Josh App Kya Hai aur Isse Paise Kaise Kamaye

Hi, Friends आपका हमारे चैनल पर स्वागत है आज में आपको बताऊंगा josh App kya hai aur isse paise kaise kamaye.

दोस्तों, जोश एप्प एक short Video प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपनी वीडियो अपलोड कर सकते है और शॉर्ट्स वीडियो देख भी सकते है।

जब से Tiktok इंडिया से चला गया है तब से बहुत सारी Shorts Video Platform का उभार आया है।

Youtube Shorts, Instagram Reels और अन्य। इन्ही सभी के साथ Daily Hunt ने भी अपना एक शार्ट वीडियो प्लेटफार्म लांच कर दिया।

इस वीडियो एप्प का नाम रखा गया जोश एप्प। यह एक भारतीय एप्लीकेशन है इसलिए आप इसको Made in India App भी कह सकते है।

यह basically एक Entertainment Platform है जहाँ पर आपको Recent Upload, Trending videos, WhatsApp Status और Love status इस प्रकार की वीडियो मिल जायगी।

Youtube की तरह वैसे तो josh एप्प को monetize करने का कोई तरीका नहीं है।

परन्तु में आपको कुछ बहतरीन तरिके बताऊंगा जिससे आप Josh App से अच्छा खासा Revenue Generate कर पाओगे।

आज की पोस्ट बहुत ही ज्यादा ज्ञानवर्धक होने वाली है क्योकि आज हम josh App Video की each and every details ध्यान से समझेंगे।

चलिए अब हम जोश एप्प वीडियो के बारे में विस्तार से समझते है।

Josh App kya hai-

दोस्तों, Josh एक Short Video App है जहाँ पर shorts वीडियो को देख व अपलोड कर सकते है।

यह App उन लोगो के लिए बहुत ज्यादा अच्छी है जिन लोगो को Shorts वीडियो बनाने का शोक है।

जोश एप्प के माध्यम से आप अपनी वीडियो को Beautify, Effects और Filter लगा सकते है।

यह App Daily Hunt द्वारा Develop किया गया है। इसलिए यह एक स्वदेशी App है।

Josh के अंदर आपको व्हाट्सप्प स्टेटस , viral video और अन्य प्रकार की videos मिल जायगी।

Josh App video Install kaise kare-

Josh App Install करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Phone के अंदर Playstore को Open करना है।

अब आपको Search में Type करना है Josh App, आपके सामने Josh की ऑफिसियल App आ जायगी।

आपको इस पर क्लिक करना है , आपके सामने Install का option आ जायगा।

आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना है कुछ समय में आपकी एप्प Phone में इनस्टॉल हो जायगी।

Playstore पर इसको 4.2 की जबरदस्त Rating मिली हुई है।

Also,Read –

Josh App Par Account kaise banaye-

Install करने के बाद हमारा next काम इस App पर अपना Account setup करना है।

Account setup करने के लिए सबसे पहले आपको इसको Open करना है। आपके सामने Choose Language का Option आ जायगा।

यहाँ पर आपको अपनी default Language जैसे Hindi या English Select करनी है।

Congratulation आपका Basic Account Create हो जायगा।

Josh Video App par Profile kaise Build kare-

जोश एप्प पर प्रोफाइल बनाने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिख रहे प्रोफाइल Section पर क्लिक करना है।

आपको कुछ इस तराहा का message show हो रहा होगा Login to Create Profile.

इसका मतलब है आपको सबसे पहले Login करना होगा उसका बाद ही आप प्रोफाइल क्रिएट कर सकते है।

Login करने के लिए आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे

1 ) with Phone Number

2 ) With Google

3 ) With Facebook

आप इन तीनो माध्यम से अपने जोश अप्प पर login कर सकते है। में आपको Google से कैसे लॉगिन करते है बताऊंगा।

सबसे पहले आपको Login with Google पर क्लिक करना है आपके सामने आपकी Gmail Id आ जायगी।

आपको अपनी जीमेल पर क्लिक करना है और User Name को select करना है।

आपकी default प्रोफाइल Create हो जायगी।

अपनी Profile में Bio Add करने के लिए आपको ऊपर दिए गए 3 dot पर क्लिक करना है और bio लिख कर save कर देना है।

Also, Read – Blog Post me Dofollow link kaise lagaye

Josh App Feature-

जोश वीडियो एप्प पर आपको मुख्य रूप से कुछ Feature दिए जाते है।

1 ) Home –

यहाँ पर आपको Josh में Trend पर चल रही या आपके Interest के हिसाब से वीडियो दिखाई जाती है।

