नमस्कार दोस्तों, आज में आपको Local Seo kya hai के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा।
दोस्तों , आपने Seo के बारे में सुना है और आपको यह भी पता होगा की यह कई प्रकार का होता है।
क्या आपने कभी local Seo के बारे में सुना है और इसकी जरूरत क्यों पड़ती है।
लोकल seo करने से आपको क्या Benefits मिल सकता है और क्या यह आपके आपके Business के लिए लाभकारी है या नहीं है।
अगर यह लाभकारी है तो हम इस SEO को कैसे प्रैक्टिस कर सकते है। दोस्तों , इन सभी सवालों के जवाब में आपको इस आर्टिकल के अंदर दूंगा।
यह सभी Points Cover करने से पहले में आपको हल्का सा लोकल seo का Overview दे देता हूँ।
overview देने के लिए में यहाँ पर एक example का use करने वाला हूँ।
दोस्तों Suppose करो , में Restaurant Owner हूँ और में अपने Local Area में अपनी Service को Expand करना चाहता हूँ।
सर्विस को Expand करने के लिए मेरे पास दो तरिके है या तो में Paid Advertisement करु like Pamphlets या Hording इत्यादि।
या फिर में गूगल का उपयोग करूँ लोगो को Organically अपने Business को बताने के लिए।
यहाँ पर लोकल seo का Role आता है। Local SEO आपके इलाके की query के अनुसार आपके Business को Google के Top पर दिखाता है।
जिससे जब भी कोई व्यक्ति गूगल के ऊपर query करता है Best Restaurant in Gurugram.
तब गूगल Automatically आपके ब्लॉग या वेबसाइट को user के सामने प्रस्तुत हो जाता है।
जिससे आपके Customer और Business Expand होने लगता है।
चलिए अब हम What is Local Seo in Hindi के बारे में जानते है।
Local Seo kya hai –
Local SEO का मतलब है Local Query के अनुसार Relevant Business या Website को User के सामने प्रस्तुत करना।
जैसे – Best Restaurant in Gurugram, Best Hair Saloon in Gurugram.
जब भी आप इस प्रकार की Query गूगल पर करेंगे तब गूगल आपके सामने उस Area के Business Listing या website को आपके सामने प्रस्तुत करता है।
लोकल Seo के अंदर आपका मुख्य Aim Local Keywords के अनुरूप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Optimise करना होता है।
Local SEO की मदद से आप अपने Business को अपने Area की Top Search Query में Rank करवा सकते है।
Local SEO Definition –
local Seo एक Technique है जिसके माध्यम से आप अपने Business को Local Search Query पर Rank करवा सकते है।
जिससे आपके Business को Potential Customer के सामने Visibility मिलती है और आपका Business Grow होने लगता है।
Local SEO के अंदर 30 से 50 Km के अंदर का area आता है जिसके ऊपर आप अपने बिज़नेस को Optimise कर सकते है।
Local seo के महत्वपूर्ण Factors क्या है –
दोस्तों , Local seo करते समय आपको बहुत सारे Factor पर ध्यान देना होता है जिसमे से कुछ इस प्रकार है।
1 ) सबसे पहला Factor आता है location. इसका simple सा मतलब है की Search करने वाले व्यक्ति की Location कहाँ की है। यह local seo पर बहुत ज्यादा प्रभाव डालती है।
2 ) लोकल seo का दूसरा महत्वपूर्ण फैक्टर है आपके बिज़नेस की लोकेशन। इसका मतलब है की सर्च query और Business की location same है या अलग।
3 ) लोकल seo का तीसरा महत्वपूर्ण फैक्टर है आपके keywords means आपके द्वारा डाले गए कीवर्ड क्या local searches को Target करते है।
4 ) Local SEO का fourth महत्वपूर्ण फैक्टर है Category. इसका अर्थ है क्या अपने Google My Business में Right Category को Choose किया है।
5 ) रिव्यु और रेटिंग्स आपके लोकल seo के लिए ज्यादा important है। यह आपके Business की छवि और गूगल के सामने आपकी वेबसाइट की Reputation को बढ़ाता है।
I Hope आपको Local seo kya hai के बारे में समझ आ गया होगा। अब यह करना कैसे है वह में आपको बताता हूँ।
Also, Read –
- Domain Age Kya Hai
- Cumulative Layout Shift kya hai
- Blog Post Me Dofollow aur Nofollow link kaise lagaye
- Mobile se Computer me File Kaise Transfer kare
- Twitter Me Password kaise Change kare
- अनपढ़ पैसे कैसे कमाए
Local seo कैसे करे –
दोस्तों ,अब हम देखेंगे कि आप किस तरह से अपने Business का Local Seo कर सकते है।
1 ) अपनी वेबसाइट को Local Search के अनुसार Optimise करे –
