2024 में Telegram App Kaise Use Kare

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे Blog के ऊपर स्वागत है। आज हम Telegram App Kaise Use Kare के बारे में जानकारी दूँगा।

दोस्तों , आप मैसेज के लिए Whatsapp का उपयोग करते है परन्तु जब से Whatsapp ने अपनी Privacy Policy को change करने की बात कहीं है।

तभी से लोगो ने Whatsapp का Alternative खोजना शुरू कर दिया है। यद्यपि व्हाट्सएप्प ने अपनी Policy में अभी तक कोई चेंज नहीं किया है।

दोस्तों , क्या आपको पता है लोगो के बीच में Whatsapp क्यों Popular हुआ था।

Whatsapp के अंदर आपको End to End Encryption की सुविधा मिलती है जिसकी वजह से आपकी chat  Secure रहती है।

दोस्तों , यही Same Feature आपको Telegram पर भी मिलता है। जिसकी वजह से आपकी Chat Secure रहती है।

इसलिए अगर आप Alternative खोज रहे है तो आप टेलीग्राम Messenger का उपयोग कर सकते है।

टेलीग्राम इस समय की सबसे पॉपुलर एप्प मे से एक है। आपको इसके अंदर चैटिंग के साथ साथ ग्रुप बनाने की और चैनल बनाने की सुविधा भी मिलती है।

Whatsapp के अंदर आप जहाँ एक ग्रुप में 256 member से ज्यादा नहीं जोड़ सकते है।

उसके विपरीत आप Telegram के माध्यम से आप 2 लाख Members तक को जोड़ सकते है।

चलिए अब हम Telegram App Kaise Use Kare से जुडी सभी जानकारी के बारे में जानने की कोशिश करते है।

Telegram App क्या है –

दोस्तों, टेलीग्राम एक Instant Messaging App है। इसके अंदर आपके मैसेज को end to end Encrypt किया जाता है।

इसका अर्थ है मैसेज केवल sender और Receiver ही Read कर सकते है और इनके अलावा यह मैसेज कोई भी Read नहीं कर सकता है।

टेलीग्राम एक Secure , Reliable और Trustful App है।  यह App Cloud Base Technology पर काम करता है।

इसका अर्थ है आपका डाटा मोबाइल फ़ोन में Save नहीं होकर  टेलीग्राम के server में save होता है।

इस App की खोज Russia में जन्मे Pavel Durov की थी उनका इस App को बनाने का मुख्य Aim एक ऐसी Application को बनाने से था जो सिक्योरिटी के मामले में सबसे पावरफुल हो।

इस App की खोज सन 2013 में लंदन , England में की गयी थी।

Also,Read –

Telegram App अन्य Application से अलग कैसे है –

दोस्तों , में आपको बहुत सारे Points बता सकता हूँ , जिसको पढ़ने के बाद आप मान जाएँगे की Telegram App अन्य Apps की तुलना में बहुत ज्यादा अलग है।

1 ) Security और Safety के मामले में Telegram App अन्य Application की तुलना में बहुत ज्यादा Powerful है। यहाँ पर आपके मैसेज End to End Encrypted होते है।

2 ) Telegram Cloud Basis Server पर काम करता है जिससे यह काफी Fast है।

3 ) अन्य एप्प में आपको Limited Number में Group Member जोड़ने की सुविधा मिलती है , परन्तु टेलीग्राम में आप 200000 Member तक ग्रुप में जोड़ सकते है।

4 ) क्लाउड सर्वर होने की वजह से आपके Message फ़ास्ट Send होते है।

5 ) बहुत सारे एडवांस Tutorial और Education के लिए टेलीग्राम को Priority Basis पर उपयोग किया जाता है।

6 ) अन्य एप्प में आप Large Files को Send नहीं कर पाते है परन्तु टेलीग्राम में आप ऐसा कर सकते है।

Telegram किस देश का एप्प है –

दोस्तों , Telegram की खोज Russia के रहने वाले Nikolai and Pavel Durov की थी।

इसी वजह से यह एक Russian App है। इसलिए आप कह सकते है टेलीग्राम Russia देश के की कंपनी है।

