Youtube Channel ki Advanced SEO Settings Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों , आपका इंडो ब्लॉग्गिंग के new Chapter में स्वागत है। आज में आपको Most Important Topic Youtube Channel ki Advanced SEO Settings Kaise Kare बताऊंगा।

दोस्तों , क्या आपने SEO words सुना है , एक ब्लॉगर के लिए SEO एक General Term है।

परन्तु एक Newbie और Only Youtube पर काम करने वालो के लिए यह Term नई हो सकती है।

दोस्तों , एक ब्लॉगर हो या Youtuber उसको अपने ब्लॉग या यूट्यूब का बेसिक SEO  के बारे में पता होना चाहिए।

तभी उसका ब्लॉग या यूट्यूब Search के लिए optimized होगा और वह सर्च रिजल्ट में Appear होने लगेगा।

चलिए अब में आपको SEO का थोड़ा overview दे देता हूँ। परन्तु अगर आपको SEO के बारे detail  जानकारी चाहिए तोआप इसका detail पोस्ट पढ़ सकते है।

SEO का मतलब होता है Search Engine Optimisation . इसका मतलब है अपने keyword या Blog को Search Engine के अनुसार optimized करना।

यह ऑप्टिमाइजेशन आपके ब्लॉग या यूट्यूब की Appearance Search Result में increase करता है।

इसलिए जब भी आप अपने यूट्यूब चैनल को शुरू करे तो सबसे पहले उसकी Advance SEO  Settings जरूर करे।

ताकि आपके चैनल की Appearance यूट्यूब के सर्च रिजल्ट्स में आ पाए।

चलिए अब हम Youtube Advance SEO Settings सीखते है।

Step by Step Guide For Advance SEO Settings –

यूट्यूब पर Advanced SEO Settings करने के लिए सबसे पहले आपको Youtube Open करना है।

अब आपको अपने चैनल आइकॉन पर क्लिक करना है और यूट्यूब स्टूडियो को open कर लेना है।

Youtube Studio में आपको Right Side में Bottom Settings का Option दिखाई देगा आपको उसको Open करना है।

आपके सामने Settings का एक new Page Open हो जायगा।

यहाँ पर आपको बहुत सारे Option दिखाई देंगे , इन ऑप्शन की सेटिंग्स कैसे करनी है वह में आपको बताऊंगा।

Also, Read –

1) General –

सबसे पहला ऑप्शन है General का , यहाँ पर आपको Currency Select करने का option दिखाई देगा।

आपको जिस भी country की Currency में payment देखनी है आप उस country की Currency को सेलेक्ट कर सकते है।

जैसे – India – Rupees, USD  – USA Dollar

फाइनली आपको Save पर क्लिक कर देना है।

2) Channel –

दूसरा ऑप्शन आपको चैनल का दिखाई देगा, यहाँ पर आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे।

1 ) Basic Info –

Basic Information में सबसे पहला option आपको Name का दिखाई देगा , यहाँ से आप अपने Channel का Name Edit करके Change कर सकते है।

दूसरे Option में आपको Country select करने का ऑप्शन मिलेगा , यहाँ से आप अपनी Country को select कर सकते है।

Third Option में आपको Keywords का ऑप्शन मिलेगा , जहाँ से आप अपने चैनल की niche के अनुसार Keywords Place करेंगे।

याद रहे प्रॉपर Research के बाद आपको अपने चैनल के कीवर्ड Find करने है और उसको अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करना है।

कीवर्ड डालते समय आपको यह ध्यान रखना है की प्रत्येक कीवर्ड के बाद आपको comma लगाना है।

आपको 500 words से ज्यादा Keywords नहीं डालने है। इस बात का आपको विशेष रूप से ध्यान देना है।

यह आपके चैनल के SEO का सबसे Important Part है।

Also, Read – Do-Follow aur Nofollow Link ka pata kaise kare

2) Advance Settings –

Advance Settings में आपको सबसे पहला Option Audience का मिलेगा। यह सेटिंग decide करती है की आप वीडियो किस Type के लोगो के लिए बना रहे है।

