YouTube Chalu Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Youtube Chalu Kaise Kare के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

आज के समय में हर घर में आपको एक यूटूबेर मिल जायगा। सभी का एक ही Aim है यूट्यूब पर Videos बनाना और धन कमाना।

कुछ लोग फेम प्राप्त करने के लिए यूट्यूब चैनल बनाते है। जबकि कुछ लोगो का Aim यूट्यूब से धन कमाना होता है।

परन्तु ज्यादातर लोगो की एक ही समस्या है की वह कैसे एक सफल यूट्यूब पर चैनल बनाए ताकि वह अपने चैनल से धन कमा सके।

सभी लोगो को youtuber बनाना है परन्तु उनको स्टार्ट कैसे करना है उसका बिलकुल भी आईडिया नहीं होता है।

आज के आर्टिकल में हम कोशिश करेंगे की आपको यूट्यूब का सम्पूर्ण जानकारी दे पाए।

आपको कैसे यूट्यूब चैनल बनाना है। कैसे आपको videos अपलोड करनी है और अंत में आप कैसे चैनल को monetize करके धन अर्जित कर सकते है।

हम आपको  महत्वपूर्ण पॉइंट्स भी बतायंगे जो आपको Successful यूट्यूब चैनल शुरू करने में मदद करेगा।

चलिए अब हम एक पैसे कमाने वाला यूट्यूब चैनल कैसे शुरू करते है उसकी सम्पूर्ण जानकारी देते है।

Lets Start How To Start a Youtube Channel .

YouTube शुरू करने से पहले इस बात पर अवश्य ध्यान दें –

दोस्तों , यूट्यूब चैनल शुरू करना काफी आसान है क्योकि आपको चैनल शुरु करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करनी पड़ती है।

Even आपको चैनल शुरू करने के लिए तो धन खर्च भी नहीं करना पड़ता है। आपके पास स्मार्टफोन है और एक mic है आप चैनल शुरू कर सकते है।

अगर आपने यह सोचकर चैनल शुरू किया है की आपको चैनल से धन कमाना है। तो स्टार्टिंग में आपके पास मोटिवेशन रहेगी।

परन्तु जैसे ही समय बीत जायगा आपका मोटिवेशन लेवल कम हो जायगा और शायद आप चैनल बंद भी कर दे।

इसलिए आपको हमेशा उस Niche में चैनल बनाना चाहिए जिसमे आपकी रूचि हो और आपका मोटिवेशन लेवल बना रहे।

तभी आप लम्बे समय तक यूट्यूब पर एक्टिव रह सकते है और धन कमा सकते है।

यूट्यूब चालू करना है कैसे करें  –

दोस्तों , यूट्यूब चैनल चालू करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन होना चाहिए।

1 ) सबसे पहले आपको यूट्यूब को ओपन करना है और जीमेल id से यूट्यूब में लॉगिन करना है।

2 ) अब आपको राइट साइड में टॉप में प्रोफाइल दिखाई देगी ,इसके ऊपर क्लिक करे।

3 ) अब आपके सामने ड्रॉप मेनू का ऑप्शन आएगा। यहाँ पर आपको क्रिएट चैनल का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे।

4 ) अब आपके सामने नया पेज आएगा। यहाँ पर आपको logo अपलोड करना है और चैनल नाम डालना है और बॉटम में आपको क्रिएट चैनल पर क्लिक करना है।

5 ) अब आपका स्वयं का चैनल बनकर तैयार हो गया है। अब आप अपने चैनल में खुद की वीडियोस को अपलोड कर सकते है।

6 ) यूट्यूब स्टूडियो में आप अपने चैनल की analytics को देख सकते है। customize चैनल के माध्यम से आप अपने चैनल को customize कर सकते है।

YouTube में Videos Upload करने से पहले यह ध्यान जरूर दे –

दोस्तों , यूट्यूब एक वर्ल्ड फेमस वीडियो शेयरिंग की साइट है। आप यूट्यूब पर अपनी वीडियो को अपलोड कर सकते है।

परन्तु वीडियोस अपलोड करने से पहले आपको कुछ बातो पर जरुरी ध्यान देना चाहिए।

जैसे आपको यूट्यूब की पॉलिसी और कम्युनिटी guideline को ध्यान में रखकर वीडियो बनानी चाहिए।

अगर आप guidelines का Violation करेंगे तो आपकी वीडियो को यूट्यूब रिमूव कर सकता है।

इसके आलावा आपको Copyrighted कंटेंट को भी यूट्यूब पर अपलोड करने से बचना चाहिए।

यह भी आपके चैनल को harm पोहचता है जिससे आपके चैनल पर स्ट्राइक आने का खतरा बना रहता है।

यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमायें –

दोस्तों , यूट्यूब से पैसे कमाने का मुख्य जरिया है यूट्यूब monetization .

अगर आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watch time पूरा हो जाता है।

आपका चैनल monetise हो जाता है और आप अपनी वीडियो पर Ads , Shorts Feed पैसा , ज्वाइन , सुपर चैट इत्यादि से धन कमा सकते है।

इसके आलावा आप Sponsorship , एफिलिएट मार्केटिंग और collaboration के माध्यम से भी धन कमा सकते है।

यूट्यूब पर सफल होने का मन्त्र क्या है –

यूट्यूब एक वीडियो प्लेटफार्म है जहाँ पर आप वीडियो शेयर कर सकते है। जितने भी लोग यूट्यूब पर काम करते है।

जिन्होंने जीवन में यूट्यूब में कुछ ना कुछ उखाड़ा है वह हमेशा यह बोलते है आपको वीडियो की क्वालिटी के साथ Consistency को बना कर रखना है।

अगर आप दोनों को बनाकर रखते है तो आप जल्द ही यूट्यूब पर सफल हो जायँगे।

यूट्यूब चालू कैसे करे से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) यूट्यूब नहीं चल रहा है वह कैसे चलेगा?

Ans – आप गूगल प्लेस्टोर पर जाकर यूट्यूब को अपडेट कर ले। आपका यूट्यूब शुरू हो जायगा।

Q2) यूट्यूब की सेटिंग को कैसे ठीक करें?

Ans – यूट्यूब स्टूडियो में आपको सेटिंग्स का ऑप्शन मिलता है जिसके माध्यम से आप अपनी यूट्यूब सेटिंग को ठीक कर सकते है।

Q3) यूट्यूब बफरिंग क्यों करता रहता है?

Ans – इंटरनेट स्लो होने की वजह से यूट्यूब पर वीडियो बफरींग करती है।

Final Words on Youtube Chalu Kaise Kare –

दोस्तो , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Youtube Chalu Kaise Kare बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

आज हमने आपको पूरा प्रोसेस एक्सप्लेन कर दिया है की आपको कैसे शुरू से एक यूट्यूब चैनल शुरू करना है।

आप अपने चैनल को कैसे monetise करके धन कमा सकते है उसका प्रोसेस भी हमने आपको बता दिया है।

अब आपको केवल एक्शन लेना है और अपना चैनल बनाकर धन कमाना है।

आशा है आजकी पोस्ट के माध्यम से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Also Read

Leave a Reply