ब्लॉग पोस्ट के लिए Copyright Free Images कैसे बनाये 2024

नमस्कार दोस्तों, आपका Indo Blogging के ऊपर स्वागत है। आज में आपको ब्लॉग पोस्ट के लिए Copyright Free Images कैसे बनाये के बारे में जानकारी दूंगा।

दोस्तों , जब आप किसी टॉपिक को गूगल के ऊपर सर्च करते है और किसी भी वेबसाइट को Randomly open करते है तब आप वेबसाइट के अंदर क्या देखते है।

आप सबसे पहले उस पोस्ट की इमेज को देखते है , क्योकि ऐसा माना जाता है एक image आपके ब्लॉग के content को समझाने में काफी हेल्पफुल होती है।

अट्रैक्टिव इमेज लोगो का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती है जिससे visitor आपकी वेबसाइट पर ज्यादा समय spend करता है।

यह आपकी वेबसाइट के लिए बहुत अच्छा सिगनल है क्योकि व्यक्ति जितना समय आपकी वेबसाइट पर व्यतीत करेगा आपकी वेबसाइट की Ranking उतनी Improve होगी।

दूसरे बेनिफिट की बात करे तो Images आपकी वेबसाइट को Attractive और प्रोफेशनल बनाती है।

आप अच्छे और high quality के images का use करेंगे तो लोगो के दिमाग में पॉजिटिव सिगनल जायगा और वह आपकी वेबसाइट के loyal visitor बन जायँगे।

आज के समय में कामयाब होने के लिए लॉयल ऑडियंस होनी जरूरी है जो आप अपनी quality और professional से प्राप्त कर सकते है।

चलिए अब हम आज की पोस्ट शुरू करे करते है।

ब्लॉग पोस्ट के लिए Copyright Free Images क्यों जरूरी है –

दोस्तों , मुझे पता है आपके दिमाग में यह Question आ रहा होगा की हमे Royalty Free Images का उपयोग क्यों करना चाहिए।

में आपको डिटेल में बताता हूँ अगर आप रॉयल्टी फ्री इमेज का use नहीं करते है तो आपको क्या नुकसान हो सकते है।

दोस्तों , गूगल को unique और copyright free content पसंद आता है।

आप अगर अपनी वेबसाइट के अंदर ऐसी किसी भी चीज़ जैसे आर्टिकल , इमेजेज का use करते है तो गूगल आपकी वेबसाइट को कभी भी रैंकिंग नहीं देगा।

मतलब आपका पोस्ट सर्च रिजल्ट में दिखाई नहीं देगा और अगर दिखाई देगा तो बहुत पीछे दिखाई देगा।

दूसरा कॉपीराइट चित्र का उपयोग करने से आपको कभी भी गूगल AdSense का अप्रूवल नहीं मिलेगा।

इसलिए आपको हमेशा यूनिक image और आर्टिकल का उपयोग करना चाहिए।

Also,Read –

ब्लॉग के लिए Copyright Free Images कहाँ से ले  –

दोस्तों , में आपको कुछ टॉप वेबसाइट के बारे बताने जा रहा हूँ जहाँ से आप फ्री images को अपनी वेबसाइट के अंदर use कर सकते है।

आपको यह images use करने से कोई issue नहीं होने वाला है।

1) Pixabay –

दोस्तों , हमारी पहली वेबसाइट का नाम है Pixabay .

इस वेबसाइट के ऊपर आपको 2.3 मिलियन से भी ज्यादा फोटो मिल जायगी।

आप यह फोटो कही पर भी use कर सकते है।

पिक्साबे के ऊपर आपको Photos, illustration, Vectors , वीडियो और music Free में उपलब्ध हो जाता है।

आपको केवल सर्च में अपनी फोटो का नाम लिखना है और आपके सामने बहुत सारी फोटो आ जायगी।

आपको जो फोटो पसंद आती है उसको अपने PC में save कर लेना है।

2) Pexels –

दोस्तों , हमारी दूसरी वेबसाइट का नाम है Pexels  . इस वेबसाइट के ऊपर आपको High Quality की Free Photos मिल जायगी।