जैसे – Video Is Made For Kids Only, Video is not for kids

में आपको सलाह दूंगा आपको 3 ऑप्शन  i want to review this setting को सेलेक्ट करना चाहिए।

अगले ऑप्शन में आपको google Ads Account को connect करने के लिए बोला गया है।  अगर आपके पास Account है तो उसको connect कर ले।

next option में आप spammy Comment को Automatic Remove कर सकते है ,इसके लिए आपको उस option Tick करना होगा।

Youtube ने अपनी Advance Setting के ऑप्शन में new Feature और Add किया है।

जिसका नाम है Automatic Captions . इसके अंदर आपको Option मिलता है Don’t show potentially inappropriate words.

इसका अर्थ है कभी कभी Youtube अपने Automatic Caption में inappropriate words का use कर देता है।

अगर आप इस ऑप्शन पर tick करेंगे तो वह शब्द आपकी ऑडियंस को दिखाई नहीं देंगे।

अगला ऑप्शन आपको Subscriber Count मिलेगा। अगर आप अपने subscriber ऑडियंस को दिखाने चाहते है तो इसको Tick करे , नहीं तो Untick कर दे।

इसके आलावा आपको Other Settings का option भी मिलेगा जहाँ से आप और भी ज्यादा Advance level पर जा सकते है।

यहाँ पर आपको Manage your Youtube Account और Remove Your Youtube Account का ऑप्शन मिलता है।

3) Feature Eligibility –

next option Feature Eligibility का है जिसमे आपको कोई settings नहीं करनी क्योकि यह Automatic Enable हो जायँगी।

जैसे ही इनकी Basic Condition पूरी हो जाती है।

3) Upload Default –

यहाँ पर भी आपको 3 Option मिलते है।

सबसे पहला ऑप्शन है Basic का , इसमें में आपको सलाह दूंगा आपको इसमें कुछ भी changes नहीं करने है।

आपको केवल Tags के अंदर अपने चैनल का नाम डालना है।

दूसरा ऑप्शन आता है एडवांस सेटिंग्स का , इसमें आपको मेरे द्वारा बताए गए changes को Apply करना है।

जैसे –

Allow Automatic Chapter पर आपको Tick कर देना है।

License – Standard Youtube Licence

Category  – अपनी Niche के According Choose करनी है।

Video Language  – According to Video

Caption Certification –  वीडियो के अनुसार चुनाव करे

Comment –  Hold Potential Appropriate को select करना है।

आखिर में आपको User Can view your Rating को Tick करना है।

फाइनली Save क्लिक कर देना है।

Third Option आपको Monetization का मिलता है जहाँ पर आपको आपके चैनल पर किस प्रकार की Advertisement Run करनी है उसकी सेटिंग कर सकते है।

4) Permissions-

Permissions का अर्थ है आप अपने साथ साथ अन्य किसी व्यक्ति को भी अपने चैनल को Manage करने का Access दे रहे है।

जिस व्यक्ति को आप Access देंगे वह आपकी Video और Playlist को मैनेज कर सकता है।

Permission देने के लिए आपको Invite पर क्लिक करना है और उस व्यक्ति का Email और Role Choose करके save पर क्लिक कर देना है।

But में आपको कहूंगा की आपको किसी को भी परमिशन नहीं देनी चाहिए।

5) Community –

Community के अंदर आप Moderator, Approved User, Hidden User को choose कर सकते है।

इन सभी ऑप्शन को enable करने के लिए आपको only Respected Channel और user के यूआरएल पेस्ट करने है।

आप स्पेशल वर्ड्स और Links को भी ब्लॉक यही से कर सकते है।

डिफ़ॉल्ट Option को आपको जैसा का जैसा ही रखना है , कोई changes नहीं करना है।

6) Agreement –

दोस्तों , यह Option आपको जब मिलता है जब आपका चैनल Monetize हो जाता है। इसके अंदर आपको Youtube Partner प्रोग्राम से जुडी जानकारी मिल जायगी।

