Instagram par id kaise banaye in Hindi ( Best 2024 Tips)

नमस्कार दोस्तों , आज के आर्टिकल हम Instagram par id kaise banaye in Hindi के बारे में जानेंगे।

21st Century में, Social media का बुखार youngster के सर पर चढ़ा हुआ है।

अब तो यह हो चुका है बच्चो के साथ साथ old भी social media पर लोगो का entertainment कर रहे है।

आज के समय में बहुत सारे social media Platform है , जिसमे से Facebook और Instagram बहुत ज्यादा popular है।

इंस्टाग्राम, Facebook के under में ही आता है। दोस्तों , क्या आपको पता है इंस्टाग्राम के ऊपर Boys से ज्यादा girls Active रहती है।

Instagram पर girls की संख्या इसलिए ज्यादा है क्योकि यह एक ऐसा platform है जहाँ पर आप अपनी video और selfie को upload कर सकते है।

Girls को slefie और अपनी video को upload करने का बहुत ज्यादा चाव होता है।

अगर आपको भी social Media पर famous होना है तो आज का आर्टिकल last तक पढ़े क्योकि आज में आपको Instagram को install करने से लेकर उसपर account कैसे बनाते है ,विस्तार में बतऊँगा।

Account बनाने के बाद आप instagram par like कैसे बढ़ा सकते है, इसके बारे में आप मेरी दूसरी Post में पढ़ सकते है।

Instagram Kya hai-

इंस्टाग्राम एक Famous Social Media Platform जिसपर आप अपनी Pics , Video को Upload कर सकते है।

Instagram के ऊपर आप अपनी picture को beautify कर के upload कर सकते है।

अगर आपकी फोटो लोगो को पसंद आती है तो वह आपकी फोटो को like कर सकते है।

Igtv के द्वारा आप अपनी video भी upload कर सकते है।

इंस्टाग्राम ने हालही में InstaReels का option भी launch किया है, जिसके माध्यम से आप अपनी shorts video भी upload कर सकते है।

Instagram पर Follower और Following का system होता है।

Follower –

अगर आपकी video या photo लोगो को पसंद आती है तो वह आपको Follow कर लेते है।

follow करने से , वह आपकी future में upload की गयी photo और video को देख पाते है।

Following –

अगर आपको किसी की फोटो या वीडियो पसंद आती है तो आप उन्हें follow कर सकते है।

अगर आप किसी को जानते है तो भी आप उसको follow कर सकते है।

ताकि आप उनकी future में upload की गयी फोटो , वीडियो और स्टोरी को देख पाए।

Also,Read-

Instagram ko Install kaise kare-

Instagram को Install करने के लिए आप अपने फ़ोन के Playstore में login करे।

अब आप search में Type करे Instagram, आपके सामने इंस्टाग्राम की Official App आ जायगी।

यहाँ पर आपको Install का option दिख रहा होगा, इसपर click करके App को install कर ले।

Computer पर इंस्टाग्राम को इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं होती है क्योकि यहाँ पर आपको Instagram की official वेबसाइट मिल जाती है।

यहाँ से आप इंस्टाग्राम को direct handle कर सकते है।

SmartPhone Se Instagram Account Kaise Banaye-

दोस्तों , अब आपके phone में इंस्टाग्राम Install हो चुका है।

अब आपको अपने phone में Insta App पर click करना है।

जैसे ही App open हो जायगी तो, आपके सामने Create Account का option आ जायगा, आपको इस पर click करना है।

आप 2 तरीके से Instagram Account को create कर सकते है।

1 ) Phone Number

2 ) Email Id

ऊपर दिए गए method मेसे आप किसी भी option के द्वारा अपना account बना सकते है।

में यहाँ पर आपको Phone Number के द्वारा Account बनाना सिखाऊंगा।

अब आपको phone वाले option पर click करना है और इस option में अपना phone number type कर देना है।

अब आप next पर click करे।

जैसे ही आप next पर click करते है तो इंस्टाग्राम आपको confirmation code भेजेगा। आपको वह code fill कर के next पर click करना है।

अब आपके सामने एक new page open हो जायगा। इस page में आपको अपना name और password fill करना है। Finally आपको continue के button पर click करना है।

Congratulation आपका Instagram Account बन चुका है।

इंस्टाग्राम पर Profile Picture कैसे लगाए –

अब हमारा इंस्टाग्राम Account बन चुका है, अब में आपको Insta पर profile picture कैसे लगाते है ,वह सिखाऊंगा।

