Instagram Reels kya hai Instagram par Reels kaise banaye

नमस्कार दोस्तों, आज का हमारा topic है Instagram Reels kya hai aur Instagram par Reels kaise banaye

क्या आप सभी भी Social media पर रातो रात famous होना चाहते है।

तो दोस्तों चिंता नहीं करे अब बड़े बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म्स shorts video के Features ले कर आ रहे है।

जिसपर आप सभी लोग अपनी वीडियो बना कर , social media के star बन सकते है।

दोस्तों , अपने youtube shorts के बारे में तो सुना होगा। क्या आपको पता है यूट्यूब शॉर्ट्स से पहले instagram ने अपना एक shorts वीडियो का feature launch किया था।

जी हा , इंस्टग्राम ने अपनी एक शॉर्ट्स वीडियो का फीचर launch किया था। जिसका नाम है instagram Reels .

दोस्तों , आज के आर्टिकल में हम instagram par Reels kaise banaye यह सीखेंगे।

दोस्तों , इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स दोनों के फीचर कुछ कुछ समान है।

परन्तु इन दोनों मेसे कौन सा better प्लेटफार्म हम यह जानने की कोशिश करेंगे।

चलिए दोस्तों , इंस्टग्राम पर रील्स कैसे बनाते है अब हम वह सीखते है।

Instagram Reels Kya Hai?

इंस्टग्राम रील्स एक shorts Video का platform है। जहाँ पर आप 15 seconds की short video बना सकते है।

रील्स पर आप funny , comedy , Entertainment ,Informative और किसी भी प्रकार की शॉर्ट्स वीडियो बना सकते है।

आप इन सभी वीडियो के साथ music भी add कर सकते है।

Instagram आपको एक music की लिस्ट देगा। आप अपनी choice के अनुसार music को लगा सकते है।

आप music को अपनी मर्ज़ी के अनुसार edit भी कर सकते है। जैसे आप म्यूजिक का एक स्पेशल पार्ट ही रखना चाहते है तो आप उसको customize भी कर सकते है।

अगर आप entertainment के शौकीन है तो इंस्टग्राम रील्स आपके लिए बेस्ट प्लेटफार्म है।

ब्राज़ील में सबसे पहले इंस्टाग्राम को ट्रायल बेसिस पर लॉच किया गया था। वहाँ पर सफल होने के बाद 2020 में अन्य 50 देश जिसमे भारत भी शामिल है इसको launch किया गया था।

Also, Read- Tooter APP Kya hai

Instagram Reels Kaise Install Kare-

दोस्तों, इंस्टाग्राम रील्स instagram का inbuilt फीचर है।

अगर आप इंस्टाग्राम का उपयोग करते है तो आपको कुछ नहीं करना है ,आपको केवल instagram को Playstore पर जा कर update करना होगा।

update होने के बाद रील्स का option Automatic enable हो जायगा।

अगर आप इंस्टाग्राम का उपयोग नहीं करते है तो आपको पहले playstore में जा कर , Instagram को install करना है।

इनस्टॉल करने के बाद आपको अपना Account बनाना है।

जैसे ही आपका Account बन जायगा। आपको इंस्टाग्राम रील्स का ऑप्शन दिखने लग जायगे।

Instagram Reels Features-

Reels पर आपको बहुत सारे फीचर मिल जाते है। चलिए इनको एक एक करके समझते है।

1) Add Music-

इस ऑप्शन के माध्यम से आप अपनी रील में music Add कर सकते है। आपको latest और किसी भी प्रकार का music मिल जाता है।

Instagram आपको 2 टाइप्स के ऑप्शन provide करता है।

पहला आपको लेटेस्ट music और trending म्यूजिक का और दूसरा आप आप अपनी choice के अनुसार music ब्राउज कर सकते है।

यहां पर आपको Love,पंजाबी, मूड और अन्य प्रकार के music मिल जाते है।

2) Speed-

इस feature के द्वारा आप अपने clip की speed बढ़ा और घटा सकते है।

मतलब अगर आप slow motion की video बनाना चाहते है तो यह option आपकी मदद करेगा।

3) Effects-

इस ऑप्शन के माध्यम से आप अपनी video में effects डाल सकते है।

जैसे – वीडियो की quality बढ़ाना या उसमे कोई भी animated effects डालना।

4) Timer-

टाइमर का मतलब है, video की length को Adjust करना।

suppose आप 5 या 10 seconds की ही वीडियो बनाना चाहते है तो आप इस task को यहां से enable कर सकते है।

