नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ Instagram Ka Password Kya Hai के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
जब से इंस्टाग्राम के ऊपर रील्स बनाने का ऑप्शन आया है तब से इंस्टाग्राम की पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा बढ़ गयी है।
लोग Entertainment Purpose के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग करते है।
चाहे वह रील्स या फोटो को अपलोड करने के लिए इंस्टा का उपयोग करते है।
या फिर वो रील्स , memes , फिल्टर्ड फोटो इत्यादि को देखने के लिए इंस्टाग्राम पर आते है।
स्टार्टिंग में जब हम इंस्टाग्राम पर खाता बनाते है तब हम ज्यादा पासवर्ड पर ध्यान नहीं देते है। समय बीतने के साथ हम पासवर्ड भूल जाते है।
जब हम फ़ोन को चेंज करते है या कारणवश हमे अपनी id को लॉगआउट करना पड़ता है।
तब हमे याद आता है की हमारी इंस्टाग्राम खाते का पासवर्ड क्या था। अगर आप भी यह परेशानी झेल रहे है।
आप परेशान है की आप कैसे इंस्टाग्राम खाते में वापिस लॉगिन कर सकते है तो आप यह समस्या हमारे ऊपर छोड़ दे।
हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देंगे की आप कैसे इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते है और वापिस इंस्टाग्राम में लॉगिन कर सकते है।
चलिए अब हम आज की पोस्ट को एक्स्प्लोर करते है।
इंस्टाग्राम क्या है –
इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया की एप्प है जो आपको रील्स बनाने , फोटो शेयर करने का ऑप्शन प्रदान करती है।
इसके अलावा आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपलोड कर सकते है। फोल्लोवेर्स से टेक्स्ट , वीडियो और ऑडियो चैट कर सकते है।
इंस्टाग्राम के माध्यम से आप अपना फैन बेस बना सकते है।
इंस्टाग्राम आपको Entertainment के साथ साथ बिज़नेस को ग्रो करने की opportunity भी प्रदान करता है।
आप स्पॉंशरशिप , एफिलिएट मार्केटिंग या इंस्टाग्राम मोनतीज़ेशन से धन भी कमा सकते है।
Also Read –
- व्हाट्सएप की लैंग्वेज कैसे चेंज करें
- व्हाट्सएप अपडेट करना है
- mera email id kya hai
- Whatsapp Chalu Kaise Kare
- instagram par photo post kaise kare
- Whatsapp ka password kaise pata kare
अपना Instagram का Password कैसे पता करे –
Method 1-
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में ब्राउज़र को ओपन करना है और सर्च में टाइप करना है Instagram.com
2 ) अब आपको लॉगिन पेज के ऊपर आना है और लॉगिन पर क्लिक करना है बॉटम में आपको Forget Password का ऑप्शन दिखाई देगा , क्लिक करे।
3 ) यहाँ पर आप मोबाइल नंबर , ईमेल या यूजरनाम के माध्यम से पासवर्ड रिसेट कर सकते है।
4 ) आपको एक ऑप्शन का उपयोग करके send login link पर क्लिक करना है।
5 ) अब आपके फ़ोन या ईमेल पर लिंक आएगा। यहाँ पर आपको लॉगिन और रिसेट पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको रिसेट पर क्लिक करना है।
6 ) अब आपको दो बार पासवर्ड डालने के लिए कहाँ जायगा। आपको पासवर्ड डालना है और रिसेट पर क्लिक करना है।
7 ) इसके बाद आपका पासवर्ड रिसेट हो जायगा जिसको आप मुँह जवानी या फ़ोन में सेव कर सकते है।
Method 2 –
अब हम आपको दूसरा तरीका बातयेंगे जिसके माध्यम से आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते है।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाना है और मैनेज योर गूगल अकाउंट के ऑप्शन पर टप करना है।
2 ) अब आपको सिक्योरिटी टैब के ऑप्शन पर जाना है और यहाँ पर आपको पासवर्ड मैनेजर के ऑप्शन को फाइंड करना है।
3 ) अब आपको पासवर्ड मैनेजरको ओपन करना है अगर आपने गूगल के अंदर अपना पासवर्ड सेव किया होगा तो वह आपको दिख जायगा।
4 ) आपको केवल इंस्टाग्राम को फाइंड करना है और पासवर्ड पर क्लिक करना है।
5 ) अब आपको लॉक को ओपन करना है और आपके सामने इंस्टा का पासवर्ड आ जायगा।
कंप्यूटर से Instagram का Password कैसे पता करे –
दोस्तों, कंप्यूटर में इंस्टाग्राम पासवर्ड पता करने के लिए सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है।
अब आपको क्रोम की सेटिंग्स में जाना है और ऑटोफिल ऐंड पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
आपके सामने गूगल पासवर्ड मैनेजर का ऑप्शन आ जायगा।
अब आपको यहाँ पर इंस्टाग्राम को फाइंड करना है।
अब आपको सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को पूरा करना है और आपके सामने इंस्टाग्राम का पासवर्ड आ जायगा।
इंस्टाग्राम पासवर्ड से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) मैं अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड अक्सर भूल जाता हूं, क्या करूं?
Ans – अगर आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड अक्सर भूल जाते है तो आप गूगल पासवर्ड मैनेजर में इसको सेव कर सकते है।
Q2) क्या मैं अपने iPhone पर अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड देख सकता हूं?
Ans – जी हां , iPhone में भी आपको पासवर्ड मैनेजर का ऑप्शन मिलता है। अगर आपने पासवर्ड सेव किया होगा तो आपको दिख जायगा।
Q3) क्या में अपने इंस्टा पासवर्ड को रिसेट कर सकता हूँ ?
Ans – जी हां , आप फॉरगेट पासवर्ड के माध्यम से अपना इंस्टा पासवर्ड रिसेट कर सकते है।
Q4) मेरे Instagram का पासवर्ड क्या है?
Ans – आप गूगल पासवर्ड मैनेजर के माध्यम से इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते है।
Q5) इंस्टाग्राम का पासवर्ड कितने अंक का होता है?
Ans – इंस्टाग्राम का पासवर्ड मुख्यतः 6 अंको का होता है।
Final Words on Instagram Ka Password Kya Hai –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Instagram Ka Password Kya Hai बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ 3 तरिके शेयर किए है जिनको फॉलो करके आप अपना पासवर्ड पता कर सकते है।
तीनो मेथड काफी आसान है आपको केवल कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करना है और आपका इंस्टा पासवर्ड आपके सामने होगा।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और रूचि पूर्ण सीखने को मिला होगा।