यहाँ आपको 2 section दिखाई देंगे, सबसे पहले सेक्शन है Following यहाँ आपको आपके Following की Recent videos शो होउंगी।

दूसरा section है For You इसके अंदर आपको Latest और viral videos show होउंगी।

2 ) Search –

इस ऑप्शन के अंदर आप अपने interest के हिसाब से वीडियो को search कर सकते हो।

यह section Purely Customized है आप यहाँ से creator और genre के हिसाब से वीडियो को सर्च कर सकते है।

3 ) Upload  –

Upload के section के अंदर आप अपनी वीडियो को create कर सकते है या फ़ोन में उपलब्ध वीडियो को  डायरेक्ट अपलोड कर सकते है।

यहाँ आपको बहुत सारे फ़िल्टर , Music और अन्य feature मिल जाते है , जहाँ से आप अपनी वीडियो को enhance कर सकते है।

4 ) Profile –

यहाँ पर आप अपनी Profile को Build कर सकते है और जोश App के लिए Post Create कर सकते है।

5 ) Notification –

Last Option मिलता है Notification, इस ऑप्शन में आपको किसने आपकी वीडियो को like किया , follow , comment और आपके पॉपुलर creator क्या अपलोड किया सब detail मिल जायगी।

Josh App par video Upload kaise kare-

Josh App पर Video Upload करने के लिए सबसे पहले आपको एप्प open करना है।

आपको Bottom में Middle में Plus का button दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे।

अब आपके सामने New Interface Open हो जायगा , यहाँ पर आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे।

Bottom में आपको Album का option दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे और एक वीडियो choose कर ले।

video choose करने के बाद आपको इस पर फ़िल्टर लगाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।

जैसे effect, Text, Sticker और music

आप अपनी सुविधा के अनुसार वीडियो को कस्टमाइज कर ले। आपको Slow Motion और Video Rotate करने का option भी मिलता है।

आप इसका उपयोग भी कर सकते है।

अब आपको Next पर click करना है , आपके द्वारा लगाए गए फ़िल्टर वीडियो पर Apply हो जायँगे।

अब आपको अपनी वीडियो के लिए Suitable Title और Hashtags लिखना है और post पर click कर देना है।

आपकी वीडियो जोश App पर अपलोड हो जायगी।

Josh App par video share kaise kare-

जोश एप पर शॉर्ट वीडियो को शेयर करने के लिए सबसे पहले आपको वह वीडियो open करनी है।

आपको Right Hand Side में WhatsApp जैसा Icon दिखाई दे रहा होगा।

आपको उसके ऊपर क्लिक करना है आप व्हाट्सप्प पर move हो जायँगे।  यहाँ से आप अपनी वीडियो को किसी भी contact को Share कर सकते है।

Josh App se paise kaise kamaye-

जोश अप्प से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जिसमे से कुछ मैंने नीचे Detail में Explain किये है।

1) Affiliate link se –

Affiliate लिंक एक बहुत ही अच्छा तरीका है जोश एप्प से पैसे कमाने के लिए।

आपको केवल Description में अपना लिंक लगाना है और वीडियो में लिंक के बारे में बताना है।

अगर आप जोश में पॉपुलर Creator बन जायँगे तो लोग आपके लिंक से कुछ भी Purchase करेंगे और आप इससे पैसे कमायेंगे।

2) Brand Promotion se-

दोस्तों, Youtube , Instagram या किसी भी platform पर अगर आप एक Famous Creator है तो Brand आपको Approach करती है अपना Product Promote करने के लिए।

आप Product प्रमोट करने के लिए उनसे Fees चार्ज कर सकते है।

3) Small channel ka paid promotion karke-

जोश एप्प पर आपका चैनल पॉपुलर हो गया तो Small Creator आपसे Promotion करवायेंगे।

इस केस में आप Promotion के लिए अच्छी खासी Fees चार्ज कर सकते है।

4) Sponsership se –

दोस्तों , एक बड़े और पॉपुलर चैनल को भी Sponsorship मिलने में भी ज्यादा  समय नहीं लगता है।

इससे भी आप अच्छी खासी earning कर सकते है।

5) Collab Video से पैसे कमाए –

दोस्तों , आप जोश एप्प पर Collab Video बनाकर पैसा कमा सकते है। Collab Video का अर्थ है दो Creator मिलकर एक वीडियो बनाते है और उसको एक चैनल पर अपलोड करते है।

फ़्रेंड, अगर आपके ज्यादा Follower है तो कम Follower वाले Creator आपसे संपर्क करेंगे।

