नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर हार्दिक स्वागत है। आज हम आपको फोटो पर गाना कैसे लगाएं के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , अगर आपको Whatsapp , Facebook और इंस्टाग्राम के ऊपर स्टोरी शेयर करने का शोक है।
आप चाहते है की आपकी स्टोरी सभी लोग देख और उसके ऊपर पॉजिटिव react करे।
आप अपनी स्टोरी को सबसे बेस्ट बनाना चाहते है ताकि लोग आपकी तारीफ करे और ये भी कहे की भाई कैसे बनाई तूने ये अट्रैक्टिव स्टोरी।
दोस्ती , आपका Status व स्टोरी जब अच्छा लगता है जब आप उसमे गाना जोड़ते है। फेसबुक और इंस्टाग्राम आपको स्टोरी में गाने जोड़ने का ऑप्शन देता है।
परन्तु अगर आप अपनी फोटो वाली स्टोरी को Whatsapp या यूट्यूब पर शेयर करना चाहते है तो आपको गाना जोड़ने का ऑप्शन नहीं मिलता है।
तो आज में आपको कुछ बेस्ट तरिके बताने वाला हु जिससे आप अपनी Photo पर गाना जोड़ सकते है।
उसके बाद आप अपनी फोटो को कही पर भी शेयर कर सकते है। आपक मन करे तो यूट्यूब पर , फेसबुक , इंस्टाग्राम और whatsapp .
जहा आपका दिल करे आपको वहाँ पर अपनी गाने वाली वीडियो को शेयर कर देना है।
चलिए अब में आपको स्टेप बय स्टेप समझाता हूँ कैसे आप एक साधारण फोटो पर गाना जोड़ सकते है।
फोटो पर गाना कैसे लगाएं-
1 ) वीडियो एडिटिंग एप्प का उपयोग करे –
दोस्तों , आपको बहुत सारे वीडियो एडिटिंग के एप्प मिल जाते है जहाँ पर आप अपनी फोटो को अपलोड करके गाना जोड़ सकते है।
तो सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से एक वीडियो एडिटिंग एप्प को इनस्टॉल कर लेना है।
अब आपको एप्प को ओपन करना है और मीडिया की मदद से फोटो को इम्पोर्ट कर लेना है।
अब आपको कॉपीराइट फ्री म्यूजिक ढूढ़ना है। आपको यूट्यूब पर गूगल पर बहुत सारे source मिल जायँगे जहाँ से आप कॉपीराइट फ्री गाना प्राप्त कर सकते है।
अब गाने को एडिटिंग एप्प में इम्पोर्ट कर लेना है और फोटो के साथ अच्छे से adjust कर देना है।
जैसे ही आपकी फोटो पर गाना लग जाए उसको आपको फ़ोन में एक्सपोर्ट कर लेना है।
अब आप अपनी फोटो वाली वीडियो को whatsapp , इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है।
2) गाना लगाने वाले एप्प का उपयोग करे –
दोस्तों , अगर आपको एडिटिंग करने में दिक्कत आती है तो उस case में आप गाने लगाने वाले एप्प का उपयोग कर सकते है।
सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से एक गाने लगाने वाले एप्प को इनस्टॉल करना है। अब आपको एप्प पर अपना खाता बना लेना है।
एप्प में आपको + का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके फोटो को एप्प में Import कर लेना है।
अब आपको Music का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके ऊपर क्लिक करके अपना मनपसंद म्यूजिक सेलेक्ट कर लेना है।
अब आपको म्यूजिक और फोटो को सेट कर लेना है। जैसे आप अपनी म्यूजिक वाली फोटो को सेट कर ले।
उसके बाद आपको अपनी फोटो को फ़ोन में सेव कर लेना है।
अब आप अपनी फोटो को कही पर भी उपयोग कर सकते है।
3) Facebook से लगाए –
फेसबुक से गाना फोटो पर जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपनी फोटो को facebook story में जोड़ना है।
अब आपको अपनी स्टोरी में गाना जोड़ लेना है। जैसे ही आपकी फोटो पर गाना लग जाए उसके बाद आपको अपनी स्टोरी को फ़ोन में save कर लेना है।
जिसको आप बाद में whatsapp या अन्य जगह शेयर कर सकते है।
4) इंस्टाग्राम से फोटो पर गाना लगाए-
इंस्टाग्राम से फोटो पर गाना लगाने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी फोटो को अपलोड करना है।
अब आपको add music पर क्लिक करके फोटो पर म्यूजिक लगा देना है। अब आपको स्टोरी को अपने फ़ोन में save कर लेना है।
जिसको आप बाद में कहीं पर भी शेयर कर सकते है।
क़्या हम अपनी गाने वाली फोटो को यूट्यूब पर शेयर कर सकते है –
हां , अगर आपने अपनी फोटो को स्लाइड के रूप बनाया है अर्थार्त आपकी फोटो वीडियो जैसी लगे और आपने अपनी फोटो में कॉपीराइट फ्री म्यूजिक का उपयोग किया है।
अगर आपने दोनों कंडीशन को पूरा किया है तो आप अपनी फोटो वाली वीडियो को यूट्यूब पर बेहिचक शेयर कर सकते है।
फोटो और संगीत से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) अपने फोन में गाने कैसे सेव करें?
Ans – आपको बहुत सारी वेबसाइट और एप्प मिल जाती है जहाँ पर आपको कॉपीराइट फ्री म्यूजिक मिल जाता है। वहाँ से आप अपने फ़ोन में गाने सेव कर सकते है।
Q2) फोटो में म्यूजिक कैसे जोड़ते हैं?
Ans – आप फेसबुक , इंस्टाग्राम व् वीडियो एडिटिंग एप्प का उपयोग करके फोटो में गाने जोड़ सकते है।
Q3) मैं अपनी फोटो में संगीत कैसे जोड़ूं?
Ans – आप ऊपर बताए गए तरीको को स्टेप बय स्टेप अनुसरण करके अपनी फोटो में संगीत को जोड़ सकते है।
Q4) फोटो में गाना सेट करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
Ans – आप यूट्यूब क्रिएट , kinemaster या पावर डायरेक्टर एप्प का उपयोग कर सकते है।
Final Words on फोटो पर गाना कैसे लगाएं –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट फोटो पर गाना कैसे लगाएं बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज हमने आपके साथ बहुत सारे तरिके शेयर किए है जिनको फॉलो करके आप अपनी फोटो में गाना व संगीत जोड़ सकते है।
यह तरिके बिलकुल सही आपको केवल try करना है और आपके फोटो में आपके मनपसंद गाने जुड़ जायँगे।
आप इन तरीको से अपनी कितनी भी फोटो पर गाने जोड़ सकते है और उनको शेयर कर सकते है।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और रोचकपूर्ण सीखने को मिला होगा।
Also Read –