सबसे पहले आप अपने Account को open कर ले।

यहाँ पर आपको सबसे नीचे Right hand side में Profile का option दिख रहा होगा, इस पर click करे।

अब आपके सामने एक new page open हो गया होगा। यहाँ पर आपको Profile Picture लगाने का option दिख रहा होगा।

इस option के पास आपको + button दिख रहा होगा, इस पर click करे।

अब आपको Add Profile Photo का option दिखाई देने लग गया होगा। इस पर click करके अपनी DP लगा ले।

इंस्टाग्राम प्रोफाइल को एडिट कैसे करे –

दोस्तों , आपको होमपेज पर प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा , उस पर क्लिक करे अब प्रोफाइल पेज पर आ जायँगे।

यहाँ पर आपको एडिट प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके ऊपर क्लिक करे।

अब आपके सामने नया पेज आएगा यहाँ पर आप यूजर नाम , बायो , प्रोफाइल नाम , bio लिंक इत्यादि को आसानी से एडिट कर सकते है।

यहाँ पर आपको प्रोफाइल पिक्चर लगाने का ऑप्शन मिलता है जिसके माध्यम से आप प्रोफाइल पिक लगा सकते है।

Instagram par Video kaise Share kare-

दोस्तों, अब में आपको इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे share करते है वह सिखाता हूँ।

इंस्टाग्राम के homepage पर आपको + का button दिखाई दे रहा होगा, उस पर click करे।

अब आपके सामने Gallery का option आ जायगा, यहाँ से आप अपनी मनपसंद video को select कर ले और next पर click करे।

अब आपको अपनी वीडियो के लिए caption लिखना है और suitable #लगाने है और share button पर click कर देना है।

आपकी video Instagram पर शेयर हो जायगी।

इंस्टाग्राम पर स्टोरी कैसे शेयर करे –

दोस्तों , इंस्टाग्राम पर Story शेयर करने के लिए आपको HomePage पर Top में + का बटन दिखाई देगा।

आपको + पर क्लिक करना है और Story के ऊपर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने एक New पेज आएगा यहाँ पर आपको अपनी Image को select करना है।

इमेज Select करने के बाद Share Story पर क्लिक कर देना है , आपकी Story शेयर हो जायगी।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कैसे शेयर करे –

दोस्तों , इंस्टाग्राम के ऊपर पोस्ट शेयर करने के लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम को ओपन करना है।

होमपेज के ऊपर टॉप में आपको + का बटन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आयंगे जिसमे आपको पोस्ट के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।

अब आपको अपने फ़ोन से वह फोटो Choose करनी है जिसको आप शेयर करना चाहते है।

अब आपको Next के ऊपर क्लिक करना है यहाँ पर आपको फ़िल्टर का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ से आपको अपनी फोटो पर फ़िल्टर लगा लेना है।

फ़िल्टर Add करने के बाद आपको दुबारा Next के ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने Caption लिखने का ऑप्शन आ जायगा , आपको यहाँ पर अपनी पोस्ट का Caption लिखना है और Hashtags Add करने है।

फाइनली आपको पोस्ट के ऊपर क्लिक करना है। आपकी पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर हो जायगी।

क्या हम Instagram पर Group बना सकते है –

हां , दोस्तों आप इंस्टाग्राम के ऊपर Whatsapp और Facebook की तरफ ग्रुप बनाकर अपने दोस्तों से Group Chat कर सकते है।

Instagram Group के अंदर आप अपने New Friends को Add कर सकते है। यहाँ तक आप अपने ग्रुप का नाम , Profile Photo और Chat theme तक बदल सकते है।

इंस्टाग्राम ग्रुप के Features की बात करे तो आपको इंस्टाग्राम के अंदर Text मैसेज , Video और Audio Chat करने की सुविधा भी मिलती है।

Computer se Instagram Account Kaise banaye-

Computer से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए ,आप Google पर type करे इंस्टाग्राम।

आपके सामने First website Instagram की open हो जायगी, इसपर click करे।

यहाँ पर आपको Signup का option दिख रहा होगा, इसपर click करे।

आपके सामने एक new Page open हो जायगा , यहाँ पर आपको 2 option मिलेंगे।

पहले option में आपको login with facebook लिखा हुआ मिलेगा ,इसका मतलब है आप facebook id की मदद से insta Account बना सकते है।

