नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम Koo App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानेंगे।
दोस्तों , आपने कू एप्प के बारे में सुना होगा। यह एक भारतीय माइक्रो ब्लॉग की साइट है।
इसके ऊपर आप अपने विचार , वीडियो , इमेजेज और टेक्स्ट को शेयर कर सकते है।
जिस प्रकार से आप ट्विटर के ऊपर अपने विचार साझा कर सकते है Same इसी प्रकार से आप कूँ के ऊपर भी विचार साझा कर सकते है।
साधारण शब्दो में कहाँ जाए तो Koo , ट्विटर के जैसा ही एक Social Media का प्लेटफार्म है।
दोनों में अंतर यह है की Twitter एक American Base कंपनी है जबकि Koo एक भारतीय सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है।
दोस्तों , जैसे की आपको पता है Twitter के ऊपर आप बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते है।
क्या हम Koo के ऊपर भी पैसे कमा सकते है। दोस्तों , इसका उत्तर है हाँ।
Koo के ऊपर आपको बहुत सारी Opportunity मिलती है जिसके माध्यम से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
आपको केवल इन Opportunity के बारे में पता होना चाहिए। जब आपको इसके बारे में जानकारी होगी तभी आप koo से Money Earn कर पाओगे।
चलिए अब हम वह तरीके जानते है जिसको फॉलो करके आप कूँ से पैसे कमा सकते है।
Koo App क्या है –
दोस्तों , जैसे की हमने आपको इंट्रो में बताया Koo एक सोशल मीडिया Site है।
आप कू के ऊपर अपने विचार ,Video , Image और Text को शेयर कर सकते है। सबसे बड़ी बात यह की यह एक भारतीय एप्प है।
इस एप्प को भारत के अंदर Develop और Create किया गया है। यह एक Make In India का Project है
Koo आज के समय में भारत की सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया साइट में से एक है।
Playstore के अनुसार 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग Koo एप्प का उपयोग कर रहे है।
Also Read –
- Whatsapp Me Two Step Verification kya hota hai
- Online Paise Kaise Kamaye
- CryptoTab Browser से पैसे कैसे कमाए
- Moj App Se Paise kaise kamaye
- Instagram Reels Viral Kaise Kare
- इंस्टाग्राम की स्थापना कब हुई
Koo App से पैसे कैसे कमाए –
दोस्तों , अब में आपको यहाँ पर कुछ तरीके बताने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप कू से पैसे कमा सकते है।
1) Affiliate Marketing –
दोस्तों , आज के समय में पैसे कमाने का सबसे Best तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग।
बहुत सारे लोग एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से महीनो के हज़ारो रूपए से लेकर लाखो रूपए तक कमा रहे है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको केवल 3 Step को फॉलो करना है।
सबसे पहले आपको एक Affiliate Network को ज्वाइन करके उसमे से एक प्रोडक्ट को Choose करना है।
अब आपको उस Product के लिए अच्छा सा Content बनाना है और Third Step में आपको वह Product Koo के ऊपर Promote कर देना है।
अगर आपके Content में दम होगा तो आपके Product को Traffic मिलेगा और आप प्रोडक्ट को Sale करके पैसे कमा पायंगे।
2) Social Media को Grow करके –
दोस्तों , आज के समय में ज्यादातर लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो करके लाखो फोल्लोवेर्स प्राप्त कर रहे है।
दोस्तों , जब आपका सोशल मीडिया खाते में बहुत सारे Followers और Like आने लग जाते है।
तब Brands और Company आपको Approach करती है। वह आपसे अपने Product प्रमोट करने के लिए कहती है।
प्रोडक्ट प्रमोट करने के बदले वह आपको पैसे भी Pay करती है।
इसलिए आपको अपने कूँ Account को Grow करने से साथ अन्य सोशल मीडिया Account को भी ग्रो करना चाहिए।
आप Simply क्या कर सकते हो आप अपने कूँ अकाउंट के अंदर अन्य सोशल मीडिया को भी प्रमोट करके उनको ग्रो कर सकते हो।
3) Sponsorship से पैसे कमाए –
दोस्तों , Sponsorship से पैसे कामना आज के समय में Common बात है।
आपको केवल अपने खाते को ग्रो करने पर फोकस करना है।
अगर आपके कू अकाउंट में बहुत सारे फोल्लोवेर्स हो जायँगे तो स्पांसर आपको Automatically Mail या Call से Approach करेंगे।
आप उनकी स्पॉन्सरशिप को Accept करके बहुत सारा पैसा कमा सकते है।
4) Product या Service को Sale करके –
दोस्तों , यह सबसे बेस्ट तरीका है और बहुत सारे लोग इस तरिके से मोटा पैसा छाप रहे है।
आप अपने खुद के Product या Services को Koo पर प्रमोट करके Sell कर सकते हो।
अगर आपके पास खुद प्रोडक्ट नहीं है तो आप किसी अन्य व्यक्ति या कंपनी के प्रोडक्ट को भी प्रमोट करके sell कर सकते हो।
अगर आपका खुद का Product या service होगा तो सारा का सारा प्रॉफिट आप ही कामयंगे।
