नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ youtube channel ke description me kya likhe के बारे में जानकारी साझा करने वाले है।
दोस्तों , यूट्यूब आज के समय सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। यूट्यूब आपको Multiple Opportunity प्रदान करता है।
यूट्यूब से आप ज्ञान ले सकते है और साथ में आप ज्ञान बाट भी सकते है।
कहने के अर्थ यह है की यूट्यूब पर आप वीडियो देख भी सकते है।
व आपको अगर किसी भी subject की Core Knowledge है तो आप उसके ऊपर वीडियो बनाकर शेयर भी कर सकते है।
परन्तु यूट्यूब पर आजके समय में बहुत ज्यादा कम्पटीशन हो चुका है इसलिए यूट्यूब पर ग्रो करना इतना आसान नहीं है।
अगर आपको यूट्यूब की अल्गोरिथम की थोड़ी बहुत भी नॉलेज है और आपको Attractive टाइटल व् डिक्रिप्शन बनाना आता है।
तभी आप यूट्यूब पर वीडियो को ग्रो करके views निकाल सकते हो। टाइटल के साथ साथ वीडियो डिक्रिप्शन भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।
आज हम आपके साथ कुछ विशेष टिप्स शेयर करेंगे जिससे आप अपने चैनल के डिस्क्रिप्शन को Optimise कर सकते है।
चलिए अब हम आजकी पोस्ट को Explore करते है।
यूट्यूब डिस्क्रिप्शन क्या है –
यूट्यूब वीडियो डिस्क्रिप्शन का अर्थ है Video का विवरण या ब्यूरो।
इसका संक्षिप्त अर्थ है आपने जिस भी टॉपिक के ऊपर वीडियो बनाई है उसको आपको सीमित शब्दो में उल्लेख करना।
जैसे – आपने खाना कैसे बनाए के ऊपर वीडियो बनाई है तो आप डिस्क्रिप्शन में सीमित शब्दो में खाना बनाने की जानकारी प्रदान करते है।
डिस्क्रिप्शन आपकी वीडियो के SEO के लिए महत्वपूर्ण होता है यह अल्गोरिथम को आपकी वीडियो के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देता है।
ताकि अल्गोरिथम आपकी वीडियो को समझकर सही व्यक्ति तक वीडियो को भेजे।
इसके अलावा डिस्क्रिप्शन आपकी ऑडियंस को भी वीडियो का आईडिया देने में मदद करता है।
Also Read –
- whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye
- jio phone me logo kaise banaye
- यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन हिंदी में लिखें या इंग्लिश में
- anchoring script for farewell in hindi
youtube description me kya likhe –
हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण Points शेयर करने वाले है जिसको आधार मानकर आप अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन को लिख सकते है।
1) टॉपिक Explain करे –
दोस्तों , यह वीडियो डिस्क्रिप्शन का महत्वपूर्ण भाग होता है यह आपकी Audience और यूट्यूब को वीडियो समझने में मदद करता है।
आपको Starting की कुछ lines में अपनी वीडियो के टॉपिक के बारे में Explain करना है।
याद रहे आपको सीमित शब्दो में वीडियो को Describe करना है ताकि आपका Space भी बचा रहे और वीडियो का टॉपिक भी Clear हो जाए।
2) Main Keywords का उपयोग करे –
दोस्तों , वीडियो को Describe करते समय आपको इस बात पर ध्यान देना है की आप अपने Description में Main Keywords को भी Use करे।
अगर आप अपने डिस्क्रिप्शन में Keywords को अच्छे से Optimise करते है तो आपकी वीडियो Right Keyword पर रैंक करती है।
इससे आपकी वीडियो पर यूट्यूब सर्च से Views आते है।
3) Right Hashtags लगाए –
दोस्तों , इंस्टाग्राम पर Hashtags बहुत ही अच्छे से work करते है और यूट्यूब पर भी Hashtags का Views लाने में महत्वपूर्ण रोल होता है।
आपको अपनी वीडियो के टॉपिक के अनुसार Hashtags को Find करना है और उनको आपको टॉपिक Explain करने बाद लगा देना है।
याद रहे आपको केवल 5 से 7 Hashtags का उपयोग करना है ज्यादा hashtags वीडियो के seo के लिए अच्छे नहीं होते है।
4) सोशल मीडिया लिंक्स लगाए –
अब आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने सोशल मीडिया के लिंक्स देने है।
जैसे आप इंस्टाग्राम , फेसबुक , ब्लॉग, pinterest इत्यादि के लिंक दे सकते है।
सोशल मीडिया के links देने आपके लिए Mutual Benefit का काम करता है।
पहला आपके सोशल मीडिया खाते पर Followers बढ़ते है।
दूसरा यूट्यूब को आपकी सोशल मीडिया Presence के बारे में भी पता चलता है जो आपके चैनल के लिए पॉजिटिव के तोर पर कार्य करता है।
