How to Upload Theme in Blogger in Hindi (2024)

नमस्कार दोस्तों, Blogging की इस Series में हम आज सीखेंगे How to Upload Theme in Blogger in Hindi .

सबसे पहले हमे यह समझने की जरूरत है Theme होती क्या है और हमे इसको अपलोड क्यों करना चाहिए।

दोस्तों , थीम एक Html Coding से बना हुआ layout है जिसके ऊपर हमारा content show होता है।

अपने Article को लोगो तक पोहचने के लिए हमे एक माध्यम की जरूरत होती है जो ब्लॉगर या wordpress है।

परन्तु उसको Professional तरीके लोगो को Represent करने के लिए हमे थीम की जरूरत होती है।

दोस्तों एक Example से में आपको समझाने की कोशिश करता हूँ।

suppose करो आप एक Exam दे रहे हो आप बिना किसी अच्छे Format के Answer दिए जा रहे हो।

जैसे – केवल एक ही पेन से heading और paragraph लिख रहे हो , proper lines नहीं खींची गयी है। key points को highlight नहीं किया है।

तो दोस्तों , क्या आप ज्यादा marks की कल्पना कर सकते हो। नहीं ना

उसी प्रकार ब्लॉग्गिंग में है अगर आपका content एक professional way में लोगो को नहीं दिखाई देगा तो क्या आप ब्लॉग पर traffic की उम्मीद कर सकते हो।

इसी वजह से हमे अपने ब्लॉग पर एक प्रोफ़ेशनल थीम को install करना चाहिए।

चलिए दोस्तों अब हम how to change blogger theme को सीखते है।

Blogger Par Custom Theme Lagaye ya Blogger Theme-

दोस्तों, मुझ से बहुत सारे लोग पूछते है। हम अपनी वेबसाइट पर कौनसा Theme use करे।

Guys , अगर हम Blogger की बात करे तो ब्लॉगर में हमे बहुत सारे free थीम मिल जाते है।

अगर आप new है तो शुरू में इन थीम का प्रयोग कर सकते है परन्तु जब आपकी वेबसाइट पर थोड़ा अच्छा सा ट्रैफिक आने लगे तो आप custom थीम का use करे।

क्योकि custom थीम से आपकी वेबसाइट को premium look मिल जाता है और हम वेबसाइट को अपने मन के मुताबिकत customise भी कर सकते है।

इसलिए मेरी आपको सलाह है शुरू में आप ब्लॉगर में मौजूद थीम का उपयोग करे।

बाद में आप कस्टम थीम की तरफ move कर सकते है।

Also, Read-

Blogger Par theme Lagane se Pehle kya kare-

चलिए दोस्तों अब हम How to Upload Theme in Blogger के बारे में जानने की कोशिश करते है।

थीम अपलोड करने से पहले आपको ब्लॉगर थीम का backup बनाना जरूरी है।

दोस्तों जब हम ब्लॉगर पर account बनाते है तो उस समय ब्लॉगर में default थीम अपने आप select हो जाती है।

जब आप किसी new कस्टम template को upload करते है तो कभी कुछ गलती हो जाती है या error आ जाता है जिससे टेम्पलेट अच्छे से restore नहीं हो पाता है।

इस case में हम ना यहां के रह पाते है ना वहाँ के इसलिए हमे blogger Template का backup बनाना जरूरी है ताकि हम इस प्रकार की इस्तिथि का सामना नहीं

करना पड़े।

How to change theme in blogger using Computer-

चलिए दोस्तों , अब हम ब्लॉगर में टेम्पलेट को Restore करना सीखते है।

1 ) First Step में आपको अपने Blogger Account के अंदर Login करना है।

2 ) अब आपका Blogger Homepage Open हो गया होगा।

3 ) यहाँ पर आपको left hand side में नीचे से Third Number पर Theme का option दिख रहा होगा। इस पर click करे।

4 ) आपके सामने एक new Window Pop up हो गयी होगी।

5 ) यहाँ पर आपको My Theme के नीचे customise का ऑप्शन दिख रहा होगा। इसके just बराबर के बटन पर click करे।

6 ) आपके सामने एक छोटा सा पेज popup हो जायगा। यहाँ पर आपको Backup ,Restore ,Mobile settings, और edit HTML के ऑप्शन मिलेंगे।

7 ) Theme Upload करने से पहले आपको अपनी पिछली थीम का बैकअप बनाना है तो बैकअप पर क्लिक करे।

8 ) Backup बनाने के बाद आप Restore पर click करे। आपके सामने एक again एक छोटा सा पेज open हो जायगा।

9 ) यहाँ पर आपको Theme Upload का option दिख रहा होगा। उस पर click करे।

10 ) अब आपकी computer की various Drive open हो जायगी।

यहां पर आपने जिस location में अपनी theme save किया है वहाँ पर click करे और open पर click करे।

11 ) आपकी थीम अपलोड होने लग जायगी और कुछ समय बाद आपकी theme upload हो जायगी।

Also, Read- Blogger me image kaise upload kare

How to Restore Theme In Blogger using mobile-

दोस्तों, अब हम एक Smartphone की मदद से ब्लॉगर में कस्टम थीम अपलोड करना सीखेंगे।

1 ) सबसे पहले आपको अपने Chrome Browser में blogger को login करना है।

2 ) अब आपका ब्लॉगर Dashboard Open हो गया होगा।

3 ) यहा पर आपको left hand side के top में 3 line दिख रही होगी। इस पर क्लिक करे।

4 ) आपके सामने एक साइड window page open हो गया होगा। अब आप थोड़ा नीचे scroll करे।

