Whatsapp Se Print Kaise Nikale

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Whatsapp Se Print Kaise Nikale के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों , Whatsapp एक ऐसा मैसेंजर एप्प जिसके अंदर आप text , Image , Video और डॉक्यूमेंट का आसानी से अदान और प्रदान कर सकते है।

PDF , Word file और भी बहुत सारे महत्वपूर्ण document होते है जो whatsapp के अंदर काफी आसानी से भेजे और प्राप्त किए जाते है।

बहुत सारे document को हम softcopy के रूप में उपयोग करते है परन्तु कभी कभी हमे डॉक्यूमेंट की Hardcopy की भी जरूरत होती है।

Hardcopy का अर्थ है Printed रूप में। आज हम आपको यही बताने वाले है की आप कैसे Whatsapp के अंदर receive की गई Copy या डॉक्यूमेंट को प्रिंट कर सकते है।

हम आपको सारी जानकारी Step By Step देने वाले है ताकि आप बिना किसी दिक्कत के Whatsapp से अपने कागज को प्रिंट कर पाए।

में आपको कंप्यूटर से और मोबाइल दोनों से Detail तरीका बतऊँगा ताकि आप बिना किसी के परेशानी के पीडीएफ , वर्ड , Jpg और अन्य फाइल्स को प्रिंट कर पाए।

चलिए अब हम आजकी पोस्ट व्हाट्सएप्प से पीडीएफ फाइल को कैसे प्रिंट निकाले को explore करते है।

Whatsapp Kya Hai –

whatsapp एक मैसेंजर एप्प है जिसके अंदर आप अपने text , image , वीडियो और फाइल्स को शेयर कर सकते है।

Whatsapp आपको Text Messaging के आलावा वीडियो और वॉइस कॉल करने की सुविधा भी प्रदान करता है।

आप सिंगल और ग्रुप Video call करके अपने दोस्तों या सहकर्मिओ के साथ जुड़ सकते है।

Whatsapp के अंदर आपको Payment करने की और ग्रुप बनाने की सुविधा भी मिलती है।

ग्रुप बनाकर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ ग्रुप चैट वगैरा भी कर सकते है।

Also Read – 

Whatsapp से प्रिंट कैसे निकाले –

दोस्तों , Whatsapp से प्रिंट निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में Whatsapp web को ओपन कर लेना है।

जैसे ही आप Whatsapp Web को ओपन करेंगे आपके सामने QR Code Scan करने का ऑप्शन आएगा।

अब आपको अपने मोबाइल से Whatsapp को Open करके Link device के माध्यम से कोड को स्कैन करना है।

अब आप कंप्यूटर में Whatsapp web में लॉगिन कर जायँगे।

जैसे ही आपके whatsapp का होमपेज ओपन हो जायगा अब आपको अपने उस कांटेक्ट के Chat Box को ओपन करना है जहाँ पर आपकी पीडीएफ फाइल है।

अब आपको पीडीएफ के ऊपर क्लिक करके उसको कंप्यूटर में सेव कर देना है।

Computer में Save करने के बाद आपको उसको ओपन करना है।

अब आपको अपने Keyboard के ऊपर Ctrl + P को टाइप करना है।

अब आपके सामने प्रिंट का ऑप्शन आएगा यहाँ पर आपको अपने प्रिंटर को सेलेक्ट करना है और सारी Alignment को Adjust कर लेना है।

फाइनली आपको प्रिंट के ऊपर क्लिक करके अपनी फाइल को प्रिंट कर लेना है।

mobile se print kaise nikale –

दोस्तों , मोबाइल से प्रिंट निकलने के लिए आपको नीचे बताए Steps को फॉलो करना है।

1) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन को Printer से Otg केबल के माध्यम से जोड़ लेना है।

2 ) अब आपको Playstore के ऊपर जाना है और यहाँ से आपको NokoPrint – Mobile Printing की एप्प को इनस्टॉल कर लेना है।

3 ) अब आपको इस एप्प को ओपन करना है Homepage में Photo And Image , Document और Web Pages का ऑप्शन दिखाई देगा।

4 ) होमपेज में आपको बॉटम में Connected Printer का नाम भी दिखाई देगा।

5 ) अब आपको अपनी Requirement के अनुसार File को App में Import करना है।

6 ) Import करने के लिए आप Images और Document के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।

7 ) जैसे ही आपकी फाइल App में Import होगी बॉटम में आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा।

8 ) आप यहाँ पर अपनी जरूरत के अनुसार सेटिंग को कर सकते है।

9 ) सेटिंग वगैरा करने के बाद आपको प्रिंट के ऊपर क्लिक करना है।

जैसे ही आप प्रिंट के ऊपर क्लिक करेंगे आपकी फाइल आपके मोबाइल के माध्यम से प्रिंटर से प्रिंट हो जायगी।

Excel me print kaise nikale –

दोस्तों , Excel फाइल का प्रिंट निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपनी एक्सेल फ़ाइल को Workbook  में ओपन करना है।

अब आपको अपने कीबोर्ड से Ctrl + p टाइप करना है। आपके सामने प्रिंट का dialog बॉक्स आ जायगा।

आपको यहाँ पर जरूरत के अनुसार Setting को अप्लाई करना है।

अब आपको अपने कंप्यूटर को प्रिंटर से कनेक्ट कर लेना है।

जब आपका प्रिंटर ready हो जाए उसके बाद प्रिंट के ऊपर क्लिक करके अपनी एक्सेल फाइल को प्रिंट कर सकते है।

Whatsapp Print से जुड़े सवाल और जवाब –

Q 1) laptop se print kaise nikale?

Ans – दोस्तों , लैपटॉप से प्रिंट निकालने के लिए आपको अपनी फाइल को ओपन करना और कीबोर्ड के ऊपर Ctrl + p टाइप कर देना है।

आपके सामने Print Dialog box आ जायगा जिसके माध्यम से आप प्रिंट कर सकते है।

Q 2) colour print kaise nikale?

Ans – दोस्तों , Colour Print निकालने के लिए आपको Colour प्रिंटर का उपयोग करना होगा without कलर प्रिंटर के आप कलर प्रिंट नहीं निकाल सकते है।

Q 3) PDF ka print kaise nikale?

Ans – आप ऊपर बातए गए तरीके को Step By Step फॉलो करते है तो आप पीडीएफ का प्रिंट काफी आसानी से निकाल पायंगे।

Q4) क्या मैं व्हाट्सएप से प्रिंट कर सकता हूं?

Ans – जी हां , आप ऊपर bataye गए स्टेप्स को फॉलो करके Whatsapp से प्रिंट निकाल सकते है।

Q5) क्या आप व्हाट्सएप से चीजें प्रिंट कर सकते हैं?

Ans – जी हां , आप व्हाट्सप्प के माध्यम से किसी भी प्रकार के कंटेंट को प्रिंट कर सकते है।

Final Words on Whatsapp Se Print Kaise Nikale –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Whatsapp Se Print Kaise Nikale काफी ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपको बहुत सारे तरिके बताए है जिसके माध्यम से आप अपनी फाइल , इमेज और डॉक्यूमेंट को प्रिंट निकाल सकते है।

आप इन तरीको को फॉलो करके कही पर भी अपने Whatsapp App या Whatspp Web के माध्यम से प्रिंट निकाल पायँगे।

हम आपको Near Future में भी और भी जानकारी देंगे जिससे आप Latest Technology से updated रहे।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply