नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे आज की पोस्ट में स्वागत है। आज हम आपको भारत का नंबर वन व्लॉगर कौन है के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , अगर आप यूट्यूब के ऊपर Videos को देखते है तो आपने बहुत सारी ऐसी Videos देखी होगी जिसके अंदर लोग अपने जीवन को दिखाते है।
अर्थार्त सुबह उठने से लेकर रात सोने तक उन्होंने क्या किया सब कुछ वह अपनी वीडियो में दिखाते है।
दोस्तों , इस प्रकार की जो Videos होती है उनको व्लॉगिंग कहाँ जाता है और जो Creator यह वीडियो बनाता है उसको Vlogger कहाँ जाता है।
आज के समय में इस प्रकार की वीडियो यूट्यूब पर बहुत ज्यादा चल रही है। ज्यादातर सभी लोग व्लॉगर बनाना चाहते है।
दोस्तों , अब आपके दिमाग में एक Question और आ रहा होगा की भारत या दुनिया में सबसे बड़ा व्लॉगर कौन है।
मतलब किस यूट्यूब क्रिएटर के व्लॉगिँग Niche में सबसे ज्यादा Subscribers है।
So दोस्तों , इसी Question का उत्तर पाने के लिए आज हम यह पोस्ट Explore जिसके अंदर हम जानेगे की Top 12 Vloggers In India कौन है।
अगर आपके मन यह जानने की रूचि है तो आजकी पोस्ट को आपको ध्यान से आखिर तक पढ़ना है।
Top 12 Best Vloggers of India –
अब में आपके साथ भारत के 12 ऐसे Vlogger की लिस्ट शेयर करने वाला हूँ जो व्लॉगिंग niche में भारत पर राज करते है।
Also Read –
- दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके हैं
- Youtube Video ka Thumbnail kaise banaye
- Youtube par Comment kaise pin kare
- Youtube shorts channel ideas
- Youtube History kaise delete kare
- Moj Par Sabse Jyada Followers kiske hai
- duniya me twitter par sabse jyada followers
- Yadav ko kabu me kaise kare
- पॉडकास्ट मीनिंग इन हिंदी
1) Sourav Joshi Vlogs –
दोस्तों , इस लिस्ट में नंबर एक पर आते है Sourav Joshi Vlogs. सौरव एक इंडियन व्लॉगर है।
सौरव मुख्यतः उत्तराखंड से Belong करते है और उनका यूट्यूब के ऊपर एक Arts का चैनल भी है।
Sourav Joshi के अगर हम सब्सक्राइबर काउंट की बात करे तो उनके यूट्यूब के ऊपर 22.3 मिलियन सब्सक्राइबर है।
उन्होंने अपने चैनल के ऊपर अभी तक 1.4k Videos को अपलोड कर दिया है।
अगर हम उनके चैनल की मोस्ट पॉपुलर वीडियो की बात करे तो उसका नाम है। Live 24 Hour in Car इस वीडियो पर अभी तक 51 Million Views आ चुके है।
उन्होंने अपना यह चैनल 19 February 2019 को शुरू किया था।
2) Flying Beast –
दोस्तों , इस लिस्ट में नंबर दो पर आते है Flying Beast. गौरव तनेजा इस चैनल के ओनर है।
गौरव मुख्यतः New Delhi से Belong करते है और उनका यूट्यूब के ऊपर एक अन्य फिटनेस का चैनल भी है।
Flying Beast के अगर हम सब्सक्राइबर काउंट की बात करे तो उनके यूट्यूब के ऊपर 8.37 मिलियन सब्सक्राइबर है।
उन्होंने अपने चैनल के ऊपर अभी तक 1.4k Videos को अपलोड कर दिया है।
अगर हम उनके चैनल की मोस्ट पॉपुलर वीडियो की बात करे तो उसका नाम है।
John Abraham Shows his Bike Collection इस वीडियो पर अभी तक 19 Million Views आ चुके है।
उन्होंने अपना यह चैनल 1 December 2017 को शुरू किया था।
3) UK07 Rider –
