Whatsapp कब शुरू हुआ India में 

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे हिंदी ब्लॉग पर स्वागत है आज हम आपको Whatsapp कब शुरू हुआ India me के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों , व्हाट्सप्प का उपयोग तो हम सभी करते है परन्तु क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है की Whatsapp का अविष्कार किसने किया।

यह हमारे भारत देश में पहली बार कब आया था और सबसे पहले किस व्यक्ति ने Whatsapp के माध्यम से मैसेज भेजा था।

मुझे पता है आप में से बहुत सारे लोग रोजाना Whatsapp का उपयोग करते है परन्तु आपको यह Basic जानकारी नहीं पता होगी।

Don’t Worry आज की पोस्ट में हम इसी पॉइंट्स को Discover करेंगे ताकि आपके ज्ञान में वृद्धि हो पाए।

आज हम आपको बतायंगे की जिस Whatsapp से आप अपने दोस्तों से Text , वीडियो और Voice Call के माध्यम से बात चित करते है उसकी खोज किसने की है।

इसके आलावा यह हमारे देश भारत में कब आया था और World में पहली बार किसने इसको उपयोग किया था सभी चीज़े कवर करेंगे।

इसके अलावा भी आपको Whatsapp से जुड़े सभी रोचक तथ्य और इस एप्प के लाभ और हानि के बारे में भी डिटेल से बतायंगे।

चलिए अब हम आज के चर्चित टॉपिक व्हाट्सप्प भारत देश में कब आया को Explore करते है।

Whatsapp Kya Hai –

दोस्तों, Whatsapp एक World Famous मैसेंजर एप्प है जिसके माध्यम से आप अपने दोस्त या फॅमिली मेंबर को Text , Voice और वीडियो मैसेज भेज सकते है।

इसके अलावा आप इस App के माध्यम से Status लगा सकते है

व अपने जानने वाले को Whatsapp Pay के माध्यम से Payment Send और Receive कर सकते है।

विश्व में Whatsapp कब आया –

दोस्तों, Internet के ऊपर मौजूद जानकारी के अनुसार Whatsapp को पहली बार August 2009 में पहली बार लांच किया गया था।

व्हाट्सएप्प किस Date को Exact लांच किया गया था उसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Starting में Whatsapp एक Independent कंपनी थी बाद में February 2014 को इसको इसको Facebook द्वारा Acquire कर लिया गया था।

अगर हम हालही में Whatsapp के मालिक की बात करे तो इसके Owner का नाम  Meta ( पहले Facebook ) है।

Whatsapp को आप Android और iOS दोनों प्लेटफार्म पर Use कर सकते है और डेस्कटॉप पर उपयोग करने के लिए आप Whatsapp web का use कर सकते है।

Also Read – 

भारत में Whatsapp कब आया –

दोस्तों, अमेरिका में Whatsapp को August 2009 में iOS प्लेटफार्म के ऊपर लांच कर दिया गया था।

Starting में Whatsapp के बहुत ही कम Users थे कारण यह था की ज्यादतर लोगो का इंटरनेट के प्रति जागरूक नहीं थे

और Whatsapp का New होने की वजह से भी पॉपुलैरिटी कम थी।

इस दौर में लोग फेसबुक को ज्यादा जानते थे और फेसबुक के यूजर उस समय Whatsapp से काफी ज्यादा थे।

अगर हम भारत में Whatsapp के आने की बात करे तो इसके बारे में ज्यादा लोगो को जानकारी नहीं है।

किसी को भी सही से नहीं पता है की भारत में Whatsapp पहली बार कब Use किया गया।

इसके भी मुख्य कारण यही है की 2009 और 2010 के दौरान लोग ज्यादातर Facebook use करते थे और Internet का उपयोग भारत में इतना पॉपुलर नहीं था।

2017 के बाद जब इंटरनेट सस्ता हुआ उसके बाद लोगो का Internet के प्रति रुझान बढ़ा और Whatsapp के User की संख्या भी बढ़ने लगी।

भारत में Whatsapp को कब लांच किया गया –

दोस्तों , वर्ल्ड में पहली बार Whatsapp को कब लांच किया गया था इसको जानकारी तो सभी जगह उपलब्ध है।

