यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो कौन सा है 

नमस्कार दोस्तों , आज में आपको यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो कौन सा है के बारे में जानकारी दूंगा।

दोस्तों , यूट्यूब वीडियो शेयरिंग और Content Consume करने का सबसे बेस्ट प्लेटफार्म है।  यूट्यूब की पॉपुलैरिटी लोगो के बीच में बहुत ज्यादा है।

यह एक फैक्ट है की यूट्यूब के ऊपर रोजाना करोडो वीडियो अपलोड होती है। जिसके अंदर कुछ वीडियो वायरल होती है और लाखो व्यू ले आती है व् कुछ वीडियो में Views नहीं आते है।

जैसा की मैंने आपको बताया यूट्यूब के ऊपर रोजाना बहुत सारी वीडियो अपलोड होती है पर क्या आपको पता है आज के समय में यूट्यूब के ऊपर सबसे ज्यादा Views किस वीडियो के ऊपर है।

क्या यह वीडियो भारत की है या यह वीडियो विदेशी Creator की है।

क्या आपने कभी सोचा है की वीडियो की Category क्या हो सकती है। क्या वीडियो Tech से सबंधित है या वीडियो Entertainment से संबंधित है।

में आपको सारी जानकारी देने वाला हूँ।  में आपको सभी चीज़े जानकारी Research और Latest डाटा के आधार पर दूंगा।

आज की पोस्ट के बाद आपको यह जानकारी जरूर हो जायगी की यूट्यूब की दुनिया में सबसे ज्यादा Views किस वीडियो को प्राप्त हुए है।

अब में आपका ज्यादा समय खराब नहीं करूँगा और आज की पोस्ट सबसे ज्यादा  Youtube View किस वीडियो पर है शुरू करने वाला हूँ।

सबसे ज्यादा Views वाली यूट्यूब वीडियो  –

दोस्तों, यूट्यूब पर पर सबसे ज्यादा Viewsवाली वीडियो का नाम Baby Shark Dance है।

यह वीडियो आज से 7 साल पहले अपलोड की गयी थी और अभी तक इस वीडियो के ऊपर 15 Billion से ज्यादा Views आ चुके है।

List of Most Viewed Youtube Video In Hindi –

दोस्तों , में आपके साथ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडियो की Top 10 list शेयर करने वाला हूँ।

1) Baby Shark Dance –

दोस्तों , यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली वीडियो में नंबर 1 पर Baby Shark Dance आती है।

यह वीडियो Pinkfong Baby Shark – Kids’ Songs & Stories नामक चैनल के ऊपर 18 जून 2016 को अपलोड की गयी थी।

इस वीडियो के ऊपर अभी तक 15 बिलियन Views आ चुके है।

इस वीडियो के ऊपर अभी तक 44 मिलियन से ज्यादा लाइक मिल चुके है। यह वीडियो किड्स केटेगरी में आती है।

2) Despacito –

दोस्तों , यूट्यूब पर सबसे ज्यादा Views आने वाली वीडियो की लिस्ट में नंबर 2 पर Despacito आती है।

यह वीडियो Luis Fonsi चैनल के ऊपर 13 जनवरी 2017 को अपलोड की गयी थी। चैनल पर 31.9 Million Subscriber है।

Despacito वीडियो के ऊपर अभी तक 8.5 बिलियन व्यूज आ चुके है।

इस वीडियो के ऊपर अभी तक 54 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आ चुके है और इसके ऊपर 42 लाख से कमेंट हो चुके है।

Also Read –

3) Johny Johny Yes Papa –

दोस्तों , सबसे ज्यादा व्यू आने वाली वीडियो की लिस्ट में नंबर 3 पर Johny Johny Yes Papa आती है।

यह वीडियो LooLoo Kids नाम के चैनल के ऊपर 8 अक्टूबर 2016 को अपलोड की गयी थी।

इस वीडियो के ऊपर अभी तक 6.9 बिलियन व्यूज आ चुके है।

Johny Johny Yes Papa के ऊपर अभी तक 19 मिलियन से ज्यादा Likes आ चुके है। यह वीडियो किड्स केटेगरी में आती है।

4) Bath Song –

सबसे देखी जाने वाली वीडियो की लिस्ट में Bath Song नंबर 4 पर आती है। यह एक किड्स केटेगरी की वीडियो है।

यह वीडियो Cocomelon – Nursery Rhymes चैनल के ऊपर 2 May 2018 को अपलोड की गयी है।

इस वीडियो को अभी तक 6.9 बिलियन Views Gain हुए है और इसके ऊपर 17 मिलियन से ज्यादा like है।

5) See You Again –

दोस्तों, मोस्ट Viewed यूट्यूब वीडियो की श्रेणी में नंबर 5 पर आती है See You Again आती है।