5) Video Upload –

आपको नीचे side एक अपलोड का ऑप्शन दिखेगा यहां से आप रील्स के लिए अपनी gallery से किसी भी वीडियो को upload कर सकते है।

बीच में जो बटन दिख रहा है उससे आप अपनी reels के लिए Real Time में वीडियो बना सकते है।

6) Instagram Stickers –

दोस्तों , Instagram के अंदर आपको Sticker का ऑप्शन भी मिलता है जिसके माध्यम से आप अपनी वीडियो के साथ Sticker भी लगा सकते हो।

Sticker आपकी Reel को Attractive बनाने में मदद करते है।

7) Private Sharing –

दोस्तों , आपको यहाँ पर एक Amazing Feature और मिलता है जिसका नाम है Private Sharing.

आप अपनी Reel को किसी को भी Private Share कर सकते हो।

Instagram par Reels kaise banaye-

1) सबसे पहले आप अपने instagram Application को open करे।

2) आपको Left-hand side के top पर एक camera का button दिख रहा होगा उस पर click करे।

3) आपको नीचे अब रील्स का option दिख रहा होगा उसको select करे।

4) आपके सामने Reels का interface खुल जायगा। अब आप Add Music पर क्लिक करे।

5) आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार किसी भी music को browse करे और उसको select करे और done पर क्लिक करे।

6) अगर आपको वीडियो अपलोड करनी है तो upload के section पर click करे। अगर आपको वीडियो बनानी है तो आप middle button पर क्लिक कर के वीडियो बना ले।

7) अगर आपको अपनी वीडियो और म्यूजिक को adjust करना चाहते है तो आप यहां पर कर सकते है। मतलब आप music का special पार्ट अपनी वीडियो के साथ लगाना चाहते है तो आप यहां से कर सकते है।

8) अब आप upload पर click करे। आपकी वीडियो अपलोड हो जायगी।

9) अगर आप अपनी वीडियो को customize करना चाहते है जैसे – slow motion , effects etc तो आप इनको साइड में दिए गए option से कर सकते है।

10) अब आप next पर क्लिक करे , आपके सामने डिस्क्रिप्शन का पेज ओपन हो जायगा।

11) यहाँ पर आप captions और हैशटैग्स लिखे।

Instgram Reels kaise Share kare-

दोस्तों अब आपने अपनी reels तैयार कर ली है। अब में आपको सिखाऊंगा आप किस प्रकार अपनी रील्स को शेयर कर सकते है।

जब आप अपना captions and hashtags लिख लेते है उसके बाद आपको नीचे share का option दिखता है यहां से आप अपनी clip को reels share कर सकते है।

आपको Reels के बराबर में stories का option भी दिख रहा होगा। यहां से आप अपनी रील को your story , close friends और अपने follower को share कर सकते है।

Also,Read – Dofollow or Nofollow Backlinks ka pta kaise kare

Reels Kha par dikhayi deti hai –

दोस्तों, अब हमने Instagram Reels kaise banate hai सीख लिया है।

अब में आपको यह सिखाऊंगा की अपने जो रील्स बनायीं है वह कहाँ पर आपको दिखाई देगी।

दोस्तों , अपनी शॉर्ट्स वीडियो देखने के लिए आप पहले अपनी Profile के icon पर click करे जो आपको bottom में सबसे लास्ट में मिल जायगा।

आपको अब Edit Profile के नीचे 4 options दिख रहे होगें। तीसरे number के ऑप्शन में आपको आपकी Reels दिख जायगी।

Reels ki Reach badhne ki kuch Tips-

दोस्तों, अगर आप चाहते है आपकी इंस्टाग्राम रील्स ज्यादा लोगो तक पोहचे तो इसके लिए आप कुछ tips Follow कर सकते है।

1) दोस्तों , आपको hashtags का अच्छे से इस्तेमाल करना आना चाहिए। मतलब अगर आप funny video बना रहे है तो आप funny videos के पॉपुलर टैग्स use करे।

2) आप latest में trends में चल रहे tags का उपयोग करे।

3) @ का उपयोग करे , परन्तु याद रहे relevant @ का ही use करे।

अगर आप इन् चीज़ो का अच्छे से उपयोग करते है तो आपकी रील्स के चलने के ज्यादा chances है।

Instagram Reels के लिए Trending Hashtags कैसे Find करे –

दोस्तों, Reels की Reach बढ़ाने के लिए आपको अच्छे Hashtags का use करना होगा।

अच्छे हैशटैग्स आपको Instagram के अंदर ही मिल जाते है। हैशटैग्स Find करने के लिए आपको सर्च में # लगाकर अपना Keyword Type करना है।

