Whatsapp Me Two Step Verification Kya Hota Hai

हेलो दोस्तों , आज हम Whatsapp Me Two Step Verification Kya Hota Hai के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे।

इस पोस्ट में हम यह भी जानेंगे की आप ऐसे अपने Whatsapp में Two Step Verification को Activate कर सकते है।

दोस्तों , यह बात तो हम सभी को पता है की Whatsapp विश्व का सबसे ज्यादा पॉपुलर मेसेंजर एप्प है।

सबसे ज्यादा पॉपुलर होने की वजह से यहाँ पर Security से संबंधित थोड़ा Risk बना रहता है।

इसलिए Whatsapp अपने यूजर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए कुछ ना कुछ नया सिक्योरिटी के फीचर को Add करता रहता है।

जैसे मैसेज की सिक्योरिटी को Improve करने के लिए End To End Encryption के Feature को अपनी एप्प Add किया था।

अकाउंट की सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए Whatsapp ने Two Step Verification के फीचर को अपने Interface में ऐड किया है।

यह एक ऐसा फीचर जिससे आपके अकाउंट की सिक्योरिटी टॉप लेवल की हो जाती है।

अब कोई व्यक्ति बिना आपकी Permission के आपके खाते में लॉगिन नहीं कर सकता है।

इस पोस्ट में हम ट्व स्टेप वेरिफिकेशन के बारे में डिटेल में जानेगे और हम यहां पर यह  भी सीखेंगे की आप कैसे इसको Activate कर सकते है।

Whatsapp Two Step Verification क्या है –

यह एक Extra Layer Security Feature होता है जो आपके Whatsapp Account को Unauthorised लॉगिन होने से Protect करता है।

सीधे शब्दो में बोला जाए तो यह आपके Whatsapp खाते का महत्वपूर्ण Security Feature होता है।

जब आप अपने Whatsapp अकाउंट को अपने फ़ोन में या किसी अन्य डिवाइस में लॉगिन करते है।

तब यह फीचर आपके द्वारा प्रदान किए गए फ़ोन नंबर में OTP भेजता है।

जब तक आप इसके द्वारा भेजी गयी Otp को Fill नहीं करते है तब तक आप अपने खाते में लॉगिन नहीं कर सकते है।

यही कारण है जिससे आपके खाते की सुरक्षा और भी ज्यादा स्ट्रांग हो जाती है।

Also Read – 

Whatsapp Two Step Verification क्यों जरुरी है –

दोस्तों, आज के समय हमारा Personal Data और Business Data बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

हमे खुद से अपने डाटा की सुरक्षा को सुनश्चित करना होता है।

अगर हम आज के समय की बात करे तो हमारा Maximum Personal और बिज़नेस Conversation Whatsapp से ही होता है।

इसी वजह से हमे अपने Whatsapp में Two Step को ऑन करना चाहिए ताकि हम अपनी Chat , Files और Data की सुरक्षा को और भी ज्यादा मजबूत कर पाए।

Whatsapp Two Step Verification कैसे Activate करे –

दोस्तों, अब में आपको स्टेप By स्टेप Guide दूंगा जिसको फॉलो करके आप अपने Whatsapp में Two  Step Verification को Enable कर सकते है।

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Whatsapp को ओपन कर लेना है।

2 ) Homepage में आपको टॉप पर 3 डॉट का Option नज़र आएगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

3 ) अब आपके सामने New Page आएगा यहां पर आपको Settings के ऊपर क्लिक करके Accounts को ओपन कर लेना है।

4 ) Accounts में आपको Two-Step Verification का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

5 ) अब आपके सामने Two Step Verification का Page Open हो जायगा , यहाँ पर आपको बॉटम में Enable दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

6 ) जैसे ही आप Enable पर क्लिक करेंगे आपके सामने New पेज आएगा। यहाँ पर आपको 6 डिजिट का पिन बनाने के लिए कहाँ जायगा।

