नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपको whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye के बारे में जानकारी देने वाले है।
Whatsapp एक विख्यात Messenger की एप्प है जिसके माध्यम से आप पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों प्रकार की बात चीत कर सकते है।
जैसा देखा गया है whatsapp को Business Talk के लिए बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है।
Business की बातचीत काफी sensitive और महत्वपूर्ण होती है। आप नहीं चाहोगे की आपकी बातचीत कोई और देखे और पढ़े।
इसलिए whatsapp को लॉक रखना काफी हद तक Safe ऑप्शन माना जाता है। अब Question आता है की आप कैसे अपने Whatsapp पर लॉक लगा सकते है।
Whatsapp पर Lock लगाने के बहुत सारे तरिके है। जैसे आप अपनी फ़ोन की सेटिंग के माध्यम , External App के माध्यम से व अन्य तरीको से लॉक लगा सकते है।
आजकी पोस्ट में हम Specifically Finger Print लॉक के बारे में बात करने वाले है।
हम आपको बतायंगे की आप कैसे अपने फ़ोन की Fingerprint का use करके अपने Whatsapp पर लॉक लगा सकते है।
अगर आप भी लॉक लगाना चाहते है तो आजकी पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है आपको Whatsapp लॉक की Core Knowledge प्राप्त होगी।
Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise lagaye –
दोस्तों , अगर आप अपने व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक को लगाना चाहते है तो आपको यह ध्यान देना होगा की आपके फ़ोन Fingerprint लॉक होना चाहिए।
अगर आपके फ़ोन में फिंगरप्रिंट लॉक नहीं होगा तो आप कभी भी Whatsapp पर Fingerprint लॉक नहीं लगा पायंगे।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Whatsapp को ओपन करना है।
2 ) Homepage में आपको टॉप पर 3 डॉट का option दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
3 ) अब आपके सामने नया पेज आएगा , यहाँ पर आपको Settings के ऑप्शन को Find करना है और उसको ओपन कर लेना है।
4 ) Settings में आपको अकाउंट के ऑप्शन को ढूंढ कर ओपन कर लेना है।
5 ) सेटिंग्स में आपको प्राइवेसी के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
6 ) Privacy के अंदर आपको Fingerprint के ऑप्शन को ढूंढ कर उसके ऊपर क्लिक कर देना है।
7 ) अब आपको फिंगरप्रिंट के ऑप्शन को Enable करना है। आपके सामने फिंगरप्रिंट स्कैन का ऑप्शन आएगा।
8 ) आपको अपने Fingerprint को Scan करके कन्फर्म कर देना है।
9 ) अब आपके सामने 3 ऑप्शन आयंगे , आपको इनमे से किसी भी एक ऑप्शन को Choose करके लॉक लगा देना है।
पहला ऑप्शन आपको मिलता है Immediately , इसके माध्यम से आप तुरंत अपने Whatsapp पर लॉक लगा सकते है।
दूसरा ऑप्शन आपको मिलता है After 1 minute , इसमें एक मिनट बाद लॉक लगता है।
तीसरा ऑप्शन मिलता है After 30 minute, इसमें 30 मिनट बाद लॉक लग जाता है।
Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise hataye –
दोस्तों , लॉक लगाने के बाद अगर आप अपने लॉक को हटाना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले आपको whatsapp को ओपन करना है और 3 डॉट पर क्लिक करके आपको सेटिंग्स को open कर लेना है।
अब आपको अकाउंट को ओपन करना है और अकाउंट में Privacy को Find करके आप Finger Print को ढूंढ लेना है।
आपको फिंगरप्रिंट के ऊपर क्लिक करके उसको इनेबल से Disable कर देना है।
बस कुछ ही सेकण्ड्स में आपका Whatsapp पर से फिंगरप्रिंट लॉक हट जायगा।
Jio Phone में WhatsApp Lock कैसे लगाएं –
दोस्तों , आप फिंगरप्रिंट लॉक केवल उन फ़ोन में लगा सकते है जिसके अंदर फिंगरप्रिंट की सुविधा उपलब्ध होती है।
जिओ फ़ोन एक कीपैड वाले फ़ोन होते है उसके अंदर फिंगरप्रिंट की सुविधा नहीं होती है इसलिए आप जिओ फ़ोन में whatsapp पर लॉक नहीं लगा सकते है।
Whatsapp लॉक से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) क्या मैं फिंगरप्रिंट से व्हाट्सएप लॉक कर सकता हूं?
Ans – जी हां , आप ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके लॉक लगा सकते है।
Q2) मेरा व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट काम क्यों नहीं कर रहा है?
Ans – अगर आप अच्छे लॉक सेट नहीं करेंगे तो Whatsapp पर फिंगर लॉक काम नहीं करता है।
Q3) स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे सेट करें?
Ans – आप अपने फ़ोन की सेटिंग के माध्यम से स्क्रीन पर लॉक लगा सकते है।
Q4) स्क्रीन में फिंगर लॉक कैसे लगाएं?
Ans – दोस्तों , आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स के माध्यम से फ़ोन की स्क्रीन पर फिंगर लॉक लगाए।
Q5) क्या आप व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं?
Ans – जी हां , आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके व्हाट्सएप्प पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते है।
Final Words on Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise lagaye –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise lagaye बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपको Whatsapp के ऊपर Fingerprint लॉक लगाना और हटाना दोनों बताया है।
अब कुछ ही सेकण्ड्स में अपने Whatsapp के ऊपर लॉक को लगा व हटा सकते हो।
इसके आलावा भी आपको बहुत सारे तरिके मिलते है जिसके माध्यम से आप अपने whatsapp को लॉक कर सकते है।
आपकी चॉइस है आप कैसे whatsapp को लॉक करना चाहते है। आशा है की आपको आजकी पोस्ट से कुछ ज्ञानवर्धक सीखने को मिला होगा।
Also Read –