दोस्तों , फेमस व्लॉगर की लिस्ट में नंबर 3 पर UK07 Rider आते है। Babu भैया एक व्लॉगर और मॉडल है।
अगर उनके चैनल पर हम सब्सक्राइबर काउंट की बात करे तो उनके चैनल पर 7.07 मिलियन सब्सक्राइबर है।
उनके चैनल के ऊपर अभी तक 828 वीडियो को अपलोड कर दिया गया है। उनकी फेमस वीडियो के ऊपर अभी तक 14 मिलियन व्यूज आ चुके है।
उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल 7 जुलाई 2015 को स्टार्ट किया था।
4) Elvish Yadav vlogs –
दोस्तों , फेमस व्लॉगर की लिस्ट में नंबर 4 पर Elvish Yadav vlogs आते है। Elvish yadav एक व्लॉगर और Content Creator है।
अगर उनके चैनल पर हम सब्सक्राइबर काउंट की बात करे तो उनके चैनल पर 7.02 मिलियन सब्सक्राइबर है।
उनके चैनल के ऊपर अभी तक 662 वीडियो को अपलोड कर दिया गया है। उनकी फेमस वीडियो के ऊपर अभी तक 13 मिलियन व्यूज आ चुके है।
उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल 23 नवंबर 2019 को स्टार्ट किया था।
5) Rimorav Vlogs –
दोस्तों , टॉप 12 व्लॉगर की लिस्ट में Rimorav Vlogs नंबर 5 के ऊपर आते है।
इस चैनल को ऋषि देव शर्मा का द्वारा संचालित किया जाता है। इस चैनल के ऊपर Vlogs और एंटरटेनमेंट की वीडियो को अपलोड किया जाता है।
अगर हम Rimorav Vlogs के सब्सक्राइबर काउंट की बात करे तो उनके यूट्यूब के ऊपर अभी तक 6.73 मिलियन सब्सक्राइबर है।
इस चैनल के ऊपर अभी तक 507 Videos को अपलोड कर दिया गया है।
अगर हम इस चैनल की पॉपुलर वीडियो को बात करे तो उसका नाम है VAARI JAWAN और इस वीडियो पर अभी तक 17 मिलियन व्यूज आ चुके है।
यह चैनल ऑफिशियली 7 दिसंबर 2017 से शुरू किया गया है।
6) Danish Zehen –
दोस्तों , फेमस व्लॉगर की लिस्ट में नंबर 6 पर Danish Zehen आते है। दानिष एक व्लॉगर और मॉडल थे।
अगर उनके चैनल पर हम सब्सक्राइबर काउंट की बात करे तो उनके चैनल पर 5.8 मिलियन सब्सक्राइबर है।
उनके चैनल के ऊपर अभी तक 524 वीडियो को अपलोड कर दिया गया है। उनकी फेमस वीडियो के ऊपर अभी तक 30 मिलियन व्यूज आ चुके है।
उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल 5 अक्टूबर 2014 को स्टार्ट किया था।
7) Gaurav Chaudhary –
दोस्तों , टॉप 12 व्लॉगर की लिस्ट में Gaurav Chaudhary नंबर 7 के ऊपर आते है।
इस चैनल को gaurav chaudhary के द्वारा ही संचालित किया जाता है। इस चैनल के ऊपर Vlogs की वीडियो को अपलोड किया जाता है।
इसके अलावा गौरव का यूट्यूब के ऊपर टेक्निकल गुरु जी नाम से भी चैनल है।
अगर हम गौरव के सब्सक्राइबर काउंट की बात करे तो उनके यूट्यूब के ऊपर अभी तक 5.15 मिलियन सब्सक्राइबर है।
इस चैनल के ऊपर अभी तक 205 Videos को अपलोड कर दिया गया है।
अगर हम इस चैनल की पॉपुलर वीडियो को बात करे तो उसका नाम है EMIRATES $22,000 FIRST CLASS SEAT और इस वीडियो पर अभी तक 19 मिलियन व्यूज आ चुके है।
यह चैनल ऑफिशियली 7 मई 2017 से शुरू किया गया है।
8) Gaurav Zone –
दोस्तों , फेमस व्लॉगर की लिस्ट में नंबर 8 पर Gaurav Zone आते है। गौरव जोन का असली नाम गौरव शर्मा है और वह एक लाइफस्टाइल व्लॉगर है।
अगर हम गौरव के चैनल के सब्सक्राइबर काउंट की बात करे तो उनके चैनल पर 4.82 मिलियन सब्सक्राइबर है।
उनके चैनल के ऊपर अभी तक 1.2k वीडियो को अपलोड कर दिया गया है। उनकी फेमस वीडियो के ऊपर अभी तक 14 मिलियन व्यूज आ चुके है।
उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल 22 अगस्त 2013 को स्टार्ट किया था।
9) Mumbiker Nikhil –
दोस्तों , भारत के बेस्ट Vloggers की सूचि में Mumbiker Nikhil नंबर 9 पर आते है।
निखिल ने अपने चैनल की शुरुवात में मोटो व्लॉगिँग की Videos को अपलोड किया था।
अगर हम Mumbiker Nikhil के सब्सक्राइबर काउंट की बात करे तो उनके चैनल पर 4.05 मिलियन सब्सक्राइबर है।
उन्होंने अपने चैनल पर अभी तक 2.2k Video को अपलोड कर दिया है। उनकी पॉपुलर वीडियो पर अभी तक 8.8 मिलियन व्यूज आ चुके है।
उन्होंने अपने चैनल की शुरुवात 3 जुलाई 2013 को की थी।
10) Jatt Prabhjot –
दोस्तों , इंडिया के टॉप Vloggers की सूचि में jatt prabhjot नंबर 10 पर आते है। Prabhjot एक लाइफस्टाइल व्लॉगर है।
Prabhjot के यूट्यूब के ऊपर 3.93 मिलियन सब्सक्राइबर है और उन्होंने अपने चैनल पर 1.2k वीडियो को अपलोड कर दिया है।
उनके चैनल की सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो पर अभी तक 8.6 मिलियन व्यूज आ चुके है।
उन्होंने अपने चैनल की शुरुवात 5 मार्च 2015 को की थी।
11) Rohit Zinjurke –
दोस्तों , इंडिया के टॉप Vloggers की सूचि में Rohit Zinjurke नंबर 11 पर आते है।
Rohit Zinjurke एक लाइफस्टाइल व्लॉगर और फेमस इंस्टाग्राम Influencer है।
Rohit Zinjurke के सब्सक्राइबर काउंट की बात करे तो उनके चैनल पर 3.7 मिलियन सब्सक्राइबर है।
उन्होंने अपने चैनल पर अभी तक 113 Video को अपलोड कर दिया है। उनकी मोस्ट पॉपुलर वीडियो पर अभी तक 12 मिलियन व्यूज आ चुके है।
उन्होंने अपने चैनल की शुरुवात 30 जून 2022 को की थी।
12) JS Films –
दोस्तों , भारत के बेस्ट Vloggers की सूचि में J S Films नंबर 12 पर आते है।
Jasminder Singh ने अपने चैनल की शुरुवात में मोटो व्लॉगिँग और Travel व्लॉगिंग की Videos को अपलोड किया था।
अगर हम J S Films के सब्सक्राइबर काउंट की बात करे तो उनके चैनल पर 3.41 मिलियन सब्सक्राइबर है।
उन्होंने अपने चैनल पर अभी तक 1.4k Video को अपलोड कर दिया है। उनकी पॉपुलर वीडियो पर अभी तक 8.5 मिलियन व्यूज आ चुके है।
उन्होंने अपने चैनल की शुरुवात 3 अगस्त 2013 को की थी।
व्लॉगिंग से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) भारत में सबसे ज्यादा फेमस व्लॉगर कौन है ?
Ans – भारत का सबसे फेमस Vlogger सौरव जोशी है।
Q2) भारत का सबसे बड़ा यूटूबेर कौन है ?
Ans – भारत का सबसे बड़ा यूटूबेर Carryminati है।
Q3) भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौनसा है ?
Ans – भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल TSeries है।
Final words on भारत का नंबर वन व्लॉगर कौन है –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट भारत का नंबर वन व्लॉगर कौन है बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज हमने भारत के सबसे पॉपुलर Vloggers के बारे में बताया है जो लोगो के दिलो पर राज करते है।
इसके अलावा भी बहुत सारे Hidden Gems छुपे हुए जिनको हम अपनी अगली पोस्ट में कवर करेंगे।
आशा है आपको आजकी पोस्ट Top 12 Vloggers In India काफी अच्छी और रुचिपूर्ण लगी होगी।