नमस्कार दोस्तों , आज हम Moj App Par Followers Kaise Badhaye के बारे में जानेंगे।
दोस्तों , आपने Shorts Video के बारे में सुना होगा। Moj उन्ही में से एक एप्प है।
यह भारत की सबसे ज्यादा पॉपुलर शॉर्ट्स वीडियो प्लेटफार्म में से एक है।
अगर आप Shorts वीडियो प्लेटफार्म पर काम करना चाहते है और Famous होना चाहते है तो आप मौज के ऊपर काम कर सकते है।
आपको मौज को इनस्टॉल करना है और इसके ऊपर Videos अपलोड करना है।
परन्तु दोस्तों , केवल Videos Upload करने से आप Moj पर Famous नहीं हो पाओगे।
Famous होने के लिए आपके मौज के ऊपर Followers बढ़ने चाहिए।
अगर आप Videos अपलोड करते हो परन्तु आपके फोल्लोवेर्स नहीं बढ़ रहे है तो आपका मौज के ऊपर एक सफल Creator बनाने का सपना रह जायगा।
इसलिए में आपके साथ कुछ अपनी Personal टिप्स शेयर करने वाला हूँ जिसको फॉलो करके आप Moj के ऊपर सफल हो पाओगे।
में आपके साथ कुछ ऐसे Points शेयर करूँगा जिसको फॉलो करने के बाद आपके मौज के ऊपर Followers तेजी से बढ़ने लग जायँगे।
इसलिए आपको यह पोस्ट बिलकुल भी Miss नहीं करनी है और Last तक यह आर्टिकल Read करना है और जो में आपको टिप्स दूंगा उसको फॉलो करना है।
Moj App क्या है –
दोस्तों , मौज एक शार्ट वीडियो प्लेटफार्म है जिसके ऊपर आप अपनी Shorts वीडियो को अपलोड और देख सकते है।
यह Youtube Shorts और Instagram Reels की तरह ही एक शार्ट प्लेटफार्म है।
आप इसके ऊपर Entertainment , Comedy , Acting , Health और अन्य प्रकार की वीडियो बना सकते है।
मौज पर फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाए 13 महत्वपूर्ण पॉइंट्स –
1 ) Less Competition वाली Niche को चुने –
दोस्तों , आप यूट्यूब के ऊपर काम करे या आप इंस्टाग्राम के ऊपर काम करे। आज के समय में Niche का चुनाव करना बहुत जरुरी है।
आपको हमेशा एक ऐसी Niche को चुनना चाहिए जिसके ऊपर बहुत कम Competition हो।
इससे आपको यह फायदा मिलेगा आपका टॉपिक unique बनेगा और लोगो को आपकी वीडियो पसंद आएगी जिसकी वजह से आपको ज्यादा से ज्यादा फोल्लोवेर्स मिलेंगे।
2) प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाए –
दोस्तों , जब भी कोई व्यक्ति आपको फॉलो करता है सबसे पहले वह आपकी प्रोफाइल को जरूर चेक करता है।
अगर आप अपनी प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनायंगे तो आपके फोल्लोवेर्स बढ़ने के chances ज्यादा बन जाते है।
आपको अपनी प्रोफाइल पर अट्रैक्टिव पिक्चर लगानी है और Bio में Fancy Text और emoji का उपयोग करना चाहिए।
Also Read –
- What is Whatsapp Pay In Hindi
- Whatsapp ki Language kaise change kare
- Sandesh App Kya Hai
- Display Social App Se Paise kaise kamaye
- Whatsapp Par Dark Mode Kaise Kare
- Moj Par sabse jyada followers kiske hain
- Whatsapp Ka Malik Kon Hai
3) HD Videos बनाएं –
दोस्तों , आज के समय में वीडियो की quality बहुत ज्यादा Matter करती है। इसलिए आपको अपनी वीडियो की quality पर फोकस करना चाहिए।
आपको कोशिश करनी चाहिए आप Hd कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड करे और हो सके तो अपनी वीडियो में बढ़िया बढ़िया Effects और Graphics का Use करे।