किसी दूसरे व्यक्ति या कंपनी का होगा तो आपको Fix Commission Pay कर दिया जाता है।
5) ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए –
दोस्तों , अगर आप एक ब्लॉगर और ब्लॉग से एफिलिएट मार्केटिंग या Ads के माध्यम से पैसे कमा रहे है।
Ads से आपके ब्लॉग का Revenue तब Generate होता है जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है।
आप अपनी वेबसाइट के पोस्ट को Koo पर प्रमोट कर सकते है और Koo से ज्यादा से ज्यादा लोग को ब्लॉग पर ला सकते है।
जितने Visitor आपके ब्लॉग पर आयंगे आप उतना ही अपने ब्लॉग से Earning कर पायंगे।
6) Youtube पर Visitor भेजकर पैसे कमाए –
दोस्तों , यूट्यूब भी कुछ इसी मॉडल के ऊपर काम करता है।
अगर आपका चैनल मोनेटाइज है तो आप अपनी वीडियो से पैसे जब कमा सकते है जब आपकी वीडियो पर Views आते है।
आप Simply अपनी Videos को Koo पर प्रमोट कर सकते है और Koo से ज्यादा से ज्यादा Views प्राप्त कर सकते है।
जितने ज्यादा Views आपकी Video पर आयंगे आप उतना पैसा कमा पायंगे।
7) CPA Marketing से पैसे कमाए –
दोस्तों , CPA मार्केटिंग का अर्थ है Cost Per Action अर्थार्त आपको कुछ सिंपल सिंपल task Complete करवाने होते है उसके बदले में आपको Commission Pay किया जाता है।
आप अपने सीपीए ऑफर को कू पर प्रमोट कर सकते है और Maximum से Maximum Task पूरी करवा करके पैसे कमा सकते है।
8) Link Shortener से पैसे कमाए –
दोस्तों , बहुत सारे ब्लॉगर लिंक शॉर्टनर के माध्यम से बहुत सारे पैसे कमा रहे है। आप भी इसकी मदद से से पैसे कमा सकते है।
आपको सबसे पहले एक लिंक शॉर्टनर वेबसाइट को ज्वाइन करना है और यहाँ पर अपने ब्लॉग के लिंक को शार्ट कर लेना है।
अब आपको यह लिंक कूँ पर प्रमोट करना है जैसे ही कोई बंदा आपके लिंक पर क्लिक करता है वैसे ही आपकी Earning शुरू हो जाती है।
9) Refer और Earn App से –
दोस्तों , आपको Playstore के ऊपर बहुत सारी ऐसी एप्प मिल जाती है जिसके अंदर आपको Refer और Earn का Option मिलता है।
आपको इन एप्प को कूँ के ऊपर रेफेर करना है जैसे ही कोई व्यक्ति आपके Referral लिंक से एप्प ज्वाइन करता है।
वैसे ही आपको रेफेरल कमीशन मिलता है और आप पैसे कमाने लग जाते है।
10) Brand Promotion करके पैसे कमाए –
दोस्तों , Brand आपको कब Approach करता है जब आपके सोशल मीडिया अकाउंट के बहुत सारे Followers हो जाते है।
इसलिए दोस्तों सबसे पहले आपको अपने Koo Account को ग्रो करना है। जैसे ही आपके खाते के साथ बहुत सारे Followers जुड़ जायँगे।
वैसे ही आपको Brand अपने प्रोडक्ट Promote करने के लिए कहेगा और आप उनके Product प्रमोट करने के बदले में मोटी फीस चार्ज कर सकते है।
11) कू पर समय बिताकर पैसे कमाए –
दोस्तों , कू हालही में अपने प्लेटफार्म के ऊपर एक फीचर लाए है जिसके माध्यम से आप कू के ऊपर 10 से 15 मिनट बिताकर रोजाना कुछ ना कुछ Coins जीत सकते है।
आप इन Coins को Cash के रूप में अपने बैंक खाते में withdraw भी कर सकते है।
12) Daily Jackpot के माध्यम से –
दोस्तों , हालही में कू ने अपने होमपेज पर एक फीचर लांच किया है जिसके अंदर अगर आप लॉगिन करते है और डेली अगर आप वहाँ पर स्पिन करते है।
तो आपको वहाँ ब्रांड वाऊचर्स और cash रिवॉर्ड मिल सकता है।
koo से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Koo किस Country का एप्प है ?
Ans – दोस्तों , Koo एक स्वेदशी एप्प है इसका निर्माण हमारे भारत देश में हुआ है।
Q2) Koo से आप कितने तरिके से पैसे कमा सकते है ?
Ans – दोस्तों , आपके पास skills होनी चाहिए अगर आपके पास स्किल है तो आप Unlimited तरिके से पैसे कमा सकते हो।
Q3) क्या हम Koo पर Monetization के माध्यम से पैसे कमा सकते है ?
Ans – नहीं , Koo पर अभी Monetization का फीचर उपलब्ध नहीं है।
Q4) क्या मैं कू ऐप से पैसे कमा सकता हूं?
Ans – जी हाँ, koo मे आपको spin का option मिलता है जहाँ से आप 1000 रुपए तक के इनाम जीत सकते है।
Final words on Koo App Se Paise Kaise Kamaye –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज का आर्टिकल Koo App Se Paise Kaise Kamaye बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज हमने आपको बहुत सारे तरिके Suggest किए है जिसको आप फॉलो करके Koo एप्प से पैसे कमा सकते है।
यह तरिके Legit है और बहुत सारे ब्लॉगर और अन्य व्यक्ति इसको प्रैक्टिस करके monthly Income Earn कर रहे है।
अगर आपको भी Online Earning करना है तो Definitely आपको इन Methods को फॉलो करना चाहिए।
आशा है आपको आज की पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी होगी।