Instagram Par Video History Kaise Check Kare

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Instagram Par Video History Kaise Check Kare के बारे में बतायंगे।

दोस्तों , इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया की वेबसाइट है जिसको शुरुवात में फोटो शेयर करने के लिए बनाया गया था।

परन्तु जैसे जैसे समय बीतता गया इसको और भी ज्यादा एडवांस फीचर जोड़ दिया गया है।

जैसे अब आप अपने इंस्टाग्राम के अंदर स्टोरी , वीडियोस , Reels Video को भी शेयर कर सकते है।

इसके अलावा भी इंस्टाग्राम ने बहुत सारे फीचर को अपने प्लेटफार्म में जोड़ा है जो आपको इसके प्रति Excite कर सकता है।

दोस्तों , जब आप Instagram को Use करते है तब आप इंस्टाग्राम रील्स को जरूर देखते होँगे।

जितना मुझे लगता है आपका ज्यादातर समय रील्स को देखने में ही जाता होगा।

कभी कभी ऐसा भी होता होगा की आपको कोई रील बहुत ज्यादा पसंद आ गयी है।

आप निकट भविस्य में उस रील्स को दुबारा भी देखना चाहते होँगे। अब Question आता है की आप उस रील को दुबारा कैसे निकाले।

दोस्तों , इस Case में काम आता है वीडियो हिस्ट्री। वीडियो हिस्ट्री एक ऐसा फीचर है जिसके माध्यम से आपको यह पता चल जाता है की आपने past में किन Videos को देखा।

आजकी पोस्ट में हम आपके साथ यही फीचर ही शेयर करने वाले है ताकि आप इंस्टाग्राम के इस फीचर का लाभ उठा पाए।

इंस्टाग्राम वीडियो हिस्ट्री किस लिए चेक करनी चाहिए

दोस्तों , इंस्टाग्राम के ऊपर वीडियो की हिस्ट्री चेक करने के सभी लोगो के अपने अपने Objective होते है।

जैसे कुछ लोग फन के लिए यह फीचर एक्स्प्लोर करना चाहते है और कुछ लोग जरूरत के लिए इस फीचर को एक्स्प्लोर करना चाहते है।

Mostly जिस चीज़ के लिए लोग इस फीचर को Use करते है वह है Past में देखि गयी कोई Interesting वीडियो।

अर्थार्त Past में आपने कोई ऐसी वीडियो देखी हो जिसको आप दुबारा देखने चाहते है

उस Case में ज्यादातर लोग वीडियो हिस्ट्री को Explore करते है।

Also Read –

Instagram Video History Kaise Check Kare

दोस्तों , इंस्टाग्राम पर वीडियो हिस्ट्री को निकालने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होता है।

1) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन इंस्टाग्राम एप्प को ओपन कर लेना है।

2 ) एप्प ओपन करने के बाद आपको इसके अंदर लॉगिन कर लेना है।

3 ) होमपेज में आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा, इसके ऊपर क्लिक करे।

4 ) अब आपके सामने new Page Popup हो जायगा, यहाँ पर आपको settings का ऑप्शन दिखाई , इसके ऊपर क्लिक करे।

5 ) अब आपके सामने Again एक नया पेज आएगा यहाँ पर आपको Accounts का ऑप्शन दिखाई देगा, इसके ऊपर क्लिक करे।

6 ) एकाउंट्स के पेज में आपको  Post You’ve liked का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसको ओपन करना है।

7 ) अब आपके सभी फोटो और वीडियो की हिस्ट्री आजाएगी जिसको आपने इंस्टाग्राम पर लाइक किया है।

इंस्टाग्राम पर सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करे –

दोस्तों , इंस्टाग्राम के ऊपर अपनी सर्च हिस्ट्री और ब्राउज हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए , आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम एप्प को ओपन करके लॉगिन कर लेना है।

2 ) अब आपको बॉटम में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

3 ) प्रोफाइल में आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करके सेटिंग्स को ओपन कर लेना है।

4 ) settings में आपको अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसको ओपन कर लेना है।

5 ) Accounts में आपको Browse settings का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इसको ओपन कर लेना है।

6 ) Browse Settings में आपको Clear Browse History का ऑप्शन दिखाई देगा।

7 ) अब इस ऑप्शन के माध्यम से अपनी इंस्टाग्राम की सभी हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और आपकी सम्पूर्ण हिस्ट्री डिलीट हो जायगी।

Question And Answer Related to Instagram Video History –

Q1) इंस्टाग्राम क्या है ?

Ans – इंस्टाग्राम एक वीडियो , Image और Text शेयर करने वाली एक सोशल मीडिया की एप्प है।

Q2) इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन कैसे देखे ?

Ans – दोस्तों , आप इंस्टाग्राम की चैट में जाकर लास्ट चैट टाइम देखकर यह पता लगा सकते है की आप इंस्टाग्राम पर लास्ट टाइम कब एक्टिव थे।

Q3) इंस्टाग्राम पर Image History के चेक करे ?

Ans – दोस्तों , आपको सेटिंग्स में जाकर अकाउंट के ऑप्शन को ओपन करना है यहाँ पर वीडियो और इमेज की हिस्ट्री चेक करने के सभी ऑप्शन मिल जायँगे।

Q4) इंस्टाग्राम रील्स हिस्ट्री कहां है?

Ans – डाटा और हिस्ट्री के ऑप्शन में आपको इंस्टाग्राम रील्स की हिस्ट्री मिल जाती है।

Q5) क्या हम इंस्टाग्राम में रीलों का इतिहास देख सकते हैं?

Ans – जी हां , आप इंस्टाग्राम सेटिंग्स के माध्यम से रील्स का इतिहास चेक कर सकते है।

Final words on Instagram Par Video History Kaise Check Kare –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Instagram Par Video History Kaise Check Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके साथ एक जबरदस्त तरीका शेयर किया है जिसके माध्यम से आप अपनी इंस्टाग्राम वीडियो और फोटो की हिस्ट्री चेक कर सकते है।

आपको केवल हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और कुछ ही सेकण्ड्स में आपके सामने आपकी सम्पूर्ण हिस्ट्री आ जायगी।

आप आज के टुटोरिअल के माध्यम से अपनी इंस्टाग्राम की ब्राउज हिस्ट्री को भी डिलीट कर सकते है।

आशा है आपको आजकी पोस्ट के माध्यम से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply