दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है 

Hi Friends , आज हम दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है के बारे में Explore करेंगे।

दोस्तों , यूट्यूब विश्व का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है। इसके ऊपर रोज़ाना लाखो , करोड़ो चैनल  Open होते है।

Youtube के ऊपर एक चैनल कितना बड़ा है वह उसके सब्सक्राइबर और Views पर depend करता है।

आप रोज़ाना बहुत सारी Videos और चैनल को देखते हो और यह सोचते होंगे की इस चैनल के बहुत सारे सब्सक्राइबर है और इसके ऊपर बहुत सारे Views आते है।

दोस्तों , क्या आपने सोचा है World के Number one Youtube Channel के कितने Subscriber होंगे और उनके चैनल पर कितने Views आते होँगे।

यह Question आपके दिमाग में जरूर आता होगा। इसी Question का उत्तर में आपको आज के आर्टिकल से देने की कोशिश करूँगा।

दोस्तों , एक Youtube चैनल कितना बड़ा है वह उसके Subscriber Count से मापा जाता है।

इसलिए में आज के आर्टिकल में आपके साथ World के Top 12 यूट्यूब चैनल शेयर करूँगा जिनके Subscriber Count संसार में सबसे ज्यादा है।

हमारी List में World के सभी Channel को Include करने की कोशिश करूँगा। उनके subscriber Count आज की Date के अनुसार काउंट किये जायँगे।

चलिए अब हम World का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कोनसा है की तलाश शुरू करते है।

World का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है –

में आपको दुनिया के Top 12 चैनल के बारे में बताऊंगा जिनके सब्सक्राइबर काउंट सबसे ज्यादा है।

1) T Series –

दोस्तों , विश्व के सबसे बड़े चैनल की लिस्ट में T Series नंबर एक पर आता है। T Series एक भारतीय Music कंपनी का चैनल है।

इसके ऊपर अभी तक 20k Videos को Upload कर दिया गया है। टी सीरीज के यूट्यूब के ऊपर 263 मिलियन Active सब्सक्राइबर है।

इस चैनल की शुरुआत यूट्यूब के ऊपर 13 मार्च 2006 को कर दी गयी थी। चैनल की भाषा की बात की जाए तो वह हिंदी है।

Also Read –

2) Mr. Beast –

दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर की लिस्ट में नंबर 2 पर आते है Mr Beast .

Mr. Beast Entertainment की Videos बनाते है उनके चैनल के सब्सक्राइबर काउंट की बात करे तो 251 मिलियन है।

उन्होंने अभी तक अपने चैनल के ऊपर 786 Videos अपलोड कर दी है।

उनके चैनल की प्राइमरी भाषा इंग्लिश है।

3) Cocomelon – Nursery Rhymes –

सबसे बड़े  चैनल की लिस्ट में नंबर 3 पर आते Cocomelon – Nursery Rhymes .यह एक Education Base चैनल है।

इस चैनल का मुख्य Aim है छोटे बच्चो को Entertainment के साथ Education Provide करना।

यह एक अमेरिका का चैनल है और इसको Primary Language English है।

इस चैनल की शुरूआत 2 September 2006 को कर दी गयी थी।

इस चैनल के ऊपर अभी तक 1.1k Videos Upload की गयी है और इसके 174 मिलियन Subscriber है।

4) SET India –

World के सबसे बड़े चैनल की लिस्ट में नंबर 4 के ऊपर SET India आता है।

SET India एक भारतीय Entertainment का चैनल है।

इस चैनल की मुख्य भाषा हिंदी है और इसकी शुरूआत 21 September 2006 में कर दी गयी थी।

सेट इंडिया पर अभी तक 1.34 lakh Videos को अपलोड कर दिया गया है और इसके 171 Million यूट्यूब के सब्सक्राइबर है।

5) Kids Diana Show –

World के सबसे बड़े यूट्यूब चैनल की श्रेणी में Kids Diana Show नंबर 5 पर आते है।  यह एक अमेरिका से संबंधित Entertainment का चैनल है।

इस चैनल की शुरूआत 12 May 2015 को कर दी गयी थी और इस चैनल की मुख्य भाषा इंग्लिश है।

Kids Diana Show के ऊपर अभी तक 1.1k videos को अपलोड कर दिया गया है।

इस चैनल के आज की date तक 121 Million सब्सक्राइबर है।

6) Vlad and Niki –

इस लिस्ट में नंबर 6 के ऊपर आते है  Vlad and Niki . यह एक Entertainment Base चैनल है।

इस चैनल की Primary Language English है और इस चैनल की Starting 23 April 2018 को की गयी थी।

इस चैनल के ऊपर अभी तक 692 Videos को अपलोड कर दिया गया है।

Vlad and Niki चैनल के अभी तक 116 मिलियन Subscribers है।

7) Like Nastya –

सबसे बड़े चैनल की श्रेणी में Like Nastya नंबर 7 पर आता है। यह एक Entertainment पर आधारित चैनल है।

