Whatsapp Profile Picture Hide Kaise Kare 

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम Whatsapp Profile Picture Hide Kaise Kare के बारे में जानेगे।

दोस्तों , Whatsapp भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला एक Chat एप्प है।

आप इसके माध्यम से अपने Friends और Family Members से बात चीत कर सकते है।

इस एप्प की सबसे अच्छी बात यह है की यह end to end Encrypted होती है जिसकी वजह से आपकी Chat एक दम सुरक्षित रहती है।

परन्तु दोस्तों , जैसेजैसे Digital दुनिया का विकाश हो रहा है वैसे ही ऑनलाइन Market के अंदर सुरक्षा थोड़ी कम हो रही है।

आजकल की ऑनलाइन दुनिया में आपकी फोटो और Information का गलत उपयोग हो सकते है।

इसलिए आपको अपनी फोटो और information को अनजान व्यक्ति से छुपाना चाहिए ताकि आप अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते है।

इसलिए आपको सोशल मीडिया के ऊपर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को उन्ही को Visible करना चाहिए जिनको आप जानते है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके साथ Whatsapp के ऊपर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को कैसे छुपा सकते है वह जानेंगे।

में आपके साथ पूरा Tutorial बिलकुल साधारण भाषा में शेयर करूँगा ताकि आप आसानी से अपनी डीपी को Whatsapp पर हाईड कर पाए।

प्रोफाइल पिक्चर क्या है

दोस्तों , प्रोफाइल पिक्चर एक चित्र होता है जो आपके अकाउंट को सोशल मीडिया के ऊपर Represent करता है।

जैसेजब आप Whatsapp को अपने फ़ोन में ओपन करते है

तब आपको व्यक्ति के नाम के साथ एक गोल आकर के डिब्बे में फोटो दिखाई देती है इसी को ही प्रोफाइल पिक्चर कहते है।

Profile Picture आपको Social मीडिया के ऊपर पहचान दिलवाने में एक बहुत बड़ा Role Play करती है।

Also Read – 

Whatsapp DP Lock Hide कैसे करे

दोस्तों , में आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण Steps शेयर करने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप अपनी DP को Whatsapp पर लॉक कर पायंगे।

1) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Whatsapp को ओपन करना है।

2 ) Homepage पर आपको Right Side के Top में 3 Dot का option दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

3 ) अब आपके सामने एक New Page आएगा यहाँ पर आपको Settings का ऑप्शन दिखाई देगा।

4 ) आपको सेटिंग्स के ऊपर क्लिक करके इसको ओपन कर लेना है।

5 ) Settings के अंदर आपको Account का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

6 ) Accounts के अंदर आपको Privacy का ऑप्शन Find करना है और इसको ओपन कर लेना है।

7 ) Privacy में आपको प्रोफाइल फोटो का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसको Select कर लेना है।

Privacy में आपको 3 Option मिलते है जिसके अनुसार आप अपनी प्रोफाइल को लॉक कर सकते है।

⇒ पहला ऑप्शन आपको मिलता है Everyone जिसका अर्थ है आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर को सभी के लिए विज़िबल रखना चाहते है।

⇒ दूसरा ऑप्शन आपको मिलता है Contacts का जिसका अर्थ है

आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर को केवल कॉन्टेक्ट्स के लिए ही विज़िबल रखना चाहते है।

⇒ तीसरा ऑप्शन आपको मिलता है Nobody का जिसका अर्थ है आप अपनी DP को सभी के लिए Hide करना चाहते है।

अब आप अपनी जरूरत के अनुसार तीनो में से किसी भी एक ऑप्शन पर Tick कर देना है।

जैसे ही आप Tick करेंगे आपके द्वारा Choose किए गए ऑप्शन के अनुसार आपकी प्रोफाइल चुप जायगी।

Whatsapp DP Hide करने के फायदे

1 ) किसी कारणवश अगर आप अपनी प्रोफाइल को किसी व्यक्ति विशेष को नहीं दिखाने चाहते तो आप अपने इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।