5) Recommended Videos को लगाए –
इसका अर्थ है आपको यहाँ पर अपने चैनल की अन्य वीडियो के लिंक को शेयर करना है।
Mostly आपको यहाँ पर अपनी वीडियो के जैसी अन्य वीडियो के लिंक को शेयर करना है।
इससे आपकी दूसरी वीडियो के ऊपर भी views आने लग जाते है। जिससे आपके चैनल की अन्य वीडियो भी चलती है।
6) Query Address करे –
इस पॉइंट का अर्थ है आपको अपनी वीडियो में मौजूद सभी query को डिस्क्रिप्शन में include करना है।
जैसे मान लो आप सब्जी बनाना सीखा रहे है तो आप जितनी भी सब्जी बनाना सीखा रहे है उन सभी को आप query में लिखेंगे।
7) Time Stamps लगाए –
दोस्तों , टाइम स्टैम्प्स से आप अपनी वीडियो के सभी steps को अलग अलग कर सकते है।
इससे Viewer आपकी वीडियो के जिस भी पार्ट को देखना चाहते है वह सीधा उस पार्ट पर जम्प कर सकते है।
इससे आपकी वीडियो की Engagement बढ़ती है और Viewer को जो देखना होता है वह उस पार्ट को देख लेता है।
8) चैनल सब्सक्राइब के लिए बोले –
दोस्तों , आपको अपने चैनल के डिस्क्रिप्शन में वीडियो को लाइक व् शेयर करने के लिए लिखना है।
इसके साथ आपको यह भी लिखना है की वह चैनल को सब्सक्राइब करे।
आपको कुछ तरिके से एक लाइन को Add करना है।
” Please Like , Share And Subscribe The Channel ”
यह लाइन आपके चैनल पर सब्सक्राइबर को बढ़ाने में मदद करती है।
9) Comment के लिए बोले –
आपको एक एक्स्ट्रा लाइन यह भी add करनी है की वीडियो के Best Part को कमेंट में जरूर बताए।
अगर आप यूट्यूब algorithm को फॉलो करते है तो आपको पता ही होगा चैनल पर जितना ज्यादा Engagement होगा।
आपकी वीडियो पर उतने ज्यादा ही Views आ सकते है।
10) Affiliate Links लगाए –
दोस्तों , अगर आप अपने चैनल से यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के अलावा अन्य तरिके से भी कमाना चाहते है।
उस Case में आप अपनी वीडियो के डिक्रिप्शन में एफिलिएट लिंक्स दे सकते है।
जैसे ही कोई व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक्स से कुछ खरीदेगा।
आपको एफिलिएट कमीशन मिल जायगा।
11) Disclaimer दे –
आपको अपनी वीडियो में Copyright Disclaimer को जरूर जोड़ना चाहिए।
यह आपकी वीडियो को अन्य प्रकार के कॉपीराइट से बचाने में मदद करता है।
अगर आपका earning का चैनल है तो आपको अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में Earning Disclaimer भी जोड़ना चाहिए।
12) Credits जरूर दे –
दोस्तों , अगर आप किसी भी व्यक्ति की वीडियो का भाग use कर रहे है या आप Bgm और म्यूजिक का उपयोग कर रहे है।
उस Case में आपको अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में Respective Person को Credits देने चाहिए।
यूट्यूब डिस्क्रिप्शन से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) डिस्क्रिप्शन में क्या लिखा जाता है?
Ans – डिस्क्रिप्शन में वीडियो या पोस्ट का छोटा सा विवरण लिखा जाता है।
Q2) यूट्यूब वीडियो टाइटल में क्या लिखें?
Ans – वीडियो टाइटल में आपको अपनी वीडियो के टॉपिक को समझते हुए फोकस कीवर्ड को भी लिखना है। महत्वपूर्ण यह है आपका कीवर्ड clickable होना चाहिए।
Q3) यूट्यूब थंबनेल कितने महत्वपूर्ण हैं?
Ans – वीडियो का टाइटल और थंबनेल सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते है यह पहले Elements होते है जो Viewers को दिखाई देते है।
Q4) यूट्यूब में डिस्क्रिप्शन में क्या लिखूं?
Ans – अगर आप वीडियो के लिए लिखना चाहते है तो वीडियो के बारे में लिखे। अगर आप चैनल के बारे में लिखना चाहते है तो चैनल क्या ऑफर करेगा उसके बारे में लिखे।
Final Words on Youtube Channel Ke Description Me Kya Likhe –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Youtube Channel Ke Description Me Kya Likhe बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण टिप्स शेयर की है जिनका उपयोग करके आप एक अट्रैक्टिव वीडियो डिस्क्रिप्शन लिख सकते है।
इसके अलावा भी आप अपनी वीडियो में बहुत सारे महत्वपूर्ण चीज़ो को जोड़ सकते है जिसके बारे में हम Future में आपको Explain करेंगे।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।