Instagram Par Photo Post Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ instagram par photo post kaise kare के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

इंस्टाग्राम एक मस्ती और एंटरटेनमेंट की एप्प है जहाँ पर नौजवान ज्यादा एक्टिव रहते है।

सभी का एक Aim होता है अपने दोस्तों व् फोल्लोवेर्स के साथ अपनी फोटो और वीडियोस को  है।

इसलिए इंस्टाग्राम आपको पोस्ट , रील और स्टोरी का फीचर प्रदान करता है ताकि आप अपने शौक को पूरा कर सके।

जो व्यक्ति इंस्टाग्राम पर पहले से ही एक्टिव है उसको पता है की उसको कैसे इंस्टाग्राम  पर फोटो और रील्स को शेयर करना है।

परन्तु एक बिगिनर जिसने अभी अभी इंस्टाग्राम को चलाना शुरू किया है उसको फोटो पोस्ट करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अगर आप भी इंस्टाग्राम पर नए है और आपको भी फोटो शेयर करना नहीं आ रहा है।

तो चिंता नहीं करे हम आपको सिंगल , मल्टीप्ल और सभी तरिके की फोटो को शेयर करना सिखायेंगे।

आज के टुटोरिअल के बाद आप कुछ क्लिक्स में इंस्टाग्राम पर फोटो को शेयर कर पायंगे।

सबसे अच्छी बात यह है की आप कुछ ही दिनों में इंस्टाग्राम को चलाने में सक्षम हो पायंगे।

Instagram पर Photo Post कैसे करे ?

आपको हमारे द्वारा बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आप कुछ ही सेकण्ड्स में इंस्टा पर फोटो शेयर कर पायंगे।

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम एप्प को ओपन करना है।

2 ) होमपेज में आपको बॉटम में + का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।

3 ) अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा। यहाँ पर आपकी गैलरी की recent फोटो और वीडियोस आपको दिखाई देगी।

4 ) बॉटम में आपको स्टोरी , पोस्ट और रील का ऑप्शन दिखाई देगा।

5 ) आपको पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

6 ) अब आपके सामने आपकी सभी recent फोटो आ जायगी। आपको एक फोटो को चुन कर नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

7 ) अब आपको फोटो के ऊपर फ़िल्टर और म्यूजिक लगाने का ऑप्शन मिलेगा , अपने अनुसार म्यूजिक और फ़िल्टर लगा ले।

8 ) अब आपके सामने New Post का ऑप्शन आएगा। यहाँ पर आपको पोस्ट का कैप्शन लगाना है।

9 ) आपको लोकेशन , टैग , ऑडियंस इत्यादि लगाकर शेयर पर क्लिक कर देना है।

बस इतना करते ही आपकी पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर हो जायगी।

इंस्टाग्राम पर Multiple फोटो कैसे शेयर करे –

1) सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम एप्प को ओपन करना है।

2 ) होमपेज में आपको पोस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा , इस पर क्लिक करके पोस्ट ऑप्शन को choose कर ले।

3 ) अब आपके सामने आपकी सभी रीसेंट फोटो आ जायगी। आपको जितनी फोटो को शेयर करना है उनके ऊपर क्लिक कर दे और नेक्स्ट पर क्लिक करे।

4 ) अब आपको अपनी फोटो के लिए कैप्शन , म्यूजिक , लोकेशन और टैग्स लगाने है।

अंत में आपको अपनी फोटो को शेयर करना है आपकी मल्टीप्ल फोटो इंस्टाग्राम पर एक साथ शेयर हो जायगी।

इंस्टाग्राम पर फोटो कैसे डाले कंप्यूटर से –

1 ) सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में इंस्टाग्राम की वेबसाइट को ओपन करना है।

2 ) होमपेज में आपको create का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

3 ) अब आपके सामने नया पेज आएगा , यहाँ पर आपको select from computer का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

4 ) अब आपको अपने कंप्यूटर से वह फोटो ओपन कर लेना है जिसको आप शेयर करना चाहते है।

5 ) अब आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है। अब आपको फ़िल्टर का ऑप्शन मिलेगा , फ़िल्टर लगाकर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।

6 ) अब आपके सामने कैप्शन का ऑप्शन आएगा। आपको कैप्शन ऐड करना है और लोकेशन लगाकर। शेयर पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से आप कंप्यूटर के माध्यम से फोटो शेयर कर सकते है।

इंस्टाग्राम से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Instagram पर Photo के नीचे क्या लिखे?

Ans – जब आप फोटो अपलोड करते है तब आपको कैप्शन डालने का ऑप्शन मिलता है जहाँ पर आप अपनी फोटो के बारे में डाल सकते है।

Q2) Instagram पर Photo कैसे Edit करे?

Ans – जब आप इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करते है तब आपको फ़िल्टर लगाने और एडिट का ऑप्शन दिखाई देगा। वहाँ से आप फोटो एडिट कर सकते है।

Q3) Instagram पर New Post कैसे डाले?

Ans – आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इंस्टा पर फोटो शेयर कर सकते है।

Q4) इंस्टाग्राम में पूरी फोटो कैसे पोस्ट करें?

Ans – आपको अपनी पूरी फोटो को फ़ोन से कैप्चर करना होगा उसके बाद आप पोस्ट के माध्यम से पोस्ट कर सकते है।

Final words on Instagram Par Photo Post Kaise Kare –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट Instagram Par Photo Post Kaise Kare बहुत ज्यादा अच्छी लगी होगी।

आज हमने आपको कंप्यूटर , मोबाइल और एप्प तीनो तरिके बताए है जिनको फॉलो करके आप इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते है।

आपको ऊपर बताए गए मेथड को स्टेप बी स्टेप फॉलो करना है आपकी फोटो इंस्टा पर शेयर हो जायगी।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर आपको आजकी पोस्ट अच्छी लगी है तो कमेंट में ओपिनियन शेयर करे।

Also Read

Leave a Reply