दोस्तों, लोकल सइओ करने का सबसे पहला चरण है आपको अपनी वेबसाइट को Local Query के अनुसार Optimise करना।
लोकल सवाल के अनुसार Optimisation को हम Localizing कहते है।
Localise करने के लिए आपको वेबसाइट में अपने Area , City , Country और Region का नाम देना है।
आपको अपनी वेबसाइट में अपने बिज़नेस की लोकेशन को Clear Mention करना होगा ताकि गूगल को आपके बिज़नेस की Location के बारे ज्यादा जानकारी हो और वह उसी के अनुसार आपकी वेबसाइट को Query में दिखाने लग जाए।
Optimisation के बाद आपको अपनी वेबसाइट का Citation भी Create करना है।
इसका अर्थ है आपको आपके ब्लॉग का नाम , पता , Url और Phone Number किसी उच्च Directory में एक साथ दिखाई देना।
इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट को किसी उच्च Business Listing से जोड़ना होगा।
2 ) Website को Google My Business में Listing करे –
अपनी वेबसाइट को अच्छे से Optimise करने के बाद आपको उसको Google My Business में List करवाना है।
लिस्ट करवाने के लिए आपको कुछ steps को Follow करना होगा।
1 ) सबसे पहले आपको गूगल के ऊपर टाइप करना है Google My Business , आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट आ जायगी।
2 ) आपको इसको Open करके अपनी Email id से Sign in कर लेना है।
3 ) अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा , आपको यहाँ पर अपने Business का नाम देना है और Add Your Business to Google पर क्लिक करना है।
4 ) अब आपके सामने प्रोफाइल Create का Page आ जायगा। यहाँ पर आपको अपने बिज़नेस का नाम और Category fill करनी है और Next पर क्लिक कर देना है।
5 ) Next Page में आपको अपने Office या Store की Location के बारे में पूछा जायगा , आपको Yes पर क्लिक करना है और Next पर क्लिक करना है।
6 ) Next Page में आपको अपने Business का Address Fill कर देना है।
7 ) अब आपके सामने Google Maps का Option आएगा यहाँ पर आपको Zoom और Arrow की Help से Exact location को Choose करना है।
8 ) Next Page में आपसे पूछा जायगा क्या आप अपनी Service अपने लोकेशन से बहार देने चाहते है। अगर हाँ तो Yes नहीं तो आपको no पर सेलेक्ट करना है।
9 ) Next पेज में आपको अपनी Contact Details Fill करनी है जैसे – फ़ोन नंबर और वेबसाइट का Url और Next पर क्लिक करे।
अब आपके सामने एक new पेज आएगा जहाँ पर आपको No पर क्लिक करना है और Next पर क्लिक कर देना है।
Next Page पर आपको लिखा मिलेगा की आपका Account Verify हो चुका है।
Customize Profile –
प्रोफाइल create करने के बाद आपके सामने प्रोफाइल Customisation का ऑप्शन आ जायगा।
यहाँ पर आपको Services को Add करना है Means आपको अपने Business के अनुसार Keywords Choose करने है ताकि गूगल इन कीवर्ड के अनुसार आपकी वेबसाइट को Customer को दिखाए।
Keyword select करने के बाद आपको अपने Business का Business सेलेक्ट करना है।
इसके बाद आपके सामने बिज़नेस Description का ऑप्शन आएगा।
यहाँ पर आपको अपने Business को Explain करना है।
इसके बाद आपको अपने ऑफ़िस की कुछ Uploads करनी है और Next पर क्लिक करना है।
आपका Google My Business पर Listing हो चुकी है।
3 ) Website की Review और Rating को मैनेज करे –
दोस्तों , Listing करने के बाद जो Next Step आता है वो है आपको अपनी वेबसाइट के Review और Rating को मैनेज करना है।
Manage करने के लिए आप अपने ऑफ लाइन कस्टमर और ऑनलाइन कस्टमर को कह सकते है की वह आपकी वेबसाइट को रेटिंग जरूर दे।
इससे आपको दो Benefit होँगे।
पहला जब भी कोई new Customer आपकी वेबसाइट को Google पर देखता है तो उसको Review और Rating positive मिलेंगे जिससे उसका Trust लेवल बढ़ जायगा।
Trust बढ़ने से वह आपका Potential Future Customer बन जायगा।
दूसरा Benefit यह होगा की आपकी गूगल में Ranking बढ़ जायगी क्योकि Google उन वेबसाइट को ज्यादा Prefer करता है जिनकी Rating अच्छी होती है।
4 ) High Quality की बैकलिंक बनाए –
Friends , आज का समय Competition का है और रोज़ाना new Business Start होते है।
जिससे Market हो या गूगल सभी जगह आपको Competition दिखता है।
Competition अधिक होने की वजह से आपकी वेबसाइट गूगल पर जल्दी से रैंक नहीं होती है।