5 ) यहाँ पर आपको मोबाइल थीम का option दिख रहा होगा। इस पर क्लिक करे।

6 ) आपको अब Customise का option दिख रहा होगा। उसके just नीचे आपको एक बटन दिख रहा होगा। उस पर click करे।

7 ) अब आपके सामने छोटा सा पेज का ओपन हो गया होगा। यहां पर आपको Restore का option नज़र आ रहा होगा। इस पर क्लिक करे।

8 ) आपके सामने upload का ऑप्शन आ गया होगा। यहाँ पर click कर के आप अपने मोबाइल में जहाँ पर भी थीम save है उसको सेलेक्ट कर के upload कर दे।

कुछ समय बाद आपका टेम्पलेट ब्लॉगर में अपलोड हो जायगा ।

Blogger par Theme Lagane ke baad kya kare-

हमने How to Upload Theme in Blogger सीख लिया है। अब हम कुछ important settings सीखते है।

दोस्तों,यह बहुत ही important settings है अगर आप Computer से ब्लॉगर Template Change कर रहे है तो आपको उसकी mobile settings करनी होगी।

mobile settings करना इसलिए जरूरी है ताकि आपकी वेबसाइट smartphone या किसी भी प्रकार के फ़ोन में अच्छे से ओपन हो सके। mobile settings करने के

लिए आपको theme पर दुबरा जाना है और कस्टमाइज बटन पर click करना है।

यहाँ पर आपको mobile settings का option दिख रहा होगा। इस पर क्लिक करे।

आपके सामने एक पेज open होगा जिस पर लिखा होगा।

Do You want to show your desktop or mobile theme on mobile devices?

आपको नीचे 2 ऑप्शन दिख रहे होंगे एक mobile का दूसरा desktop का आपको desktop पर click कर के save कर देना है।

next Important चीज़ आपको करनी है अपनी थीम की customisation

इसके ऊपर में एक अलग से Article बनाऊगा।

Also, Read –

Theme लगाते समय कुछ विशेष बातो का ध्यान रखे –

1 ) सबसे पहले आपको यह याद रखना है की थीम लाइट वेट की होनी चाहिए।

2 ) थीम की loading Speed Fast होनी चाहिए।

3 ) ब्लॉगर के लिए Choose की गयी थीम Responsive होनी चाहिए।

4 ) थीम को कस्टमाइज करना आसान हो।

5 ) थीम का ओवरआल साइज कम होना चाहिए।

Blogger से जुड़े कुछ सवाल और जवाब –

Q1) What are labels in Blogger?

Ans- दोस्तों , ब्लॉगर के अंदर Labels का अर्थ है Category . इसका मतलब है आप अपनी पोस्ट Category Wise अलग कर सकते हो।

Q2 ) How do I make a homepage on Blogger?

Ans – दोस्तों, आपको Blogger के होमपेज पर Layout का ऑप्शन दिखाई देता है। आप इसके माध्यम से अपने होमपेज को design कर सकते हो।

Q3) How do I upload a theme on Blogger

Ans- दोस्तों , आपको ब्लॉगर के होमपेज में Theme का option दिखाई देगा। आप यहाँ से ब्लॉगर के अंदर थीम अपलोड कर सकते है।

Q4) क्या थीम का seo पर प्रभाव पड़ता है ?

Ans – हाँ , अगर आप seo Optimised Theme का उपयोग करते है तो आपकी गूगल में रैंकिंग इम्प्रूव होती है।

Q5) Blogger पर थीम लगाने के क्या फायदे है ?

Ans – ब्लॉगर पर थीम लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इससे आपकी वेबसाइट प्रोफेशनल दिखाई देने लगती है।

Q6) वेबसाइट के लिए सबसे बेस्ट टेम्पलेट कौनसा होता है ?

Ans – वेबसाइट के लिए सबसे बेस्ट टेम्पलेट वह होता है जिसमे नेविगेशन करना काफी आसान होता है।

Q7) अपना खुद का ब्लॉग कैसे बनाएं?

Ans – आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस के माध्यम से खुद का ब्लॉग बना सकते है।

Final Words on How to Upload Theme in Blogger in Hindi

दोस्तों, जिस प्रकार एक गाड़ी की सुंदरता उसके look में दिखाई देती है।

उसी प्रकार एक ब्लॉग कि सुंदरता भी उसके look में दिखाई देती है।

एक blog प्रोफ़ेशनल है या नहीं वह उसका look ही decide करता है।

इसलिए एक Premium theme का वेबसाइट पर होना बहुत ज्यादा जरूरी है।

जितना अच्छी आपकी वेबसाइट दिखाई देगी उतना ही अच्छा आपका user engagement होगा।

अच्छा Engagement मतलब loyal Visitors . इसलिए दोस्तों आपको एक अच्छी सी थीम को अपने ब्लॉगर में इनस्टॉल करना चाहिए।

दोस्तों , मैंने आपको टेम्पलेट से Related सभी प्रकार के doubts clear करने की कोशिश की है।

Guys , एक चीज़ का जरूर ध्यान देना है बैकअप का क्योकि कभी कभी छोटी गलती की वजह से template में error आ जाता है ,जिससे हमारी वेबसाइट का look खराब हो जाता है।

अगर हमारे पास backup होगा तो हमे इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने How to Upload Theme in Blogger in Hindi सीखा है।

आशा है आपको पोस्ट पसंद आया होगा।

Also,Read –

Leave a Reply