2 ) यह आपके Whatsapp खाते की प्राइवेसी को बनाए रखने में मदद करता है।

3 ) इसके माध्यम से आपके Whatsapp Account की Security बनाए रखने में मदद मिलती है।

क्या हम लैपटॉप में Whatsapp की DP को छुपा सकते है

दोस्तों , लैपटॉप या कंप्यूटर में Whatsapp चलाने के लिए आपको Whatsapp Web का उपयोग करना होता है।

Whatsapp Web की settings में आपको प्रोफाइल हाईड करने का ऑप्शन नहीं दिया जाता है।

अगर आपको लैपटॉप में भी प्रोफाइल को हाईड करना है तो उस Case में आपको अपने एंड्राइड में Whatsapp App में प्रोफाइल को हाईड करना है।

जैसे ही आप हाईड करेंगे तो वह Automatically Whatsapp web में भी हाईड हो जायगी।

Whatsapp Profile Lock से जुड़े सवाल और जवाब

Q1) क्या मैं अपनी व्हाट्सएप डीपी किसी से छुपा सकता हूं?

Ans – हाँ , Whatsapp Settings में आपको यह ऑप्शन मिलता है जिसके माध्यम से आप अपनी DP किसी से भी हाईड कर सकते है।

Q2) व्हाट्सएप्प पर लास्ट सीन कैसे छुपाये?

Ans – आपको settings में जाकर प्राइवेसी को ओपन करना है यहाँ पर Last seen लिखा मिलेगा इसको ओपन करके आपको Nobody Choose कर लेना है।

Q3) व्हाट्सएप्प प्रोफाइल कौन कौन देखता है?

Ans – जिस व्यक्ति ने आपका फ़ोन नंबर save कर रखा होगा वह व्यक्ति आपकी प्रोफाइल फोटो को देख सकता है।

Q4) Whatsapp पर अपनी प्रोफाइल फोटो को कैसे लगाए ?

Ans – Whatsapp में आपको 3 Dot के ऊपर क्लिक करके सेटिंग्स को ओपन करना है।

यहाँ पर आपको प्रोफाइल फोटो लगाने का ऑप्शन मिल जाता है। यहाँ से आप अपनी प्रोफाइल फोटो लगा सकते है।

Q5) मेरा व्हाट्सएप स्टेटस कौन देख सकता है?

Ans – आपका Whatsapp Status वह व्यक्ति देख सकता है जो आपकी कांटेक्ट लिस्ट में है। Without Number Save वाले कांटेक्ट आपके स्टेटस को नहीं देख सकते है।

Q6) क्या आप व्हाट्सएप पर खुद को छुपा सकते हैं?

Ans – दोस्तों , whatsapp की settings में आपको Last Seen का ऑप्शन मिलता है जिसको बंद करके आप खुदको whatsapp पर छुपा सकते है।

Q7) क्या हम व्हाट्सएप में प्रोफाइल पिक छुपा सकते हैं?

Ans – जी हां, आप whatsapp सेटिंग के माध्यम से अपनी dp को किसी से भी छुपा सकते है।

Q8) व्हाट्सएप पर प्राइवेट डीपी कैसे करें?

Ans – आप whatsapp सेटिंग्स के माध्यम से DP को hide कर सकते है।

Final Words on Whatsapp Profile Picture Hide Kaise Kare –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Whatsapp Profile Picture Hide Kaise Kare बहुत अधिक पसंद आयी होगी।

आज हमने Whatsapp के एक बहुत ही ज्यादा अमेजिंग फीचर को सीखा है।

जिसको मुझे लगता है सभी आम आदमी को पता होना चाहिए।

क्योकि यह फीचर आपकी प्राइवेसी के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से आप अपनी प्राइवेसी को मैनेज कर सकते है।

मेरी पूरी कोशिश एहि रही है की आपको Right Information दी जाए ताकि आप यह Information अपने ज्ञान को बढ़ाने में use कर सके।

आशा है आपको आजकी Information काफी ज्यादा अच्छी लाभदायक लगी होगी।

अगर आपको आज की पोस्ट पसंद आयी है तो इसको ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों में शेयर करे।

Leave a Reply