दोस्तों , यह वीडियो Wiz Khalifa के ऑफिसियल चैनल के ऊपर 7 अप्रैल 2015 को अपलोड की गयी है।

इस वीडियो के ऊपर अभी तक 6.4 बिलियन Views आ चुके है।

See You Again को अभी तक 44 मिलियन से ज्यादा लाइक और 22 लाख से ज्यादा कमेंट प्राप्त हुए है।

6) Shape of You –

दोस्तों , सबसे ज्यादा व्यू आने वाली वीडियो की लिस्ट में नंबर 6 पर Shape of You वीडियो आती है।

यह वीडियो Ed Sheeran के चैनल के ऊपर 30 जनवरी 2017  को अपलोड की गयी थी। चैनल पर 55.3 Million Subscriber है।

शेप ऑफ़ यू को अभी तक यूट्यूब के ऊपर 6.3 बिलियन Views प्राप्त हो चुके है।

इस वीडियो पर 33 मिलियन से ज्यादा लाइक और 11 लाख से ज्यादा कमेंट प्राप्त हो चुके है।

7) Phonics Song with Two Words –

सबसे ज्यादा Watched वीडियो की श्रेणी में नंबर 7 पर Phonics Song with Two Words आती है।

यह वीडियो ChuChu TV के ऊपर 7 मार्च 2014 को अपलोड की गयी थी।

इस वीडियो को अभी तक 6.1 बिलियन ज्यादा Views प्राप्त हुए है।

8) Uptown Funk –

सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडियो की लिस्ट में नंबर 8 पर आती है Uptown Funk.

यह वीडियो ओरिजनली Mark Ronson के चैनल के ऊपर 19 नवंबर 2014 को अपलोड की गयी है।

इस वीडियो के ऊपर अभी तक 5.4 Billion Views आये है।

इस वीडियो को अभी तक 22 मिलियन से ज्यादा लाइक्स 6 लाख से ज्यादा कमेंट प्राप्त हुए है।

9) Gangnam Style –

Most Viewed Video की लिस्ट में नंबर 9 पर Gangnam Style वीडियो आती है।

यह वीडियो Psy के ऑफिसियल चैनल के ऊपर 15 जुलाई 2012 को अपलोड की गयी थी है।

Gangnam Style  के ऊपर अभी तक 5.3 बिलियन व्यूज आ चुके है।

इसके  वीडियो के ऊपर 29 मिलियन से ज्यादा लाइक है और 53 लाख से ज्यादा इसके ऊपर कमेंट है।

10) Masha and the Bear – Recipe for Disaster –

मोस्ट View Video की लिस्ट में Masha and the Bear – Recipe for Disaster नंबर 10 पर आती है।

यह वीडियो Originally Get Movies चैनल के ऊपर 31 जनवरी 2012 को अपलोड की गयी है।

इस वीडियो के ऊपर अभी तक 4.6 बिलियन Views प्राप्त हुए है और इसके ऊपर 7.9 मिलियन से ज्यादा लाइक्स है।

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो  से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) यूट्यूब के ऊपर सबसे पहली वीडियो कब अपलोड की गयी थी ?

Ans – यूट्यूब पर सबसे पहली वीडियो 24 अप्रैल 2005 को डाली गयी थी।

Q2) यूट्यूब पर सबसे पहली वीडियो का नाम क्या है  ?

Ans  – यूट्यूब पर सबसे पहली डाली गयी वीडियो का नाम Me at the Zoo है।

Q3) दुनिया का सबसे पहला यूट्यूब चैनल का नाम क्या है ?

Ans – दुनिया के सबसे पहले यूट्यूब चैनल का नाम jawed है।

Q4) दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है ?

Ans – दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल Mr Beast का है उनके यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुब्स्क्रिबेर काउंट है।

Q5) दुनिया का सबसे बड़ा यूटूबेर कौन है ?

Ans – दुनिया का सबसे बड़ा यूटूबेर Mr Beast है।

Q6) भारत में सबसे ज्यादा व्यूज वाला वीडियो कौन सा है?

Ans – भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यू वाली वीडियो Phonics Song with Two Words है।

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो कौन सा है  से आपने क्या सीखा –

दोस्तों , आज मैंने आपको यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो कौन सा है के बारे डिटेल में जानकारी दी।

काफी रिसर्च और मेहनत के बाद सारा डाटा Collect करके यह पोस्ट बनायीं गयी है।

इस पोस्ट से आपको सभी वीडियो को जानकारी मिल जायगी जिनके ऊपर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा Views है।

मेरी कोशिश रहेगी में यह डाटा Time to Time अपडेट करता रहुँ ताकि आपको Fresh डाटा मिलते है।

आशा है आपको आज की पोस्ट पसंद आयी होगी है।

Leave a Reply