इसलिए अपनी वेबसाइट की Ranking को गूगल के ऊपर Top में लाने के लिए आपको High quality बैकलिंक बनानी होगी।
High Quality बैकलिंक आपकी वेबसाइट को Top में Rank करवाने में मदद करते है।
जिससे आपका Business Fast Grow होता है।
5)अपनी वेबसाइट को Google Maps में Register करे –
दोस्तों , आपने अपने व्यापार को गूगल पर रैंक करवा लिया है और Customer भी आपके व्यापार की लोकेशन पर visit करना चाहते है।
परन्तु उनको आपके ऑफिस की location मिल नहीं रही है।
इसी वजह से आपको अपने Office की location को Google Map पर ठीक से show करना होता है।
ताकि आपके Customer लोकेशन के माध्यम से आपके Office पर विजिट करे और आपको Business loss नहीं हो।
6) अपनी वेबसाइट का फेसबुक पेज बनाए –
दोस्तों, Facebook आज के समय का सबसे बड़ा Market Place है।
यहाँ पर आपको अपने Business के लिए बहुत सारे customer मिल जायँगे।
आपको अपने Business के लिए एक Facebook Page भी Create करना चाहिए इससे आपके Local SEO में काफी हेल्प मिलती है।
Local SEO करने के Benefits –
1 ) आपको अपने Local Area से Potential Customer मिलने लगते है।
2 ) यह आपके Business को Grow करने में मदद करता है।
3 ) इसके माध्यम से आप Offline और Online दोनों तरिके से अपने Business को Promote कर सकते है।
4 ) यह आपके Business के Conversion Rate को Improve करने में मदद करती है।
5 ) इससे आपका free में Return of Investment काफी हद तक Improve होता है।
6 ) यह seo फ्री है जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट का Promotion फ्री में हो जाता है।
7 ) Local SEO की मदद से Customer का trust level बढ़ता है।
लोकल SEO का इतिहास –
लोकल SEO का जन्म 2003 – 2004 के आस पास माना जाता है जब गूगल और अन्य सर्च इंजन में लोकल सर्च रिजल्ट्स दिखाने शुरू किए थे।
लोकल SEO और SEO में क्या अंतर है –
दोनों के बीच में बहुत बड़ा अंतर है जैसे SEO का अर्थ है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन। यह worldwide कीवर्ड को ऑप्टिमाइज़ करने के काम आता है।
लोकल Seo के अंदर हम लोकल सर्च के अनुसार कीवर्ड को ऑप्टिमाइज़ करते है।
Local Seo क्यों जरुरी है –
दोस्तों , Local Seo के माध्यम से आप अपने Business को Locally प्रमोट कर सकते है।
यह आपके Business को expand करने और Potential Customer को Find करने में मदद करता है।
अगर आप एक विशेष Area में Business करते है तो लोकल seo जरूर करे। यह आपके Business को Grow करने में हेल्प करता है।
Local SEO से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1 ) What is Local Seo in Hindi
Ans – Local seo का अर्थ है आपके Business को Local query के अनुसार Optimise करना ताकि आपका Business Local query पर गूगल पर रैंक करे।
Q2 ) Local Query के Best Example
Ans – Best Restaurant in Gurugram, Best Saloon in Delhi, Petrol Pump Near Me Etc.
Q3 ) क्या Local Seo Business Grow करने में Help करता है ?
Ans – हाँ , क्योकि यह आपके लोकल area में Customer को उनकी query Solve करने में मदद करता है जिससे Customer को आपके Business के बारे में जानकारी होती है।
Q4) हमें लोकल SEO की आवश्यकता क्यों है?
Ans – दोस्तों , अगर आप अपने Business को Local Area में प्रमोट करना चाहते है तो Local SEO आपकी इस चीज़ में ज्यादा मदद करता है।
Q5) SEO का क्या काम होता है?
Ans – seo का कार्य होता है सर्च इंजन को समझाना की आपका पोस्ट किस टॉपिक के बारे में है।
Q6) SEO कितने प्रकार का होता है?
Ans – SEO मुख्यतः 4 प्रकार के होते है यह आपकी जरूरत के अनुसार कार्य करते है।
Local seo kya hai से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , आज मैंने Local seo kya hai को Cover किया है।
यह एक Simple Term है परन्तु जब आप इसको अपने Business को Grow करने के लिए अप्लाई करोंगे।
तब आपका Business Offline और Online Mode दोनों में Fast Grow होने लग जायगा।
इसलिए As a SEO expert में आपको यह सलाह दूंगा आपको यह Practice जल्द से अपने Business के लिए अप्लाई करनी चाहिए।
आशा है आपको आज आर्टिकल What is Local Seo in Hindi पसंद आया होगा।
गुणवत्तापूर्ण जानकारी के लिए धन्यवाद