वह आपके साथ वीडियो बनाना चाहेंगे ताकि उनके चैनल का प्रोमोशन हो सके। आप वीडियो बनाने के लिए उनसे पैसे चार्ज करके पैसा कमा सकते है।

6) Product Review करके पैसे कमाए –

दोस्तों , जब आपके बहुत सारे Followers हो जाएँगे तब आपसे बहुत सारी Company Contacts करेंगी।

वह आपसे अपने प्रोडक्ट Review करवाना चाहेंगी, आप उनके प्रोडक्ट Review करके पैसा कमा सकते है।

7) रेफेरल एप्प से पैसे कमाए –

दोस्तों , बहुत सारी एप्प होती है जो आपको Refer करने पर Bonus प्रदान करती है। यह Apps है Google Pay, Phonepe , Sharechat etc.

आपको इन Apps से संबंधित Videos बनानी है और इनका Referral लिंक description में दे देना है।

इससे भी आप पैसा कमा सकते है।

8) प्रोडक्ट और Service Sell करके पैसे कमाए –

दोस्तों , अगर आपके पास अपना कोई प्रोडक्ट है या आप किसी भी प्रकार की सर्विस प्रोवाइड करते है।

आप जोश एप्प के ऊपर अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट कर सकते है और उनको sell करके पैसे कमा सकते है।

9) Youtube और Blog को Promote करके पैसे कमाए –

दोस्तों , अगर आपके पास Monetize Blog और Youtube Channel है तो आप उसको Promote करके पैसे कमा सकते है।

सबसे पहले आपको Josh App पर Followers बढ़ाने है उसके बाद आप आपको जोश पर अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल प्रमोट करना है।

10) CPA Marketing करके पैसे कमाए –

दोस्तों , आप Cpa Marketing के माध्यम से भी पैसे कमा सकते है। आपको अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में सीपीए ऑफर का लिंक पेस्ट करना है।

जैसे ही कोई व्यक्ति आपके लिंक पर क्लिक करके ऑफर को कम्पलीट करेगा आपको आपका कमीशन मिल जायगा।

11) Link शॉर्टनर से –

दोस्तों , आप अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिंक को शार्ट करके डाल सकते हो जिससे जब भी कोई लिंक पर क्लिक करेगा तो आपको धन मिल जायगा।

ऑनलाइन आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाती है जिससे आप लिंक शार्ट करके धन कमा सकते हो।

Final words on josh app kya hai aur isse paise kaise kamaye-

दोस्तों, मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट josh app kya hai aur isse paise kaise kamaye बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

आज का जमाना Short वीडियो का है आप Josh App Video platform पर काम करके अच्छा खासा नाम और money कमा सकते है।

इसलिए में आपको सलाह दूंगा की आप आज से ही जोश वीडियो पर काम करना शुरू कर दे।

अगर आप consistent मेहनत करते रहेंगे तो एक टाइम ऐसा आएगा जब आप एक पॉपुलर क्रिएटर बन जायँगे।

hope आपको आज की पोस्ट पसंद आयी होगी।

जोश एप्प से पैसे कमाए से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) जोश एप्प कहाँ से इनस्टॉल करे ?

Ans – यह एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के लिए आप Playstore का उपयोग कर सकते है।

Q2) Josh Stars क्या है?

Ans – Josh Stars एक Section है जहाँ पर आपको Josh के Popular Creator कौन है , उनकी list मिल जायगी।

Q3) जोश एप्प किस देश का है ?

Ans – Josh एक भारतीय App है इसको Daily hunt द्वारा बनाया और संचालित किया जा रहा है

Q4) जोश एप्प का मालिक कौन है ?

Ans- जोश एप्प के मालिक का नाम वीरेन्दर गुप्ता है और वह Daily Hunt के भी मालिक है।

Q5) जोश एप्प पर Video अपलोड करने की Duration क्या है ?

Ans – दोस्तों , आप जोश एप्प के ऊपर 5 सेकण्ड्स से लेकर 60 सेकण्ड्स तक की वीडियो अपलोड कर सकते है।

Q6) जोश से पैसे कैसे कमाए?

Ans – आप ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करके जोश एप्प से धन कमा सकते है।

Q7) क्या मोज ऐप पैसे दे रहा है?

Ans – मौज एप्प आपको व्यूज और इंगेजमेंट के आधार पर क्रिएटर फण्ड प्रदान करता है।

Also, Read –

1 thought on “Josh App Kya Hai aur Isse Paise Kaise Kamaye”

Leave a Reply