नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे पोस्ट के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Playstore Theme Kaise Change Kare के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे।
दोस्तों , अगर आप Android का फ़ोन चलाते है तो आपने गूगल प्लेस्टोर का नाम तो सुना होगा।
गूगल प्लेस्टोर एक प्लेटफार्म है जिसके ऊपर आपको बहुत सारी Android Apps , Ebooks और बहुत सारी चीज़े मुफ्त में मिल जाती है।
जिसके माध्यम से आप अपने फ़ोन का उपयोग सुगम कर सकते है और आप अपने फ़ोन को एक Next Level का स्मार्टफोन बना सकते है।
दोस्तों , अगर आप प्लेस्टोर को रेगुलर Use करते है तो आपने उसकी थीम को देखा होगा।
प्लेस्टोर की थीम एक सिंपल White Colour की होती है और रेगुलर Basis पर Playstore का उपयोग करने से आप इस थीम से Bore होने लगते है।
परन्तु दोस्तों , क्या आपको पता है प्लेस्टोर के अंदर आपको एक सीक्रेट Feature मिलता है जिसके माध्यम से आप अपने प्लेस्टोर की बैकग्राउंड की थीम को बदल सकते है।
इस पोस्ट के अंदर हम इस फीचर को ही Explore करने वाले है ताकि आप कुछ सिंपल Changes करके कुछ स्टेप्स में ही अपने Playstore की बैकग्राउंड थीम को बदल सके।
चलिए अब हम आजकी पोस्ट को शुरू करते है।
Playstore क्या है –
प्लेस्टोर गूगल की खुद की एक एप्लीकेशन है जिसके अंदर आपको बहुत सारे Apps , Games इत्यादि मिल जाते है।
इसके अंदर आपको ज्यादातर Apps फ्री में मिल जाती है जिसको आप Free of Cost में Use कर सकते है।
कुछ कुछ एप्लीकेशन आपको यहाँ पर Paid भी मिलती है जिनका उपयोग करने के लिए आपको पैसो को भुगतान करना पड़ता है।
प्लेस्टोर के माध्यम से आप अपनी मनपसंद और जरूरत में आने वाली Apps को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके Use कर सकते है।
Also Read –
- How to make biodata on mobile
- Jio Meet App kya hai
- Mobile Phone में Internet Speed कैसे Check करे 2024
- मोबाइल से कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर कैसे करें
- bluetooth se internet share kaise kare
- instagram ka purana password kaise pata kare
- यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कब मिलते हैं
Playstore की थीम कैसे बदले –
प्लेस्टोर में थीम बदलने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल प्लेस्टोर की एप्प को ओपन करना है।
2 ) होमपेज में आपको टॉप में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
3 ) अब आपके सामने New पेज आएगा , यहाँ पर आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा।
4 ) आपको सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करके इस पेज को ओपन कर लेना है।
5 ) सेटिंग्स में आपको जनरल का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको General के ऊपर क्लिक करना है।
6 ) जनरल में आपको थीम का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको थीम के ऊपर क्लिक करना है।
7 ) थीम में आपको Light और Dark थीम का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इन में से किसी भी एक ऑप्शन को Choose करना है।
8 ) जैसे ही आप एक ऑप्शन को Choose करेंगे आपके प्लेस्टोर की थीम बदल जायगी।
क्या हम प्लेस्टोर में डार्क मोड को Enable कर सकते है –
जी हां , प्लेस्टोरे में आपको सेटिंग्स के अंदर थीम का ऑप्शन मिलता है जहॉ पर आपको डार्क मोड का ऑप्शन भी दिया जाता है।
आप इस ऑप्शन के माध्यम से कुछ स्टेप्स में अपने प्लेस्टोर की थीम को डार्क मोड में बदल सकते है।
यहाँ पर आपको लाइट थीम का ऑप्शन भी मिलता है जिसके माध्यम से आप अपनी थीम को लाइट बैकग्राउंड में भी बदल सकते है।
परन्तु यहाँ पर आपको लाइट और डार्क इसके अलावा कोई अन्य थीम का ऑप्शन नहीं मिलता है।
अर्तार्थ आप अपने बैकग्राउंड को 2 तरीके से बदल सकते है।
थीम लगाने के लाभ –
1 ) बैकग्राउंड थीम आपके फ़ोन और एप्प के लुक को अट्रैक्टिव बनाती है।
2 ) डार्क थीम लगाने से आपकी आँखों को प्रोटेक्शन मिलती है।
3 ) डार्क थीम लगाने से आप अपने फ़ोन को रात में आसानी से बिना किस Eye Stress के Use कर पाते है।
4 ) लाइट थीम लगाने से एप्प को Use करने में काफी ज्यादा आसानी होती है।
5 ) Light Theme लगाने से आपकी App Easy to Use हो जायगी।
Play store पर पहले जैसा थीम कैसे सेट करे ?
पहले वाला थीम लगाने के लिए आपको सबसे पहले प्लेस्टोर को ओपन करना है और टॉप में प्रोफाइल ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
अब आपको सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है और जनरल ऑप्शन को ओपन करके सिस्टम डिफ़ॉल्ट को choose करना है।
इस प्रकार से आप यहाँ पर पहले जैसे थीम को सेट कर सकते है।
Playstore Theme से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Playstore में Country कैसे Change करे ?
Ans – दोस्तों , प्लेस्टोर आपको सेटिंग्स के अंदर Device और Account Preference का ऑप्शन मिलता है इसके माध्यम से आप अपनी कंट्री को बदल सकते है।
Q2) प्लेस्टोर किस देश की एप्प है ?
Ans – दोस्तों , प्लेस्टोर गूगल कंपनी की एप्प है और गूगल एक अमेरिकन कंपनी है।
Q3) गूगल प्लेस्टोर के मालिक कौन है ?
Ans – दोस्तों , प्लेस्टोर के असली मालिक का नाम Larry Page और Sergey Brin है।
Q4) दुनिया में कुल कितने ऐप्स है?
Ans – इंटरनेट पर उपलब्ध एक डाटा के अनुसार अभी तक दुनिया में 50 अरब से ज्यादा Apps को इनस्टॉल किया गया है।
Q5) यूट्यूब का थीम कैसे चेंज करें?
Ans – दोस्तों , आप यूट्यूब सेटिंग्स के माध्यम से अपनी थीम को डार्क और लाइट कर सकते है।
Q6) गूगल का थीम कैसे चेंज करें?
Ans – आप क्रोम की सेटिंग में जाकर गूगल की थीम को बदल सकते है।
Final words on Playstore Theme Kaise Change Kare-
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Playstore Theme Kaise Change Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने इंटरनेट के ऊपर मौजूद एक बहुत ही ज्यादा कॉमन Question का सटीक उतर देने की कोशिश की है।
हमने यहाँ पर सभी पूछे जाने वाले Question का उतर डिटेल में देने की कोशिश की है। आप इस पोस्ट के माध्यम से अपने प्लेस्टोर की थीम को कुछ स्टेप्स में बदल सकते है।
आप अपनी प्लेस्टोर की थीम को डार्क , लाइट या किसी भी कलर में बदल सकते है।
आशा है आपको आजकी पोस्ट जो की बहुत ही ज्यादा Interesting और Informative है पसंद आयी होगी।