Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye

दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको whatsapp par lock kaise lagaye के बारे में जानकारी देने वाला हूँ।

दोस्तों , आप में से बहुत सारे लोग व्हाट्सप्प का रोजाना उपयोग करते होँगे। आप किसी भी Purpose के लिए whatsapp को Use कर सकते है।

जैसे आप Personal Purpose के लिए , प्रोफेशनल पर्पस के लिए या फिर आप बिज़नेस के लिए भी उपयोग करते होँगे।

Whatsapp का उपयोग ज्यादतर टेक्स्ट करने के लिए , वॉइस कॉल के लिए , वीडियो मैसेज के लिए किया जाता है।

अब में से भी बहुत सारे लोग इन्ही में से किसी एक पर्पस के लिए Whatsapp को चलाते होँगे।

अगर आपका डाटा या चैट महत्वपूर्ण है तो आप उसकी सुरक्षा भी सुनश्चित करना चाहते होँगे।

आप चाहते होँगे की बिना आपकी परमिशन के कोई भी व्यक्ति आपके whatsapp को ओपन नहीं कर पाए।

तो दोस्तों , अगर आप भी अपने Whatsapp की security को इम्प्रूव करना चाहते है तो आपको अपने व्हाट्सप्प पर लॉक फीचर का उपयोग करना चाहिए।

लॉक फीचर आपके व्हाट्सप्प की सिक्योरिटी को काफी हद तक स्ट्रांग बना देता है।

आज में आपके साथ कुछ ऐसे ही तरिके शेयर करने वाला हु जिससे आप अपने whatsapp पर लॉक लगा पायंगे।

Whatsapp kya hai –

दोस्तों , whatsapp पर लॉक लगाने से पहले हम व्हाट्सप्प के बारे थोड़ा बहुत जान लेते है।

whatsapp है क्या और यह कैसे काम करता है।  Whatsapp Basically एक मेस्सेंजिंग एप्प है जिसके माध्यम से आप टेक्स्ट , वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते है।

यह एप्प आपको ग्रुप बनाने का ऑप्शन भी प्रदान करती है जिससे आप बहुत सारे लोगो को एक साथ जोड़ पाते है।

Whatsapp के अंदर आपको स्टेटस लगाने का ऑप्शन भी मिलता है जिससे आप अपनी stories को whatsapp पर लगा सकते है।

Also read – 

Whatsapp par Lock Kaise lagaye –

दोस्तों , में आपके साथ 4 तरिके शेयर करने वाला हूँ जिससे आप whatsapp पर लॉक लगा सकते है।

Method 1-

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना है और यहाँ पर आपको सर्च में App Lock टाइप कर देना है।

अब आपके सामने एप्प लॉक आ जायगा , आपको इसको ओपन कर लेना है।

जैसे ही आप एप्प लॉक को ओपन करेंगे वैसे ही आपके सामने Turn On का ऑप्शन आ जायगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने पैटर्न लॉक बनाने का ऑप्शन आएगा , आपको यहां पर अपना पैटर्न बनाना है और कन्फर्म पैटर्न भी करना है।

जैसे ही आप पैटर्न कन्फर्म कर देंगे , आपके सामने नेक्स्ट का ऑप्शन आएगा। इसके ऊपर क्लिक करे।

अब आपके सामने Use App lock का ऑप्शन आएगा। अब यहाँ पर आपको whatsapp को choose कर लेना है।

और App लॉक को Activate कर लेना है। आपके whatsapp पर लॉक लग जायगा।

Method 2 –

दोस्तों , Method 2 में हम Whatsapp पर फिंगरप्रिंट लॉक लगायेंगे। लॉक लगाने के लिए आपको सबसे पहले whatsapp को ओपन कर लेना है।

होमपेज में आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने नया पेज आएगा , यहां पर आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको सेटिंग्स के ऊपर क्लिक करना है। सेटिंग में आपको अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको अकाउंट के ऊपर क्लिक करना है।

अकाउंट में आपको प्राइवेसी का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको प्राइवेसी के ऊपर क्लिक करना है।

प्राइवेसी में आपको फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको फिंगरप्रिंट लॉक को इनेबल कर देना है।

आपके व्हाट्सप्प पर फिंगरप्रिंट लॉक लग जायगा।

Method 3-

दोस्तों , तरिके नंबर 3 में आपको प्लेस्टोर के ऊपर जाना है यहाँ पर आपको App lock नाम की एक एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना है।

इनस्टॉल करने के बाद आपको इसको ओपन करना है अब आपको यहां पर पैटर्न लॉक बनाने के लिए कहाँ जायगा।

आपको यहां पर अपना लॉक बनाना है और कन्फर्म लॉक भी कर देना है। अब आपको यहां पर एक नंबर डालने के लिए कहा जायगा।

आपको यहाँ पर वह नंबर डालना है जिसको आप याद रख सके।

यह नंबर आपको पासवर्ड रिसेट करने में मदद करता है।

अब आपको यहाँ पर Allow करने के लिए कहाँ जायगा।

आपको यहाँ पर सभी परमिशन को Allow करना है।

अब आपके सामने एप्प लॉक का ऑप्शन आएगा। आपको इसको ओपन करना है और whatsapp पर लॉक इनेबल कर देना है।

इससे आपके व्हाट्सप्प पर लॉक लग जायगा।

whatsapp से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Whatsapp को हाईड कैसे करे ?

Ans – दोस्तों , आपको प्लेस्टोर के ऊपर बहुत सारी एप्प मिल जाती है जिसका उपयोग करके आप अपने whatsapp को छुपा सकते है।

Q2) Whatsapp पर App से लॉक कैसे लगाए ?

Ans – दोस्तों , आप प्लेस्टोर में जाकर App Lock के माध्यम से Whatsapp पर लॉक लगा सकते है।

Q3) क्या हम Whatsapp पर 2 Step Verification को ऑन कर सकते है?

Ans – जी हाँ , व्हाट्सएप्प पर आपको यह फीचर मिलता है जिससे आप 2 स्टेप वेरिफिकेशन को चालु कर सकते है।

Q4) यूट्यूब पर लॉक कैसे लगाए ?

Ans – दोस्तों , आप अपने फ़ोन की एप्प लॉक सेटिंग के माध्यम से यूट्यूब पर लॉक लगा सकते है।

Q5) Whatsapp पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाए ?

Ans – आप Whatsapp की सेटिंग में जाकर फिंगरप्रिंट लॉक को इनेबल कर सकते है।

Q6) व्हाट्सएप लॉक करने के लिए कौन सा ऐप है?

Ans – दोस्तों , whatsapp पर लॉक लगाने के लिए आप WhatsApp Chat Locker एप्प का उपयोग कर सकते है।

Final Words on Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आज की पोस्ट Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye आपको बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

आज हमने आपके साथ तीन बेस्ट मेथड शेयर किए है जिनको फॉलो करके आप कुछ ही सेकण्ड्स में whatsapp पर लॉक लगा सकते है।

आपको इन तरीको को फॉलो करने के लिए ज्यादा efforts भी नहीं लगाने होते है।

आप कुछ ही स्टेप्स में आसानी से व्हाट्सएप्प पर लॉक लगा सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply