Whatsapp Par Block List Kaise Dekhe 

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे हिंदी ब्लॉग की नई पोस्ट में स्वागत है। आज हम आपको Whatsapp Par Block List Kaise Dekhe के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों , जैसे की आपको पता है whatsapp आज के समय का सबसे ज्यादा पॉपुलर Chat और मैसेंजर का एप्प है।

आप whatsapp के माध्यम से अपने दोस्त , फॅमिली और सहकर्मिओ के साथ जुड़ सकते है।

आप उनसे टेक्स्ट , वीडियो और Voice Chat के माध्यम से बाते कर सकते है।

दोस्तों , कभी कभी ऐसा होता है की आपके दोस्त या फिर आपके जानने वाले या कोई अन्य व्यक्ति आपको Whatsapp के ऊपर ना चाहते हुए भी मैसेज करता है।

कहने के अर्थ यह है की वह आपकी Privacy का ध्यान नहीं देते हुए आपको वक्त बे वक्त मैसेज करता है।

जिससे आप परेशान होने लगते है। इन्ही चीज़ो को ध्यान में रखते हुए whatsapp व अन्य सोशल मीडिया की एप्प अपने प्लेटफार्म में एक विशेष फीचर को रखती है।

इस फीचर का नाम है ब्लॉक और अनब्लॉक।

ब्लॉक फीचर का अर्थ है आप किसी भी व्यक्ति को आपके पास मैसेज , कॉल व अन्य चीज़ो को भेजने से रोक सकते है।

परन्तु दोस्तों , कभी कभी ऐसा होता है की आप किसी व्यक्ति को ब्लॉक कर देते है परन्तु अब आप उसको Unblock करना चाहता है।

उस केस में आपको अपनी ब्लॉक लिस्ट को find करना होता है।

आजकी पोस्ट में हम आपको इसी बात की जानकारी देंगे की आप कैसे whatsapp में अपनी ब्लॉक लिस्ट को देख सकते है।

Whatsapp क्या है –

दोस्तों , whatsapp एक मैसेंजर एप्प है जिसके माध्यम से आप विभिन तरिके से जैसे Text , Video और Voice के माध्यम से चैट कर सकते है।

इसके आलावा आप whatsapp के ऊपर Status , Group व अन्य फीचर को भी Access कर सकते है।

जिसका उपयोग करके आप Whatsapp का अच्छे तरिके से लाभ उठा सकते है।

Also Read – 

Whatsapp Block List कैसे देखे –

दोस्तों , whatsapp के ऊपर आपको ब्लॉक contact की लिस्ट देखने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है।

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Whatsapp को ओपन करके लॉगिन कर लेना है।

2 ) होमपेज में आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

3) अब आपके सामने एक नया पेज आएगा यहाँ पर आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको सेटिंग्स के ऊपर क्लिक करना है।

4 ) सेटिंग्स में आपको अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको अकाउंट के ऊपर क्लिक करना है।

5 ) अकाउंट में आपको Privacy का ऑप्शन फाइंड करना है और उसको आपको ओपन कर लेना है।

6 ) प्राइवेसी में आपको बॉटम में Block Contact का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने आपकी कम्पलीट ब्लॉक लिस्ट आ जायगी जिनको आपने Whatsapp पर ब्लॉक किया है।

Whatsapp पर किसी को ब्लॉक कैसे करे –

दोस्तों , whatsapp पर किसी को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सप्प को ओपन करना है।

अब आपको वह कांटेक्ट सेलेक्ट करना है जिसको आप ब्लॉक करना चाहते है।

कांटेक्ट के चैटबॉक्स में आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको 3 डॉट के ऊपर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया पेज आएगा।

यहाँ पर आपको More का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको More के ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने Again एक नया पेज आएगा , यहाँ पर आपको ब्लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको ब्लॉक के ऊपर क्लिक करना है और कन्फर्म ब्लॉक कर देना है। कुछ सेकण्ड्स में कांटेक्ट ब्लॉक हो जायगा।

Whatsapp पर किसी को unblock कैसे करे –

दोस्तों , अगर आप अब कांटेक्ट को Unblock करना चाहते है उस Case में आपको Settings में जाकर Account को ओपन करना है।

अब आपको प्राइवेसी में जाकर अपनी ब्लॉक कांटेक्ट लिस्ट को ओपन कर लेना है।

अब आपको उस कांटेक्ट को सेलेक्ट कर लेना है जिसको आप अनब्लॉक करना चाहते है।

अब आपको कांटेक्ट के ऊपर tap करना है आपके सामने अनब्लॉक का ऑप्शन आएगा।

आपको अनब्लॉक के ऊपर क्लिक करके कांटेक्ट को Unblock कर देना है।

Question And Answer Related to Whatsapp –

Q1) व्हाट्सएप ब्लॉक कैसे देखें?

Ans – दोस्तों , आप सेटिंग में जाकर अपनी Whatsapp की कांटेक्ट ब्लॉक लिस्ट को निकाल सकते है।

Q2) Whatsapp किस देश की एप्प है ?

Ans – दोस्तों , Whatsapp मेटा के अधीन आती है और मेटा एक अमेरिकन कंपनी है इसलिए whatsapp भी एक अमेरिकन कंपनी है।

Q3) Whatsapp भारत में कब आयी थी ?

Ans – दोस्तों  , इंटरनेट के ऊपर मौजूद डाटा के अनुसार whatsapp भारत देश में Mid 2010 में आया था।

Q4) ब्लॉक नंबर कैसे देखते हैं?

Ans – आप whatsapp की सेटिंग्स में जाकर ब्लॉक नंबर को देख सकते है।

Q5) आपको कैसे पता चलेगा कि किसी ने आपको व्हाट्सएप ब्लॉक कर दिया है?

Ans – आपको उसकी DP नही दिखाई देगी और message sent नही होंगे।

Final words on Whatsapp Par Block List Kaise Dekhe –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Whatsapp Par Block List Kaise Dekhe बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

आज हमने डिटेल में आपको समझाया है की आप कैसे Whatsapp एप्प के अंदर अपनी ब्लॉक कांटेक्ट लिस्ट को निकाल सकते है।

इसके आलावा आप कैसे whatsapp के अंदर कांटेक्ट को ब्लॉक कर सकते व कैसे आप उनको कुछ सेकण्ड्स में unblock कर सकते है।

सारी जानकारी आज हमने आपके साथ डिटेल में साझा की है।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से बहुत कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply