Mobile Phone में Internet Speed कैसे Check करे 2024

नमस्कार दोस्तों , आपका Indoblogging के ऊपर स्वागत है। आज में आपको Mobile Phone में Internet Speed कैसे Check करे के बारे में बताऊंगा।

दोस्तों , स्मार्टफोन के विकाश के साथ इंडिया में इंटरनेट का भी तेजी से विकाश हुआ है।

आज से कुछ समय पहले लोग बड़े चाव से 2G इंटरनेट को use करते थे , परन्तु Jio के उदय के बाद इंडिया में 4G इंटरनेट तेजी से use होने लगा है।

4G इंटरनेट के आने की वजह से लोगो की need और internet consumption भी तेजी से इनक्रीस हुआ है।

अब समय ऐसा हो चुका है की व्यक्ति बिना फ़ास्ट इंटरनेट के रह ही नहीं सकता है।

अगर उनके इंटरनेट की स्पीड थोड़ी सी भी कम होती है तो उन्हें काफी परेशानी होने लगती है।

User के दिमाग में question Rise होता रहता है की इंटरनेट स्लो आ रहा है या किसी अन्य कारण की वजह से फ़ोन की स्पीड कम हो गयी है।

आपकी इसी समस्या को solve करने के लिए आज में आपको बहुत सारे तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने इंटरनेट की स्पीड को चेक कर पायेंगे।

अपने इंटरनेट की स्पीड अच्छी आ रही है या नहीं आप आसानी से पता लगा पायंगे। चाहे आपके पास फ़ोन हो या लैपटॉप।

चलिए अब हम आज की पोस्ट शुरू करते है।

स्मार्टफोन में Internet Speed कैसे Check करे –

दोस्तों , सबसे पहले हम मोबाइल फ़ोन में कैसे इंटरनेट स्पीड check कर सकते है , उसके बारे में जान लेते है।

स्मार्टफोन में इंटरनेट स्पीड को जांचने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है।

अब आपको सर्च में टाइप करना है speedtest.net और एंटर पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा और यहाँ पर आपको Run Speed Test का ऑप्शन नज़र आएगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है। 30 seconds के अंदर आपके सामने आपकी इंटरनेट स्पीड आ जायगी।

Downloading स्पीड क्या है –

दोस्तों , अगर आपको इंटरनेट स्पीड टेस्ट के अंदर Downloading स्पीड 9 Mbps दिखा रहा है।

इसका अर्थ है आप एक second में 9 Mb तक के डाटा को इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते है

Uploading स्पीड क्या है –

दोस्तों , इसी प्रकार आपको Uploading स्पीड 5 Mbps दिखा रहा है इसका अर्थ है आप एक 1 सेकंड में 5 Mb तक के डाटा को इंटरनेट पर अपलोड कर सकते है।

Also Read –

App में इंटरनेट स्पीड कैसे Check करे –

दोस्तों , आप एक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी अपने इंटरनेट स्पीड को चेक कर सकते है।

आपको अपने फ़ोन में Playstore के अंदर जाना है और सर्च में टाइप करना है Ookla.

आपके सामने speed Test By Ookla की Application आ जायगी , आपको यह एप्लीकेशन इनस्टॉल कर लेनी है।

इनस्टॉल करने के बाद आपको इसको open करना है आपको  Allow पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने Go का ऑप्शन आ जायगा , आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

अब आपका स्पीड टेस्ट शुरू हो जायगा।

सबसे पहले आपकी downloading Speed Show और उसके बाद आपकी uploading स्पीड दिखाई देने लग जायगी।

Computer में इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करे –

दोस्तों , अब हम अपने कंप्यूटर के अंदर इंटरनेट स्पीड टेस्ट करेंगे। सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र को open करना है।

अब आपको यहाँ पर सर्च में Type करना है Fast. com , आपके सामने Official website आ जायगी।

आपको इसको open करना है , website जैसे ही open होगी , आपकी स्पीड टेस्ट Automatic शुरू हो जायगा।

कुछ Seconds के बाद आपके सामने Internet स्पीड दिखाई देने लग जायगी।

अब आपको यहाँ पर Show More Info का option दिखाई देगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

आपके सामने Uploading और downloading Speed का data भी show होने लग जायगा।

Jio Phone में इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करे –

दोस्तों, आज के समय में बहुत सारे लोग जिओ फ़ोन का उपयोग कर रहे है। जिओ एक कीपैड 4g फ़ोन है।

आप अगर जिओ के अंदर स्पीड टेस्ट करना चाहते है तो आपको जिओ फ़ोन में default ब्राउज़र को ओपन करना होगा।

आपको सर्च में टाइप करना है Speedcheck और enter पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने Speed Check का होमपेज ओपन हो जायगा।

आपको यहाँ start Test का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

कुछ seconds में Test Run होने लगेगा और आपके सामने टेस्ट का रिजल्ट आ जायगा।

Result में आपको Latency, डाउनलोड , अपलोड और Provider की information दिखाई देगी।

Poco Smartphone में Internet Speed कैसे चेक करे –

दोस्तों , Poco एक जानीमानी Company है आपको यहाँ पर Internet Speed Check करने के लिए एक Feature दिया जाता है।

