Instagram का मालिक कौन है

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Instagram का मालिक कौन है के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों , इंस्टाग्राम एक फेमस सोशल मीडिया की एप्प है जिसके ऊपर देश विदेश के बहुत सारे लोग एक्टिव है।

इंस्टाग्राम के ऊपर आप अपनी फोटो , वीडियो , और टेक्स्ट वगैरा को शेयर कर सकते है।

इंस्टाग्राम एक ऐसी सोशल मीडिया की एप्प है जिसके माध्यम से आप अपने Friends , Family और Fans से जुड़ सकते है।

इंस्टाग्राम के ऊपर बड़ी बड़ी Celebrity जैसे रोनाल्डो , मेस्सी और विराट कोहली भी एक्टिव है।

इसी से आप इस सोशल मीडिया की पावर का अंदाज़ा लगा सकते है की यह कितनी ज्यादा फेमस एप्प है।

दोस्तों , आप लोग भी इंस्टाग्राम का बहुत ज्यादा उपयोग करते होँगे , परन्तु क्या आपने कभी सोचा है की इंस्टाग्राम का जन्म किश देश में हुआ था।

पहली बार इंस्टाग्राम पर क्या पोस्ट की गयी थी। इंस्टाग्राम का मालिक कौन है और यह किस देश की एप्प है।

इसी प्रकार के आपके सामने बहुत सारे Question आते होँगे जिसका उत्तर आप जानना चाहते होँगे।

आजकी पोस्ट में हम इन्ही Question को Explore करेंगे और इनके उत्तर जानने की कोशिश करेंगे।

इंस्टाग्राम का मालिक कौन है –

दोस्तों , आज के समय में Mark Zuckerberg इंस्टाग्राम का मालिक है। मार्क इंस्टाग्राम के साथ मेटा और whatsapp के मालिक भी है।

मार्क अमेरिका देश के रहने वाले है और वह मेटा कंपनी को संचालित करते है।

वर्तमान समय में इंस्टाग्राम को मेटा के द्वारा ही संचालित किया जाता है।

साधारण शब्दो में कहे तो जो व्यक्ति मेटा का मालिक है वही ही इंस्टाग्राम का भी मालिक है।

वर्ष 2012 में फेसबुक द्वारा इंस्टाग्राम एप्प को 1 बिलियन डॉलर में खरीदा गया था। जैसे ही इंस्टाग्राम फेसबुक के Under में आया।

वैसे ही इंस्टाग्राम की Popularity बढ़ती गयी और धीरे धीरे यह एक फेमस सोशल मीडिया की वेबसाइट बन गया।

अगर हम इंस्टाग्राम के असली मालिक या Founder की बात करे तो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर ने मिलकर इस App को बनाया था।

Also Read – 

इंस्टाग्राम का इतिहास –

इंस्टाग्राम एप्प की खोज 6 October 2010 को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर ने की थी।

इस एप्प को Starting में एप्प स्टोर के ऊपर Burbn एप्प के नाम से प्रकाशित किया था।

इस एप्प का स्टार्टिंग में Aim केवल फोटो शेयरिंग का था। दिसंबर 2010 में इस एप्प को 1 मिलियन यूजर ने इनस्टॉल कर लिया था।

2011 में इस एप्प को दुबारा एप्प स्टोर के ऊपर नए नाम से प्रकशित किया था।

मार्च 2011 में एप्प के उपभोगता की संख्या बढ़कर 5 मिलियन हो गयी थी।

वर्ष 2012 में इस एप्प को मार्क ज़ुकेरबर्ग की कंपनी फेसबुक ने 1 बिलियन में खरीद लिया था।

फेसबुक ने एप्प को Android Version में change करके Google Playstore पर प्रकशित किया।

इसके बाद इंस्टाग्राम  एप्प लोगो के बीच में बहुत तेजी से पॉपुलर होने लग गयी और इसके प्रतिदिन के 2000 installs होने लग गए।

