Mera Email Id Kya Hai

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ mera email id kya hai के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

दोस्तों , आपने एक नया फ़ोन खरीदा है और आप अपने फ़ोन के अंदर गूगल प्लेस्टोर के फीचर और सुविधा को यूज़ करना चाहते है।

आपको उनको Access करने के लिए अपने फ़ोन के अंदर ईमेल Id से लॉगिन करना पड़ता है।

अगर आपके पास Existing Email है तो आप अपनी ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते है।

नहीं तो आप नई ईमेल और पासवर्ड को बनाकर गूगल प्ले स्टोर में लॉगिन कर सकते है।

परन्तु दोस्तों , कभी कभी ऐसा होता है की हमारे पास एक ईमेल id होती है परन्तु हम अपना ईमेल एड्रेस भूल गए है।

अब Question आता है की हम कैसे अपना ईमेल एड्रेस पता करे। क्या कोई तरीका है जिससे हम अपना ईमेल रिकवर कर सकते है।

दोस्तों , तरिके तो बहुत सारे है और हम सभी तरीको पर अच्छे से बात करेंगे।

हम आपको डिटेल में एक्सप्लेन करेंगे की आप कैसे अपना ईमेल एड्रेस रिकवर कर सकते है।

चलिए अब हम आपको ईमेल रिकवर करवाना सिखाते है।

मेरा Email ID क्या है में कैसे पता करू –

दोस्तों , काफी समय से ईमेल में लॉगिन नहीं करने की वजह से या ईमेल का उपयोग नहीं करने की वजह से हम अपना ईमेल id बहुत जाते है।

हम यूट्यूब या गूगल के ऊपर सर्च करते है मेरी ईमेल क्या है , में अपने मोबाइल की ईमेल id भूल गया हूँ ? इस प्रकार के बहुत सारे Question पूछे जाते है।

अगर आप भी यही Question गूगल पर सर्च कर रहे है तो हम आपके साथ 4 तरिके शेयर करने वाले है।

जिससे आप अपनी Email Id को ढूंढ पायंगे।

Also Read –

1) Gmail App से Id पता करे –

Gmail App के माध्यम से Email Id का पता करना सबसे सरल और आसान तरीका है।

आपको केवल नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और ईमेल आपके सामने आ जायगी।

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के अंदर जीमेल एप्प को ओपन करना है और उसके होमपेज पर आना है।

2 ) होमपेज पर आपको बहुत सारे ईमेल दिख जायँगे। अब आपको Top में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा।

3 ) आपको प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करना है और आपके सामने आपकी जीमेल id आ जायगी।

4 ) अगर आपने अपने फ़ोन में अन्य ईमेल id से भी लॉगिन कर रखा है तो वह भी आपको यहाँ पर दिखाई दे जायगी।

तो इस तरिके से आप अपने जीमेल के माध्यम से ईमेल id का पता कर सकते है।

2) Phone Setting के जरिए Email ID का पता करना –

दूसरे तरिके हम आपको बतायंगे की आप कैसे अपनी फ़ोन की सेटिंग के माध्यम से अपना ईमेल Id का पता लगा सकते है।

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Settings को फाइंड करके ओपन करना है।

2 ) फ़ोन सेटिंग में आपको सर्च के माध्यम से User & Accounts का ऑप्शन फाइंड करना है।

3 ) अब आपको User And Account ऑप्शन को ओपन करना है आपके सामने आपके फ़ोन के अंदर बने सभी Accounts की डिटेल आ जायगी।

4 ) यही पर आपको अपनी ईमेल Id का पता लग जायगा।

तो इस तरिके से भी आप अपने फ़ोन के अंदर ईमेल id का पता लगा सकते है।

3) Play Store की मदद से ईमेल आइडी का पता करना –

दोस्तों , आपने जीमेल और फ़ोन सेटिंग के माध्यम से ईमेल का पता करना जान लिया है।

अब हम आपके साथ प्लेस्टोर का मेथड बतायंगे जिसके माध्यम से आप अपने ईमेल पता कर सकते है।

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के अंदर गूगल प्लेस्टोर को ओपन करना है। यह एप्प आपके फ़ोन के अंदर पहले से ही इनस्टॉल होती है।

एप्प ओपन करने के बाद आपको टॉप में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

जैसे ही आप उसके ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका ईमेल आ जायगा।

4) Mobile Number से Email ID क्या है कैसे पता करे –

चौथे तरीके हम आपको बतायंगे की आप कैसे अपने फ़ोन नंबर से ईमेल का पता कर सकते है।

1 ) सबसे पहले आपको ब्राउज़र के ऊपर टाइप करना है Find Your Email.

2 ) आपके सामने नया पेज आएगा यहाँ पर आपको अपना फ़ोन नंबर डालना है जिससे अपना ईमेल बनाया था और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

3) इस स्टेप में आपसे आपका First Name और Last नाम पूछा जायगा। आपको अपना नाम डालना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

4) अब आपके द्वारा डाले गए नंबर पर Otp आएगा। आपको उसको एंटर करना है।

5 ) अब आपके सामने इस नंबर से बने सारे Email Id आ जायँगे।

Email Id से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) इस मोबाइल का ईमेल आईडी क्या है?

Ans – आप ऊपर बताए गए तरीको को फॉलो करके अपना ईमेल आईडी फाइंड कर सकते है।

Q2) ईमेल आईडी कैसे देखा जाता है?

Ans – आप जीमेल एप्प पर अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करके ईमेल आईडी को देख सकते है।

Q3) ई मेल आईडी क्या होता है?

Ans – यह एक इलेक्ट्रॉनिक एड्रेस है जिसके माध्यम से आप दूसरे कंप्यूटर या यंत्र पर पत्र भेज सकते है।

Q4) मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता चलेगा?

Ans – आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ईमेल आईडी का पता मोबाइल से लगा सकते है।

Q5 पुरानी ई मेल आईडी कैसे निकाले?

Ans – आप अपने जीमेल खाते के माध्यम से अपनी पुरानी आईडी का पता लगा सकते है।

Final Words on mera email id kya hai –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट mera email id kya hai बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके साथ बहुत सारे Proven तरिके शेयर किए है जिसके माध्यम से आप अपने ईमेल id को ढूंढ सकते है।

आपको यह तरिके फॉलो करने है मुझे उम्मीद है आपको आपकी ईमेल मिल जायगी। आशा है आपको आजकी पोस्ट बहुत ज्यादा अच्छी लगी होगी।

अगर आपको आजकी पोस्ट पसंद आयी है तो कमेंट करके अपना ओपिनियन हमारे साथ शेयर करे।

Leave a Reply