अभिनन्दन दोस्तों , आपका मेरे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज में आपको youtube par sabse jyada subscriber kiske hai के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा।
Youtuber होना आज के समय में गर्व की बात है और सभी लोग आजकल try कर रहे है की वह भी एक Famous यूटूबेर बन सके।
यूटूबेर पर वीडियो पोस्ट करना आसान है परन्तु यूट्यूब के लिए कंटेंट रिसर्च करना और कंटेंट क्रिएट करना उतना ही मुश्किल है।
कंटेंट बनाना एक बहुत ही ज्यादा कठिन टास्क होती है। जब आप इस Process को अच्छे से समझ लेते है और अप्लाई करते है तब आप यूट्यूब पर ग्रो करने लग जाते है।
बहुत सारे Successful क्रिएटर ने यूट्यूब पर स्क्रैच से कंटेंट बनाना शुरू किया था। आज के समय में वह एक टॉप क्रिएटर है।
आप Mr beast का ही example ले लीजिए। Minecraft से शुरू किया गया एक चैनल आज के समय में सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल बनने जा रहा है।
ऐसे ही बहुत सारे चैनल के example है जो आज के समय में यूट्यूब पर टॉप में आते है।
आज में आपको उन टॉप यूट्यूब चैनल के बारे में ही बताऊंगा जो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पॉपुलर है।
ये चैनल यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किये चैनल में से एक है।
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है –
अभी के समय में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किये जाने वाले चैनल का नाम है MrBeast .
यह एक अमेरिकन चैनल है जो Challenges और vlogs की केटेगरी पर कार्य करता है। Mr Beast के यूट्यूब पर 341 Million एक्टिव सब्सक्राइबर है।
चैनल के ऊपर अभी तक 840 वीडियोस को अपलोड कर दिया गया है और मोस्ट पॉपुलर वीडियो पर 1.4 बिलियन व्यूज आ चुके है।
दूसरे नंबर पर Tseries आते है। Tseries म्यूजिक की केटेगरी पर वीडियो बनाते है।
Tseries के यूट्यूब पर 283 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है और उन्होंने यूट्यूब पर 22k वीडियो अपलोड की है।
उनके शॉर्ट्स में मोस्ट पॉपुलर वीडियो पर 78 मिलियन व्यूज आये है और लॉन्ग में पॉपुलर वीडियो पर 1.6 बिलियन व्यूज आये है।
सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है –
दुनिया का सबसे पॉपुलर पॉपुलर youtuber Mr Beast है। Mr यूट्यूब पर 10 साल से भी ज्यादा समय से कार्य कर रहे है।
उन्होंने यूट्यूब पर शॉर्ट्स और लॉन्ग दोनों टाइप के कंटेंट अपलोड किए है। उनका चैनल चैलेंज व्लॉग केटेगरी पर कार्य करता है।
उनके चैनल पर अभी तक 341 मिलियन सब्सक्राइबर आ चुके है और mrbeast ने Tseries को पीछे छोड़ के दुनिया के सबसे बड़े क्रिएटर और चैनल बन गए है ।
भारत के सबसे बड़े यूट्यूब चैनल का नाम है KL BRO Biju Rithvik. KL BRO Biju Rithvik Channel के मालिक का नाम बीजू रितविक है।
बीजू कॉमेडी वीडियोस बनाते है। उनके यूट्यूब पर अभी तक 64.2 मिलियन सब्सक्राइबर है।
youtube par sabse jyada subscriber kiske hai List –
1. MrBeast (341 Million ), Country – United States of America , Language – English , Category – Entertainment
2 . T Series (283 Million), Country – India , Category – Music , Language – Hindi
3 . Cocomelon – Nursery Rhymes (187 Million ) Country – United States of America , Language – English , Category – Education
4. SET India (180 Million) Country – India , Category – Entertainment , Language – Hindi
5 . Vlad and Niki (131 Million) Country – United States of America , Language – English , Category – Entertainment
6 . Kids Diana Show (129 Million) Country – United States of America , Language – English , Category – Entertainment
7 . Like Nastya (124 Million) Country – United States of America , Language – English , Category – Entertainment
8. Zee Music Company (113 Million)Country – India , Category – Music , Language – Hindi
9. PewDiePie (110 Million) Country – Sweden , Language – English , Category – Entertainment
10. WWE (106 Million) Country – United States of America , Language – English , Category – sports
यूट्यूब से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) भारत में नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?
Ans – भारत में नंबर एक यूट्यूब पर Tseries है। इनके यूट्यूब पर 283 मिलियन सब्सक्राइबर है।
Q2) दुनिया में कौन नंबर 1 यूट्यूब है?
Ans – दुनिया में भी यूट्यूब पर Mr Beast नंबर एक है। संसार में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स Mr Beast के है।
Q3) विश्व में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसका है?
Ans – विश्व में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर Mr Beast ( 341 मिलियन ) के है।
Final Words on youtube par sabse jyada subscriber kiske hai –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आज का टॉपिक youtube par sabse jyada subscriber kiske hai बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज हमने आपको भारत , वर्ल्ड सभी के सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स और सब्सक्राइबर के बारे में डिटेल से जानकारी दी है।
ताकि आप समझ पाए देश और विदेश में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पॉपुलर कौन है और सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है।
मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और रुचिपूर्ण सीखने को मिला होगा।
Also Read –