टेलीग्राम चैनल कैसे ज्वाइन करें कुछ सेकण्ड्स में 

नमस्कार दोस्तों , आज हम टेलीग्राम चैनल कैसे ज्वाइन करें के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे।

दोस्तों , टेलीग्राम एक Famous Chat और Messaging App है। आप इसके माध्यम से अपने दोस्तों से जुड़ सकते है।

आप अपने दोस्तों के साथ पर्सनल चैटिंग कर सकते है उनको Images , Videos और Emoji भी  Send कर सकते है।

इसके आलावा आपको Telegram में चैनल और ग्रुप बनाने का ऑप्शन भी दिया जाता है।

जिसके माध्यम से आप टेलीग्राम पर अपना खुद का चैनल और ग्रुप बना सकते है।

सबसे अच्छी बात यह है की आपका चैनल Publicly Available होता है। जिसकी वजह से व्यक्ति उसको टेलीग्राम पर सर्च करके ज्वाइन भी कर सकता है।

आप भी अगर टेलीग्राम पर किसी अन्य चैनल को ज्वाइन करना चाहते है तो आप भी यह कर सकते है।

आपको केवल नीचे बताए गए Steps को फॉलो करना है और कुछ seconds में ही आप टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लेते है।

दोस्तों , टेलीग्राम चैनल बनाने और ज्वाइन करने के बहुत सारे फायदे है। जैसे आप टेलीग्राम चैनल Create करके अपना एक ऑडियंस Base बना सकते है।

फिर उस ऑडियंस के सामने आप अपने अन्य Content को प्रमोट करके Money Make कर सकते है।

इसके आलावा भी आपको बहुत सारे फायदे मिलते है जिनके बारे में हम आगे डिटेल में पढ़ेंगे।

टेलीग्राम चैनल क्या है –

Telegram Channel एक माध्यम होता है जिसके अंदर आपको किसी Specific Topic से संबंधित सभी जानकारी एक ही जगह मिल जाती है।

जैसे – मान लो आपको Class – 12th Math से जुड़े Notes की जरूरत है तो आप उनको इंटरनेट के ऊपर खोजते है।

इंटरनेट के ऊपर Notes आपको एक वेबसाइट में नहीं मिलकर विभिन विभिन वेबसाइट में मिलते है।

जिससे उनको Collect करने में आपको बहुत ज्यादा समस्या होती है।

अगर आप यही Notes Telegram Search पर Find करते है तो आपको बहुत सारे टेलीग्राम चैनल मिल जायँगे जहाँ पर आपको Math से जुड़े सभी Notes एक जगह पर मिल सकते है।

आप अपना खुद का टेलीग्राम चैनल भी बना सकते है जिसके अंदर आप अपनी Skills वाली Knowledge को साझा कर सकते है।

ताकि अन्य Users को आपकी जानकारी से लाभ पोहचे।

Also Read –

Telegram Channel Kaise Join Kare –

अब में आपको Step By Step Guide दूंगा जिसको फॉलो करके आप टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते है।

1 ) सबसे पहले आपको अपने Smartphone में टेलीग्राम App को ओपन कर लेना है।

2 ) Homepage पर आपको टॉप में Search Box का Option दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।

3 ) अब आपके सामने Search Channel का option आएगा। यहाँ पर आपको वह चैनल सर्च करना है जिसको आप ज्वाइन करना चाहते है।

4 ) अब आपके सामने वह चैनल आ जायगा आपको उसको ओपन कर लेना है।

5 ) चैनल के Homepage के Bottom में आपको ज्वाइन लिखा दिखाई देगा।

6 ) आपको ज्वाइन के ऊपर क्लिक करके चैनल को ज्वाइन कर लेना है।

Telegram Channel Kaise Leave Kare –

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में टेलीग्राम एप्प को ओपन करना है।

अब आपको वह चैनल ओपन कर लेना है जिसको आप Leave करना चाहते है।

चैनल के होमपेज में आपको टॉप में चैनल का नाम और प्रोफाइल दिखाई दे रहा होगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक New Page आ जायगा। यहाँ पर आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक New Page Popup हो जायगा , यहाँ पर आपको Leave Channel का ऑप्शन नज़र आएगा।

