इंडिया का सबसे बड़ा गेमिंग चैनल कौन सा है

नमस्कार दोस्तों , आज में आपको इंडिया का सबसे बड़ा गेमिंग चैनल कौन सा है के बारे में जानकारी दूंगा।

दोस्तों , आज के समय में Games का बहुत बड़ा Craze चल रहा है। बच्चे और Youth दोनों Games के शौकीन है।

Games के खुमार से यूट्यूब भी अछूता नहीं है। यूट्यूब के ऊपर बहुत सारे Games के चैनल है जो कामयाब है और उनके सब्सक्राइबर की लिस्ट भी बहुत  ज्यादा है।

परन्तु हमे Clear नहीं पता है की यूट्यूब के ऊपर कोनसा चैनल सबसे ज्यादा कामयाब है या सबसे बड़ा है।

इसलिए में आपको Top 11 Gaming Channel बताऊंगा जो Youtube के ऊपर सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

दोस्तों , एक चैनल बड़ा है या नहीं है ये हम कैसे Decide कर सकते है। Decide करने के बहुत सारे तरीके हो सकते है।

जैसे चैनल के सब्सक्राइबर , Views या चैनल की earning.

में आज के आर्टिकल के लिए सब्सक्राइबर को अपना आधार मान रहा हूँ इसका simple सा मतलब है जिस चैनल के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर होँगे वह हमारी लिस्ट में टॉप पर आएगा।

में आपको आज की Date तक चैनल के जितने भी सब्सक्राइबर होँगे उसके आधार पर Top 11 चैनल बताऊंगा।

हम आज के आर्टिकल में भारत के Top 11 Gaming चैनल के बारे जानेंगे।  मुझे उम्मीद है आपको आज की Journey पसंद आएगी।

Hope  आपको आज का आर्टिकल पसंद आएगा। अब ज्यादा समय नहीं waste करते हुए आज की पोस्ट शुरू करते है।

India का सबसे बड़ा Gaming Channel कौन सा है –

दोस्तों , इस समय भारत का सबसे बड़ा Gaming Channel Total Gaming है। Total Gaming के अभी तक 40.1 Million सब्सक्राइबर है।

Views और Subscriber की बात करे तो  Total Gaming गेमिंग चैनल की List में नंबर 1 पर आता है।

इसलिए में हम कह सकते है की Total Gaming इस समय भारत का Number one Gaming चैनल है।

Also, Read –

Gaming में सबसे ज्यादा subscribers वाले youtube channels –

1) Total Gaming-

दोस्तों, Gaming Category में सबसे ज्यादा Subscriber Total Gaming चैनल के है। वह नंबर 1 पर आते है।

Total Gaming Channel के Owner का नाम Ajendra Variya है उनको प्यार से सभी लोग Ajju Bhai के नाम से जानते है।

Total Gaming चैनल पर अभी तक 487 Videos Upload हो चुकी है और उनके अभी तक 40.1 Million Subscriber है।

उनकी Most पॉपुलर वीडियो का नाम ajjubhai vs amitbhai है और इस वीडियो को अभी तक 39 Million Views प्राप्त हुए है।

उनका चैनल 2 December 2018 को शुरू हुआ था और उनके चैनल को अभी तक 3.9 Billion Views प्राप्त हुए है।

2) Techno Gamerz –

Gaming चैनल की Category में नंबर 2 पर आते है Techno Gamerz .

Techno Gamerz चैनल के owner का नाम ujjwal Churasia है और उनको उज्ज्वल के नाम से जाना जाता है।

Techno Gamerz चैनल के अभी तक 38.3 मिलियन सब्सक्राइबर है और Channel पर अभी तक 1k Videos अपलोड हो चुकि है।

इस चैनल की Most Popular वीडियो का नाम Game on है और इस वीडियो को अभी तक 95 मिलियन views प्राप्त हुए है।

चैनल की शुरुआत 13 August 2017 को हुई है और चैनल को अभी तक 11 बिलियन से भी ज्यादा Views प्राप्त हुए है।

3) A_S Gaming –

Most Gaming Youtube Channel Subscriber की लिस्ट में नंबर 3 पर आते है A_S Gaming.

A_S Gaming चैनल के Owner का नाम Sahil Rana है और उनका nickname As Gaming है।

इस चैनल को अभी तक 20.1 Million Subscriber प्राप्त हुए है और चैनल के ऊपर अभी तक 1.4k Videos अपलोड हुई है।

Channel की Most Popular वीडियो के ऊपर अभी तक 47 Million Views प्राप्त हुए है।

A_S Gaming चैनल की शुरुवात 22 jan 2019 को हुई है और चैनल को अभी तक 2.9 Billion से ज्यादा views प्राप्त हुए है।

4) Lokesh Gamer –

हमारी लिस्ट में Number 4 पर आते है Lokesh Gamer .

Lokesh Gamer Channel के Owner का नाम Lokesh Raj Singh है और उनका nickname Lokesh Gamer है।

Lokesh Gamer चैनल के अभी तक 15.7 Million Subscriber है और उनके चैनल पर अभी तक 1.5k Videos अपलोड हो चुकि है।

उनके चैनल की Most Popular Video पर 24 million से भी ज्यादा Views प्राप्त हुए है।

उनके चैनल की शुरुवात 7 April 2019 को हुई है और उनके चैनल के ऊपर अभी तक 1.7 बिलियन से भी ज्यादा Views आ चुके है।

5) Gyaan Gaming –

Gaming Channel की लिस्ट में नंबर 5 पर आता है Gyaan Gaming .

Gyaan Gaming चैनल के owner का नाम gyan sujan है और इनको Gyaan Gaming के नाम से जाना जाता है।

इस चैनल के अभी तक 15.3 मिलियन subscribers है और इसके ऊपर अभी तक 3.6k Videos अपलोड हो चुकी है।

Most Popular Video ने अभी तक 30 Million Views प्राप्त किए है और Channel की starting 13 jan 2018 को हुई है।

चैनल को अभी तक 2.4 बिलियन से भी ज्यादा Views प्राप्त हो चुके है।

6) Desi Gamers –

Gaming Youtubers की List में Number 6 पर आते है Desi Gamers.

Desi Gamers चैनल के Owner का नाम Amit Sharma है और इनको Desi Gamers के नाम से सब जानते है।

इस चैनल के अभी तक 14.7 मिलियन Subscriber है और चैनल के ऊपर अभी तक 1.4k Videos अपलोड हो चुकी है।

चैनल की Most Popular Video पर अभी तक 22 Million Views आ चुके है।

यह चैनल 3 October 2018 को शुरु हुआ है और अभी तक इस चैनल ने 2.3 बिलियन से भी ज्यादा Views प्राप्त किए है।

7) Mythpat –

दोस्तों , गेमिंग चैनल की लिस्ट में नंबर 7 पर आते है Mythpat .

Mythpat चैनल के Owner का नाम Mithilesh Patankar है और उनको Mythpat के नाम से जाना जाता है।

उनके चैनल के ऊपर अभी तक 14.4 Million Subscriber जुड़ चुके है।

उन्होंने अपने चैनल के ऊपर अभी तक 387 Videos अपलोड की है।

Most Popular Video ने अभी तक 43 Million Views प्राप्त किए है और उनके चैनल की Starting 30 July 2018 को हुई है।

उनके चैनल के ऊपर अभी तक 3.3 Billion Views आ चुके है।

8) Two Side Gamers –

Gaming चैनल की सूची में number 8 पर आते है Two Side Gamers.