इससे Audience को आपकी वीडियो पसंद आने लग जायगी और वह आपको आसानी से फॉलो करने लग जायगी।
4) Trending Topic पर वीडियो बनाएं –
दोस्तों , अगर आपको मौज पर जल्दी सफल होना है तो आपको Trending वीडियोस को समझना होगा।
उसी के अनुसार आपको Trending Topics को Find करना होगा जिसके ऊपर आपको अपनी Videos बनानी है।
ट्रेंडिंग Topics पर Videos बनाने से आपकी वीडियो की Visuality के बढ़ने के Chances बढ़ जाते है।
इससे आपकी वीडियो के वायरल होने Chances बढ़ जाते है और अगर आपकी वीडियो वायरल होने लग जाती है तो आपके Followers भी बढ़ने लगते है।
5) Moj पर Consistency बनाए –
दोस्तों, अगर आपको जिंदगी में सफल होना है तो आपको Consistent बनना होगा।
Consistency का अर्थ है आपको Regular Videos Upload करनी है। अगर आप Regular Videos Upload करते है तो आपके Views और Followers दोनों बढ़ने लगते है।
6) Proper Hashtags का Use करे –
दोस्तों, आपको अपनी Video के अनुसार हैशटैग्स का उपयोग करना चाहिए।
आपको कभी भी Video के विपरीत Hashtags नहीं लगाने चाहिए। इससे मौज की Algorithm को आपकी वीडियो समझ में नहीं आएगी।
अगर आपकी वीडियो का टॉपिक समझ में नहीं आएगा तो वह Right Audience को Suggest नहीं होगी।
जिसकी वजह से आपकी वीडियो के ऊपर Views नहीं आयंगे और आपको फोल्लोवेर्स नहीं मिलेंगे।
आपको हमेशा Health की वीडियो में Health से जुड़े Hashtags और Comedy की वीडियो में Comedy से जुड़े Hashtags use करने चाहिए।
7) सोशल मीडिया पर शेयर करे –
दोस्तों, Videos Create करने के बाद आप जितना हो सके उतना अपनी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करे।
इससे आपको सोशल मीडिया से भी Views आने लग जायँगे और आपके Followers बढ़ने लग जायँगे।
आप अपनी वीडियो को Facebook , Tumblr , Twitter और अन्य सोशल मीडिया के ऊपर Share कर सकते है।
8) Video की Engagement Improve करे –
दोस्तों , आपको कोशिश करनी चाहिए की आप अपनी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा Engaging बनाए।
Engagement से अर्थ है आपकी वीडियो के ऊपर ज्यादा से ज्यादा Likes और Comments होने चाहिए।
Engagement बढ़ाने के लिए आप अपनी ऑडियंस से ज्यादा से ज्यादा लाइक्स करने के लिए कह सकते है।
और Comments Increase करने के लिए आप सभी Comments को अच्छे से Reply करे ताकि आप Comment के माध्यम से लोगो से जुड़ पाएं।
अगर आप अपनी वीडियो को Engaging बनाते है तो आपकी वीडियो की Reach बढ़ती है और आपके Views और Followers बढ़ते है।
9) Duet Videos बनाए –
दोस्तों , यह भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिसके माध्यम से आप अपनी वीडियो को वायरल करके फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते है।
आप पॉपुलर Creator के साथ Duet वीडियो बना सकते है। पॉपुलर Creator के साथ Duet वीडियो बनाने से आपकी वीडियो के ऊपर Views Automatically आने लग जायगा।
अगर आपकी वीडियो पर एक बार Views आने लग जायँगे तो आपके Followers Automatically बढ़ने लग जायँगे।
10) Collab With Big Creator –
दोस्तों , आज के समय में अगर आपको बहुत जल्दी अपने अकाउंट को ग्रो करना है तो आपको बड़े Creator के साथ Collaboration करना चाहिए।
