Email id बनाने के बाद आपको उस ईमेल से अपने मोबाइल के Gmail में लॉगिन कर लेना है।

Gmail में लॉगिन करने के बाद आप केवल 2 से 3 मिनट में ही अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है।

1 ) Email id Create करने के बाद आपको अपने फ़ोन यूट्यूब App को Open कर लेना है।

2 ) अब आपको Top में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा , इसके ऊपर क्लिक करे।

3 ) आपके सामने New Page आएगा यहाँ पर आपको Your Channel का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके ऊपर क्लिक करे।

4 ) अब आपके सामने New Page आएगा यहाँ पर आपको प्रोफाइल Picture और Name का ऑप्शन दिखाई देगा।

5 ) आपको Picture में अपने चैनल का logo और नाम में Channel नाम लिखना है।

6 ) अब आपको यहाँ पर Create Channel का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।

आपका यूट्यूब चैनल 2 मिनट के अंदर बनकर Ready हो चूका है।

Also Read – 

Mobile से चैनल बैनर और डिस्क्रिप्शन कैसे लिखे –

दोस्तों , चैनल बनने के बाद हमे अपने चैनल का बैनर और डिस्क्रिप्शन Add करना है।  इसके लिए आपको सबसे पहले अपने चैनल के Home पर जाना है।

Home में आपको Top पर Channel banner लगाने का ऑप्शन मिलता है। आपको सबसे पहले pixels या Canva की मदद से चैनल banner बनाना है।

उसके बाद आपको यूट्यूब होम के Top में Camera का option दिखाई दिखाई देगा।

आपको उसके ऊपर क्लिक करके अपने फ़ोन से बैनर को select करके यहाँ पर Add कर लेना है।

Banner जोड़ने के बाद आपको थोड़ा सा नीचे Add a Description का option दिखाई देगा।

यहाँ पर आपको पेंसिल का ऑप्शन नज़र आएगा। इसके ऊपर क्लिक करे और अपने चैनल के बारे में लिखकर ok पर क्लिक करे।

आपका चैनल का description भी Add हो जायगा।

मोबाइल से चैनल का Customization कैसे करे –

दोस्तों , मोबाइल से चैनल का Customisation करने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब को Chrome में Open करना है।

अब आपको क्रोम में Top पर 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक करे और डेस्कटॉप Mode सेलेक्ट कर ले।

अब आपका यूट्यूब चैनल Desktop Mode में Open हो जायगा।

अब आपको Right Side Top में Profile का option दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करके Youtube Studio को Open कर लेना है।

अब आपके सामने Youtube Studio Open हो जायगा। यहाँ पर आपको लेफ्ट हैंड साइड में Customisation का option दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने चैनल को Customise करने के 3 Option आ जायँगे।

1 ) Layout –

यहाँ पर आप अपने Returning Subscriber और जिन लोगो ने आपको सब्सक्राइब नहीं किया है उनके लिए Trailer Videos लगा सकते है।

इसके अलावा आप Homepage पर कितने Section और किस टाइप के section दिखाने चाहते है उनको भी Add और Remove कर सकते है।

जैसे – Playlist, Popular Videos, Upload, Shorts इत्यादि।

2 ) Branding –

इसके अंदर आप अपने Channel के logo , Banner और watermark को Add और Remove कर सकते है।

3 ) Basic Info –

यहाँ पर आप अपने चैनल का नाम और description Add और Remove कर सकते है।

इसके आलावा आप यहाँ से अपने Social Media का link और Contact Information को भी Add कर सकते है।

Mobile से चैनल की Settings कैसे करे –

चैनल की सेटिंग करने के लिए आपको Youtube Studio को क्रोम में दुबारा Open करना है।

Left Side में आपको Settings का option दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर click करना है।

आपके सामने New Page Open होगा। यहाँ पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे।