इससे आपके इस सवाल का जवाब क्या टेलीग्राम एक भारतीय कंपनी है का उत्तर मिल गया होगा।

Telegram एप्प इनस्टॉल कैसे करे –

दोस्तों , टेलीग्राम को इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको Playstore App को ओपन करना है।

अब आपको सर्च में टाइप करना है टेलीग्राम। आपके सामने टेलीग्राम की App आ जायगी।

App के logo के साथ आपको Install का बटन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

आपके फ़ोन में Telegram App Install हो जाएगी।

दोस्तों , Playstore के अंदर टेलीग्राम को 4.3 की Rating मिली हुई है और इसको 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग उपयोग कर रहे है।

Telegram App Kaise Use Kare

दोस्तों , टेलीग्राम App को use करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऊपर अकाउंट बनाना है।

Account बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1 ) सबसे पहले आपको टेलीग्राम App को open करना है।

2) App Open करते ही आपको Start Messaging का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

3) अब आपके सामने एक new Page आएगा। यहाँ पर आपको अपनी Country Code और फ़ोन नंबर डाल देना है और Next पर क्लिक कर लेना है।

4) अब आपके फ़ोन में Otp आएगा आपको उसको यहाँ पर डालना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

5 ) Next Page में आपको अपना First Name और Last Name डालना है और Continue पर क्लिक करना है।

6 ) अब आपके सामने एक Pencil का option आएगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

7 ) अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आएगा , आपको इसको Allow करना है।

Allow करने के बाद आपका टेलीग्राम अकाउंट बन जायगा।

Telegram पर मैसेज कैसे भेजे –

दोस्तों , अब हम टेलीग्राम के ऊपर मैसेज भेजना सीखेंगे।

मैसेज भेजने के लिए सबसे पहले आपको टेलीग्राम एप्प को ओपन करना है। आप टेलीग्राम के होमपेज पर आ जायँगे।

Homepage पर आपको पेंसिल का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने एक new Page आ जायगा, यहाँ पर आपको आपकी Contact list दिखाई देगी।

अब आपको वह Contact Select करना है जिसको आप मैसेज भेजना चाहते है।

सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने Messaging का Box open हो जायगा।

यहाँ पर आपको Bottom में मैसेज Type करने का , Emoji और Attachment का option मिल जायगा।

आप यहाँ पर अपना मैसेज को Compose करके Send पर क्लिक कर दे।

आपका मैसेज आपके कांटेक्ट तक चला जायगा।

Also, Read – Youtube Video Me Description Kaise likhe

Telegram पर चैनल कैसे बनाए –

दोस्तों , टेलीग्राम के ऊपर चैनल बनाने के लिए आपको कुछ steps को Follow करना होगा।

1) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में टेलीग्राम को ओपन करना है।

2 ) होमपेज पर आपको पेंसिल का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

3 ) आपके सामने एक new Page आएगा , यहाँ पर आपको New Channel का ऑप्शन दिखाई।

4 ) आपको New चैनल के ऊपर क्लिक कर देना है।

5 ) अब आपके सामने एक new Page आएगा। यहाँ पर आपको अपना चैनल नाम और description लिखना है और Next पर क्लिक कर देना है।

6 ) Next Page में आपको अपने चैनल का टाइप सेलेक्ट करना है। मतलब आप Private Channel बनाना चाहते है या Public Channel .

7 ) अब आपको यहाँ पर अपने चैनल का permalink type करना है।

जैसे – t.me/anup/

8 ) फाइनली आपको tick के ऊपर क्लिक कर देना है। आपका चैनल बन चुका है।

Telegram पर ग्रुप कैसे बनाए –

दोस्तों , अब आप टेलीग्राम के ऊपर ग्रुप कैसे बना सकते है उसकी जानकारी में आपको प्रदान करता हूँ।

1 ) सबसे पहले आपको अपने टेलीग्राम को ओपन करना है और 3 Dot के option को ओपन कर देना है।

2 ) यहाँ पर आपको new Group का option दिखाई दे जायगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

