Email Se Photo Kaise Bheje 

नमस्कार दोस्तों , आपका आज के लेख में स्वागत है आज हम आपको Email Se Photo Kaise Bheje के बारे में डिटेल जानकारी देंगे।

दोस्तों , आज के समय में ऑफिस , घर , स्कूल , कॉलेज सभी जगह Email से Communication किया जाता है।

Communication की बात करे तो यह दो प्रकार का होता है Formal और Informal .

इनफॉर्मल Communication में Whatsapp , Telegram या किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया की Chat आती है।

जबकि Formal Communication में Email के माध्यम से किए गए कम्युनिकेशन को रखा जाता है।

इस Communication की Value अन्य Communication में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है।

जब भी आपको Company या किसी बड़ी Organization में Mail करना होता है तब Email को ही Prefer किया जाता है।

Email में Text Message इत्यादि तो सभी कर लेते है परन्तु जब किसी Document या फोटो को भेजने की बारी आती है।

तब अधिकतर लोग Confuse हो जाते है , उनको यह समझ में नहीं आता है की कैसे वह अपने Text के साथ किसी डॉक्यूमेंट या फोटो को Add कर सकते है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज में आपके साथ एक सिंपल टुटोरिअल लेकर आया हूँ।

आप यह टुटोरिअल फॉलो करके ईमेल के माध्यम से फोटो भेज सकते है।

Email Kya Hai –

Email जिसको हम Electronic Mail भी कहते है यह एक Communication का प्रकार है जिसके माध्यम से हम Text , Photo , Document और ग्राफ़िक को अन्य उपयोगकर्ता के पास भेजते है।

Email भेजने के लिए हम अन्य उपयोगकर्ता के Email Address का प्रयोग करते है। बिना इसके आप ईमेल को एक इस्थान से दूसरे स्थान पर नहीं भेज सकते है।

Also Read – 

मोबाइल में ईमेल से फोटो कैसे भेजे –

दोस्तों , मोबाइल के माध्यम फोटो भेजने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है।

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में जीमेल एप्प को ओपन करना है।

2 ) होमपेज में आपको Compose का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

3 ) अब आपके सामने Compose का Page Open हो जायगा।

4 ) यहाँ पर आपको To , Subject और Compose Mail के ऑप्शन दिखाई देंगे।

5 ) आपको To में Sender का Email Address  लिखना है। इसके बाद आपको Subject और Mail Type कर देना है।

6 ) Photo Attach करने के लिए आपको Top में Attach का option दिखाई देगा।

7 ) आपको इसके ऊपर क्लिक करके Attach File पर क्लिक कर देना है।

8 ) अब आपके सामने मोबाइल के Folder ओपन हो जायँगे , यहाँ पर आपको फोल्डर को ओपन करके फोटो को इम्पोर्ट कर लेना है।

9 ) जब आपका पूरा Mail Ready हो जाए तब Send के ऊपर क्लिक करके मेल को भेज देना है।

कंप्यूटर में ईमेल से फोटो कैसे भेजे –

चलिए अब में आपको बताता हूँ की आप कैसे अपने कंप्यूटर से ईमेल के माध्यम से फोटो भेज सकते है।

सबसे पहले आपको अपना कंप्यूटर को ओपन करना है और Chrome ब्राउज़र को खोल लेना है।

क्रोम ब्राउज़र में सर्च में आपको जीमेल टाइप करना है और Gmail को ओपन कर लेना है।

अब आपको Gmail में Id , Password देकर लॉगिन कर लेना है।

जीमेल के होमपेज में आपको टॉप लेफ्ट साइड में कंपोज़ का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको कंपोज़ के ऊपर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक New Page ओपन हो जायगा।

New Page में आपको To , Subject और Mail लिखने का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको सारे ऑप्शन को अच्छे से Fill कर देना है।

फोटो को मेल के साथ जोड़ने के लिए आपको बॉटम में जाना है यहाँ पर आपको Attach File का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको Attach File पर क्लिक करके अपने Computer से Photo को Mail में Attach कर देना है।