आपको उनको Reach Out करना चाहिए और उनसे Request करनी चाहिए की आप उनके साथ एक वीडियो बनाना चाहते है।
या आप उन से Request कर सकते है की वह आपको उनकी वीडियो में फीचर करे।
यह भी एक बेस्ट तरीका है जिसके माध्यम से आप अपने मौज अकाउंट को ग्रो कर पायंगे।
11) वायरल Challenges में भाग ले –
दोस्तों , मौज के अंदर हमेशा किसी ना किसी प्रकार का Challenge चलता रहता है।
आपको इनके अंदर रेगुलर Participate करना है इससे मौज आपकी वीडियो को नए नए लोगो तक भेजने लग जायगा।
अगर आप अच्छे से वीडियो Create करते है तो लोगो को आपकी वीडियो पसंद आएगी और वह आपको फॉलो करने लग जायँगे।
12) Viral Song या डायलॉग पर वीडियो बनाये –
दोस्तों , अगर आप वायरल सांग या डायलॉग पर Videos बनाते है तो आपके वीडियो के वायरल होने के Chances बहुत ही ज्यादा होते है।
अगर एक बार आपकी वीडियो वायरल हो गयी तो आपके Followers Automatically Increase होने लग जायँगे।
13) Clickable थंबनेल बनाए –
दोस्तों , आपके मौज पर Followers जब बढ़ने लगेंगे जब आपकी वीडियो पर Views आयंगे।
अगर आपकी वीडियो पर Views नहीं आयंगे तो आप कैसे सोच सकते है की आपके Followers बढ़ेंगे।
मौज पर Views बढ़ाने के लिए आपको अपने थंबनेल को अट्रैक्टिव और Clickable बनाना होगा।
तभी आपके व्यूज और फोल्लोवेर्स बढ़ते है।
Moj कितने प्लेटफार्म के ऊपर उपलब्ध है –
दोस्तों , अगर हम अभी के बात करे तो Moj आपको Android और Ios के ऊपर आसानी से मिल जायगी।
Android में आपको यह Google Playstore पर और एप्पल में यह Apple store के ऊपर उपलब्ध है।
Moj से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) क्या मौज एक भारतीय एप्प है ?
Ans – जी हाँ दोस्तों , मौज एक भारतीय एप्प है यह एप्प Share chat के founders ने मिलकर बनाई है।
Q2) मौज एप्प के संस्थापक का क्या नाम है ?
Ans – दोस्तों , मौज एप्प के फाउंडर का नाम Ankush Sachdeva है और उन्होंने यह एप्प जून 2020 में लांच की थी।
Q3) Moj App कितनी Language में उपलब्ध है ?
Ans – दोस्तों , अगर हम अभी की बात करे तो यह App 15 भाषाओ में उपलब्ध है। जिसमे हिंदी , इंग्लिश प्रमुख है।
Q4) मौज पर फेमस होने के लिए क्या करें?
Ans – मौज पर फेमस होने के लिए आपको मौज के ऊपर लगातार high Quality की वीडियो अपलोड करती है। जैसे ही आपके follower बढ़ेंगे आप मौज पर फेमस हो जायँगे।
Q5) क्या MOJ ऐप अच्छा है?
Ans – जी हां , मौज को गूगल प्लेस्टोर पर अच्छी रेटिंग्स मिली हुई है इसलिए आप कह सकते यह एप्प अच्छा है।
Moj App Par Followers Kaise Badhaye से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Moj App Par Followers Kaise Badhaye बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज मैंने आपको बहुत सारे तरिके बताए है जिसको फॉलो करके आप आसानी से मौज पर अपने Followers को बढ़ा सकते हो।
जब आपके मोज के ऊपर फोल्लोवेर्स बढ़ जाये तब आप Moj से पैसे भी कमा सकते है।
आप इसके माध्यम से अपने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को भी ग्रो कर सकते है।
आशा है आपको आज की पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिल होगा।