7 ) आपको 6 डिजिट का पिन बनाना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

8 ) Next पेज में आपको Again 6 Digit का Pin डालकर Confirm कर देना है।

9 ) Third Step में आपको Email Address डालने के लिए कहां जायगा। यहाँ पर आपको अपना ईमेल id डाल देनी है और Next पर क्लिक करना है।

10 ) Final Step में आपको Again Email Id को डालकर Save पर क्लिक कर देना है।

That’s It आपके Whatsapp पर Two Step Verification On हो चुका है।

Two Step Verification Disable कैसे करे –

दोस्तों , अगर आप अपने व्हाट्सएप्प से ट्व स्टेप वेरिफिकेशन को Disable करना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए तरीको को फॉलो करना होगा।

सबसे पहले आपको फ़ोन में व्हाट्सएप्प को ओपन कर लेना है।

अब आपको अपने Whatsapp की सेटिंग्स को ओपन करके Accounts पर क्लिक करना है।

Accounts में आपको Two Step Verification के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने Two Step Verification का पेज आ जायगा।

यहाँ पर आपको Disable का option दिखाई देगा।

आपको Disable के ऊपर क्लिक करके Two Step Verification को disable कर देना है।

Two Step Verification के लाभ –

Two Step Verification को ऑन करने के बहुत सारे लाभ है जिनमे से कुछ इसप्रकार है।

1 ) यह आपके अकाउंट की सिक्योरिटी को एक एक्स्ट्रा लेयर प्रदान करता है।

2 ) इसको ऑन करने के बाद कोई भी आपका Whatsapp Account बिना आपकी मर्ज़ी के लॉगिन नहीं कर सकता है।

3 ) यह आपके डाटा और फाइल्स की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है।

4 ) यह आपके Message और Conversation की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करता है।

Whatsapp से जुड़े कुछ रोचक सवाल और जवाब –

Q1) व्हाट्सएप कितनी बार टू स्टेप वेरिफिकेशन मांगता है?

Ans – Whatsapp हर सात दिन में आपसे टू स्टेप वेरिफिकेशन मांगता है।

Q2) क्या टू स्टेप ऑन करने से आपके खाते की सुरक्षा बढ़ती है ?

Ans – जी हाँ , टू स्टेप वेरिफिकेशन आपके खाते की सुरक्षा को मजबूत करता है।

Q3) क्या हम यूट्यूब में Two Step Verification को ऑन कर सकते है ?

Ans – जी हाँ , यूट्यूब के अंदर भी आपको Two Step Verification ऑन करने का ऑप्शन मिलता है।

Q4) टू स्टेप वेरीफिकेशन कैसे करते हैं?

Ans – आप अपने एप्प की सेटिंग्स में जाकर 2 Step Verification को Enable कर सकते है।

Q5) व्हाट्सएप समय समय पर टू स्टेप वेरिफिकेशन क्यों मांगता है?

Ans – WhatsApp 2 Step Verification आपके WhatsApp की security को सुनिश्चित करने के लिए मांगता है।

Q-6 व्हाट्सएप में टू स्टेप वेरिफिकेशन से क्या फायदा है?

Ans – whatsApp मे 2 step verification करने से आपके खाते की सुरक्षा और भी अधिक हो जाती है।

My Final Words on Whatsapp Me Two Step Verification Kya Hota Hai –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की हमारी पोस्ट Whatsapp Me Two Step Verification Kya Hota Hai बहुत ही ज्यादा पसंद आयी होगी।

हमने इस पोस्ट में Two Step Verification से जुड़े सभी छोटे बड़े पॉइंट्स को कवर किया है

ताकि आपको इसको use करते समय किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए।

हमने आपको यहाँ पर यह भी बताया है की आप इसको कैसे कुछ सेकण्ड्स में Enable और disable कर सकते है।

आशा है आपको आज के आर्टिकल से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी।

Leave a Reply