Whatsapp Chat Hide Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Whatsapp Chat Hide Kaise Kare के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

दोस्तों , Whatsapp Bharat में उपयोग किए जाने वाली आज के समय का सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेंजर एप्प है।

आप whatsapp के माध्यम से चैट , Voice Call , Video Call , Group chat बिना किसी परेशानी के कर सकते है।

व्हाट्सएप्प आपको यह सही फीचर बिना किसी भुगतान के प्रदान करता है।

कभी कभी किसी प्राइवेसी की वजह से हमे अपनी Chat को छुपाना होता है परन्तु ज्यादातर लोगो को whatsapp पर चैट को हाईड नहीं करना आता है।

जिसकी वजह से वह अपनी चैट को डिलीट कर देते है। परन्तु दोस्तों क्या आपको पता है आप अपनी व्हाट्सएप्प चैट को बिना डिलीट किए छुपा सकते है।

जी हां , आप बिना अपनी चैट को खोए अपनी व्हाट्सएप्प चैट को हाईड कर सकते है।

इस पोस्ट में हम इसी टॉपिक को अच्छे से एक्स्प्लोर करने वाले है की आप कैसे whatsapp के अंदर अपनी Chat को Hide और Hide कर सकते है।

हम यहाँ सभी पॉइंट्स को डिटेल में समझने वाले है इसीलिए आपको इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ना है तभी आप अपनी Whatsapp चैट को छुपा पायंगे।

व्हाट्सएप पर चैट कैसे करे –

दोस्तों , Whatsapp Chat को Hide करने से पहले हमे Whatsapp Chat के बारे में भी जान लेते है।

हम यह समझ लेते है की आप कैसे व्हाट्सएप्प पर चैट कर सकते है।

दोस्तों , व्हाट्सएप्प के ऊपर चैट करना इतना मुश्किल काम नहीं है। चैट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में व्हाट्सएप्प को ओपन कर लेना है।

होमपेज में आपको चैट बटन दिखाई देगा आपको उसको ओपन करना है। अब आपके सामने आपकी  व्हाट्सएप्प की कॉन्टेक्ट लिस्ट आ जायगी।

अब आपको जिस भी कांटेक्ट से बात करनी है उसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने उसका चाट बॉक्स ओपन हो जायगा। बॉटम में आपको मैसेज टाइप करने का ऑप्शन मिलेगा।

आपको यहाँ पर मैसेज लिखकर send कर देना है।

Also Read –

Whatsapp Chat Hide कैसे करे –

1 ) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में whatsapp को ओपन करना है।

2 ) होमपेज में आपको वह Contact Select करना है जिसकी Chat को आप छुपाना चाहते है।

3 ) अब आपको उस Chat के ऊपर 5 सेकंड तक Tap करना है।

4 ) 5 सेकंड के बाद आपको टॉप में कुछ आइकॉन दिखाई देंगे। आपको Last वाले icon जिसको Archived बोलते है।

5 ) आपको Archived  ऊपर क्लिक करना है।

जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे आपकी Whatsapp Chat Homepage से Hide हो जायगी।

Whatsapp Chat UnHide कैसे करे –

दोस्तों , अब में आपको Whatsapp Chat को Unhide करने का तरीका भी बताता हूँ।

Unhide करने के लिए आपको दोबारा अपने फ़ोन में whatsapp को ओपन करना है।

Top में आपको Archived लिखा दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपने जितनी भी चैट यहाँ पर हाईड की है सभी चैट आपको यहां पर दिखाई देगी।

आपको जिस भी चैट को unhide करना है आपको उसके ऊपर 5 सेकंड तक Tap करना है।

आपको Again टॉप में आइकॉन दिखाई देंगे।

आपको लास्ट के आइकॉन पर क्लिक करना है और आपकी चैट whatsapp पर Unhide हो जायगी।

Whatsapp Chat हाईड और Unhide के फायदे –

दोस्तों, अगर हम जनरल भाषा में बात करे तो whatsapp पर चैट छुपाने का मुख्य कारण होता है प्राइवेसी।

कभी कभी किसी कारणवश या कोई ऐसी Situation बन जाती है जिसकी वजह से हमे अपनी चैट को हाईड करना पड़ता है।

Situation आपके साथ कभी भी आ सकती है इसीलिए आपको इस फीचर से Aware रहना चाहिए ताकि आप इस फीचर को कभी भी उपयोग कर पाओ।

Whatsapp Chat से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) में Whatsapp Chat कैसे छुपाऊ ?

Ans – दोस्तों , आप whatsapp के archived Option के माध्यम से whatsapp chat को छुपा सकते है।

Q2 )क्या मैं व्हाट्सएप पर संग्रहीत चैट छुपा सकता हूं?

Ans – जी हां , आप ऊपर बताए गए मेथड को फॉलो करके अपनी चैट को whatsapp में छुपा सकते है।

Q3 ) क्या व्हाट्सएप पर पासवर्ड डाल सकते हैं?

Ans – नहीं whatsapp में आपको ऐसी किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती है आप एक्सटर्नल एप्प के माध्यम से whatsapp पर पासवर्ड डाल सकते है।

Q4 )व्हाट्सएप के मालिक कौन?

Ans – Whatsapp Meta कंपनी के अंतर्गत आती है इसलिए इसका मालिक मेटा है।

Q5) व्हाट्सएप कौन से देश की कंपनी है?

Ans – Whatsapp का Headquarter अमेरिका में है इसलिए यह एक अमेरिकन कंपनी है।

Q6) व्हाट्सएप चैट को कैसे छुपाए?

Ans – दोस्तों , आपको Whatsapp के अंदर Archive का ऑप्शन मिलता है जिसके माध्यम से आप अपनी चैट को छुपा सकते है।

Q7) क्या हम Whatsapp पर बिज़नेस खाता खोल सकते है ?

Ans – जी हां , प्लेस्टोर पर आपको Whatsapp Business Account की एप्प मिल जायगी जिसके माध्यम से आप खाता खोल सकते है।

Q8) क्या मैं व्हाट्सएप चैट छुपा सकता हूं?

Ans – जी हां , आप whatsapp लॉक के माध्यम से अपनी चैट को लॉक कर सकते है।

Q9) व्हाट्सएप चैट को प्राइवेट कैसे करें?

Ans – आप व्हाट्सप्प सेटिंग्स में जाकर चैट को प्राइवेट कर सकते है।

Final Words on Whatsapp Chat Hide Kaise Kare –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Whatsapp Chat Hide Kaise Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपको ट्रेडिशनल तरीका बताया है जिसको फॉलो करके आप अपनी Whatsapp चैट को छुपा सकते है।

हमने आपको चैट को unhide करने का तरीका भी बताया है ताकि आप अपनी चैट को वापिस रिकवर भी कर पाए।

आप इस tutorial के माध्यम से बहुत सारा ज्ञान प्राप्त कर पायंगे। आशा है आप आज के आर्टिकल  से कुछ नया  पाए है।

अगर आपको आजकी पोस्ट अच्छी लगे तो इसको शेयर जरूर करे।

Leave a Reply