आप यह फोटो अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर लगा सकते है और आपको फोटो use करने पर किसी भी प्रकार का Attribution भी नहीं देना होता है।

अपनी मनपसंद फोटो प्राप्त करने के लिए आप इनके सर्च ऑप्शन का use कर सकते है।

3) Flickr –

दोस्तों , हमारी तीसरी वेबसाइट का नाम है Flickr  . इस वेबसाइट के ऊपर आपको 10 बिलियन Free Photos मिल जायगी।

आपको इस वेबसाइट से फोटो को save करने के लिए सबसे पहले इसके ऊपर अपना अकाउंट बनाना होगा।

इसके बाद आप इसके ऊपर से unlimited Free photos को अपने ब्लॉग में use कर सकते है।

4) SplitShire –

दोस्तों , हमारी चौथी वेबसाइट का नाम है Split Shire . इस वेबसाइट के ऊपर आपको बहुत सारी Beautiful फ्री स्टॉक images मिल जायगी।

आप यह images अपने ब्लॉग या सोशल मीडिया के ऊपर बिना किसी tension के use कर सकते है।

5) PicJumbo –

दोस्तों , हमारी चौथी वेबसाइट का नाम है PicJumbo  . यह वेबसाइट 2013 से कार्यरत है और इसके डिज़ाइनर और फोटोग्राफर Viktor Hanacek है।

आप यहाँ से फ्री स्टॉक फोटो को अपने पर्सनल और प्रोफेशनल काम में use कर सकते है।

6) Google –

दोस्तों , आप गूगल की मदद से भी कॉपीराइट फ्री इमेज निकाल सकते है। आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है आपके सामने फ्री इमेज आ जायगी।

कॉपीराइट फ्री इमेज निकालने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर जाना है और सर्च में अपना कीवर्ड टाइप कर देना है।

अब आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट्स आ जायँगे। सर्च बॉक्स के नीचे आपको Images का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।

अब आपको साइड में Tool का ऑप्शन दिखाई देगा, इसके ऊपर क्लिक करे।

आपके सामने एक नई पट्टी आ जायगी , यहाँ पर आपको Usage Right लिखा दिखाई दे रहा होगा , इसपर क्लिक करे।

अब आपके सामने New पेज पॉपअप होगा। यहाँ पर आपको Creative Common Licences दिखाई देगा इसपर क्लिक करे।

जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे आपके सामने जितनी भी pics आएगी वह कॉपीराइट फ्री होगी जिसको आप अपनी वेबसाइट में उपयोग कर सकते है।

7) Creative Common Images का उपयोग करे –

दोस्तों , गूगल , यूट्यूब व् अन्य वेबसाइट के ऊपर आपको क्रिएटिव कॉमन पिक्चर मिल जाती है।

यह वह इमेज होती है जिसको यूज़ करने की परमिशन owner सभी को देता है। मतलब Owner खुद ही कहता है।

आप हमारी इमेजेज को बेजिजिहक उपयोग कर सकते है। आप इन इमेज को सेव करके थोड़ा बहुत एडिट करके ब्लॉग वेबसाइट में उपयोग कर सकते है।

फ्री इमेजेज का उपयोग करने का क्या नुकसान है –

दोस्तों , अगर आप फ्री स्टॉक images का use करते है तो आपको कुछ नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

ज्यादातर सभी लोग स्टॉक इमेजेज का उपयोग करते है इसका मतलब आपकी फोटो यूनिक नहीं है।

मैंने आपको starting में ही बताया था गूगल वह वेबसाइट ज्यादा पसंद करता है जो यूनिक इमेजेज का उपयोग करे।

इसलिए आपकी वेबसाइट की रैंकिंग गूगल पर इम्प्रूव नहीं होगी।

अब question आता है तो हम क्या use करे , दोस्तों , इस case में आप खुद से images create करके अपनी वेबसाइट पर use कर सकते है।

Canva से Unique इमेज कैसे बनाये –

दोस्तों, Canva से image create करने के लिए आपको कुछ steps Follow  करने होँगे।

1 ) सबसे पहले आपको गूगल के ऊपर Canva Type करना है और Canva की वेबसाइट open कर लेनी है।