परन्तु भारत में यह पहली बार कब आया इसके बारे में कोई खास डाटा उपलब्ध नहीं है।

परन्तु बहुत सारी वेबसाइट और Sources के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त होती है की Whatsapp भारत में पहली बार June – July 2010 में Use किया गया था।

अर्थार्त Whatsapp के अमेरिका में लांच होने के 1 साल बाद ही इसको भारत में लांच कर दिया गया था।

Whatsapp का आविष्कार किसने किया था –

दोस्तों , वर्ष 2009 में Brian Acton and Jan Koum जोकि पहले Yahoo में कार्य करते थे उन्होंने Whatsapp का अविष्कार किया था।

उन्होंने August 2009 तक Whatsapp को Officially App Store में लॉच कर दिया था।

Starting में Whatsapp लोगो के बीच में कुछ खास पॉपुलर नहीं था

परन्तु जैसे समय बीता और Whatsapp में बदलाव होता गया यह लोगो के बीच में पॉपुलर होता चला गया।

वर्ष 2014 में इसको Facebook के द्वारा Acquire कर लिया गया था।

हालही में इसके मालिक की बात करे तो Meta Company इसकी Current Owner है।

Whatsapp के लाभ और हानि –

लाभ –

1 ) Whatsapp में आपको End to End Encryption की Security मिलती है जिससे आपकी Chat सुरक्षित रहती है।

2 ) इसके माध्यम से Video , Voice और Text Messaging कर सकते है।

3 ) Whatsapp Pay के माध्यम से आप किसी को भी Payment भेज और रिसीव कर सकते है।

4 ) इसके माध्यम से आप अपने दोस्त या फॅमिली को अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते है

5 ) इसके अंदर आपको Dark Mode का ऑप्शन मिलता है जो आपकी आँखों की सेफ्टी के लिया अच्छा होता है।

6) Whatsapp पर आप ग्रुप बनाकर अपने दोस्तों से बातचीत कर सकते है।

हानि –

1 ) इसके अंदर आप अन्य सोशल मीडिया की तरह पोस्ट नहीं कर पाते है।

2 ) किसी व्यक्ति से बात चीत करने के लिए आपके पास उस व्यक्ति का फोन नंबर होना जरुरी है।

3) whatsapp को आप बिना इंटरनेट के उपयोग नहीं कर सकते है।

Whatsapp भारत में कब आया से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Whatsapp को भारत में कब लांच किया गया था ?

Ans – Whatsapp को भारत में मध्य 2010 में लॉन्च किया गया था।

Q2) WhatsApp कितने देशों में चलता है?

Ans – इंटरनेट के ऊपर मौजूद जानकारी के अनुसार Whatsapp 180 देशो में उपयोग किया जा रहा है।

Q3) व्हाट्सएप का पिता कौन है?

Ans –  ब्रायन एक्टन (Brian Acton) और जन कौन (Jan Koun) को व्हाट्सप्प का पिता कहाँ जाता है।

Q4) Instagram कब शुरू हुआ india me ?

Ans – Internet पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार Instagram अप्रैल 2012 को भारत में आया था।

Q5) YouTube Bharat Me Kb Suru Hua?

Ans- दोस्तो, इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार YouTube भारत मे 2008 मे आया था।

Q6) भारत में व्हाट्सएप कब लांच हुआ था?

Ans – Whatsapp को भारत में नवंबर 2009 को लांच किया गया था।

Q7) WhatsApp कितने देशों में चलता है?

Ans – WhatsApp 180 देशों मे चलाया जाता है।

My Final Words on Whatsapp कब शुरू हुआ India me –

दोस्तों , हमे उम्मीद है आपको आजकी जानकारी Whatsapp कब शुरू हुआ India me काफी हद तक पसंद आयी होगी।

हमने अपनी पूरी कोशिश की है की हम आपके Question को अच्छे से Explain कर पाए ताकि आपको sari Factual जानकारी प्राप्त हो सके।

हमने व्हाट्सप्प से जुड़े सभी छोटे बड़े Points को कवर करने की कोशिश की है ताकि आपको सही जानकारी दे सके।

आशा है आपको आज की पोस्ट बहुत ज्यादा अच्छी और Informative  लगी होगी।

Leave a Reply