Important Advance SEO Settings –

एक बहुत ही ज्यादा Important settings जिसके माध्यम से आप अपने Youtube को अपनी website से connect कर पायंगे।

इसके लिए आपको चैनल के ऑप्शन में जाना है और सबसे नीचे आपको Advanced Channel Setting का option दिखाई देगा।

आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है , आपके सामने new page आ जायगा।

यहाँ पर आपको website Url Put करने का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको यहाँ Url put करना है और Add पर क्लिक कर देना है।

Youtube Channel का SEO करने के क्या फायदे है –

दोस्तों , अगर आप यूट्यूब चैनल का seo करते है तो उससे youtube को इस बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती है की आपका चैनल किस Niche से संबंधित है।

इससे यूट्यूब आपके चैनल की Visibility उन्ही लोगो को ज्यादा करवाता है जो आपकी Niche से Related होते है।

अगर आप अपने चैनल का Seo अच्छे से करते है तो आपका चैनल Organically Grow होने लगता है।

Organic का अर्थ है आपके चैनल के ऊपर यूट्यूब सर्च से ज्यादा Views आते है।

Organic Views से आपके चैनल के ऊपर Sustainable Growth रहती है जो आपके चैनल को लम्बे समय तक ग्रो होने में मदद करती है।

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो का SEO कैसे करे –

दोस्तों , यूट्यूब शॉर्ट्स Youtube का Brand New Feature है। ज्यादातर लोगो को इसके seo के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

इसलिए में आपको शॉर्ट्स के seo के बारे में थोड़ी जानकारी देता हूँ ताकि आप अपनी वीडियो का अच्छे से seo कर पाए और अपने Views बढ़ा पाए।

दोस्तों अगर हम Shorts वीडियो की बात करे तो शॉर्ट्स वीडियो में Hashtags का ज्यादा महत्वपूर्ण role होता है।

इसलिए आपको अपनी वीडियो के Title और Description में कम से कम 3 से 5 Hashtags का उपयोग करना चाहिए।

Shorts वीडियो में Tags का खास Role नहीं होता है यह आपकी मर्ज़ी पर depend करता है अगर आपको Tags लगाने है तो आप लगा सकते है।

Final words on Youtube Channel ki Advanced SEO Settings Kaise Kare-

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Youtube Channel ki Advanced SEO Settings Kaise Kare पसंद आयी होगी।

आज मैंने आपको Advanced SEO के लिए Step by Step Guide दी है आप एक एक setting सोच समझ के करना तभी आपके चैनल को बेनिफिट होगा।

SEO एक यूट्यूब चैनल के लिए क्यों जरूरी है उसकी guide मैंने आपको Introduction में दे ही दी है।

Hope आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा।

यूट्यूब चैनल SEO से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1)-  How do I optimize my YouTube channel for SEO?

Ans- SEO के लिए Youtube Channel पर Proper Keyword, Icon और Thumbnail अच्छे से optimize करना है।

Q2)- What is SEO Full form?

Ans – SEO की Full form है Search Engine Optimisation

Q3)- Is SEO important for YouTube?

Ans – हाँ, SEO  बहुत ही ज्यादा Important Factor है यूट्यूब के लिए क्योकि without SEO आपका चैनल और video यूट्यूब और गूगल के सर्च Result में show नहीं होगी।

Q4) क्या Youtube Comment Pin Seo का भाग है ?

Ans – Best Seo Optimize Tool के अनुसार Comment को पिन करना यूट्यूब seo का एक भाग है।

Q5) यूट्यूब वीडियो का Seo कैसे करे ?

Ans – दोस्तों , आप अपनी वीडियो के टाइटल डिस्क्रिप्शन और टैग्स को ऑप्टिमाइज़ करके अपनी वीडियो का seo कर सकते है।

Q6) यूट्यूब चैनल को मैनेज कैसे करें?

Ans – आप यूट्यूब स्टूडियो के माध्यम से अपने चैनल को मैनेज कर सकते है।

Leave a Reply