इस चैनल की शुरूआत 6 दिसंबर 2016 को हुई है और इसकी मुख्य भाषा इंग्लिश है।

इस चैनल के ऊपर अभी तक 875 Videos को अपलोड कर दिया गया है। Like Nastya के अभी तक 114 मिलियन सब्सक्राइबर है।

8) PewDiePie –

सबसे बड़े यूट्यूब चैनल की सुचि में नंबर 8 पर आता है PewDiePie . यह एक अमेरिका Base Gaming का चैनल है।

इस चैनल की शुरूआत 29 अप्रैल 2010 में की गयी है और इस चैनल की प्राइमरी भाषा English है।

PewDiePie चैनल के ऊपर अभी तक 4.7k Videos को अपलोड कर दिया गया है और इस चैनल के 111 Million सब्सक्राइबर है।

9) ज़ी म्यूजिक कंपनी –

इस लिस्ट में  ज़ी म्यूजिक कंपनी नंबर 9 पर आती है। यह एक भारतीय म्यूजिक Company है।

इसकी शुरूआत 12 मार्च 2014 को की गयी थी। इस चैनल की Primary Language हिंदी है।

इस चैनल के ऊपर अभी तक 10k Videos को अपलोड किया गया है और इसके अभी तक 106 मिलियन सब्सक्राइबर है।

10) WWE –

सबसे बड़े यूट्यूब चैनल की सूचि में WWE नंबर 10 के ऊपर आता है। यह एक अमेरिका से संबंधित Sports का चैनल है।

इस चैनल के ऊपर अभी तक 75k Videos को अपलोड कर दिया गया है।

इस चैनल के आज की डेट तक 101 मिलियन Subscribers है।

इस चैनल की शुरूआत 11 May 2007 को कर दी गयी थी और इस चैनल की Primary Language English है।

11) Goldmine –

सबसे बड़े यूट्यूब चैनल की लिस्ट में नंबर 11 पर आता है Goldmine . यह एक साउथ इंडिया फिल्म का चैनल है।

इस चैनल की मुख्य भाषा हिंदी है और इस चैनल की Starting Date 21 जनवरी 2012 है।

Goldmine के ऊपर अभी तक 8.2k Videos को अपलोड कर दिया गया है।

इसके Active सब्सक्राइबर की बात करे तो वह 95.9 मिलियन है।

12) Blackpink –

सबसे बड़े यूट्यूब चैनल की लिस्ट में नंबर 12 पर आता है Blackpink . यह एक  Music Category का चैनल है।

इस चैनल की मुख्य भाषा Korean है और इस चैनल की Starting Date 29 june 2016 है।

Blackpink के ऊपर अभी तक 596 Videos को अपलोड कर दिया गया है।

इसके Active सब्सक्राइबर की बात करे तो वह 93.4 मिलियन है।

सबसे बड़े यूट्यूब चैनल से जुड़े कुछ सवाल और जवाब –

Q1) भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है ?

Ans-  भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल टी सीरिज़ है। टी सीरिज़ के अभी तक यूट्यूब के ऊपर 263 मिलियन सब्सक्राइबर है।

Q2) भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला यूटूबेर कौन है ?

Ans- दोस्तों , भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर KL BRO BIJU RITHVIK के है।  उनके अभी तक यूट्यूब के ऊपर 44.6 मिलियन सब्सक्राइबर है।

Q3) विश्व में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला यूटूबेर कौन है

Ans- विश्व में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला यूटूबेर Mr Beast है।

Q4) भारत का सबसे बड़ा gaming चैनल कोनसा है ?

Ans – भारत का सबसे बड़ा गेमिंग चैनल total gaming है इसके ऊपर 40.9 मिलियन सब्सक्राइबर है।

Q5) यूट्यूब पर सबसे ज्यादा views किस वीडियो पर है ?

Ans – यूट्यूब पर सबसे ज्यादा Views Baby Shark Dance वीडियो के ऊपर है।

दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है से आपने क्या जाना –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज का आर्टिकल दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है आपको अच्छा लगा होगा।

आज मैंने काफी रिसर्च और मेहनत के बाद आपके सामने वर्ल्ड के Top 12 यूट्यूब चैनल रखे।

इन चैनल को Ranking उनके सब्सक्राइबर काउंट के अनुसार दी गयी है। चैनल के सब्सक्राइबर दिन प्रतिदिन बदलते रहते है।

इसलिए मेरी सम्पूर्ण कोशिश होगी समय समय पर यह आँकड़े बदलते रहे।  आशा है आपको आज की पोस्ट पसंद आयी होगी।

Leave a Reply