Twitter (X) Kis Desh Ki Company Hai

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको twitter (X) kis desh ki company hai के बारे जानकारी देंगे।

दोस्तों , ट्विटर के बारे में आपको पता ही होगा। आप सभी जानते है की ट्विटर एक फेमस माइक्रो ब्लॉग्गिंग की वेबसाइट है।

यहाँ पर आप अपने विचारो को खुल के लोगो के सामने व्यक्त कर सकते है। आप अपने विचारो को टेक्स्ट , इमेज और वीडियो के माध्यम से व्यक्त कर सकते है।

ट्विटर के ऊपर पोस्ट करने के तरीको को हम ट्वीट के नाम से जानते है। कहने का अर्थ यह है की जब भी आप ट्विटर के ऊपर पोस्ट करते है।

उस पोस्ट को हम ट्वीट कहके सम्भोधित करते है। इसके आलावा अगर आप किसी अन्य व्यक्ति के ट्वीट को दुबारा पोस्ट करते है तो उसको रीट्वीट कहके सम्भोधित किया जाता है।

ट्विटर अकेले भारत में नहीं बल्कि अन्य Country में भी चलाया जाता है। आप में से बहुत सारे भाईओ के दिमाग में एक Question जरूर आ रहा होगा।

आप लोग यह सोच रहे होँगे की ट्विटर किस देश की है और इसका मालिक भी किस देश का है।

अगर आपके दिमाग में यह Question आ रहा है तो इसका उत्तर आपको आजकी पोस्ट में मिल जाएगा।

आज में आपको डिटेल में समझाने वाला हूँ की ट्विटर किस देश की कंपनी है।

ट्विटर क्या है –

दोस्तों , ट्विटर एक माइक्रो ब्लॉग्गिंग की वेबसाइट है जहाँ पर कोई भी व्यक्ति स्वतंत्र रूप से अपने विचारो को व्यक्त कर सकता है।

व्यक्ति अपने विचारो को ट्वीट के रूप में व्यक्त कर सकते है। आप ट्वीट में टेक्स्ट , वीडियो और फोटो का उपयोग कर सकते है।

आज के समय ट्वीटर को न्यूज़ का सोर्स भी माना जाता है क्योकि यहाँ पर देश विदेश की घटना हैशटैग्स के रूप वायरल या फिर ट्रेंड करने लग जाती है।

Also Read – 

ट्विटर किस देश की कंपनी है –

दोस्तों , ट्विटर की खोज मार्च 2006 में Jack Dorsey और अन्य फाउंडर के द्वारा की गयी थी।

जैक एक Respectable United States of America के Citizen है। इसलिए हम कह सकते है की ट्विटर भी एक अमेरिकन कंपनी है।

इसके आलावा ट्विटर का Headquarter भी अमेरिका देश में है।

अगर हम ट्विटर के नए मालिक elon Musk की बात करे तो वह अभी के समय में अमेरिकन नागरिक है।

इसी आधार पर हम कह सकते है की ट्विटर एक अमेरिकन कंपनी है।

ट्विटर का मालिक कौन है –

दोस्तों , जैसे की आपको पता है ट्विटर की खोज Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, और Evan Williams ने मिलकर वर्ष 2006 में की थी।

इसलिए हम कह सकते है की ट्विटर के मालिक का नाम Jack Dorsey है।

परन्तु हालही में जाने माने बिजनेसमैन elon Musk ने ट्विटर को खरीद लिया है।

इसलिए वर्तमान समय में ट्विटर के नए मालिक एलोन मुस्क है।

एलोन Musk इसके आलावा Spacex और Tesla के भी मलिका है।

Twitter Facts In Hindi –

1 ) ट्विटर के ऊपर प्रतिदिन 229 मिलियन से भी ज्यादा Active User उपलब्ध रहते है।

2 ) ट्विटर के ऊपर 60% से भी ज्यादा user 25 से 49 वर्ष के बीच के है।

3 ) ट्विटर के ऊपर एक एवरेज व्यक्ति 3 से 4 मिनट के बीच में समय बीतता है।

4 ) ट्विटर की सालाना Revenue 5 बिलियन से ज्यादा की है।

5 ) ट्विटर के ऊपर सबसे बड़ा और पॉपुलर खाता पूर्व अमेरिका की प्रेजिडेंट बराक ओबामा का है।

6 ) ट्विटर के ऊपर मौजूद ऑडियंस में से 42% के पास collage डिग्री है।

7 ) ट्विटर के ऊपर मौजूद अमेरिकन में से 72% से ज्यादा लोग Entertainment पर्पस के लिए ट्विटर से जुड़े हुए है।

8 ) ट्विटर पर आधी से ज्यादा ऑडियंस ट्रेंडिंग न्यूज़ जानने के लिए ट्विटर पर आते है।

ट्विटर से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) ट्विटर के असली संस्थापक कौन है?

Ans – ट्विटर के असली संस्थापक जैक डोर्सी,इवान विलियम्स, बिज़ स्टोन और नूह ग्लास है।

Q2) कौन सा देश ट्विटर का सबसे ज्यादा उपयोग करता है?

Ans – ट्विटर का सबसे ज्यादा उपयोग अमेरिकन करते है।

Q3) ट्विटर का पुराना नाम क्या था?

Ans – ट्विटर का जब निर्माण किया गया था तब इसका नाम twitch रखा गया था।

Q4) यूट्यूब कौन से देश की कंपनी है?

Ans – ट्विटर संयुक्त राज्य अमेरिका देश की कंपनी है।

Q5) ट्विटर का वर्तमान मालिक कौन है?

Ans – twitter AKA X का वर्तमान malik elon musk है।

Final Words on Twitter (X) Kis Desh Ki Company Hai –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Twitter (X) Kis Desh Ki Company Hai बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके साथ ट्विटर से जुड़े कुछ secrets शेयर किए है जिसके बारे में आपने आज से पहले शायद ही सुना होगा।

आज की पोस्ट में हमने ट्विटर है क्या , किस देश की कंपनी है और इसका वर्तमान में मालिक कौन है साथ में हमने ट्विटर के फैक्ट्स के बारे में भी बताया है।

अगर आप आजकी पोस्ट को अच्छे से Read कर ले तो आपको ट्विटर से जुडी सभी जानकारी मिल जायगी।

आशा है की आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और रुचिपूर्ण सीखने को मिला होगा।

1 thought on “Twitter (X) Kis Desh Ki Company Hai”

  1. बहुत ही अच्छी जानकारी अपने अपने लेख के माध्यम से दिए है वैसे तो अधिकांश लोग ट्विटर का उपयोग करते है लेकिन सभी लोगो को ये नही पता होता है की ट्विटर किस देख की कम्पनी है या फिर उसे काम बनाया गया था।

    प्रतिक्रिया

Leave a Reply