3 ) अब आपके सामने एक new Page आ जायगा , यहाँ पर आपके कांटेक्ट दिखाई दे रहे होँगे।

4 ) आपको उन Contact को select करना है जिसको आप ग्रुप में जोड़ना चाहते है।

5 ) इस Page के टॉप में आपको ग्रुप नाम और प्रोफाइल पिक्चर का ऑप्शन दिखाई देगा।

6 ) आपको अपना Group नाम और प्रोफाइल पिक्चर लगा लेनी है और Continue पर क्लिक कर देना है।

आपका टेलीग्राम ग्रुप बना जायगा।

Telegram Group के Features –

दोस्तों, Telegram Group के अंदर आपको कुछ खास Feature मिलते है। यह फीचर कुछ इस प्रकार है।

1 ) Pinned Message –

दोस्तों, Telegram Group के अंदर आपको Pinned Message करने का ऑप्शन मिलता है। आप अपने किसी भी Important Message को Pinned कर सकते है।

आपका Pinned Message Group के Top में दिखाई देगा।

2 ) Specific Replies –

Group में आपको एक बहुत ही अच्छा Feature मिलता है वह है Specific मैसेज को Reply करने का।

रिप्लाई करने के लिए आपको मैसेज के ऊपर लेफ्ट स्वाइप करना है इसके बाद मैसेज को टाइप करना है और Sent पर क्लिक करना है।

आपका Message Relevant Person तक पोहच जायगा।

3 ) Mentions –

यह एक बहुत ही Important Feature है इसके माध्यम से आप किसी भी person को मेंशन करके अपनी बात पोहचा सकते है।

जब आप मेंशन का उपयोग करेंगे तब उस बंदे के पास आपका मैसेज पोहच जायगा।

Telegram App के महत्वपूर्ण Features –

Telegram के अंदर आपको बहुत सारे अच्छे फीचर मिलते है। में आपको सभी के बारे में जानकारी देता हूँ।

1 ) Calls –

दोस्तों, टेलीग्राम के अंदर आपको Voice Call करने का ऑप्शन मिलता है। आप अपने किसी भी contact को Voice कॉल कर सकते है।

यह फीचर आपको Chat के अंदर व् अलग से भी दिया जाता है।

2 ) People Nearby –

दोस्तों , इस ऑप्शन से आप अपने आस पास रहने वाले लोगो को यहाँ जोड़ से सकते है और उनके साथ local Chat का आनंद उठा सकते है।

3 ) Saved Messages –

यहाँ पर आपके द्वारा Chat , ग्रुप में save किये गए सभी Important Message दिखाई देंगे।

4 ) Settings –

इस ऑप्शन में आप अपने Complete टेलीग्राम अकाउंट की सेटिंग कर सकते है।

जैसे – Chat Setting, Privacy, Notification, Sound, device इत्यादि।

5) Language –

Telegram में आपको Language Change करने का option मिलता है। परन्तु दुर्भाग्यवश आपको यहाँ पर Hindi Language Select करने का ऑप्शन नहीं मिलता है। आप यहाँ से अन्य Country की भाषा को सेलेक्ट कर सकते है।

Telegram में फोटो और Videos कैसे Send करे –

दोस्तों , अगर आप अपने Friends को अपनी Photos और Videos भेजना चाहते है तो Telegram से Best कोई App नहीं है।

आप अपने Friends और Family को Hd Images और Videos Send कर सकते है।

Images Send करने के लिए आपको Telegram में अपने Friend के Contact पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने Message भेजने का Area open हो जायगा। Bottom में आपको Attachment का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और अपनी image को select करके open कर देना है।

आपकी फोटो आपके Friend के पास Send हो जायगी।

टेलीग्राम से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) क्या टेलीग्राम एक भारतीय एप्प है ?

Ans – नहीं, Telegram एक Russian एप्प है।

Q2 ) Telegram के Founder का क्या नाम है।

Ans – टेलीग्राम के फाउंडर का नाम Nikolai and Pavel Durov है।

Q3 ) Telegram की लांच किस वर्ष हुई थी।

Ans- टेलीग्राम को First Time 2013 में लांच किया था।

Q4) टेलीग्राम Group कितने प्रकार के है।

Ans- टेलीग्राम Group दो प्रकार के होते है Basic Group और Super Group

Q5) Telegram Channel कितने प्रकार के होते है।

Ans – Telegram Channel दो प्रकार के होते है पब्लिक चैनल और प्राइवेट चैनल।

Q6) Telegram Channel ज्वाइन कैसे करे –

Ans – आपको सबसे पहले टेलीग्राम सर्च में चैनल को Find करके Open कर लेना है। अब आपके सामने ज्वाइन का ऑप्शन आएगा इसके ऊपर क्लिक करके आप टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर सकते है।

Q7) क्या मैं बिना फोन नंबर के टेलीग्राम खोल सकता हूं?

Ans – नहीं , आप बिना फ़ोन नंबर के टेलीग्राम खाता नहीं खोल सकते है। टेलीग्राम खाता खोलने के लिए आपको फ़ोन नंबर की जरूरत पड़ती है।

Q8) टेलीग्राम सबसे अच्छा क्यों है?

Ans – Telegram अन्य एप्प की तुलना में फ़ास्ट है और यहाँ पर ग्रुप में मेंबर जोड़ने की कोई लिमिटेशन नहीं होती है।

Q9) टेलीग्राम से क्या फायदा होता है?

Ans – टेलीग्राम से आप अपने दोस्तों को मैसेज भेज सकते है और चैनल और ग्रुप बनाकर ऑडियंस बिल्ड कर सकते है।

Telegram Messenger के Advantages –

1 ) Telegram Messenger के Security Feature अन्य App की तुलना में अच्छे है।

2 ) टेलीग्राम में आपको मैसेज send करने के लिए End to End Encryption की सुविधा मिलती है।

3) टेलीग्राम को आप स्मार्टफोन , iPhone और कंप्यूटर में use कर सकते है।

4 ) Telegram Cloud Server पर काम करता है इसलिए यह काफी फ़ास्ट है।

5 ) यहाँ पर आप फ़ास्ट मैसेज Send और Receive कर सकते है।

6 ) Telegram में आप Large Files को Send और Receive कर सकते है।

7 ) Telegram में आप Group में बहुत सारे लोगो को जोड़ सकते है।

Telegram Messenger के Disadvantage –

1 ) आप यहाँ पर अपने Contact की ज्यादा Information प्राप्त नहीं कर सकते है।

2 ) आपको Instant Account Delete करने की सुविधा नहीं मिलती है।

3 ) Telegram में आपको Voice और Video Call की सुविधा नहीं मिलती है।

4 ) इसका user डेटाबेस अन्य एप्प की तुलना में बहुत कम है।

5) टेलीग्राम पर Net Speed अच्छी नहीं होने पर मैसेज Send नहीं होते है।

Telegram में Message को Forward कैसे करे –

दोस्तों , अगर आप अपने ग्रुप से किसी ग्रुप में मैसेज भेजना चाहते है या किसी अन्य ग्रुप से अपने ग्रुप में मैसेज Receive करना चाहते है।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मैसेज के ऊपर क्लिक करना है आपके सामने Forward मैसेज का ऑप्शन आ जायगा।

अब आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और वह ग्रुप सेलेक्ट करना है जिसमे आप मैसेज भेजना चाहते है।

वहाँ पर आपको sent के बटन पर क्लिक करना है आपका मैसेज Forward हो जायगा।

अंतिम शब्द Telegram App Kaise Use Kare –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Telegram App Kaise Use Kare बहुत ज्यादा अच्छी लगी होगी।

आज मैंने टेलीग्राम से जुड़े सभी सवाल और अपने आर्टिकल में कवर करने की कोशिश की है।

यह आर्टिकल आपके मन में आये सभी टेलीग्राम से जुड़े सवाल का उत्तर देने में सक्षम है।

आप यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा। आशा है आपको आज की पोस्ट बहुत ज्यादा ज्ञानवर्धक लगी होगी।

Also,Read –

Leave a Reply