Two Side Gamers चैनल के owner का नाम Ritik jain and Jash Dhoka है।

यह चैनल 31 October 2018 को शुरू हुआ है और चैनल के ऊपर अभी तक 2.4k Videos अपलोड कर दी गयी है।

चैनल ने अभी तक 12.5 मिलियन सब्सक्राइबर Gain किये है। इनकी most Popular वीडियो पर अभी तक 25 million Views gain किये है।

Channel की बात करे तो चैनल को अभी तक 2.3 Billion Views प्राप्त हुए है।

9) CarryisLive –

दोस्तों , सबसे ज्यादा लोकप्रिय चैनल की सूची में नंबर 9 पर आते है CarryisLive .

CarryisLive चैनल के owner का नाम Ajay Nagar है जिनको आप Carryminati के नाम से जानते है।

उनके चैनल के ऊपर अभी तक 12.1 Million Subscriber जुड़े है और उन्होंने अभी तक 1k Videos को अपलोड कर दिया है।

उनके चैनल की शुरुवात 9 Jan 2017 को हुई है और उनकी Most Popular video पर अभी तक 22 Million Views प्राप्त हुए है।

उनके चैनल की बात करे तो चैनल पर अभी तक 1.6 Billion Views आ चुके है।

10) Live Insaan –

Most Popular Gaming Youtuber की List में Number 10 पर आता है Live Insaan.

Live Insaan चैनल के owner का नाम nischay malhan है और उनको Triggered Insaan के नाम से जाना जाता है।

चैनल के अभी तक 11.6 Million Subscriber है और चैनल पर कुल 495 Videos upload कर दी गयी है।

चैनल की सबसे ज्यादा लोकप्रिय वीडियो पर अभी तक 61 Million Views प्राप्त हुए है।

चैनल की शुरुवात 11 नवंबर 2017 को हुई है और चैनल को अभी तक 2.5 Billion से भी ज्यादा Views प्राप्त हुए है।

11) Dynamo Gaming –

Most Popular Gaming Youtuber की List में Number 11 पर आता है Dynamo Gaming.

Dynamo Gaming चैनल के owner का नाम Adil Sawant है और उनको Dynamo Gaming के नाम से जाना जाता है।

चैनल के अभी तक 9.97 Million Subscriber है और चैनल पर कुल 2.3k Videos upload कर दी गयी है।

चैनल की सबसे ज्यादा लोकप्रिय वीडियो पर अभी तक 12 Million Views प्राप्त हुए है।

चैनल की शुरुवात 24 march 2015 को हुई है और चैनल को अभी तक 1.2 Billion से भी ज्यादा Views प्राप्त हुए है।

सबसे बड़े gaming Youtuber से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) दुनिया का सबसे बड़ा Gaming Youtuber कौन है ?

Ans  –  दुनिया का सबसे बड़ा Gaming Youtuber PewDiePie है। उनके 111 Million Subscriber है।

Q2 ) भारत का सबसे बड़ा यूटूबेर कौन है ?

Ans  – भारत का सबसे बड़ा यूटूबेर Carryminati उर्फ़ अजय नागर है।

Q3 ) Youtube में सबसे ज्यादा Subscriber किसके है ?

Ans- यूट्यूब के अंदर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर T Series चैनल के है।

Q4) यूट्यूब की First वीडियो का नाम क्या है ?

Ans – यूट्यूब की फर्स्ट वीडियो का नाम Me at the Zoo है यह वीडियो 24 अप्रैल 2005 को अपलोड की गयी थी।

इंडिया का सबसे बड़ा गेमिंग चैनल कौन सा है के लिए अंतिम शब्द –

दोस्तों , I hope आज आपको पता चला गया होगा की इंडिया का सबसे बड़ा गेमिंग चैनल कौन सा है

मैंने काफी deep Research और Analysis के बाद Top 11 चैनल की list तैयार की है।

मेरी कोशिश रहती है की आपको Data जितना हो सके उतना Fresh दिखाया जाए।

इसलिए में अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूँगा की आपको लगातार Updated डाटा show करता रहुँ।

Hope आप आज के आर्टिकल के माध्यम यह पता लगाने में सफल रहे होँगे की सबसे बड़ा Gaming Channel कौन सा है।

Leave a Reply