नमस्कार दोस्तों , आपका इंडो ब्लॉग्गिंग के ऊपर स्वागत है। आज में आपको Twitter पर Follower कैसे बढ़ाए के बारे में बताऊंगा।
दोस्तों , ट्विटर एक Famous Microblogging website है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके ऊपर आप अपने विचार को images , video या text के माध्यम से व्यक्त कर सकते है।
आज के समय की बात करे तो ट्विटर एक पॉपुलर प्लेटफार्म है क्योकि इसके माध्यम से व्यक्ति अपनी बातो को विशेष लोगो तक पोहचा सकता है।
अपनी बातो को पोहचाने के लिए आप mention और hashtags का उपयोग कर सकते है।
दोस्तों , अगर आप एक Content Creator है जैसे एक youtuber , blogger और Actor तो Twitter आपके लिए बहुत ही लाभकारी हो सकता है।
ट्विटर के माध्यम से आप अपनी Audience तक पोहच सकते है या आप अपने Content को प्रमोट कर सकते है।
परन्तु अपने Content को प्रमोट करने के लिए आपको ट्विटर पर follower चाहिए क्योकि without Follower आपका content देखेगा कौन।
दूसरा अगर आपको अपने दूसरे Platform को भी grow करना है तो आपको अपनी ऑडियंस को Build करना चाहिए।
क्योकि जब आपके पास ऑडियंस होगी तभी आप अन्य प्लेटफार्म पर ग्रो हो पायंगे।
चलिए अब हम ट्विटर पर follower बढ़ाने के बारे में जानते है।
Twitter (X) Kya hai –
दोस्तों , जैसे की मैंने आपको Introduction में बताया है ट्विटर एक Micro Blogging Website है।
इस website के माध्यम से आप अपने विचार को मीडिया के रूप में लोगो के सामने रख सकते है।
अपनी परेशानी और अपनी खुसी को उजागर करने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है।
ट्विटर एक American Base Website है और इसका Headquarter America में है।
चलिए अब में आपको Twitter पर Follower कैसे बढ़ाए के बारे में बताता हूँ।
Twitter (X) पर Follower बढ़ाने के तरिके –
दोस्तों, में आपको 17 Best तरीके बताऊंगा जिसको Follow करने से आपके ट्विटर पर Follower बढ़ने लग जायँगे।
1) बेस्ट Profile Create करे –
दोस्तों , में आपसे एक question पूछता हूँ जब आप किसी घर में जाते है तब आप क्या देखते है।
आप उस घर की सुंदरता को सबसे पहले देखते है। अगर घर सुन्दर दिखाई देता है तो आपको वह घर पसंद आ जाता है।
उसी प्रकार जब कोई व्यक्ति आपकी प्रोफाइल देखता है अगर उसको आपकी प्रोफाइल Attractive नहीं दिखाई देगी तो वह आपको फॉलो क्यों करेगा।
इसलिए आपको अपनी प्रोफाइल Create करते समय बहुत ज्यादा ध्यान देना है। आपको अट्रैक्टिव प्रोफाइल Picture और Background Picture लगानी है।
अच्छा सा Bio लिखना है और website में अपने अन्य सोशल मीडिया का लिंक देना है।
2) Quality के साथ पोस्ट करे –
दोस्तों , Quality Post से मेरा मतलब है Attractive images और Images के साथ eye Catching Caption लिखे।
जब आप इन दोनों का एक जबरदस्त mixture बनाते है तो आपकी Pics पर Engagement आने लग जायगी।
जो Most Probably आपके Follower में convert हो जायगी।
3) नियमित पोस्ट करे –
दोस्तों , अगर आपको किसी भी Field के अंदर कामयाब होना है तो Consistency बहुत ज्यादा जरूरी है।
आपको ट्विटर के ऊपर भी Consistent होना है। Consistent से मतलब है आपको रेगुलर ट्विटर के ऊपर पोस्ट करते रहना है।
आप खुद देखना कुछ दिनों बाद आपके Follower Automatically बढ़ने लग जायँगे।
4) Trending Hashtags का use करे –
दोस्तों , अगर आप अपनी Post की Reach को Increase करना चाहते है तो Popular Hashtags का use जरूर करे।
Hashtags का use करने से आपकी पोस्ट ज्यादा लोगो तक पोचाह्ती है और अगर आपकी पोस्ट में दम होगा तो definitely आपके Follower Increase होने लग जायँगे।
पॉपुलर हैशटैग्स Find करने के लिए आप Explore section का use कर सकते है।
5) Popular Personality को Follow करे –
दोस्तों , यह भी एक best तरीका है Follower Increase करने का।
आपने देखा होगा बहुत सारे लोग पॉपुलर Account के Follower को Follow करने लगते है।
वह फॉलो इसलिए करते है ताकि उनके भी follower Increase हो जाए।
इसलिए आप किसी पॉपुलर अकाउंट को फॉलो करते है तो chances है की आपको भी कोई अन्य व्यक्ति फॉलो कर ले।
6) Engagement बढ़ाए –
Guys , अपने सोशल मीडिया को ग्रो करने के लिए Engagement बहुत ज्यादा जरूरी है।
आपको रेगुलर Basis पर अपने Follower या Following की फोटो को likes करना चाहिए और Comments करना चाहिए।
इससे बेनिफिट यह होता है आपके लाइक्स और कमेंट अन्य व्यक्ति तक भी जाते है और वह लोग आपकी प्रोफाइल को चेक करने आते है।
आपकी प्रोफाइल में दम है तो वह लोग आपको फॉलो भी कर लेते है।
7) पोस्ट Retweet करे –
Friends, सीधा सा Funda है जब आप tweet करते है तब आपकी पोस्ट कुछ लोगो तक जाती है।
जब आप उसी ट्वीट को रीट्वीट करते है तब आपकी पोस्ट और भी ज्यादा लोगो तक जाती है।
जब आपकी पोस्ट को ज्यादा लोगो का exposure मिलेगा तो आपके Follower Increase होने के चान्सेस बढ़ जाते है।
8) Mention का उपयोग करे –
दोस्तों , जिस प्रकार हैशटैग्स का उपयोग करने से आपकी पोस्ट की Reach Increase होती है उसी प्रकार आप mention का भी use कर सकते है।
आपको एक अच्छी पोस्ट बनानी है और उसको किसी पॉपुलर व्यक्ति को mention करके ट्वीट करना है।
जब आप किसी पॉपुलर व्यक्ति को मेंशन करोगे तो उनके Follower भी आपकी पोस्ट को देखंगे।
जिससे आपकी पोस्ट को ज्यादा लोगो की Reach मिलेगी और आपके Follower बढ़ने के चांस बढ़ जायँगे।
9) ब्लॉग और वेबसाइट पर Follow button लगाए –
दोस्तों , अगर आप ब्लॉग या वेबसाइट पर काम करते है तो उसके ऊपर अपने ट्विटर का फॉलो बटन जरूर लगाए।
Friends, बहुत बार क्या होता है जो व्यक्ति आपकी पोस्ट को पढ़ने आया होता है उसको आपसे बात करनी होती है।
बात करने के लिए उसको एक माध्यम चाहिए होता है अगर आप उसको ट्विटर बटन का ऑप्शन देंगे तो वह 100 % आपको फॉलो करेगा।
क्योकि उसको आपसे बात करने का medium चाहिए था जो उसको ट्विटर के माध्यम से मिल गया है।
10) Youtube पर Follow करने के लिए बोले –
दोस्तों , यूट्यूब मुझे सबसे Best तरीका लगता है Follower Increase करने का।
बहुत सारे Youtuber ने यूट्यूब के माध्यम से अपने Follower को Increase किया है।
आप जब भी एक वीडियो create करे तब उसके अंदर आपको लोगो को फॉलो करने के लिए बोलना है।
आप देखना आपके Follower ऑटोमेटिकली Increase होने लग जायँगे।
11) अन्य Content Maker के Tweets पर लाइक और Comment करे –
दोस्तों , यह एक सबसे पुराना और Best तरीका है। इसके अंदर आपको अन्य Content Contributor के Tweets को लाइक करना है।
अगर हो सके तो उनके Tweet में एक प्यारा सा Comment भी करे। इससे यह होगा जो अन्य व्यक्ति उनके ट्वीट को देखता है।
उनको आपकी प्रोफाइल दिखाई देगी जिससे वह आपकी प्रोफाइल को Checkout करेंगे।
अगर उनको आपकी Profile अच्छी लगी तो वह डेफिनाटेली आपको Follow करना शुरू कर देंगे।
जिससे आपके Twitter पर Follower Increase होने लग जायँगे।
12) अन्य सोशल मीडिया का उपयोग करे Follower बढ़ाने के लिए –
दोस्तों , आप अपनी अन्य सोशल मीडिया जहाँ पर आपके Followers या सब्सक्राइबर ज्यादा है।
आप उन प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है अपने Twitter के Follower को Increase करने के लिए।
आपको वहाँ पर Content Making जैसे वीडियो या पोस्ट के माध्यम से अपने Follower को Twitter Account के बारे में बताते रहना है।
जब आपके Followers को आपके ट्विटर के बारे में जानकारी होगी तब आपके अपने आप ट्विटर पर Followers बढ़ जायँगे।
13) Twitter Analytics का उपयोग करे –
दोस्तों , ट्विटर के अंदर आपको एक Tool मिलता है जिसका नाम है Twitter Analytics.
