पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज कैसे किया जाता है? (Detail Guide)

Hi Friends, आपका इंडो ब्लॉग्गिंग के ऊपर स्वागत है। आज में आपको पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज कैसे किया जाता है के बारे में जानकारी देना वाला हूँ।

दोस्तों, पिछले कुछ वर्षो में सड़को के ऊपर Vehicle की संख्या बढ़ी है। आजकल प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है की उसकी खुद की गाड़ी हो।

ज्यादतर सभी लोग इस सपने को पुरा भी कर रहे है। परन्तु सड़क के ऊपर ज्यादा vehicle होने की वजह से जाम की समस्या बढ़ रही है।

सरकार ने नेशनल हाइवेज बनाए है ताकि Commercial Transportation को सामान एक इस्थान से दूसरे इस्थान के ऊपर ले जाने में आसानी हो।

दूसरा दो states या city के बीच में लगने वाला समय कम हो।

दोस्तों , ज्यादा vehicle होने की वजह से Toll plaza ( Place जहाँ पर Toll Tax वसूला जाता है ) के ऊपर लम्बा जाम लग जाता है।

जिसकी वजह से ऑफिस जाने वाले कर्मचारी late हो जाते है और उद्योगों में जो Raw Material समय से पोहचना चाहिए था वह नहीं पोहच पाता है।

सरकार ने इस बात को समझा और एक new प्रणाली को लागु किया। सरकार ने सभी vehicle के ऊपर fastag को लगाना अनिवार्य कर दिया।

जिसका परिणाम यह हुआ की जाम की समस्या कम हो गयी। अब आपके दिमाग में यह question आ रहा होगा की Fastag है क्या और इसको हम use कैसे करे। इसमें पैसे कैसे Add करे और इसका रिचार्ज कैसे होता है इत्यादि।

दोस्तों , don’t worry में आपको सभी question के answer देने वाला हूँ।

Fastag क्या है –

दोस्तों , मैंने आपको ऊपर डिटेल में समझा दिया है की असल में फास्टैग की जरूरत क्यों पड़ी।

अब हम यह समझेंगे की फास्टैग होता क्या है। दोस्तों , फास्टैग एक Simple सा Sticker होता है जो आपकी गाड़ी के विंडशील्ड के ऊपर लगाया जाता है।

इस स्टीकर के ऊपर QR Code होता है जिसके माध्यम से आप Toll के ऊपर Tax का भुगतान करते है।

दोस्तों , अब आपके दिमाग में यह question आया होगा की आपका टोल के ऊपर  टैक्स कैसे कटता है।

Guys, आपके गाड़ी के फास्टैग में एक chip लगी होती है जिसको हम RFID के नाम से जानते है।

जब आपकी गाड़ी के ऊपर लगी हुई चिप Toll पर लगे हुए सेंसर के संपर्क में आती है तब sensor आपकी गाड़ी के अनुसार आपका टैक्स ऑटोमेटिकली काट देता है।

सिंपल शब्दो में कहे तो यह सारा process Automatically होता है , इसके अंदर human का कोई Role नहीं होता है।

Also, Read –

Paytm से Fastag कैसे खरीदें –

दोस्तों, Paytm से FASTag को खरीदें के लिए सबसे पहले आपको अपने पेटीएम एप्प को ओपन करना है।

अब आप पेटीएम के Homepage के ऊपर आ जायँगे। यहाँ पर आपको रिचार्ज और Bill Payment के ऑप्शन के ऊपर आना है और View More के ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने सर्च का ऑप्शन आ जायगा। आपको सर्च में Fastag टाइप करना है।

आपको यहां पर Buy फास्टैग का ऑप्शन दिखाई देने लग जायगा , आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने Buy Fastag का पेज ओपन हो जायगा। यहाँ पर आपको कुछ detail Fill करनी है।

जैसे –  Vehicle Registration Number ( Only 4 टायर ), RC की Back and Front की Photo अपलोड करनी है।

इसके बाद आपको डिलीवरी Address Fill करना है और Finally आपके सामने Payment Structure आएगा।

दोस्तों , यहाँ पर आपको Starting में 350 रूपए का रिचार्ज करना होगा। जिसके अंदर आपको 250 रूपए का बैलेंस प्राप्त होगा

बाकि के 100 रूपए आपके Tag issue Fee और Gst के रूप में काट लिए जायँगे।

अब आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है , आप Buy Page पर आ जायँगे।

यहाँ पर आप पेटीएम बैलेंस , upi , debit card या Credit card से भुगतान कर सकते है।

जब आपकी पेमेंट successful हो जायगी तब उसके 7 दिनो के बाद आपके पास आपका FASTag आ जायगा।

paytm se fastag recharge kaise kare

Paytm से फास्टैग का रिचार्ज कैसे करे –

दोस्तों, Paytm Fastag की सबसे अच्छी बात यह है की यहाँ पर फास्टैग को  रिचार्ज करना काफी आसान है।

Paytm का जो फास्टैग होता है वह आपके पेटीएम wallet से जुड़ा होता है। इसका मतलब है आपके फास्टैग का Amount आपके Paytm वॉलेट से कटता है।

इसलिए आपको अपने पेटीएम वॉलेट के बैलेंस को Maintain करके रखना है।

अब में आपको बताता हूँ की आप किस प्रकार पेटीएम फास्टैग में रिचार्ज कर सकते है।

सबसे पहले आपको अपने पेटीएम एप्प को ओपन करना है और सर्च में टाइप करना है Fastag.

अब आपके सामने Manage फास्टैग का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

आपको यहाँ Add Money to Paytm Fastag का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने Add Money का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको यहाँ पर कुछ Amount टाइप करना है जैसे – 300 और Proceed के ऊपर क्लिक कर देना है।

अब आपको upi , debit card या credit कार्ड से भुगतान करना है और आपका पैसे पेटीएमवॉलेट में Add हो जायगा।

जब भी आपके फास्टैग से अमाउंट deduct होगा वह अपने आप आपके पेटीएमवॉलेट से कट जायगा।

Paytm से अन्य बैंक के फास्टैग का रिचार्ज कैसे करे –

दोस्तों , आप अपने Paytm की मदद से किसी अन्य बैंक के फास्टैग का Recharge भी कर सकते है।

आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होँगे उसके बाद आपका रिचार्ज successful हो जायगा।

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Paytm को ओपन करना है और थोड़ा सा नीचे आपको स्क्रॉल है।

यहाँ पर आपको FASTag  Recharge का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक new Page open होगा , आपको यहाँ पर अपने फास्टैग issuer Bank को choose करना है।

जैसे – HDFC और आप New पेज पर आ जायँगे , यहाँ पर आपको अपनी गाड़ी का Number लिखना है जैसे – Hr 96 XXXX .

अब आपको Proceed के ऊपर क्लिक करना है और अपने Payment Method से Recharge Amount को pay कर देना है।

आपके फास्टैग के अंदर रिचार्ज हो जायगा।

PhonePe से Fastag Recharge कैसे करे –

दोस्तों , फोनपे से Fastag Recharge करने के लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले एप्प को Open करना है।

अब आपको Recharge और Paybills में जाना है और See All पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने new Page आ जायगा , आपको यहाँ Fastag Recharge का option दिखाई देगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

अब आपको अपने Fastag Bank को Choose करना है और क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने New Page आ जायगा , आपको यहाँ पर अपना Vehicle Number डालना है और Confirm पर क्लिक कर देना है।

आपके सामने New Page आ जायगा , यहाँ पर आपको रिचार्ज Amount डालना है और debit Card या upi के माध्यम से pay कर देना है।

आपका Fastag Recharge हो जायगा।

Also, Read – Blog Post me keyword placement kaise kare

Paytm में फास्टैग का बैलेंस कैसे देखे –

दोस्तों , अगर आप Paytm में फास्टैग बैलेंस को चेक करना चाहते है तो सबसे पहले आपको एप्प में लॉगिन करना है।

अब आपको होमपेज पर फास्टैग का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

आपके सामने Toll & फास्टैग का पेज ओपन होगा , यहाँ पर आपको Manage Fastag का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको मैनेज फास्टैग को ओपन करना है।

अब आपके सामने एक new Page Open होगा जहाँ पर आपको Available Balance दिखाई देगा।

दोस्तों , यहाँ पर आपको जितना भी बैलेंस शो हो रहा है वह आपके फास्टैग का remaining बैलेंस है।

फास्टैग होने के क्या फायदे है –

1 ) फास्टैग use करने से आपके समय की बचत होती है।

2 ) फास्टैग use करने से Highway के ऊपर जाम की समस्या नहीं होती है।

3 ) अगर आप Fastag का उपयोग नहीं करते है तो आपको टोल टैक्स पर दुगना शुल्क देना होगा।

4 ) Paytm के ऊपर फास्टैग use करने से आपको Cashback मिलने के चान्सेस होते है।

5 ) फास्टैग का उपयोग करने पेपर waste कम होता है और सारा process आसानी से हो जाता है।

6) Paytm से आपको फास्टैग रिचार्ज करने की जरुरत नहीं होती है। आपको केवल अपने wallet में पैसे Add करने है वह अपने आप आपके wallet से कट जाते है।

Fastag को कहाँ पर लगाते है –

दोस्तों , आप Fastag को अपनी Car या गाड़ी के विंड स्क्रीन पर लगाए। जब आप Toll Plaza पर पहुँचेंगे तब आपकी कार के फास्टैग से Automatically balance कट जायगा।

Paytm Fastag के लिए किन किन Documents की जरूरत होती है।

दोस्तों , अगर आप Paytm से Fastag बनना चाहते है तो आपके पास Vehicle की RC , Vehicle के Owner का Passport Size Photo और KYC के Document होने चाहिए।

इनके माध्यम से आप Fastag बना सकते है।

फास्टैग से  जुड़े कुछ सवाल और जवाब –

Q1) फास्टैग क्या है इन हिंदी?

Ans- दोस्तों , फास्टैग एक chip होती है जिसके अंदर RFID होता है , जब यह टूल टैक्स पर लगे सेंसर से कांटेक्ट में आता है तब आपका टैक्स अपने आप कट जाता है।

Q2 ) क्या फास्टैग अनिवार्य है?

Ans- हाँ , अगर आप अपने 4 पहिया वाहन में फास्टैग नहीं लगवाते है तो आपको दुगना शुल्क तक देना पड़ सकता है।

Q3 ) फास्टैग कहाँ से मिलेगा इन हिंदी?

Ans –  दोस्तों , आप फास्टैग को किसी भी फास्टैग बूथ से , बैंक से या Paytm जैसी एप्प से प्राप्त कर सकते है।

Q4) Paytm Fastag Customer Care Number क्या है?

Ans – Paytm Fastag Customer Care Number 1800-120-4210 है।

Q5) Paytm Fastag को Activate कैसे करे –

Ans- दोस्तों , आपको Paytm में फास्टैग को Activate नहीं करना होता है। यह पहले से ही Activate होकर आता है।

Q6) Paytm फास्टैग क्या है ?

Ans – Paytm Fastag एक कार्ड है जिसमे चिप लगी होता है जिसको 4 व्हीलर पर लगाया जाता है। यह आपके Toll Tax पर कटने वाले शुल्क को आपके Paytm Wallet Account से काट देता है।

Q7) Paytm Fastag की ईमेल id क्या है ?

Ans – दोस्तों , Paytm फास्टैग की Email id है Fastag@paytm.com

Q8) क्या हम Paytm वॉलेट से फास्टैग का रिचार्ज कर सकते है ?

Ans – जी हां , आप Paytm Wallet में रिचार्ज करके अपने फास्टैग को भी Top-up कर सकते है।

Q9) मैं अपने फास्टैग बैलेंस को अपने बैंक खाते में कैसे ट्रांसफर करूं?

Ans – दोस्तों , अभी फास्टैग बैलेंस को बैंक खाते में डालना संभव नहीं है।

Q10) क्या मैं पेटीएम के माध्यम से फास्टैग रिचार्ज कर सकता हूं?

Ans – जी हां , आप पेटम के माध्यम से आसानी से फास्टैग रिचार्ज कर सकते है।

Conclusion of  पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज कैसे किया जाता है? –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज कैसे किया जाता है बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज मैंने आपको Paytm से आप कैसे फास्टैग खरीद सकते है और इसके अंदर कैसे आसानी से रिचार्ज कर सकते है सब कुछ डिटेल में बताया है।

Guys, अगर अपने किसी अन्य बैंक से फास्टैग purchase किया है तो भी आप आसानी से Paytm से रिचार्ज कर सकते है।

I think आपको आज की guide काफी ज्यादा पसंद आयी होगी।

Also,Read – 

Leave a Reply