1 ) General –

इसको आपको Default रहने देना है इसमें कोई छेड़ छाड़ नहीं करनी है।

2 ) Channel –

Channel में आपको 3 Option मिलते है पहला Basic Info यहाँ पर आपको अपनी Country Select करना है और Keywords में अपने चैनल की Niche के अनुसार Keywords लिखने है।

दूसरा ऑप्शन मिलता है एडवांस सेटिंग्स का यहाँ पर आप अपनी ऑडियंस , Subscriber Count , Automatic Caption और Clips की सेटिंग्स को मैनेज कर सकते हो।

तीसरा ऑप्शन है Feature Eligibility यह आपके चैनल की Eligibility के अनुसार इनेबल होता है।

3 ) Upload Default –

यहाँ से आप अपने वीडियो के टाइटल , Description , Visibility और Tags की setting को कर सकते हो।

इसके आलावा आपको Comments , Language और Automatic Chapter की setting भी यहाँ से मैनेज कर सकते हो।

4 ) Permission और Community –

Permission के माध्यम से आप किसी अन्य व्यक्ति को अपने यूट्यूब चैनल का Part  बना सकते हो।

Community के माध्यम से आप अपने चैनल के लिए Moderator को Add कर सकते हो।

किसी Specific Words और Links को ब्लॉक कर सकते हो।

यूट्यूब चैनल पर वीडियो कैसे अपलोड करे –

दोस्तों , आप मोबाइल फ़ोन में यूट्यूब एप्प के माध्यम से वीडियो को अपलोड कर सकते है।

आपको अपने फ़ोन में यूट्यूब एप्प को ओपन करना है। होमपेज में आपको बॉटम में + का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको + के ऊपर क्लिक करना है , अब आपके सामने अपलोड वीडियो का ऑप्शन आएगा।

आपको अपलोड वीडियो के ऊपर क्लिक करके वीडियो अपलोड कर देना है।

यूट्यूब चैनल बनाने के फायदे –

1 ) यूट्यूब चैनल के माध्यम से आप Full Time या Part Time में Earning कर सकते हो।

2 ) यूट्यूब चैनल से आपको Popularity मिलती है।

3 ) Youtube Channel के माध्यम से आप अपने Business को Grow कर सकते हो।

4 ) यह आपके बिज़नेस को ऑडियंस Find करने में बहुत हेल्प करता है।

5 ) इसके माध्यम से आप अपने नए Product को ऑडियंस के सामने आसानी से ले जा सकते है।

यूट्यूब से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Youtube Channel का Seo कैसे करे ?

Ans – दोस्तों , आप अपने यूट्यूब चैनल के description और चैनल Keywords को Niche के अनुसार Optimise करके seo कर सकते है।

Q2) Youtube Video का टाइटल कैसे लिखे ?

Ans – वीडियो का टाइटल आपकी वीडियो के अनुसार होना चाहिए। उसमे Keyword अच्छे से Optimise हो और 100 words ज्यादा नहीं होना चाहिए।

Q3) Youtube Video में कितने Words तक के Tags डाले ?

Ans – आपको अपनी वीडियो में 500 शब्दो से ज्यादा के Tags नहीं डालने है।

Q4) यूट्यूब पर पैसा कब मिलता है?

Ans – जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है उसके बाद जब आपके $100 पुरे होते है उसके बाद आपके खाते में पैसे आने लग जाते है।

Q5) अपने चैनल का नाम क्या रखें?

Ans – आप अपने Content और Niche के अनुसार channel का नाम रख सकते है .

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से आपने क्या सीखा –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज का आर्टिकल यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से आपको अच्छा लगा होगा।

आज हमने यूट्यूब चैनल Create , Customisation , SEO से लेकर सभी महत्वपूर्ण Settings के बारे में discuss किया है।

मैंने आपको डिटेल में बताने की कोशिश की है आप किस तरिके से अपने फ़ोन से Successful चैनल बना सकते हो।

आशा है आजकी पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा। आज की पोस्ट पसंद आयी है तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

1 thought on “यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से 2024”

Leave a Reply