दूसरे option में आपको Mobile Number or Email, Full Name, username और password fill करना है।

आपका Instagram पर Account बन जायगा।

Facebook से इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए –

दोस्तों , अगर आपका फेसबुक के ऊपर खाता है तो भी आप इंस्टाग्राम पर एक क्लिक में खाता बना सकते है।

फेसबुक से अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम एप्प को ओपन कर लेना है।

होमपेज पर आपको login with Facebook लिखा मिलेगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

इंस्टाग्राम अपने आप फेसबुक की जानकारी प्राप्त करके आपका खाता बना देगा।

instagram ki id kaise delete kare-

दोस्तों, आप इंस्टाग्राम पर अपनी Id को Temporarily Disable कर सकते है।

अपनी Id को temporary Disable करने के लिए आपको अपनी Id , computer में या Chrome browser में चलानी होगी क्योकि App में यह feature नहीं मिलता है।

सबसे पहले आपको अपनी id Chrome में या Computer में login कर लेनी है।

आपको आपके user name के साथ में edit profile का option दिख रहा होगा, इसपर click करे।

अब आपको थोड़ा से नीचे scroll करना है। यहाँ पर आपको Temporarily Disable Account का option दिख रहा होगा , उस पर क्लिक करे।

अब आपसे Account disable का reason पूछा जायगा , अपनी choice के अनुसार इसको fill कर दे। इसके नीचे के option में आपको अपना password भरना है।

finally आपको temporary disable के button पर click करना है ,आपका account disable हो जायगा।

आपका account तब तक disable रहेगा जब तक आप इसे दुबारा reactivate नहीं करते है।

Instagram में एक Account से दूसरे अकाउंट में Switch कैसे करे?

Ans- दोस्तों , इंस्टाग्राम में एक Id से दूसरी Id पर Switch करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल के ऊपर जाना है और Top में अपने अकाउंट के नाम पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप क्लिक करेंगे तब आपके सामने आपकी सारी user id आ जायगी जिसके ऊपर क्लिक करके आप अपने एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में स्विच कर पायंगे।

Instagram par id kaise banaye in Hindi के बारे में आपने क्या सीखा।–

दोस्तों, आशा है आज के आर्टिकल के माध्यम से आपको Instagram कैसे बनाते है के बारे में जानकारी हो गयी होगी।

आज के इस दौर में सभी social media के star बनाना चाहते है। आज के time में entertainment का सबसे बड़ा जरिया सोशल मीडिया ही है।

अगर आप भी इंस्टाग्राम पर एक्टिव होना चाहते है तो मेरे द्वारा बताये गए तरीके से अपना account बना ले।

आशा है आपको Instagram par id kaise banaye in Hindi पसंद आया होगा।

इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाए से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Instagram par dusri id kaise banaye

Ans – Instagram पर दूसरी Id बनाने के लिए आपको 3 Dot पर क्लिक करना है, यहाँ पर आपको Settings का option दिखाई देगा।

आपको इस पर क्लिक करना है और नीचे स्क्राल करे आपको Add Account का option मिल जायगा।

आप यहाँ से दूसरी ID बना सकते है।

Q2) What is the purpose of using Instagram?

Ans – इंस्टाग्राम पर आप अपनी वीडियो और फोटो को इंस्टेंट शेयर कर सकते है।

Q3) मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है?

Ans – दोस्तों , अगर आप अपना इंस्टाग्राम Password को भूल जाते है तो आपको Login Page के ऊपर Forget पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देता है। आप यहाँ से अपना New पासवर्ड बना सकते है।

Q4) इंस्टाग्राम पर नाम कैसे बदलें?

Ans- इंस्टाग्राम के अंदर आपको Edit प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देता है। आप यहाँ से अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल का नाम बदल सकते है।

Q5) इंस्टाग्राम पर आईडी नहीं बन रही है कैसे बनाएं?

Ans – अगर आपकी इंस्टाग्राम पर id नहीं बन रही है तो आपको अपना इंटरनेट कनेक्शन और फ़ोन नंबर चेक करना चाहिए।

Q6) इंस्टाग्राम पर कितनी आईडी बन सकती है?

Ans – इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार आप एक डिवाइस में ज्यादा से ज्यादा 5 खाते बना सकते है।

Also, Read –

Leave a Reply