आपको इस Tool के माध्यम से आपके Tweet के ऊपर कितना Impression आया है , कितने लोगो ने Engagement की है , कितने लोग आपकी प्रोफाइल को Visit किये है।
आपको सभी चीज़ो का डाटा मिल जाता है। आपको यहाँ से यह भी पता चल जाता है आपका कोनसा tweet पर ज्यादा Impression आया है।
आपको इस Tool का use करना है और अपने उन Tweet की list बना लेनी है जिसके ऊपर सबसे ज्यादा impression आया है।
अब आपको उसी Tweet की तरह रोज़ाना 2 , 3 Tweets करने है। इससे आपके Tweets के ऊपर ज्यादा से ज्यादा Impression आयंगे।
Impression आने की वजह से आपको अच्छी Engagement मिलेगी और आपको Followers मिलने शुरू हो जायँगे।
14) कुछ पॉपुलर और ट्रेंडिंग Tweets करे –
दोस्तों , अगर आप अपने ट्विटर के ऊपर फोल्लोवेर्स को बढ़ाना चाहते है तो आपको कुछ पॉपुलर Topics को Find करना होगा और उन Topics के ऊपर Tweets करने होँगे।
इससे आपको यह Benefits होगा की आपके Tweets को Reach मिलेगी और लोग आपके ट्वीट को पसंद करेंगे।
जिससे आपके फोल्लोवेर्स बढ़ने लग जायँगे।
15) ऑनलाइन प्रमोशन करवाए –
दोस्तों , आप ट्विटर अकाउंट का फ्री और Paid दोनों तरिके से प्रमोशन करवा सकते हो।
फ्री के लिए आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है और पेड के लिए आप Ads Run कर सकते है।
इससे आपको यह फायदा होगा की आपके अकाउंट को एक Initial Boost मिलेगा जिसके माध्यम से आपके ट्विटर के फोल्लोवेर्स बढ़ने लग जायँगे।
16) Active Users को फॉलो करे –
Active Users को फॉलो करने से आपको यह Benefit मिलता है की User अपना खाता बार बार Check करता है।
जिससे उसकी नज़र आपके खाते पर जा सकती है और चान्सेस यह बनते है की वह आपके खाते को फॉलो कर ले।
17) रणनीति के अनुसार पोस्ट करे –
दोस्तों , ट्विटर के ऊपर आपको रणनीति को फॉलो करके काम करना है तभी आपका खाता तेजी से ग्रो कर सकते है।
आपको सुबह Morning से संबंधित ट्वीट करना चाहिए। दिन में कम से कम 1 बार Motivation से जुड़ा पोस्ट करना चाहिए।
रात्रि में आपको गुड नाईट का पोस्ट करना चाहिए। अगर आप रणनीति से काम करते है तो आपका खाता तेजी से ग्रो होता है।
Final words on Twitter पर Follower कैसे बढ़ाए –
दोस्तों , मुझे आशा है आपको आज की पोस्ट Twitter पर Follower कैसे बढ़ाए बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज मैंने आपको 17 Best way बताए है जिसके माध्यम से आप अपने ट्विटर के ऊपर Follower को बढ़ा सकते है।
मैंने आपको आज जो 17 तरिके बताए है वह आपको Consistently Follow करने है।
जब आप यह 17 तरीके नियमितरूप से फॉलो करेंगे तो आपको डेफिनाटेली कुछ दिनों में इसका पॉजिटिव रिजल्ट मिलने लग जायगा।
उम्मीद है आपको आज की पोस्ट पसंद आयी होगी।
ट्विटर फोल्लोवेर्स से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) How can I see my twitter followers?
Ans – दोस्तों , आपको अपने प्रोफाइल के section में Follower और Following दोनों दिखाई दे जायँगे।
Q2) Who is the most followed person on Twitter?
Ans – जून 2022 के आकंड़ो के अनुसार बराक ओबामा के सबसे ज्यादा Follower है।
Q3) Can you get paid to tweet?
Ans – हाँ, Famous Influencer को एक ट्वीट करने के बहुत सारे रूपए मिलते है
Q4) ट्विटर बायो में क्या लिखे ?
Ans – दोस्तों , आप Twitter के Bio में अपने बारे लिख सकते है जैसे आप कौन है और क्या काम करते है।
Q5) ट्विटर पर ब्लू टिक का मतलब क्या है?
Ans- ब्लू टिक का अर्थ है यह अकाउंट असली है और दिए गए व्यक्ति से जुड़ा है। इसको ट्विटर के द्वारा सत्यापित किया गया है।
Q6) मेरे ट्विटर फॉलोअर्स क्यों नहीं बढ़ रहे हैं?
Ans – दोस्तों , ट्विटर पर फोल्लोवेर्स बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है आप ट्विटर पर अच्छी क्वालिटी के पोस्ट रेगुलर शेयर करे।
Q7) क्या ट्विटर पैसे देता है?
Ans – जी हां , ट्विटर प्रीमियम में सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको payout मिलता है।
Q8 X पर 500 फॉलोअर्स कैसे पाएं?
Ans – आप Aim बनाकर tweet kare, Engagment बढ़ाये और Quality Tweet करके Followers बढ़ा सकते है।
Also, Read –
- Duniya ka sabse bada Youtube channel konsa hai
- Web Mention kya hai
- Jio Phone me Facebook Account delete kaise kare
- How to Upload Theme in Blogger
- Facebook Page Par Whatsapp Button Kaise lagaye
- Google Meet App kya hai aur isko kaise use kare
- Moj App Par Followers kaise badhaye
- khud ka whatsapp sticker kaise banaye
- instagram par delete chat wapas kaise laye