आपको Leave चैनल पर क्लिक करके Confirm Leave कर देना है।

आप उस टेलीग्राम चैनल से Leave हो जाओगे।

Telegram Group कैसे ज्वाइन करे –

दोस्तों , टेलीग्राम में अगर आप ग्रुप को ज्वाइन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के अंदर टेलीग्राम एप्प को ओपन कर लेना है।

अब आपको सर्च के अंदर उस ग्रुप का नाम टाइप करना है जिसको आप ज्वाइन करना चाहते है।

जैसे ही आपके सामने ग्रुप आ जाता है आपको उसको ओपन कर लेना है।

ग्रुप के होमपेज में आपको Join का Option दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे आप उस ग्रुप में ज्वाइन हो जायँगे।

टेलीग्राम ग्रुप को Leave कैसे करे –

दोस्तों , अगर आप किसी विशेष टेलीग्राम ग्रुप को Leave करना चाहते है

परन्तु आपको यह नहीं पता ऐसा कैसे करना है तो में आपको Step by Step Process बताता बताऊंगा जिसके माध्यम से आप ग्रुप को कुछ ही सेकण्ड्स में छोड़ पायंगे।

सबसे पहले आपको टेलीग्राम में वह ग्रुप ओपन कर लेना है जिसको आप Leave करना चाहते है।

Group के होमपेज में आपको Top में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने New Page आ जायगा यहाँ पर आपको 3 Dot का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

जैसे ही आप 3 Dot के ऊपर क्लिक करोगे आपके सामने Again एक New Page आ जायगा।

यहाँ पर आपको Leave Group का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको Leave के ऊपर क्लिक करना है।

जैसे ही आप Leave ग्रुप के ऊपर क्लिक करोगे आप उस ग्रुप से Leave हो जाओगे।

टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Telegram पर Study Groups को कैसे ज्वाइन करे ?

Ans – आपको Search में Study Groups को सर्च करके ओपन कर लेना है। ग्रुप के होमपेज में आपको ज्वाइन का ऑप्शन दिखाई देगा आप वहाँ से ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है।

Q2) टेलीग्राम पर हम क्या क्या कर सकते हैं?

Ans – आप टेलीग्राम पर मैसेज , Image और Video भेज सकते है इसके आलावा आप टेलीग्राम पर अपना चैनल और ग्रुप भी बना सकते है।

Q3) Telegram से पैसे कैसे कमाए?

Ans – आप टेलीग्राम पर अपना चैनल और ग्रुप बनाकर उसमे मेंबर्स की संख्या को बढ़ाकर Affiliate और Cpa Marketing के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

Q4) क्या हम टेलीग्राम पर किसी को ब्लॉक कर सकते है ?

Ans – जी हाँ , टेलीग्राम में आपको Block का Option मिलता है जिससे आप किसी भी User को ब्लॉक कर सकते है।

Q5) क्या टेलीग्राम पर चैनल फ्री होते हैं?

Ans – हां , टेलीग्राम पर चैनल बनाना और ज्वाइन करना फ्री होता है।

Q6) टेलीग्राम पर ग्रुप कैसे ढूंढे?

Ans – आप सर्च ऑप्शन के माध्यम से टेलीग्राम पर ग्रुप को ढूंढ सकते है।

Q7) टेलीग्राम चैनल किसके लिए हैं?

Ans – Telegram Channel एक साथ बहुत सारे लोगो को information भेजने के लिए उपयोग किया जाता है।

टेलीग्राम चैनल कैसे ज्वाइन करें से आपने क्या सीखा –

दोस्तों , आज मैंने आपको टेलीग्राम चैनल कैसे ज्वाइन करें के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी को अगर फॉलो करते है तो आप कुछ सेकंड में ही टेलीग्राम के ऊपर चैनल और ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है।

यहाँ तक की इस Tutorial के माध्यम से आपको यह जानकारी भी मिल जाती है की आप कैसे अपने चैनल और ग्रुप को Leave कर सकते है।

आशा है आपको आज साझा की जानकारी काफी हद तक पसंद आयी होगी।

Leave a Reply