2 ) Image डिज़ाइन करने से पहले आपको Canva के ऊपर अपना अकाउंट Create कर लेना है।

3 ) अब आपको Homepage के अंदर Create a New Design का option दिखाई देगा।

4 ) आपको यहाँ पर अपने हिसाब से custom size select करना है और create Design पर क्लिक कर देना है।

5 ) अब आपके सामने एक new Page Open हो जायगा, यहाँ पर हम अपनी image Create करेंगे।

6 ) अगर आपको अपनी image का background Colour अपने हिसाब से रखना है तो आपको left side में बैकग्राउंड का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसपर क्लिक करना है और अपना मनपसंद कलर choose कर लेना है।

7 ) आपको अपनी image में किसी भी प्रकार की external फोटो को use करना है तो आपको अपलोड का ऑप्शन मिलेगा। आप यहाँ से फोटो अपलोड करके अपनी image में use कर सकते है।

8 ) अपनी image में कुछ Text Add करना चाहते है तो आपको Add Text का भी option मिल जाता है।

9 ) इसके आलावा आप अपनी images में emoji , elements को भी जोड़ सकते है।

10 ) जब आपकी image बनकर तैयार हो जाए तो आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाता है , आप यहाँ से jpg में फाइल चेंज करके डाउनलोड कर सकते है।

फाइनली आप यह फोटो अपने ब्लॉग में use कर सकते है।

PixelLab से Image कैसे बनाए –

1 ) सबसे पहले आपको Playstore से PixelLab को Install कर लेना है।

2 ) अब आपको इसको ओपन करना है और 3 Dot पर क्लिक करके Image Size choose कर लेना है।

3 ) Image Size Choose करने के बाद आपको Gallery से Background की Photo Choose कर लेनी है।

4 ) Background पर Photo नहीं लगाना चाहते है तो Bottom में आपको चौथा ऑप्शन दिख रहा होगा इसपर क्लिक करके Background Colour लगा ले।

5) अब आपको अपनी Image में Photo Add करनी है तो आपको ऊपर + का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ से आप Gallery से फोटो insert कर सकते है।

6 ) Text जोड़ने के लिए आपको A पर क्लिक करना है और Text के ऑप्शन से Text Add कर लेना है।

7 ) आपको A के ऑप्शन में ही Text Size , Bold , Colour और अन्य option मिल जाते है।

8 ) आप इन Option से अपने Text को अट्रैक्टिव बना सकते है।

9 ) जब आप अपनी image बना ले उसके बाद ऊपर save के ऑप्शन से इसको फ़ोन में save कर ले।

Final words on ब्लॉग पोस्ट के लिए Copyright Free Images कैसे बनाये –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट ब्लॉग पोस्ट के लिए Copyright Free Images कैसे बनाये बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज मैंने आपको रॉयलिटी फ्री Images कहाँ से ले और आप खुद से कैसे एक unique और अट्रैक्टिव इमेज बना सकते है के बारे में बताया है।

i hope आपको आज की पोस्ट पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार की query नहीं रही होगी।

आशा है आपको आज की पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

कॉपीराइट फ्री इमेज से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) How do I get copyright-free images for my blog?

Ans – इंटरनेट के ऊपर आपको बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जायगी जहाँ से आप फ्री images निकाल सकते है।

Q2) Can I use copyrighted images on my blog?

Ans – नहीं, आप बिना image owner की Permission के कॉपीराइट फोटो का उपयोग नहीं कर सकते है।

Q3) Where can I get free images without copyright?

Ans – आप कुछ websites जैसे Pixabay , pexels और flickr से copyrighted फ्री इमेजेज ले सकते है।

Q4) कॉपीराइट फ्री images बनाने के लिए सबसे बेस्ट एप्प कौन से है ?

Ans – दोस्तों , आप Canva और PixelLab के माध्यम से कॉपीराइट फ्री इमेज बना सकते है।

Q5) क्या Image गूगल पर रैंक करती है ?

Ans – जी हां , अगर आप Images का अच्छे से Seo करते है तो इमेज गूगल पर रैंक करती है।

          Read More –

Leave a Reply