अनपढ़ पैसे कैसे कमाए 

दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ एक विशेष टॉपिक अनपढ़ पैसे कैसे कमाए के बारे में बात करेंगे।

दोस्तों , पारिवारिक समस्या की वजह से या किसी अन्य कारण की वजह से बहुत सारे लोग अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते है।

बहुत बार लोगो को घर की ज़िमेदारी उठाने के लिए अपनी पढ़ाई को बीच रास्ते में छोड़ना पड़ जाता है।

जिसकी वजह से व्यक्ति अनपढ़ रह जाता है। अनपढ़ होने की वजह से व्यक्ति को नौकरी मिलने में बहुत अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है।

कभी कभी व्यक्ति को सिक्योरिटी गार्ड या किसी कंपनी में खलासी की नौकरी मिल जाती है।

परन्तु सभी व्यक्ति की किस्मत ऐसी नहीं है। ज्यादातर लोगो को अनपढ़ होने का बहुत बड़ा खमियाज़ा भुगतना पड़ता है।

जैसे उनकी नौकरी नहीं लगती है और साथ में उनको कोई काम काज का आईडिया भी नहीं होता है।

जिसकी वजह से वह बेरोजगार रह जाते है और अपना और अपने घर का पोषण नहीं कर पाते है।

इन्ही बात को ध्यान में रखते हुए आज में आपके साथ कुछ विशेष नौकरी और काम की जानकारी दूंगा।

जिसको कोई भी व्यक्ति चाहे वह अनपढ़ क्यों नहीं हो कर सकता है और महीने की अच्छी कमाई कर सकता है।

चलिए अब हम आजकी विशेष पोस्ट शुरू करते है।

अनपढ़ इन तरीको से कमा सकते है पैसे –

1) किराना दुकान खोलकर –

दोस्तों , किराना दुकान एक अनपढ़ व्यक्ति के लिए Best ऑप्शन हो सकता है, अपनी कमाई शुरू करने के लिए।

किराना दुकान खोलने के लिए आपको ज्यादा एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं पड़ती है।

अगर आपके पास कुछ धन है और एक Perfect Location पर दुकान है तो आप शुरुवात में छोटी सी किराना दुकान खोल सकते है।

जैसे ही आपकी दुकान बढ़ने लगे मतलब आपकी दुकान की कमाई बढ़े तो आप अपनी दुकान के साइज को बढ़ा भी सकते है।

Also Read – 

2) Plumber का कार्य करके कमाए –

दोस्तों , अगर आप अनपढ़ है और पैसे कमाना चाहते है तो आप प्लम्बर का कार्य शुरू कर सकते है।

प्लम्बर वह व्यक्ति होता है जो घरो में पानी के पाइप की फिटिंग करता है। नल , टंकी वगैरा को फिक्स करता है।

यह कार्य सीखने के लिए आप किसी भी Plumber के नीचे 1 से 2 साल कार्य करके सीख सकते है।

जैसे ही आप कार्य सीख जाए आप अपने खुद का कार्य शुरू कर सकते है।

3) अख़बार बांटने का कार्य शुरू करे –

दोस्तों , बहुत सारे students अपने पार्ट टाइम में सुबह सुबह लोगो के घर में अख़बार बाटते है।

आप किसी भी अख़बार एजेंसी से जुड़कर यह कार्य शुरू कर सकते है। अगर आप सुबह सुबह अख़बार बाटते है तो एजेंसी आपको महीने के 5 से 6 हज़ार रूपए pay करती है।

इस कार्य की सबसे अछि बात यह है की आपको पढ़ा लिखा नहीं होना होता है। अगर आपको अपने इलाके की अच्छी जानकारी है तो भी आप यह कार्य शुरू कर सकते है।

4) मोमोज बेचकर पैसे कमाए –

दोस्तों , आजके समय में फ़ास्ट फ़ूड का बहुत ही ज्यादा चलन है। ज्यादातर लोग और बच्चे Fast Food को रोजाना खाना पसंद करते है।

फास्टफूड जैसे Momos , Finger , Chili Patato इत्यादि।  आप भी अपने घर के इलाके के पास फास्टफूड का स्टाल खोल सकते है।

फास्टफूड की रेसिपी सीखना बड़ी बात नहीं है आप यूट्यूब या किसी अन्य माध्यम से इन रेसिपी को बनाना सीख सकते है।

5) Golgappe बेचकर पैसे कमाए –

दोस्तों , गोलगप्पे खाना कौन पसंद नहीं करता है। सभी लोग चाहे बचे ,आदमी या लेडीज सभी को गोलगपे खाना पसंद है।

आप गोलगपे की रहड़ी या स्टाल लगा सकते है। इस बिज़नेस में आपको ज्यादा इन्वेस्ट भी नहीं करना पड़ता है।

आप कम बजट में यह बिज़नेस शुरू कर सकते है। सबसे अच्छी बात यह है की आपको पढ़ा लिखा होने की जरूरत भी नहीं है।

7) खेती से पैसे कमाए –

दोस्तों , आप जमींदार करके भी पैसे कमा सकते है। जमींदारी का अर्थ है खेती करना।

खेती करने के लिए आपके पास जमीन का होना बहुत जरुरी है नहीं तो आप किसी की जमीन को Rent पर भी लेकर कार्य शुरू कर सकते है।

खेती के अंदर खेती की जानकारी और मेहनत की ज्यादा जरूरत होती है।

अगर आप अनपढ़ तब भी आप खेती करके धन कमा सकते है।

8) चाय की दुकान खोलकर पैसे कमाए –

दोस्तों , चाय की दुकान खोलने के लिए पैसे और स्किल की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है।

अगर आपके पास कुछ हज़ार रूपए है और बाजार के बीच में जगह है तो आप चाय की छोटी सी दुकान खोलकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

अगर आपके मन में really में पैसे कमाने की इच्छा है तो आज से ही यह कार्य शुरू करे।

9) फल व सब्जी बेचकर पैसे कमाए –

दोस्तों , फल और सब्जी बेचने के लिए भी आपको पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं होती।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास या तो सब्जी मंडी में जगह होनी चहिए  नहीं तो आपके पास रेहड़ी होनी चाहिए।

आप रहेड़ी के ऊपर सब्जी की लाद कर गली गली में बेच सकते है।

सबसे अच्छी बात यह है की आपकी इन्वेस्टमेंट यहां पर जीरो होती है।

10) पान या पकोड़े की दुकान खोलकर पैसे कमाए –

दोस्तों , एक अनपढ़ व्यक्ति के लिए पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया दुकान होता है।

आप किसी भी प्रकार की दुकान खोल सकते है।

परन्तु दुकान खोलने से पहले आपको यह ध्यान देना है की आपका बजट कितना है।

बजट के अनुसार ही आपको दुकान खोलनी है। जैसे आप पान या पकोड़े की दुकान खोल सकते है।

11) गार्ड का कार्य करके –

दोस्तों , अगर आप पढ़े लिखे नहीं है तो आप गार्ड का कार्य भी कर सकते है। गार्ड बनने के लिए ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं होना पड़ता है।

आप किसी भी कंपनी , गोदाम या स्कूल में गार्ड की नौकरी करके धन कमा सकते है। गार्ड को कम से कम 10000 रूपए महीना वेतन प्राप्त होता है।

12) फूल बेचकर पैसे कमाए –

यह कार्य साधारण है पर आप इससे दिन के 100 से 200 रूपए आसानी से कमा सकते है। आपको केवल अपने घर पर गुलाब , गेंदा के फूल उगाने है।

जब फूल उग जाए तब आपको किसी भी मंदिर के पास फूल की रहेड़ी लगा लेना है। भगत भगवान को फूल चढाने के लिए आपसे फूल खरीदेंगे।

इससे आप रोजाना के 100 से 200 रूपए कमा पायंगे। त्यौहार वाले दिन 1000 से 2000 तक की कमाई भी हो जाती है।

पैसे कमाने से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) ₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

Ans – दोस्तों , आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कार्य करके प्रतिदिन 1000 रूपए कमा सकते है।

Q2) अनपढ़ आदमी क्या बिजनेस कर सकता है?

Ans – जी हां , बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको स्किल की जरूरत होती है ,अगर आप अनपढ़ है तब भी कार्य कर सकते है।

Q3) अनपढ़ों के लिए कौन सी नौकरी है?

Ans – आप वेटर , खलासी , ड्राइवर , क्लीनर इत्यादि नौकरी को कर सकते है।

Final Words on अनपढ़ पैसे कैसे कमाए –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट अनपढ़ पैसे कैसे कमाए बहुत ज्यादा अच्छी लगी होगी।

आज हमने आपके साथ बहुत सारि जानकारी साझा की है जिसके माध्यम से आप रोजाना धन कमा सकते है।

आपको ऊपर बताई गयी स्किल्स को अच्छे से समझकर अप्लाई करना है तभी आप पैसे कमा पायंगे।

इसके आलावा भी आपको हम बहुत सारी बिज़नेस और नौकरी की जानकारी देंगे जिससे आप धन कमा पायंगे।

आशा है आपको आजकी पोस्ट बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

Leave a Reply