Khud Ka Whatsapp Sticker Kaise Banaye

दोस्तों , आज की पोस्ट में हम आपको Khud Ka Whatsapp Sticker Kaise Banaye के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों , जैसे की आपको पता है whatsapp एक Chat मैसेंजर एप्प है जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ चैट कर सकते है।

Whatsapp आपको चैट करने के बहुत सारे तरिके प्रदान करता है।

जैसे आप टेक्स्ट चैट , वीडियो चैट और voice chat कर सकते है।

दोस्तों , चैटिंग करने का सबसे बेस्ट और पुराना तरीका मैसेज भेजकर है। आप अपने दोस्तों के पास टेक्स्ट भेज सकते है।

टेक्स्ट को और भी ज्यादा Interesting और रुचिपूर्ण बनाने का तरीका है टेक्स्ट के साथ इमोजी , Gif और Stickers भेजने का।

दोस्तों , इमोजी , Gif और स्टीकर आपकी चैट को और भी ज्यादा रुचिपूर्ण और जानदार बना देते है।

दोस्तों , Whatsapp में इमोजी और स्टीकर लिमिटेड मात्रा में है परन्तु क्या आपको पता है की आप और भी स्टीकर को Whatsapp में Add कर सकते है।

यहाँ तक की आप अपने खुद के स्टीकर को भी whatsapp में ऐड कर सकते है और उसको आप अपने दोस्तों के पास भेज सकते है।

दोस्तों , है ना यह एक बहुत ही Interesting फैक्ट और आजकी पोस्ट में हम आपके साथ एहि फैक्ट एक्स्प्लोर करने वाले है

की आप कैसे व्हाट्सप्प में खुद के स्टीकर को बनाकर भेज सकते है।

Whatsapp Sticker क्या है –

दोस्तों , Whatsapp Sticker एक स्टीकर ही होता है जिसके बारे में आपने सुन रखा है।

यह इमोजी के जैसे ही होता है परन्तु इसका साइज इमोजी से बड़ा होता है।

जिसप्रकार आप इमोजी के माध्यम से अपनी Feeling को Express कर पाते है उसी प्रकार स्टीकर भी काम करता है।

जब आप Sad होते है तब आप sad स्टीकर भेज सकते है उसी प्रकार खुशी ,गुस्सा सभी के स्टीकर को आप भेज सकते है।

व्हाट्सप्प स्टीकर की सबसे अच्छी बात यह है की आप अपना खुदका स्टीकर भी Create करके भेज सकते है।

Also Read – 

Whatsapp Sticker kaise banaye –

दोस्तों , Whatsapp स्टीकर बनाने के लिए आपको यहाँ पर 2 एप्प की जरूरत होगी।

आप इन एप्प के माध्यम से कुछ ही स्टेप्स में अपने whatsapp स्टीकर को बनाकर किसी भी कांटेक्ट को भेज सकते है।

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है और सर्च में टाइप करना है Background Remover .

2 ) आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट आ जायगी , आपको यहाँ से किसी भी एक वेबसाइट को ओपन करना है।

3 ) अब आपको बैकग्राउंड Remover वेबसाइट के माध्यम से अपनी किसी भी एक फोटो अपलोड करके उसका बैकग्राउंड रिमूव कर देना है।

4 ) जब आपकी फोटो बिना बैकग्राउंड के Png Format में आ जाए।

5 ) उसके बाद आपको गूगल Playstore के ऊपर जाना है और यहाँ से आपको Personal Sticker For Whatsapp नाम की एप्प को इनस्टॉल कर लेना है।

6 ) अब आपको एप्प को ओपन करना है , आपके सामने आपकी Png फोटो आ जायगी।

7 ) आपको इस फोटो को Add बटन के माध्यम से Whatsapp Sticker List में Add कर देना है।

whatsapp Sticker को Contact को कैसे भेजे –

दोस्तों , आपने ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करके अपना स्टीकर बना लिया होगा।

अब बात करते है की आप कैसे अपने स्टीकर को अपने कांटेक्ट के पास भेज सकते है।

दोस्तों , स्टीकर को भेजने के लिए आपको अपने फ़ोन में whatsapp App को ओपन कर लेना है।

अब आपको उस कांटेक्ट को सेलेक्ट करना है जिसको आप स्टीकर भेजना चाहते है।

चैट सेक्शन में आपको बॉटम में इमोजी का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इमोजी के ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने नया पेज आएगा , यहाँ पर आपको इमोजी , gif और स्टीकर का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको स्टीकर के ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने आपके द्वारा बनाया गया स्टीकर दिखाई देगा।

आपको उसको सेलेक्ट करके सेंड पर क्लिक कर देना।

इस प्रकार आप क्या कर सकते है आप अपने कांटेक्ट को स्टीकर भेज सकते है।

Whatsapp Sticker बनाने के फायदे –

1) दोस्तों , अगर आप दुसरो को अपनी Feeling Express करना चाहते है तो आप स्टीकर के माध्यम से काफी आसानी से कर पाते है।

2 ) स्टीकर आपके whatsapp के अंदर मौजूद होता है आपको बार बार अपनी फ़ोन की गैलरी को चेक नहीं करना पड़ता है।

3 ) स्टीकर को सेंड करना किसी भी फोटो की तुलना में काफी आसान और फ़ास्ट होता है।

4 ) स्टीकर को कहि पर भी सेव करने की खास कोई जरूरत नहीं होती है।

5 ) स्टीकर के साथ चैट करना काफी इंटरेस्टिंग और मजेदार होता है।

6 ) आप अपने कांटेक्ट को Birthday Wishing , Good Morning और Good Night स्टीकर के माध्यम से कर सकते हो।

Question And Answer Related to Whatsapp Sticker –

Q1) Whatsapp का मालिक कौन है ?

Ans – दोस्तों , वर्तमान समय में Whatsapp के मालिक का नाम मार्क ज़ुकेरबर्ग है।

Q2) Whatsapp किस देश की कंपनी है ?

Ans – Whatsapp का जन्म और Headquarter अमेरिका देश में है इसलिए यह एक अमेरिकन कंपनी है।

Q3) इंस्टाग्राम का मालिक कौन है ?

Ans – दोस्तों , Whatsapp और इंस्टाग्राम की Parent कंपनी Meta है इसलिए इसकी मालिक मेटा कंपनी है।

Q4) मैं व्हाट्सएप पर स्टिकर्स कैसे सेव करूं?

Ans – आप whatsapp की सेटिंग्स में जाकर स्टीकर को सेव कर सकते है।

Q5) व्हाट्सएप में स्टीकर कैसे बनाए जाते हैं?

Ans – आप ऊपर बताए गए तरीके को follow करके sticker बना सकते है।

Final Words on Khud Ka Whatsapp Sticker Kaise Banaye –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Khud Ka Whatsapp Sticker Kaise Banaye अत्यधिक पसंद आया होगा।

आज हमने आपके साथ डिटेल में जानकारी देने की कोशिश की है की आप कैसे Whatsapp के लिए खुद का स्टीकर बना सकते है।

आप same Process का उपयोग करके अपने नाम का स्टीकर भी बना सकते है और उसको अपने कांटेक्ट तक भेज सकते है।

इसलिए अगर आपको स्टीकर से चैट करने में रूचि है तो आज से ही स्टीकर बनाए और अपने कॉटेक्ट को भेजे।

आशा है आपको आजकी पोस्ट बहुत ज्यादा रुचिपूर्ण लगी होगी।

Leave a Reply