आपके सामने बहुत सारे Ideas आ जायँगे। अब आपको वह Idea Choose करना है जिसके ऊपर कम पोस्ट की गयी हो।

Means जिसके Post की संख्या कम हो। जिस keyword पर कम Post होँगे वह कीवर्ड Low Competition होगा।

Low Competition होने की वजह से आपकी Reels Rank होने लग जायगी और आपको Views आने लग जायँगे।

इस प्रकार से आपको 5 से 7 keyword निकाल कर उनको Hashtags के रूप में use करना है।

Instagram Reel और Youtube Shorts में क्या समानता है।

दोस्तों, Instagram Reel और Shorts में मुख्य समानता यह है की दोनों में आप 15 से 60 seconds तक की वीडियो बना सकते है।

वह दोनों में आपको Music Add करने का option मिलता है। इसके आलावा भी दोनों बहुत सारी चीज़ो में एक जैसी ही है।

इंस्टाग्राम रील से पैसे कैसे कमाए –

दोस्तों , इंस्टाग्राम एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है अगर आपके इंस्टाग्राम के ऊपर Followers Increase हो जाते है तो आप इससे बहुत सारे तरिके से पैसे कमा सकते है।

इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने के मुख्य तरिके है Affiliate Marketing , स्पॉन्सरशिप और Paid Reels .

आप ऊपर बताए गए तरीको से पहले दिन से ही पैसे कमाने लग जायँगे।

इंस्टाग्राम रील्स से फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाए –

अगर आप एक niche पर रील्स बनायंगे और कन्सिस्टेंटली रील्स पोस्ट करेंगे तो एक समय ऐसा आएगा जब आपकी रील वायरल होने लग जायगी।

जैसे ही आपकी रील्स वायरल होंगी तो आपके फोल्लोवेर्स तेजी से बढ़ने लग जायँगे।

Final words on Instagram Reels kya hai? Instagram par Reels kaise banaye-

दोस्तों, यूट्यूब और इंस्टाग्राम दोनों को यह समझ आ गया है की भारत और अन्य सभी बड़े देशो में shorts videos बहुत ज्यादा popular हो रहा है।

इसलिए यूट्यूब और इंस्टाग्राम दोनों ने ही अपने अपने शॉर्ट्स वीडियो के फीचर launch कर दिए है।

अगर भारत में बात की जाये तो दोनों ही आपस में बहुत बड़ी competitor है।

अब बाजी कौन जीतता है , समय बताएगा।

दोस्तों इंस्टाग्राम और यूट्यूब दोनों पर वीडियो बनाने का एक जैसा ही तरीका है।

आज मैंने आपको Instagram par Reels kaise banaye सिखाया है।

future में भी इसी तरहा नई नई चीज़े सिखाऊंगा।

इंस्टाग्राम रील्स से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो कैसे बनाएं?

Ans –  दोस्तों, आप इंस्टाग्राम रील और Igtv के माध्यम से वीडियो बना सकते है।

Q2) Instagram reels क्या है?

Ans – दोस्तों , इंस्टाग्राम रील एक शार्ट वीडियो का प्लेटफार्म है जिसके ऊपर आप शॉर्ट्स वीडियो बना के अपलोड कर सकते है।

Q3) इंस्टाग्राम पर Reel कैसे बनाएं?

Ans – दोस्तों , आपको Instagram के Homepage पर Top में plus का बटन नज़र आएगा , आप इस क्लिक करके रील बना सकते है।

Q4) इंस्टाग्राम रील्स एल्गोरिथम कैसे काम करता है?

Ans – इंस्टाग्राम रील आपकी History और रूचि के अनुसार आपको रील्स वीडियो Suggest करता है।

Q5) इंस्टाग्राम रील्स की शुरुआत कैसे हुई?

Ans – इंस्टाग्राम के ऊपर रील्स की शुरुवात साल 2020 से हुई है।

Q6) इंस्टाग्राम रील से कितने पैसे मिलते हैं?

Ans – यह आपकी रीलों के व्यूज और देश पर निर्भर करता है उसी के अनुसार आपको शॉर्ट्स बोनस मिलता है

Q7) इंस्टाग्राम पर रील कैसे वायरल होता है?

Ans – अगर आप हाई क्वालिटी की रील बनाते है और उस पर अच्छी इंगगमेंट आती है तब रील के वायरल होने के चान्सेस बढ़ते है।

 Also, Read

2 thoughts on “Instagram Reels kya hai Instagram par Reels kaise banaye”

Leave a Reply