यह Feature use करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की settings में जाना है।

यहाँ पर आपको Sim Cards और Mobile Network के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपको थोड़ा सा नीचे Scroll करना है और Advance option के ऊपर क्लिक करना है।

यहाँ पर आपको Mobile Network Diagnostic के ऊपर क्लिक करना है और फिर Test Network पर क्लिक करना है।

कुछ समय में आपके सामने आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड दिखने लग जायगी।

गूगल से इंटरनेट स्पीड कैसे Check करे –

सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र में सर्च में टाइप करना है ” Internet Speed “. आपके सामने नई पेज आ जायगा।

यहाँ पर आपको Run Speed Test का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।

कुछ समय तक टेस्ट चलेगा और आपके सामने इंटरनेट की डाउनलोड और अपलोड स्पीड का रिजल्ट आ जायगा।

Speedtest.net पर स्पीड Check करे –

दोस्तों , Speedtest एक वेबसाइट है जिसके माध्यम से भी आप इंटरनेट की स्पीड चेक कर सकते है।

आपको सबसे पहले यह Website open करनी है वेबसाइट के होमपेज पर आपको GO लिखा दिखाई देगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है कुछ सेकंड में आपके सामने इंटरनेट की स्पीड आ जायगी।

इंटरनेट स्पीड चेक करने के लिए Best App & Website –

दोस्तों , जब आपके Internet की स्पीड slow होती है तब आपको काफी Frustration होती है।

बहुत सारी websites Try करते है परन्तु हमे Accurate Result नहीं मिल पाते है।

इसलिए में आपको Top वेबसाइट और App बताने जा रहा हूँ यहाँ से आपको काफी अच्छे Result मिल सकते है।

दोस्तों , मेरे Experience से Ookla और Fast.com दोनों सबसे बेस्ट वेबसाइट है Net स्पीड चेक करने के लिए।

इंटरनेट स्पीड से संबंधित कुछ विशेष Questions –

Q1) स्पीड कैसे देखें?

Ans – दोस्तों , स्पीड देखने के लिए आप कुछ विशेष वेबसाइट जैसे Fast.com और स्पीड चेक का उपयोग कर सकते है।

Q2) जिओ फोन की नेट स्पीड कैसे चेक करें?

Ans -दोस्तों , जिओ फ़ोन की इंटरनेट स्पीड को चेक करने के लिए आप Ookla , Fast , Speedtest.net और speedcheck का use कर सकते है।

आप इन वेबसाइट के ऊपर जा कर टेस्ट run कर दे आपके इंटरनेट स्पीड कुछ सेकण्ड्स में आपके सामने आ जायगी।

Q3) नेटवर्क कैसे चेक करते हैं?

Ans – दोस्तों , अपने फ़ोन के नेटवर्क को चेक करने के लिए आप settings में जाए और यहाँ पर आपको sim card और मोबाइल नेटवर्क को ओपन करना है।

यहाँ पर आपको मोबाइल नेटवर्क का ऑप्शन दिखाई देगा आप यहाँ से अपने नेटवर्क को चेक कर सकते है।

Q4) जिओ फोन का नेट नहीं चल रहा है तो क्या करें?

Ans – इसके लिए आपको अपने jio Phone की सेटिंग्स में जाना है और Bearer सेटिंग्स को चेंज करना है। आपके फ़ोन की स्पीड बढ़ जायगी।

Q5) जिओ का मालिक कौन है?

Ans – जिओ फ़ोन के मालिक का नाम मुकेश अंबानी है।

Q6) मोबाइल की इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करें?

Ans – दोस्तों , आपको इंटरनेट के ऊपर बहुत सारी वेबसाइट मिल जाती है जिनके माध्यम से आप इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते है।

Q7) मोबाइल की नेट स्पीड कैसे चेक करें?

Ans – आप ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करके नेट स्पीड को चेक कर सकते है।

Q8) डाटा धीरे चल रहा है तो क्या करें?

Ans – डाटा धीरे चल रहा है तो अपने इंटरनेट कनेक्शन की जाँच करे या अपने मोबाइल नेटवर्क को जांचे।

Final words on Mobile Phone में Internet Speed कैसे Check करे –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Mobile Phone में Internet Speed कैसे Check करे  बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज मैंने आपको लैपटॉप , मोबाइल , एप्लीकेशन और जिओ फ़ोन सभी के लिए इंटरनेट स्पीड कैसे चेक कर सकते है , डिटेल में समझाया है।

आपको जब भी अपने डिवाइस में किसी भी प्रकार की इंटरनेट स्पीड से संबंधित समस्या आए तो आप मेरे द्वारा बताई गयी वेबसाइट से टेस्ट कर सकते है।

आपको इंटरनेट स्पीड की सम्पूर्ण जानकारी मिल जायगी।

आशा है आपको आज की पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी होगी।

      Also,Read –

Leave a Reply