जैसे ही आपका पूरा Email Ready हो जाए तब आपको Send पर क्लिक करके मेल को भेज देना है।

फोटो के आप अलावा क्या -क्या भेज सकते है –

दोस्तों , आप Email के माध्यम से छोटी छोटी Mb की चीज़ो को आसानी से भेज सकते है।

जैसे  आप फोटो , इन्फोग्राफिक , पीडीएफ फाइल , Documents , वर्ड फाइल , Excel फाइल इत्यादि आसानी से भेज सकते है।

परन्तु बड़ी फाइल जैसे High Pixels की Images , Videos इत्यादि को ईमेल से भेजना मुश्किल है।

Email से फोटो भेजने के फायदे –

1 ) आपकी फोटो , फाइल और पीडीएफ कुछ seconds में Destination तक पोहच जाती है।

2 ) एक Click में आप फाइल को एक जगह से दूसरे जगह भेज सकते है।

3 ) फोटो और फाइल भेजने के लिए आपको डाटा केबल , wifi या Bluetooth की जरूरत नहीं पड़ती है।

4 ) फाइल भेजने के लिए आपको कंप्यूटर को मोबाइल से जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती है।

5 ) आप एक साथ Multiple लोगो को फाइल भेज सकते है।

6 ) File आपकी जीमेल में Save रहती है जिसको आप कभी भी कही से भी Access कर सकते है।

Email से फोटो भेजने के नुकसान  –

ईमेल से फाइल या फोटो को भेजने के कुछ नुकसान है जो इस प्रकार है।  ईमेल से आप केवल 25 Mb तक ही फाइल या फोटो को भेज सकते है।

इससे ज्यादा Mb की फोटो को आप ईमेल से नहीं भेज सकते है। 25 Mb से अधिक की फोटो को भेजने के लिए आपको अन्य सर्विस का उपयोग करना होता है।

Email से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) फोटो कैसे सेंड किया जाता है?

Ans – आप ब्लूटूथ , Whatsapp , Email या किसी भी प्रकार की फोटो सेंड करने वाली एप्प से फोटो भेज सकते है।

Q2 ) व्हाट्सएप में फोटो कैसे भेजा जा सकता है?

Ans – Whatsapp में आपको Chat वाले ऑप्शन में बॉटम में Attach का ऑप्शन दिखाई देता है। इसके माध्यम से आप फोटो को भेज सकते है।

Q3 ) ई मेल कैसे भेजा जाता है?

Ans – Email भेजने के लिए आपको Compose पर क्लिक करना है। फिर आपको अपना मेल Ready कर लेना है। फाइनली आपको send पर क्लिक करके Mail भेज देना है।

Q4) ईमेल पर फोटो कैसे भेजा जाता है?

Ans – जब भी आप किसी व्यक्ति को ईमेल को भेजते है तब आपको ईमेल के कंपोज़ में Attachment का ऑप्शन दिया जाता है।

इसके माध्यम से आप अपने ईमेल में फोटो , वीडियो या किसी डॉक्यूमेंट को जोड़कर भेज सकते है।

Q5) मैं किसी ई-मेल में फोटो कैसे संलग्न करूं?

Ans – ईमेल में आपको फोटो अटैच करने का ऑप्शन मिलता है जिसके माध्यम से आप फोटो को जोड़ सकते है।

Q6) मैं ई-मेल के माध्यम से फोटो क्यों नहीं भेज सकता?

Ans – अगर फोटो का साइज मानक size से अधिक है तो फोटो नही भेजी जा सकती।

My Opinion on Email Se Photo Kaise Bheje –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Email Se Photo Kaise Bheje बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज मैंने आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों का Tutorial दिया है जिसको फॉलो करके आसानी से फोटो भेज सकते है।

हमने यहाँ पर यह भी जाना है की आप फोटो के आलावा क्या क्या ईमेल से माध्यम से भेज सकते है।

ईमेल भेजने के फायदे , नुकसान व अन्य चीज़ो को भी हमने Explore किया है। आशा है आपको आज की पोस्ट रूचिपूर्ण लगी होगी।

Leave a Reply