इंस्टाग्राम कहाँ की कंपनी है –

दोस्तों , इंस्टाग्राम को फेसबुक ( मेटा ) के द्वारा संचालित किया जाता है। फेसबुक के मालिक का नाम मार्क ज़ुकेरबर्ग है।

मार्क ज़ुकेरबर्ग अमेरिका देश के रहने वाले है तो हम कह सकते है की इंस्टाग्राम एक अमेरिकन कंपनी है।

इंस्टाग्राम मुख्यतः एक अमेरिकन कंपनी है जिसका मुख्यालय अमेरिका देश में है और यह अपनी सर्विस पूरी दुनिया में एप्प के माध्यम से प्रदान करती है।

इंस्टाग्राम के फाउंडर कौन है –

दोस्तों , इंस्टाग्राम को Originally वर्ष 2010 में  Kevin Systrom and Mike Krieger ने Ios के लिए लांच किया था।

इंस्टाग्राम के फाउंडर असली फाउंडर  Kevin Systrom and Mike Krieger है।

केविन सिट्रोम स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में बीएससी के सनातक रह चुके है।

इंस्टाग्राम बनाने से पहले उन्होंने 2 वर्ष तक गूगल में मार्केटिंग के अंदर काम किया था।

माइक भी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में मास्टर डिग्री के सनातक रह चुके है।

Instagram बनाने से पहले, उन्होंने मीबो के लिए एक User Interface Designer और Front End Developer के रूप कार्य भी किया था।

माइक और केविन दोनों इंस्टाग्राम प्रोजेक्ट के साथ वर्ष 2018 तक जुड़े रहे है और उसके बाद दोनों में कंपनी को left कर दिया था।

Amazing Facts About Instagram –

1 ) इंस्टाग्राम के ऊपर 1 बिलियन से भी ज्यादा monthly एक्टिव यूजर उपलब्ध है।

2 ) इंस्टाग्राम पर प्रत्येक सेकंड में 995 से भी ज्यादा फोटो को अपलोड किया जाता है।

3 ) अकेले अमेरिका देश में 140 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव इंस्टाग्राम यूजर उपलब्ध है।

4 ) इंस्टाग्राम पर 80 % से भी ज्यादा अकाउंट पर्सनल उपयोग के लिए use किया जाता है।

5 ) इंस्टाग्राम पर Men से ज्यादा women एक्टिव रहती है।

6 ) इंस्टाग्राम के maximum User की आयु 25 से 34 साल के बीच में है।

Question And Answer Related to Instagram –

Q1) इंस्टाग्राम का नया सीईओ कौन है ?

Ans – इंस्टाग्राम के नए सीईओ के तोर पर Adam Mosseri को नियुक्त किया गया है।

Q2) इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है ?

Ans – इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर Christiano Ronaldo ( 500 Million )  है।

Q3) इंस्टाग्राम भारत में कब आया था ?

Ans – इंस्टाग्राम भारत देश में वर्ष 2012 में आ गया था। इसका Window Version 2016 में लांच किया गया था।

Q4) गूगल का मालिक कौन है ?

Ans – दोस्तों , गूगल के मालिक का नाम Larry Page और Sergey Brin है।

Q5) इंस्टाग्राम की स्थापना कब हुई थी ?

Ans – इंस्टाग्राम की स्थापना 6 अक्टूबर 2010 को अमेरिका में हुई थी।

Q6) इंस्टाग्राम के जनक कौन है?

Ans – केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर को इंस्टाग्राम का जनक बोला जाता है।

Final words on Instagram का मालिक कौन है –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Instagram का मालिक कौन है बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके साथ इंस्टाग्राम का पूरा इतिहास शेयर किया है जिससे आपको इंस्टाग्राम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जायगी।

आजकी पोस्ट में हमने आपके साथ इंस्टाग्राम का सीईओ , मालिक , देश और भी बहुत सारे पॉइंट्स शेयर किए है जो आपके ज्ञान को बढ़ाने में मदद कर सकते है।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से बहुत कुछ नया सीखने को मिल होगा।

Leave a Reply